इश्क ए प्रपंच - 22 - दौ राहे व्यक्तित्व Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 22 - दौ राहे व्यक्तित्व

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
कंपनी के मैनेजर ने नैना को कहा अगर तुमने मुझे सही से जवाब नहीं दिया और सारी चीजों को साफ करने में और अपने शब्दों को वापस लेने में मेरी मदद नहीं की तो इस दरवाजे से बाहर जाने का सोच भी मत लेना ऐसा हो ही नहीं पाएगा

राशि और मीरा पूरी तरह से नैना को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे पर एक लंबे चौड़े बॉडीगार्ड ने आकर उन तीनों के मुंह पर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और उन तीनों को देखकर एक विजय मुस्कान दी


इस वक्त राशि को इस वक्त से इस बात से नफरत हो रही थी कि वह एक आदमी नहीं और इन से लड़ नहीं सकती है करण बाजू में खड़ा हुआ सब कुछ देख रहा था फिलहाल उसका नैना की मदद करने का कोई भी इरादा नहीं था क्योंकि वह नैना को सबक सिखाना चाहता था और धोखा देना और उसकी बात ना मानने का नतीजा हो सकता है पर सबसे बड़ी बात यह थी कि उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि या वह मानना ही नहीं चाहता था कि पहले धोखा देने वाला वह खुद था


अब कोई भी मदद मिलते ना देखकर राशि मीरा परेशान हो चुके थे जबकि नैना थोड़ी शांति थी तभी अचानक जोर से दरवाजा खोला

और अंदर ब्रीफकेस लिए हुए 1 आदमी 3 बॉडीगार्ड के साथ आया

ब्रीफकेस वाला आदमी यहां पर मैनेजर कौन है

मैनेजर में हूं क्यों क्या हुआ ब्रीफकेस वाला आदमी मैं ओबरॉय इंटरनेशनल का वकील हूं और आप के खिलाफ मेरी कंपनी ने केस किया है यह सुनकर मैनेजर का चेहरा पीला पड़ गया था


मैंनेजर हक लाते हुए किस बात का केस किया है आपने हमारी एक मॉडल की फोटो को इनलीगल तरीके से अपने पिछले महीने की एक इश्तिहार में इस्तेमाल किया है और यह उसूलों के खिलाफ है इसलिए मैंने अपनी कंपनी की तरफ से आप के खिलाफ केस किया हुआ है


छोटी मोटी कंपनियों का इस तरह से फोटो का इस्तेमाल करना कोई बड़ी बात नहीं थी ऐसा छोटी मोटी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए करती रहती थी और आज कुछ नया हुआ था क्योंकि आज एक छोटी कंपनी की ऐसी हरकत पर ओबरॉय इंटरनेशनल ने उस पर केस कर दिया था आज तो सिर्फ ऐसा लग रहा था कि इस कंपनी के बुरे दिन चल रहे हैं कोई भी असली वजह नहीं जानता था

दरअसल यह राजवीर का अपना तरीका था नैना की मदद करने का ताकि उसका उसे बदला लेने में थोड़ी बहुत आसानी हो सके वैसे राशि सब समझ रही थी उसे पता था कि वह सब कुछ राजवीर ने किया है और वह यह सोच रही थी कि राजवीर नैना के लिए कितना प्रोटेक्टिव है

राशि नैना को तिरछी नजरों से देख रही थी और हंस रही थी खैर इस वक्त कंपनी वाले यह सोच रहे ही नहीं पा रहे थे कि नैना ने क्या कहा और क्या किया वह तो बस अपने आप को बचाने में लगे हुए थे वह कंपनी अच्छे से जानती थी कि ओबरॉय इंटरनेशनल को नाराज करना अपनी मौत को बुलाने जैसा है

और इस वक्त तो उन्होंने राजवीर की बीवी को नाराज किया था पूरी दुनिया में नाराज करने के लिए और तंग करने के लिए उन्हें नैना ही मिली थी इस गहमागहमी का फायदा उठाकर करण चुपके से वहां से भाग गया उस समय उसने कह भी नहीं सोचा कि वह अपने पीछे तीन लड़कियों को अकेला छोड़ कर जा रहा है

मौका देखकर मीरा ने कहा नैना चलो यहां से चलते हैं और तीनों वहां से निकल कर आ गए मीरा को यह सब कुछ सिर्फ किस्मत का खेल लग रहा था वह जानती थी कि इस इंडस्ट्री मैं किस्मत बहुत मायने रखती है और इस वक्त जैसा कि उसे लग रहा था कि किस्मत पूरी तरह से नैना का साथ दे रही है गाड़ी में बैठते ही राशि जोर- जोर से इंटरनेट पर लिखते हुए कमेंट पडने लगी और यह सब पढ़कर उसे बहुत ज्यादा मजा आ रहा था

उसने कहा लोरी ने तो सोचा होगा आज तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा पर उसे नहीं पता था कि यह सब कुछ उस पर ही भारी पड़ जाएगा

लोरी तो मौका देख रही थी होगी कि वह तुम्हें सबकी नजरों में गिरा दे और करण से बोलकर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए तुम्हें सजा भी दिलवाए पर देखते हैं अब उसका क्या होता है

नैना ने राशि की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया वह सीधा मिला मीरा की ओर मुड़ी और मीरा से पूछा मैंने जो तुम्हें सबूत इकट्ठे करने को कहे थे वह सब कुछ हो गया मीरा


मीरा हां सब कुछ हो चुका है बस अब यह रिलीज करने की देरी है बड़ा मजा आने वाला है स्टार किंग कितनी घटिया कंपनी है उसका मालिक कोई गधा ही होगा वह कैसे नैना को ऐसे किसी शो में जबरदस्ती कर सकता है और पिछली बार भी लोरी की जगह नैना को जाने के लिए उसके बॉस नहीं उसे मजबूर किया होगा

यह कंपनी तो नैना के करियर प्लान नहीं कर पा रही है इससे अच्छा कंपनी को तो कोई प्राइमरी स्कूल का बच्चा चला ले गई है कंपनी


नैना को कंपनी छोड़ देनी चाहिए नैना इस कंपनी में काम कर रहे क्यों ही कर रही है नैना कितनी अच्छी है उसमें कितना अहम कदम उठाया है कितनी बहादुर है वह और भी ना नैना जाने क्या -क्या इस समय इंटरनेट पर सारे कमेंट एक तरफ थे जो सिर्फ और सिर्फ नैना की तारीफ ही कर रहे थे और यह देखकर लोरी गुस्से से पागल पागल हो चुकी थी


उसने कभी नहीं सोचा था कि अपने करियर के लिए और अपनी इमेज बनाने के लिए नैना ऐसा कुछ करेगी और कंपनी के खिलाफ चली जाएगी और तो और इतने बड़े इवेंट में जाकर सब के खिलाफ जाकर नैना अपना कमबैक अनाउंस कर देगी यह तो लोरी ने सपने में भी नहीं सोचा था पर लोरी है सोच कर कहीं ना कहीं कुछ भी हो रही थी कि जब तक मैं नैना करण कि कंपनी में है अभी उसका 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट बाकी है तब तक लोरी नैना को कामयाब होने नहीं देगी क्योंकि वह नैना को किसी भी तरीके से न्यू प्रोजेक्ट में काम करने ही नहीं देगी


और इस तरह नैना को कुछ नया प्रोजेक्ट मिलने वाला नहीं है बल्कि इस तरह से उसके पास जो भी है वह अपना सब कुछ गंवा देगी

करण का गुस्सा अपने चरम पर था वह अभी भी सदमे से रिकवर कर रहा था और उसी हालत में अपने ऑफिस में पहुंचा उसने देखा कि लॉरी उसकी कुर्सी पर बैठी है और यह देखकर करण को को बहुत अच्छा नहीं लगा पर उसने कुछ नहीं कहा और जाकर खिड़की के पास खड़ा हो गया

लोरी करण तुम स्टेटमेंट देने के लिए कुछ कर क्यों नहीं रहे हो उसने नैना पे ऑलरेडी सारा ब्लेम हम पर डाल दिया है और नैना ऐसे कैसे कह सकती है कि मेरी कंपनी का शुक्रिया जो उन्होंने मेरे नाम एक ऐसी कंपनी के साथ में जोड़ दिया जिसके बारे में मैं कुछ भी नहीं जानती हूं

हालांकि यह बात झूठ नहीं थी वह यह बिल्कुल सच था कि नैना उस कंपनी के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी और ना ही नैना ने यह डील फाइनल की थी पर लोरी इन बातों को बिल्कुल भूल चुकी थी और उसे सच और झूठ में कोई लेना -देना भी नहीं था वह बस अब बस नैना को भी नीचे गिराना चाहती थी वह चाहती थी कि किसी भी तरीके से नैना के कामयाबी के रास्ते को बंद किया जा सके

लोरी करण से बोलती है तुम यह क्यों नहीं कह देते कि पैसे कमाने के लिए नैना ने सबकुछ जानबूझकर किया है और इस कंपनी का कोई लेना देना नहीं है करण का गुस्सा अपने चरम पर था उसने अपनी pr टीम को बुलाया और एक इमोशनल स्टेटमेंट तैयार करने को कहा करण का गुस्सा अपने चरम पर था क्योंकि नैना की इस हरकत से उसकी और उसकी कंपनी की इमेज को मिट्टी में मिला दिया था

करण ने जो स्टेटमेंट लिखवाया था उस वह स्टेटमेंट कुछ ऐसा था इवेंट में जो भी हुआ वह सब कुछ नैना ने किया है और यह वह खुद पैसा कमाने के लिए करना चाहती थी और इसमें कंपनी का कोई भी लेना देना नहीं है जाहिर तौर पर स्टेटमेंट से यह जाहिर हो रहा था और साबित हो रहा था कि नैना न इवेंट पर जो भी कहा है या जो कुछ भी कहा किया है वह सब झूठ था

कंपनी ने साथ ही साथ यह भी कहा क्योंकि नैना ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है इवेंट को पूरा नहीं किया है और कंपनी की इमेज को चोट पहुंचाई है इसीलिए वह अब करण की कंपनी नैना के ऊपर जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा उतना हर्जाना लगाएगी और नैना के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी

इस सब से यह साफ साबित होता है हो रहा है कि अब कंपनी नैना को फ्रीज कर देगी इसके साथ- साथ करने अपने स्टाफ को यह भी कह दिया था कि नैना के खिलाफ इंटरव्यू दे पहले करण के स्टाफ में कोई भी किसी के लिए इंटरव्यू नहीं देता था पर अब स्टाफ को भी अनुमती दे दी गई थी उसमें से दो लो प्रोफाइल स्टाफ ने यह भी कह दिया था कि मॉडल ऐसे अपनी इमेज को बनाने के लिए करती रहती है वह कंपनी का साथ देंगे


एक ने कहा कि एक मॉडल की पैसा कमाने के लिए और अपने आप को दिखाने के लिए क्या -क्या नहीं करती हैं

एक ने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट बेगुनाह है कंपनी ने कुछ भी नहीं किया है नैना दो राहें व्यक्तित्व वाली लड़की है इस तरह से नैना के खिलाफ अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था और जो लोग इंटरव्यू दे रहे थे वह सभी नैना के खिलाफ बोल रहे थे और बोले भी क्यों ना उन्हें कंपनी मैनेजमेंट की नजर में अच्छा बनने का और कंपनी के लिए अपनी वफादारी साबित करने का मौका मिला है और अगर इस बात इस वक्त कोई भी नैना के साथ देता है तो उनकी अपनी नौकरी पर बन जाएगी


जैसा कि नैना की पहले से आदत थी वह अफवाह के खिलाफ या उसके लिए बोली गई बातों के खिलाफ कभी निकलकर सफाई देने की या उनका जवाब देने की कोशिश नहीं करती थी इस बार भी उसने वही किया वह ना इंटरव्यू में आई और ना ही उसने किसी तरह की बात को गलत कहने की कोशिश करी पर जैसा करें मैं सोचा था नैना की इमेज को इतना ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था क्योंकि कुछ लोग तो ऐसे थे जो करंट की बातों को मान रहे थे और पर कुछ लोग का बहुत बड़ा हिस्सा था जो इस वक्त सब में शायद थोड़ा अपना दिमाग लगाकर इन चीजों को समझ रहे थे

Thanku so much