इश्क ए प्रपंच - 24 - काबिलियत Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 24 - काबिलियत

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
अपनी माफीनामा के बाद करण की कंपनी ने एक और स्टेटमेंट में रिलीज किया जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें एक इंटरनेशनल मॉडलिंग इवेंट का ऑफर आया है और इस शो में कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह होगी कि इस शो में नैना और लोरी एक साथ जाएंगे


लोगों के बीच फिर से गुस्सा बढ़ गया लोग फिर से तरह- तरह की बातें कर रहे थे यह दोनों साथ में कैसे जा सकते हैं यह दोनों तो एक दूसरे के दुश्मन हैं अभी तो बिल्लियों की तरह एक आदमी के लिए दोनों लड़ रही थी और इस सब के बीच में यह सच्चाई भी नहीं बदली जा सकती थी कि क्राउन स्टार के इवेंट में लोरी की जगह पर नैना को खड़ा किया गया था


अब दोनों तरफ से फैंस यह बहस कर रहे थे कि ज्यादा अच्छी कौन है ज्यादा प्रोफेशनल कौन है ज्यादा सुंदर कौन देखता है नैना या लोरी वैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ऐसे ही चलती है स्पॉट लाइट बहुत जल्दी बदलती रहती है बहुत जल्दी लोगों के आकर्षण के केंद्र बदल जाते हैं नैना करण की चालबाजी को समझ रही थी जानती थी कि करण ने ऐसा क्यों किया है अब वह बस कुछ नहीं करना चाहती थी वह बस यह चाहती थी कि वह अपना बेस्ट देख कर लेना चाहते हुए भी नैना और लोरी को एक ही स्टेज पर खड़ा कर दिया था



फिलहाल नैना जो चाहती थी वह पा चुकी थी मीरा तुम यह काम करना चाहती हो ना नैन इस वक्त मना कर देगी तो लोगों की नजरों में वह बुरी बन जाएगी क्योंकि कंपनी ने एक स्टेटमेंट में रिलीज करके उससे अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है अब गलती सुधारने के लिए उसके लिए एक अच्छी इंटरनेशनल मैगजीन का काम चुना है यह बात अलग है कि वह काम लोरी के साथ है उसे लोरी के साथ स्टेज शेयर करना होगा पर फिर भी काम तो दिया है और अच्छा काम दिया है इसीलिए नैना चाहते या ना चाहते हुए भी मना नहीं कर सकती थी


मीरा अगर तुम नहीं करना चाहती हो तो हम कुछ सोच सकते हैं नैना नहीं मैं यह करूंगी मीरा चलो अच्छी बात है तुम्हें और लोरी को एक साथ स्टेज पर देखकर लोगों को खुद ही समझ आ जाएगा कि की लोरी किस लायक है और कौन ज्यादा अच्छा है लोग यह भी समझ जाएंगे कि वह सिर्फ तुम्हारे लिए बैकग्राउंड डांसर बनने के लायक है उसे ज्यादा और कुछ भी नहीं ठीक है कल कंपनी ने इस शो के लिए मीटिंग बुलाई है मैं पहले जाकर राशि को ले लूंगी उसके बाद तुम्हारे घर आती हूं फिर तुम्हारे साथ हम ऑफिस चलेंगे


नैना ठीक है यही ठीक रहेगा मीरा का फोन रखने के बाद नैना किचन में चली गई और खाना बनाने लगे हालांकि राजवीर ने उसे खाना बनाने के लिए मना करता है पर राजवीर के हिसाब से अगर वह खाना बनाएगी तो उसे चोट लग जाएगी पर पहली बात नैना को नहीं लगता कि वह इतनी नाजुक है और दूसरी और सबसे बड़ी बात अपने पति के लिए खाना बनाना उसका हक है राजवीर घर पर आया तो नैना किचन में अपना खाना बनाने में लगी हुई थी राजवीर चुपके से उसके पीछे से आया और पीछे से उसकी कमर में हाथ डालते हुए उसे अपनी बाहों में ले लिया और ऊपर किचन की सिलिप पर बिठाते हुए कहा तुम्हें पता है मेरी बात ना मानने का नतीजा क्या होता है


नैना मुस्कुराते हुए अब यह मत कहना कि आप मुझे खा जाओगे राजवीर तुम्हें डरना बिल्कुल भी नहीं आता यह सब छोड़ो तुम्हारे लिए आज बहुत बड़ा दिन है आज तो तुमने अपना कमबैक अनाउंस किया है इसलिए आज का डिनर मैं खुद बनाऊं गा कहते ही राजवीर ने नैना को अपनी बांहों में उठा लिया और ले जाकर सोफे पर बिठा दिया नैना उसकी बस हां मैं ही हां मिला पाई और चुपचाप सोफे पर जाकर बैठ गई

राजवीर किचन वापस आकर काम में लग गया उसने अपने कपड़े उतार दिए नैना सिर्फ और सिर्फ राजवीर को ही निहार रही थी राजवीर के गठीला बदन से नैना की नजर ही नहीं हट रही राजवीर खाना बनाने में उतना ही अच्छा का जितना है अपनी कंपनी को संभालने में है जब वह खाना बन रहा था तो ऐसा लग रहा था कि जैसे एक ही चीज तो बिल्कुल नापतोल कर और सलीके से मसालों का इस्तेमाल कर रहा है इस तरीके से राजवीर को देखना किसी कलाकार की कलाकारी को देखने की तरह था


नैना के सामने रखे हुए फूलों के गुलदस्ते को अपने हाथों में लिया और उसने जैसे ही गुलदस्ते के फूलों को अपनी और सुंग ने के लिए बढ़ाया उसकी नजर अंदर पड़े एक पैकेट पर पड़ी उसने जैसे ही उस पैकेट को बाहर निकाला यह कंडोम का पैकेट था यह देखकर नैना का शरीर चेहरा शर्म से लाल हो गया नैना मन ही मन सोचने लगे क्या आज राजवीर कुछ सोच कर आया है पर अगर नहीं तो कंडोम के पैकेट होने का क्या मतलब हो सकता है यह सोच कर नैना शर्म से लाल हुई जा रही थी उसने पैकेट को वापस गुलदस्ते में ऐसे ही रख दिया जैसे पहले रखा था और ऐसे दिखाने लगी कि उसने कुछ देखा ही नहीं है



राजवीर ने खाना बना लिया उसके बाद है ऊपर कमरे में चले गए कमरे में जाकर उसने देखा नैना बिस्तर पर बैठी हुई है और फूलों और गुलदस्ते को हाथों में लिया हुआ है वह फूलों को निहार रही है उसने जैसे ही राजवीर को देखा उसने कहा मैं बहुत खुश हूं मुझे यह सब बहुत अच्छे लगे हैं मुझे पहली बार इतने सारे फूल किसी ने दिए हैं राजवीर तुम्हें खुश रखना इतना आसान क्यों है बस थोड़े से फूल दे दो और तुम खुश हो गए तुम दूसरी औरतों की तरह क्यों नहीं हो सकती हो मैं तुम्हें कितना कुछ देना चाहता हूं लेकिन तुम कम तुम कभी भी कुछ बोलती क्यों नहीं हो तुम्हें क्या चाहिए तुम्हें दूसरी औरतों की तरह क्यों नहीं हो क्योंकि कोई डायमंड की ज्वेलरी कुछ तो होगा जो तुम्हें चाहिए अगर यह नहीं तो शोहरत और कामयाबी ही सही कुछ तो बताओ तुम क्या चाहती हो


नैना क्या कहा शोहरत और कामयाबी मैं आपकी पत्नी हूं आपकी जिंदगी पर मेरा हक है आप पर मेरा हाथ हमारी शादी हुई है मैं मेरी पूरी जिंदगी आपके साथ बताऊंगी मेरे लिए क्या इतना काफी ही नहीं है और रही बात शोहरत तो कामयाबी की बात तो वह मैं अपने बलबूते पर हासिल करूंगी और एक बात बताओ क्या शोहरत और कामयाबी आपसे ज्यादा जरूरी है मेरे लिए राजवीर मन ही मन खुश होते हुए नैना की बात सुन रहा था

राजवर ने पास आकर नैना को किस किया और किस करते हुए बीच में ही कहा तुम्हारे होंठ इतने अच्छे हैं कि मैं उनसे दूर ही नहीं रह पाता हूं राजवीर की तरह ही नैना भी मदहोश होकर उसे किस कर रही थी बस एक ही मिनट के अंदर दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए थे और नैना का टॉप उतर चुका था नैना राजवीर का पूरी तरह से साथ दे रही थी और इसीलिए वह भी उसके बटन को खोलने लगी इस बीच में नैना ने राजवीर से सवाल किया क्या तुम यह चाहते हो


राजवीर ने चालाकी से कहा क्या तुम यह चाहती हो तो मैं बस तुम्हारी हां का इंतजार कर रहा हूं मैं तो हमेशा ही तैयार हूं मैं तो कब से तुम्हें सारी रात जगा कर रखना चाहता हूं नैना राजवीर की भी की बात सुनकर शर्म से लाल हो चुकी थी और उसने कहा मैं यह तो जानती हूं कि मैं अपनी सारी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं पर इस चीज के लिए तैयार हूं या नहीं मुझे अभी नहीं पता है राजवीर आज नैना को इस तरीके से नहीं जाने देगा वह यह चाहता था कि वह नैनो को बहुत सारा प्यार करे और शारीरिक संतुष्टि भी देना चाहता था जो उसे मिलनी चाहिए जो उसका हक है लेकिन ऐसी संतुष्टि के लिए और भी बहुत तरीके हैं


राजवीर नैना की मर्जी की इजाजत इज्जत करता है उसे नैना की बात का मान रखना भी आता है दोनों एक दूसरे को प्यार करते करते बिस्तर पर ही लेट गए बिस्तर पर लेटे लटे ही नैना ने शिकायती लहजे में राज से काम मुझे लगा आपने वह चीज खरीदी है तो शायद आप राजवीर की कौन सी चीज नैना ने अपने तकिए के नीचे से कंडोम का पैकेट निकालकर राजवीर को दे दिया इसी की वजह से तो मैं ऊपर कमरे में आई थी और आकर मैंने नहा भी लिया था


नैना ने शर्माते हुए कहा राजगीर में कंडोम का पैकेट अपने हाथ में लिया और कहा मैं यह लेकर तभी आऊंगा जब तुम्हारी हां होगी इस तरीके से कभी भी लेकर नहीं आऊंगा यह उस पीयूष की हरकत है खैर छोड़ो शर्माने की जरूरत नहीं है नैना राजवीर चिढ़ाते हुए कहते हुए नैना ने रजाई में अंदर मुंह छुपा ही लिया था राजवीर अच्छा अच्छा ठीक है बाहर आओ हम काम की बात करते हैं तुमने सीक्रेट मैगजीन का फोटो शूट मंजूर कर लिया है या नहीं


नैना हां कर लिया है क्या आप को डर है कि क्या मैं लोरी से हार जाऊंगी राजवीर भी नहीं ऐसा नहीं है बस तुम्हें जैसे ही तुम्हारे जाने की तारीख समय फाइट सारी डिटेल फाइनल हो जाएंगे प्लीज मुझे तुम तुरंत बता देना नैना आप क्या करना चाहते हो में पहले भी नैना से डिस्कस कर रहा था कि वह नैना के पैरों का इंश्योरेंस करवाना चाहता है नैना देखो राजवीर हमने पहले ही यह तय कर लिया था कि इस घर के बाहर आप चाहे हजारों लोगों की बहुत सुपर मैं उनकी मालकिन नहीं हूं मैं सिर्फ और सिर्फ एक आम मॉडल हूं


राजवीर मिसेज ओबरॉय मैं जानता हूं कि मैंने कभी तुम्हारे काम में कोई दखलंदाजी नहीं की है यह बात बिल्कुल सच है कि राजवीर ने कभी भी नैना के काम में कोई भी दखलंदाजी नहीं की है जब स्टार किंग कंपनी ने और करण ने नैना को परेशान किया था उस वक्त अगर आज फिर जाता तो पलक झपकते ही दोनों को बर्बाद कर देता मगर उसने ऐसा नहीं किया उसने नैना को उसका काम करने दिया और इसीलिए मैंने उसकी बहुत ज्यादा इज्जत करती है दोनों बात करते करते खाना खाने के बाद आराम से सो गए


सुबह उठते ही नैना अपने ऑफिस चली गई और राजवीर ने उठकर पीयूष को फोन किया आज राजवीर मुझे सीक्रेट मैगजीन का जो भी आने वाला सूट है उसका शेड्यूल पता करके बताओ और यह भी पता करो कि वहां कब किस लिए किस लोकेशन पर कितने टाइम पर होने वाला है और उसके साथ उसी समय पर मेरी जो भी मीटिंग है वह सारी की सारी मीटिंग कैंसिल कैंसिल कर दो मेरे साथ साथ उस समय के लिए फ्री रखो और उसके साथ बात तुम अमेरिका में सबसे अच्छी इंश्योरेंस कंपनी के बारे में भी बात करो

रास्ते में नैना ने राजवीर को फोन किया राजवीर करण मेरे नाम का फायदा उठाना चाहता है और इसीलिए वह चाहता है कि मैं और लोरी एक साथ शो में जाएं राजवीर कोई बात नहीं मुझे तुम्हारी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और तुम उसके साथ एक सूट पर एक जगह पर होते हुए भी उससे कहीं बेहतर करोगी और तुम्हें शाम मारे तुम्हारे सामने वह कबूतर भी लगेगी नैना आपको मुझ पर इतना भरोसा है राजवीर मुझे तुम्हारी काबिलियत पर पूरा भरोसा है

Thankyuuuu सो मच