इश्क ए प्रपंच - 21 - ऑफिशियल कमबैक Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 21 - ऑफिशियल कमबैक

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
नैना कुछ बोलती से पहले ही दरवाजे पर मेकअप आर्टिस्ट ने आकर दस्तक दे दी है ना बहुत गुस्से में थी और करण से कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती थी और करण से कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती थी इसीलिए उसने मेकअप आर्टिस्ट को अंदर आने का कह दिया और करण भी बहुत गुस्से में था इसीलिए वह निकल कर बाहर की और चला गया

नैना तैयार होकर बाहर निकली नैना न वहीं सिल्वर कलर की सितारों वाली एक ड्रेस पहनी हुई थी हालांकि नैना ने मेकअप बहुत कम करवाया हुआ था क्योंकि शायद यह इवेंट उसके लिए खास नहीं है और वह बहुत सुंदर दिखना चाहती है पर वह बहुत सुंदर है और इसीलिए वह कम मेकअप के बाद भी और भी ज्यादा सुंदर लग रही है

मीरा नैना को लेने के लिए आती है राशि कहती है तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है हम तुम्हारे साथ हैं मीरा यह क्यों डरेगी नैना को डरने की सच में कोई जरूरत नहीं है आज से स्टार किंग के साथ बदले की पहली शुरुआत है और आज से ऑफिसअली नैना की जंग शुरू हो रही है आज उनके लिए बहुत बड़ा दिन है उसे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है बाकी हम तो उसके साथ हैं ही

मीरा नैना को लेकर स्टेज की ओर जाने लगती है एजेंट का प्लान यह था कि 9:00 बजे कार्यक्रम शुरू होने होना है और ठीक 9:30 बजे नैना के इंट्रोडक्शन के साथ में ही नैना को स्टेज पर बुलाया जाएगा नैना स्टेज पर पहुंचती है अब वह समय आ चुका है नैना को थोड़ी सी घबराहट हो रही है क्योंकि ऐसे किसी इवेंट पर गए हुए उसे काफी समय हो गया है अब वह सबके बीच में होगी स्पॉट लाइट में नैना खुद को शांत रखते हुए स्टेज की ओर जा रही है

शो का होस्ट जोरदार तरीके से नैना को बुलाता है और कहता है वेलकम है नैना आपका इस कंपनी में स्वागत है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप हमारे साथ जुड़ने जा रहे हैं हम देख रहे हैं धीरे- धीरे आपकी पहचान और आपकी पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है अब उसने आगे कहा आप बुरा ना माने तो मैं आपसे एक सवाल पूछूं


नैना जी पूछिए होस्ट आपने हमारे कंपनी के प्रोडक्ट को यूज किया है उसके बारे में आपकी क्या राय है होस्ट बिना किसी लाग लपेट के सीधा सवाल कर दिया नैना ने अपनी आइब्रो चढ़ाते हुए कहा इस्तेमाल किया है बस नैना के यही कह रही थी कि नैना को टेलीविजन पर देखकर लोग बिल्कुल आंखें फाड़ कर उसे उसके हां कहने का या उसकी राय देने का इंतजार कर रहे थे

वह आपस में यह कह रहे थे कि अगर आज तुम तुमने हां कहा तो तुम यह समझो कि तुम हमारे लिए बहुत ही घटिया की कैटेगरी में आ जाओगी कुछ लोग बोले हमने तो नैना का कार्टून बनाया है देखना चाहोगे और इस तरह सब लोग बहुत कुछ कह रहे थे नैना के लिए अपनी बात कहने का यह अच्छा मौका था क्योंकि वह जानती थी कि यह हाल तो बहुत छोटा है कुछ 200 लोग ही होंगे पर इस शो के माध्यम से टीवी पर पता नहीं उसे कितने लोग देख रहे होंगे इन लोगों को बस नैना की हां का इंतजार था क्योंकि हां बोलते ही उन्हें टारगेट करने के लिए एक नया व्यक्ति मिल जाएगा और कुछ दिनों में घोषित करने के लिए एक नया मसाला भी


नैना मन ही मन सोचा सॉरी आज आपको ऐसा कुछ नहीं मिलने वाला नैना ने और देखा करण राशि और मीरा तीनों ठीक तेज स्टेज के सामने बैठे हुए थे और ऐसी जगह पर थे जहां पर कैमरा उन्हें आसानी से देख सकता था उनका तीनों के चेहरे के एक्सप्रेशन के अंदर रिकॉर्ड कर रहा था आगे नैना ने कहा सबसे पहले मैं अपनी कंपनी के शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मेरे लिए ऐसी कंपनी को चुना जिसका कभी मैंने नाम भी नहीं सुना था

दूसरा मैं यह कहना चाहूंगी कि मेरी शोहरत कम हो गई है और अब मैं आप तक अपनी हकीकत नहीं भूली हूं और मेरे अंदर एक इंसान जिंदा अभी भी है इसलिए मैं अपने चाहने वालों को कोई भी ऐसा प्रोडक्ट कभी भी इस्तेमाल करने के लिए नहीं कहूंगी जिसके बारे में मैं पूरी तरह से ना तो जानकारी होना ही उसे पूरा भरोसा किया जा सके यह सुनकर सबसे चेहरों की हवाइयां उड़ गई

मीरा और राशि अंदर ही अंदर खुश हो रहे थे पर जता नहीं रहे थे और उसी मौके का फायदा देखकर नैना ने कहा और इसीलिए मैं अपना ऑफिशल कमबैक

अनाउंस करती हूं जो भी मेरे लायक काम होगा मैं अब वह काम करने के लिए तैयार हूं अगर कोई मेरे साथ काम करना चाहता है तो मुझे प्लीज आप रोच करें यह कहकर नैना बड़ी खुशी से नीचे आ गई


इधर पब्लिक उसकी बातों में होने लगी लोग कह रहे थे हमने तो उसे गालियां देने के लिए कार्टून बना रखा था हमने तो उसे बुरा बोलने की और बातें सुनाने की तैयारी कर रखी थी पर उसने तो कितनी आसानी से अपनी बातें ही बदल दी नैना स्ट स्टेज से उतरने से पहले यह कह रही थी कि थोड़ी ही देर में कोई बहुत बड़ा स्कैंडल सामने आने वाला है अब सब लोग उसका इंतजार कर रहे थे हर कोई हर तरफ से नैना की तारीफ ही कर रहा था उसके स्टेज पर बोले गए शब्दों को बड़े बड़े मीडिया हाउस ने छोटी से छोटी रिकॉर्डिंग बनाकर हर तरफ फैला दिया था हर कोई हर कोई अपने

मोबाइल पर उस रिकॉर्डिंग को बार- बार देख रहा था नैना अभी स्टेज से उतरी ही थी कि उसकी स्थिति अच्छी नहीं थी

क्योंकि जैसे ही रहे उस कंपनी के लोगों और करण उसकी ओर लपक पड़े कंपनी के मालिक उस पर चिल्ला रहे थे तुम पागल हो गई हो क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है तुमने यह क्या कहा तुम्हें जिंदा रहना है या नहीं तुम्हारे जैसी मॉडल की इतनी औकात कि उसने स्टेज पर चढ़कर मेरी कंपनी के बारे में कुछ भी बोल दिया तो और तुमने मेरी इवेंट को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस बना लिया तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हुई नैना अगर तुम्हें आगे भी इस इंडस्ट्री में काम करना है तो तुम्हारे लिए बैठे यही होगा कि तुम बाहर जाओ और जाकर सब से माफी मांगो और कहो कि तुमने जो कुछ भी कहा है वह सब गलत है और इस वक्त अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो तुम बहुत पछताने वाली हो मैं तुम्हारा इस इंडस्ट्री मैं रहना मुश्किल कर दूंगा


नैना मैंने जो बोल दिया उसको बोल दिया मैं बाहर जाकर माफी कैसे मांग सकती हूं आपने कहे हुए शब्द वापस नहीं लूंगी मैं और तो और अगर मैंने माफी मांगी तो आपका सामान इस्तेमाल करने वालों से माफी मांगेगा कंपनी मैनेजर अगर इसी वक्त तुमने अपनी सारी कहीं बकवास वापस नहीं ली तो मुझे तुम्हारे खिलाफ एक सख्त कार्रवाई करनी होगी कंपनी के मैनेजर ने नैना को धमकाते हुए कहा मैनेजर ने सिक्योरिटी गार्ड को नैना और की ओर इशारा किया सिक्योरिटी गार्ड उसका इशारा समझ कर नैना की ओर बढ़ने लगा


तभी दौड़ कर राशि और मीरा नैना के सामने खड़े हो गए राशि लगभग चिल्लाते हुए अपना आप करना क्या चाहते हैं करण अब तक बिल्कुल डर के मारे सफेद पड़ चुका था हालांकि करण कभी भी ऐसी कंपनियों के साथ काम नहीं करता था पर इस वक्त वह लोरी को बेगुनाह साबित करने के लिए बहुत ही ज्यादा जल्दी में था और इसीलिए उसने ऐसी कंपनी को चुन लिया था लेकिन उसकी समझ में यह नहीं आ रहा था कि 3 साल पुरानी एक मॉडल जिसमें 3 साल से काम नहीं किया उसने अपना कमबैक अनाउंस करने की इतनी हिम्मत कैसे आ गई

नैना को एक तरफ खींचते हुए करण ने कहा तुम पागल हो गई हो क्या क्या तुम क्या करना चाह रही हो तुम मुझे पता है तुम मुझसे नफरत करती हो और इस वक्त तुम मुझे नहीं जालोरी को नहीं अपने आप को नुकसान पहुंचा रही हो एक ऐसी मॉडल जो इंडस्ट्री के हर नियम को ताक पर रखेगी और कोई काम नहीं देगा नैना सच में मुझे तो ऐसा नहीं लगता है करण मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि तुम क्या सोचती हो या क्या समझती हो तुमन जो बदतमीजी की है और जो तुमने यहां पर कबाड़ा किया है उसके लिए अब तू ही जिम्मेदार हो और उसका हर्जाना भी तुम्हें ही देना होगा भूलकर भी मेरी कंपनी में इसको खरीदने की कोशिश भी मत करना


मेरी कंपनी का नाम लेने की कोशिश भी मत करना और क्योंकि अब तुम लोरी का नाम इन सब चीजों से हटाने में और उसे बेगुनाह साबित करने में मेरी मदद नहीं कर रही हो तो मुझे तुम्हारे खिलाफ एक स्टेटमेंट देना होगा जिसमें मैं यह कहूंगा कि इस सब में मेरा कोई लेना देना नहीं है सिर्फ और सिर्फ तुम जिम्मेदार हो नैना जी करण सर आपने शायद मेरी बातों को ठीक से सुना नहीं मैंने जो अपना कमबैक अनाउंस किया है उसमें मैंने साफ शब्दों में कहा है कि अब मैं वह काम करूंगी जो मुझे करना चाहिए या वही करूंगी तो मैं करना चाहती हूं और रही बात कौन फ्रॉड की तो इतना बेसब्र मत हो यह बहुत जल्द मेरे वकील आकर आपसे आपके ऑफिस में मिलेंगे और पिछले 3 साल में जो भी चीजें मुझे मिलने चाहिए थी या फिर जो मुझे मेरे करियर के लिए मिलना चाहिए था और नहीं मिले


वह सब के बारे में खुलकर डिस्कस करेंगे हर पॉइंट पर डिस्कशन होगा आप परेशान ना हो करण को सभी अब भी समझ नहीं आ रहा था कि नैना को रो हो क्या का गया है वह नैना का कौन सा रूप है वह जो नैना को जानता था वह एक कमजोर सी लड़की थी जो उसकी हर बात बिन कुछ सवाल किए मान लेती थी

जो उसने बेइंतहा प्यार करती थी करण ने अपने आप को समझाने के लिए कहा हो सकता है नैना शायद हमारे ब्रेकअप को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही है और इसीलिए ऐसा रिजेक्ट कर रही है करण मन ही मन अपने आप को बहुत बड़ा मानते हुए बोला प्लीज नैना तुम्हें मुझे पाने के लिए इस हद तक गिरने की कोई जरूरत नहीं थी


तो क्या करेगा करण और क्या तोड़ देगा करण नैना से कॉन्ट्रैक्ट बताइएगा जरूर और प्लीज कीप कमेंट कमेंट भी जरूर कीजिएगा प्लीज प्लीज प्लीज रेटिंग भी दीजिए प्लीज आई एम वेटिंग फॉर योर रेटिंग