इश्क ए प्रपंच - 2 - कौन किसके साथ Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 2 - कौन किसके साथ


नैना का पहला प्रोजेक्ट में उसे सेकंड लीड का रोल मिला था और उसी एजेंसी का एक मॉडल कालिंदी को मेन लीड में पार्ट करना था


कालिंदी को पूरा यकीन था कि वह नैना को पूरे ऐड में कहीं भी दिखने नहीं देगी इसलिए कालिंदी ने अपने लिए खूबसूरत सा ड्रेस चुना वहीं स्टाफ से कहकर नैना के लिए साधारण सी मिनी ड्रेस निकलवाई थी


बैक प्रोडक्शन में सब जानते थे कि यह ड्रेस अच्छी नहीं है और कालिंदी की ड्रेस के सामने बहुत सी की लग रही है पर क्योंकि कालिंदी वह पहले से ही काम कर चुकी है इसलिए किसी ने उसके खिलाफ कुछ नहीं था


जब ऐड बनकर सामने आया तो हर कोई कालिंदी के पीछे खड़ी नैना की तारीफ कर रहा था क्योंकि नैना की हाइट कालिंदी से ज्यादा थी और उसके खूबसूरत पैर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे


कालिंदी मैं नैना को शॉर्ट ड्रेस लेकर उसके खूबसूरत पैर को देखने का मौका दे दिया था जिसकी वजह से नैना रातों-रात कंपनी कंपनी पसंद बन चुकी थी पर नैना को मिले हुए इस प्रोजेक्ट से उसे साथ वाले खुश नहीं थे उसके साथ वालों ने उसे बहुत नीचे गिराने की कोशिश की पर नैना धीरे-धीरे करके अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ती जा रही थी
इधर दूसरी और करण भी अपनी एजेंसी धीरे-धीरे सेट कर रहा था नैना भी समय-समय पर जरूरत पड़ने पर उसकी मदद कर रही थी

नैना इमोशनली और फाइनेंशली दोनों तरह से करण की मदद कर रही थी मीडिया रिपोर्टर ने जैसे ही नैना को कार से उतरते हुए देखा तो नैना के सारे के सारे रिपोर्टर उसकी फोटो खींचने लग गए और फॉ रेन जाकर उससे सवाल करने लगे
सभी ने करण की ओर देखा और कहा आप यहां कैसे आप तो स्टारकिंग एंटरटेनमेंट के मालिक करण है ना तो करण ने मुस्कुराकर नैना के गले में हाथ डालते हुए कहा हां मैं वही करण हूं और मैं नैना का मंगेतर हूं हम जल्दी ही शादी करने वाले हैं
यह खबर एक बार जैसे ही बाहर निकली मीडिया हाउसेस में आग की तरह फैल गई अब हर कोई नैना और करण की साथ में फोटो को छाप रहा था और लोग उस पोस्ट को बार-बार शेयर कर रहे थे लोगों ने वैसे भी मॉडल्स की लाइफ में बहुत इंटरेस्ट होता है और सबसे बड़ी बात यह है कि इतना खुलकर कोई भी मॉडल कभी भी अपने रिश्ते के बारे में स्वीकार नहीं करती है

जितना नैना ने कर लिया था
खैर जैसे ही मीडिया ने उनका पीछा छोड़ा डिनर के लिए दोनों जाकर अपनी रिजर्व टेबल पर बैठ गए टेबल पर बैठते ही नैना ने करण की ओर देखा और यह रिपोर्टर यहां कहां से आ गए करण अरे आ गए तो क्या फर्क पड़ता है आ गए तो अच्छा ही हुआ ना इस बहाने सबको हमारे रिश्ते के बारे में पता चल गया और मुझे थोड़ी फ्री की पब्लिसिटी भी मिल गई नैना हां वह तो ठीक है पर इतनी जल्दी हमें अपने रिश्ते के बारे में मीडिया को नहीं बताना चाहिए था


तुम जानते हो ना मेरिडिया जो मॉडल रिलेशन में होती उसके साथ कोई भी काम करना नहीं चाहता है


करण हां वह तो है पर अब तो हम जल्दी से शादी भी कर लेंगे तो क्या फर्क पड़ता है वैसे भी अब मां तुमसे ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रहना चाहती हैं मैं मेरे लिए तुमसे दूर रहना एक सजा के बराबर है इसके बाद करण ने बड़े प्यार से नैना का हाथ अपने हाथों में लिया और उससे कहा नैना तुम जानती हो ना मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और यह सब कुछ हमारे भविष्य के लिए ही कर रहा हूं


नैना ने मुस्कुराकर उसकी ओर देखा और कहा हां मैं जानती हूं करण नैना तुम प्लीज मुझे गलत मत समझना पर इस वक्त मेरे पास मेरे कंपटीशन में कुछ मॉडल्स हैं पर उनमें से किसी की भी नई नई मॉडल अभी भी इतना नाम नहीं है जिसके दम पर मुझे कॉन्ट्रैक्ट मिल सके मुझे जो भी कॉन्ट्रैक्ट मिल रहे हैं छोटे-छोटे एजेंसी और छोटे-मोटे कोलैबोरेशन मिल रहे हैं पैसा कमाने के लिए बड़ा नाम होना जरूरी है

और बड़ा ब्रांड और बड़ा नाम किसी बड़े के साथ जुड़कर ही मिलेगा और मैं भी जल्दी से जल्दी सारा पैसा कमा पाऊंगा और हम दोनों जल्दी से शादी कर पाएंगे
करण जो बोल रहा था नैना को वह सब कुछ सही लग रहा था बात भी तो सही थी पैसा कमा पाएंगे तभी तो भविष्य और परिवार बना पाएंगे

वैसे भी नैना ने हमेशा से ही एक अच्छे कैरियर और एक अच्छे प्यारे से परिवार का ही सपना देखा था इसी वजह से नैना ने कर्ण की ओर देखकर कहा ठीक है फिर मैं भी एक काम करती हूं मैं अपनी कंपनी में अपना नोटिस दे देती हूं और उन्हें बता देती हूं कि वह आगे से मेरे लिए भी कोई कॉन्ट्रैक्ट ना लें नैना की बात सुनकर करण खुश हो गया क्योंकि वह अच्छे से जानता है जो लोग नैना के साथ काम कर चुके हैं वह दोबारा नैना के साथ ही काम करना चाहेंगे और इसके लिए मजबूर होकर करण की कंपनी में उसे आना ही पड़ेगा

करण सीधे-सीधे नैना की पॉपुलर सिटी का और उसके हुनर का फायदा उठाना चाहता था पर मैना के लिए तो प्यार और परिवार भी जरूरी था इसलिए उसने वह सारे फैसले करण के मन मन के मुताबिक ले लिए जल्दी ही नैना ने ड्रीम्स अनलिमिटेड को छोड़कर स्टार किंग को ज्वाइन कर लिया


करण की कंपनी में धीरे-धीरे करके लोग लोगों के काम के लिए कॉल आने लगे थे क्योंकि वैसे भी ऐसी खबरें मीडिया में बहुत जल्दी खेलते हैं कि कौन सी मॉडल के एजेंसी में जा रही है कौन किसके साथ काम कर रहा है किसका किसके साथ अफेयर चल रहा है वगैरा-वगैरा

आज ऑफिस ईयरली करण की कंपनी को नैना के पुराने कॉन्ट्रैक्ट में से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला था और वैसे भी कांटेक्ट बहुत बड़ा था जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा खुश था और इसीलिए खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए करण रात को नैना को डिनर पर ले गया था


रात को दोनों डिनर करने करके साथ में घर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में करण ट में एक जगह पर सिगरेट पीने के लिए गाड़ी रोकी और गाड़ी में ही बैठकर सिगरेट जला कर पीनी शुरू कर दी है नैना खिड़की से बाहर जाती भी रोशनी को देख रही थी


तब तभी करण ने धीरे से उसका हाथ पकड़ा और उसे अपनी बाहों में भर कर किस करना चाहा अचानक से नैना को यह सब ठीक नहीं लगा और उसने करण को पीछे करते हुए कहा मैंने तुम्हें पहले भी कहा है मुझे यह सब कुछ शादी से पहले नहीं करना


प्लीज


करण नैना के यूं अचानक पीछे हो जाने से करण एक बार फिर नाराज हो चुका था और उसने नाराज होते हुए कहा यह क्या बचपना है हम बच्चे थोड़ी ना है और वैसे भी आजकल यह सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल है अब तो हमें रिलेशनशिप में आए हुए 3 साल से ऊपर हो चुका है उसके बाद मुझ पर भरोसा नहीं है क्या तुम्हें


नैना बात भरोसे की नहीं है पर मेरे उसूल मुझे शादी से पहले यह सब करने की इजाजत नहीं देते हैं तुम अच्छे से जानते हॉकी मैच शादी से पहले इंटिमेट होने के सख्त खिलाफ हूं इसीलिए प्लीज मुझे मजबूर मत करो


नैना फिजिकल रिलेशन से इनकार करना उसकी मां की वजह से था वह अपनी मां की तरह धोखा नहीं खाना चाहती थी और सिंघानिया खानदान के उसूल भी उसे यह सब करने कुछ करने की इजाजत नहीं देता था


इसलिए उसने करण को साफ साफ शब्दों में इंकार कर दिया था हालांकि करण को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने जाकर नैना को उसके घर पर छोड़ा तब भी उसने मुंह फुला कर रखा था नैना कर्ण को खुश करने के लिए कहा करण मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं आई लव यू सो मच पर मेरी प्रॉब्लम समझने की कोशिश करो और तुम्हें इतनी क्या बेसब्री है मैं तो तुम्हारी ही हूं ना अब तो तुम्हारी कंपनी को धीरे-धीरे कॉन्ट्रैक्ट मिलने लगे हैं जैसे ही तुम्हारा काम अच्छा चलने लगेगा हमें शादी करनी ही है तो जो चीज तुम आज करना चाहते हो उसके लिए थोड़ा समय इंतजार भी कर सकते हो


करण के पास नैना की बात मानने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं था क्योंकि वह अच्छे से जानता था कि उसे नैना की जरूरत है इस वक्त नैना उसके लिए एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से भी ज्यादा कुछ नहीं है


वह नैना की हुनर और काबिलियत के दम पर रोज नए नए प्रोजेक्ट लेकर पैसे कमा आएगा और आखिर में कभी यह वह दिन आएगा जिस दिन नैना को सिंघानिया खानदान की दौलत में से हिस्सा मिलेगा


तकरीबन 6 महीने के समय में करण की एजेंसी अच्छे से सेट हो चुकी थी पर अब तक भी करण के पास कोई बड़ा नाम नहीं था और इन 6 महीनों में नैना एक अच्छा खासा नाम बना चुकी थी


मॉडलिंग इंडस्ट्री में अब लोग उसे पहचानने लगे थे यहां तक कि ड्रीम अनलिमिटेड के पास नैना के नाम से प्रोजेक्ट आते थे इधर दूसरी और करण की कंपनी को किसी बड़े नाम की जरूरत थी जिससे लोग उसके साथ जुड़ने के लिए काम करने के लिए तैयार हो जाए इसी के चलते करण ने आज शाम को नैना को अपने साथ डिनर पर चलने के लिए कहा
शाम के तकरीबन 7:00 बजे करण ने नैना को डायरेक्टली ड्रीम अनलिमिटेड के ऑफिस से पिक कर लिया था और दोनों वहीं के पास के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए निकल पड़े जैसे ही दोनों उस रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे ना जाने कहां से मीडिया बाहर ही उनका इंतजार कर रही थी क्योंकि मैं ना अब एक नाम बना चुकी थी इसलिए मीडिया वाले उसे के बारे में खबरें छापने लगे थे


क्योंकि है तो आखिर वह सिंघानिया है


यह सब कुछ सोचकर करण ने अपने सारे गुस्से को पी लिया और शांत होकर नैना के माथे पर एक किस करते हुए कहा मैं जानता हूं एंड आई लव यू टू चलो मेरी नियत फिर से बिगड़े इससे पहले तुम जाकर आराम करो और मैं तुम्हें कल ऑफिस में निकलता हूं यह कहकर कर वहां से निकल गया
जैसे ही नैना के घर की गली से बाहर निकला उसने अपनी गाड़ी के डैशबोर्ड पर अपना मोबाइल निकाला और एक नंबर डायल किया यह नंबर उसी की कंपनी में एक नई आई हुई एंलाई एंप्लॉय लड़की लोरी का था


लोरी ने जैसे ही फोन उठाया करण की आवाज सुनते ही कहा हेलो करण सर रात के इस वक्त आपने मुझे कैसे याद किया करण कुछ नहीं मैंने सोचा तुम उस दिन अपना टैलेंट दिखाने की बात कर रही थी


मुझे लगा शायद तुम्हें अपना टैलेंट दिखाने की बहुत जल्दी होगी तो क्यों ना तुम मुझे आधे घंटे के बाद मुझे तुम्हारे घर के पास वाले कॉफी हाउस पर मिलो उसके बाद आज रात को मुझे अपना टैलेंट दिखा दो बोलो कैसा रहेगा लोरी करण की बातों को मतलब बखूबी समझ रही थी पर लोरी ने करण की बात को सुनकर कहा बिल्कुल सर आप मिले तो सही मैं आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगी


ओके कहकर करण ने फोन रख दिया और सीधी लोरी के घर की तरफ निकल पड़ा


थैंक यू सो मच मिलते है नेक्स्ट चैप्टर में लाइक एंड कमेंट करके जरूर बताइएगा कैसा लगा आपको यह चैप्टर और कहानी पर रिव्यू प्लीज प्लीज प्लीज कम मत कीजिएगा