इश्क ए प्रपंच - ट्रेलर Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - ट्रेलर

नैना का पति राजवीर है, बिजनेस की दुनिया का बेताज बादशाह और बेहद ही गुस्सैल, और वहीं हमारी हीरोइन नैना है, जिसने करण के प्यार और बदले की आग में सब कुछ है गवा दिया। अपना करियर, अपना घर, अपनी फैमिली का नाम, लेकिन करण को था सिर्फ और सिर्फ नैना के पैसो और शोहरत से प्यार नैना को जब सच्चाई पता चली तो बदले की खातिर बिना सोचे समझे कर लेती है किसी और से शादी। लेकिन नैना को नहीं पता था कि वह एक जाल से छूट कर दूसरे में जा फंसी थी। अब क्या करेगी नैना? तो क्या होगा नैना की लाइफ में जब उसे पता चलेगा कि उसका प्यार दे रहा है उसे धोखा। तो क्या करेगी अब नैना ? क्या ले पाएगी नैना अपने इश्क का बदला क्या नैना का पति देगा नैना का साथ? जानने के लिए पढ़िए "Ishq E Prapanch " और जुड़े रहिये


यह कहानी काल्पनिक है तो कृपया करके इसको आप वास्तविकता से ना जोड़ें मैंने यह कहानी बस मनोरंजन के लिए लिखी है ना कि किसी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए तो कृपया करके अपने दिमाग से नकारात्मक बात निकाल दें हेलो दोस्तों मैं फिर हल्दी हूं आप लोगों के लिए एक खूबसूरत और प्रेम कहानी लेकर जिसका नाम है इश्क ए प्रपंच




इश्क प्यार और मोहब्बत का इम्तिहान पार कर दो दिलों के मिलन की कहानी जिसमें ज़िद है

कहा जाता है ना नफरत एक ऐसी दलदल है जिसमें इंसान सिर्फ दस्ता ही चला जाता है नफरत हर रिश्ता बिगाड़ देती है क्या होगा जब नफरत के ही सफर में दो दिल मिलेंगे और कहते हैं ना तुम तो लोगों की किस्मत होती है तो एक दूसरे चित्र वीडियो एक ना एक दिन अपने साथ ले ले आती है तो नैना और राजवीर की भी किस्मत ऐसी ही है



यह सफर है कांटो का यह सफर है नफरत का यह सफर हम बदले का यह सफर है प्यार का जिसने किरदार तो कई सारे हैं जिनकी कड़ियां में आपस में जुड़ी हुई है लेकिन ना जाने कब यह कड़ियां आपस में जोड़ने लगे अपनी गलती का एहसास होने लगा




। । । । । । ।। । । । । । । । ।। । ।। । । । । । ।। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।। । । । । । । ।। । । । । । । । । । । ।। । । । । । ।। । । । । । । ।। । । । । । । । । । । । । । ।। । । । । ।। । । । । । । । ।। । । । । । ।। । । । । । ।। । । । ।। । । । । । । ।। । । । । । । ।। । । । । ।। । । । ।