इश्क ए प्रपंच - 12 - बच्चे के लिए ठीक नहीं Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 12 - बच्चे के लिए ठीक नहीं

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
Khushbu Pal :


करण उन दोनों औरतों के बीच फस चुका था बात तो बढ़ती जा रही थी वह बीच में बोला बस बहुत हो चुका है तुम दोनों चुप हो जाओ और जैसा कि क्राउन तारों की रिक्वेस्ट है कि नैना उनकी ब्रांड एंबेसडर बने तो अब ऐसा ही होगा

इस बारे में मुझे और कोई बहस नहीं चाहिए दोनों यहां से जाओ और नैना तुम अपने असिस्टेंट राशि को अंदर भेजो नैना और लोरी दोनों करण के केबिन से बाहर निकलते हैं और लोरी गुस्सेे से आगबबूला हो रही थी और पर यह उसके चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा था

लोरी जाकर अपने असिस्टेंट से इसी वक्त मेरी कुछ फोटोस लो ताकि मेरी फेस को यह लगे कि मैं ऐसी हालत मुझसे भी काम करने की कोशिश कर रही हूं और नैना ने मेरी डील को मुझ से चुराया है और वह उस डील पर तोड़ने का प्रेशर बनाए

मगर यह डील मेरी नहीं हुई तो मैं नैना की भी नहीं होने दूंगी

नैना बाहर जाकर राशि को बोलती है तुम्हें अंदर बुलाया है नर्वस हो
राशि मैं और नर्वस तुम्हें क्या लगता है मैं कौन हूं मुझे अब डरने की कोई जरूरत नहीं है तुम बस देखती जाओ मैं क्या करती हूं वैसे तो नैना कभी भी नहीं चाहती थी कि राशि कुछ भी अपनी हद से ज्यादा बोले पर अब ऐसा कुछ बचा नहीं था इसलिए उसे रोकने से भी कोई फायदा नहीं था

जल्दी ही राशि करण के केबिन में पहुंची करण बिना कुछ पूछे बिना कुछ बोले उसके सामने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी फेकता है और कहता है अपना कंपनसेशन दो और मेरी कंपनी से बाहर निकल जाओ

राशि कंपनसेशन कैसा कंपनसेशन करण तुमने हमारे बीच का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है राशि पर शायद आपको ठीक से याद नहीं की मैंने तो जब तक कंपनी ज्वाइन की थी कंपनी उस वक्त मुझे नैना के लिए रखा गया था नैना के होने वाले शो और मेरी सैलरी एक दूसरे के साथ डिसाइड हुई थी पर वक्त के साथ मैं अपने नैना के सारे शो लोरी को दे दिए थे और मेरी सैलरी का तो उसके बाद से कुछ हुआ ही नहीं तो आप मुझे यह बताइए कि कॉन्ट्रैक्ट पहले किसने तोड़ा

करण गुस्से में राशि को देखता है तो तुम क्या चाहती हो राशि यह तो मुझे पूछना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं क्योंकि अगर आप चाहते हैं कि मैं आपके ऊपर केस करके आपसे कोर्ट में मिल सकती हूं पर उसके बाद आप यह सोचो कि स्टार किंग के ऊपर कितने लोगों का भरोसा रह जाएगा

करण गुस्से में बोला जाता है तुम कहना क्या चाहती हो राशि मैं कुछ नहीं मैं कंपनी छोड़ कर चली जाऊंगी जैसा कि आप जानते हैं बस आप मुझसे कोई भी कंपनसेशन अमाउंट नहीं मांगेंगे करण के ईगो को बहुत बुरी तरीके से चोट लगी थी एक असिस्टेंट आज उसे अपने सामने खड़े होकर सुना रही थी पर करण के पास कोई और ऑप्शन नहीं था क्योंकि इस सब में लोरी भी इंवॉल्व थी तो उसे यह सब खत्म करना ही था

करण ने पेपर साइन कर दिए और राशि की बात मान ली राशि वहां से जाने ही वाली थी पर उससे पहले मुड़कर उसने कहा कोई भी ऐसी दीवार नहीं है जो कर्मों को रोक कर सके तुमने जो किया है नैना के साथ किया है उसका हजार गुना तुम्हें वापस मिलेगा

करण महाशय खड़े होकर राशि की बातों को सोच रहा था और गुस्से में उसने अपने सामने पड़ी टेबल को पलट दिया आज उसका अहम अहम हम बहुत बुरी तरीके से टूट चुका था राशि करण के केबिन से निकलकर बिल्डिंग छोड़कर नहीं गई बल्कि नैना के साथ जाकर खड़ी हो गई

करण गुस्से में जब अपने केबिन के बाहर निकला तो सबसे पहले उसकी नजर राशि पर ही पड़ी करण तुम अभी तक यहां हो मैंने तुमसे कहा था ना कि मैं दोबारा नहीं देखना चाहता हूं तुम्हें

नैना मैंने राशि को अभी अभी जॉब पर रख लिया है करन जॉब पर रख लिया है जॉब पर रख लिया है क्या मतलब तुम्हारा मैनेजर रखने का हक सिर्फ कंपनी को है तुमने ऐसा क्यों किया

नैना मैंने सिर्फ राशि को अपने मैनेजर के तौर पर नहीं रखा मैंने उसे अपनी सेक्रेटरी की तौर पर रखा है और अपना सेक्रेटरी रखने का मुझे हक है मुझे अब राशि की आदत लग चुकी है वह मेरा कितना ख्याल रखती है उतना कोई भी नहीं रख सकता नैना के फैसले करण को पागल कर रहे थे उसे समझ नहीं आ रहा था कि नैना ऐसे फैसले बार-बार क्यों ले रही है

करण नैना को खींच कर किनारे लेकर जाता है करण तुम्हें क्या हो गया है तुमने क्या अब कसम खाई हुई है कि मेरे हर फैसले के अगेंस्ट ही जाओगी नैना सिर्फ मैंने राशि को इसलिए रखा है क्योंकि वह मेरा ख्याल रखती है वह जो भी करती है सिर्फ मेरे लिए करती है मुझे पर आज जो मिला है वह उसके लिए खुशी की बात है वह मुझे कभी भी नहीं कहेगी कि मैंने किसी से कॉन्ट्रैक्ट चुराया है

करण यह सुनकर चौक जाता है करण नैना से कहता है तुम तो ऐसी नहीं थी तुम्हें क्या हो गया है करण हमें शादी नहीं करनी चाहिए


नैना क्या ? ?

करण तुम्हारी अगर मुझे लेकर यही सोच रही तो हमें शादी नहीं करनी चाहिए य ना ठीक है अगर तुम्हें शादी नहीं करनी तो कोई बात नही करण तुम क्या अब मुझसे प्यार नहीं करती

नैना क्या तुम करते हो करण ने नैना के लिए कभी भी प्यार महसूस नहीं किया वह तो बस उसका इस्तेमाल कर रहा था करण तुम यह क्यों पूछ रही हो हमारी शादी होने वाली है उसके बाद भी तुम मेरे प्यार पर सवाल उठा रही हो तुम मेरी जगह पर रहकर क्यों नहीं सोचती लोरी के टॉप टेन की लिस्ट में हो ना बहुत बड़ी बात थी तुमने सब कुछ बर्बाद कर दिया

नैना मने नाम मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया तो ठीक है कोई बात नहीं अब मैं जैसी हूं तुम मुझे ऐसे ही देखने की आदत डालो क्योंकि मैं बदलने नहीं वाली हूं और नैना वहां से चली गई करण पीछे ही खड़ा रहा जैसे नैना जानती थी कि करन उसके पीछे नहीं आएगा करन उसके पीछे नहीं आया उसके दिल में अब करण को पूरी तरह से छोड़ दिया था और उससे कोई भी उम्मीद करना भी

नैना निकल कर अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गई राशि से कहती है राशि तुम अपना घर खाली करके मेरे पुराने घर में शिफ्ट हो जाओ वहां के ताले बदलवा दो और करण को कह दो कि घर की चाबी लौटा दे क्योंकि अब तुम मेरी देखभाल करने के लिए मेरे साथ ही रह रही हो इसीलिए उसका मेरे घर की चाबी अपने पास रखना ठीक नहीं है और उससे ज्यादा जल्दी वापस ले लो

राशि बिल्कुल ठीक है इसमें मैं कम से कम कुछ पैसे भी बचा लूंगी नैना और तुम्हारा नया कॉन्ट्रैक्ट मैं कल तुम्हारे साथ साइन करूंगी राशि हां वह ठीक है पर तुम अपना कॉन्ट्रैक मत भूलना तुम कल तुम्हें क्राउन स्टार के साथ में कॉन्ट्रैक्ट साइन करना है और उस समय तुम्हारी सूट भी स्टार्ट हो जाएगी मैं तुम्हें तुम्हारे घर पर पहले छोड़ देती हूं ताकि तुम सुबह के लिए फ्रेश रहो

राशि नैना वैसे ओबेरॉय इंटरनेशनल के मालिक कैसे हैं राशि ने आंख मारते हुए पूछा नैना तुम ज्यादा शैतान नहीं हो रही हो प्लीज ज्यादा डिटेल जानने की कोशिश मत करो

नैना घर जाती है राजवीर अभी तक घर नहीं आया था तो मौका पाकर वह किचन में जाती है वहां पर खाना बन रहा था हेड शेफ पूछती है आपको कुछ चाहिए था क्या

नैना नहीं मैं आपकी मदद करने आई हूं शेफ नहीं मैं आपको कैसे परेशान कर सकती हूं आप परेशान ना हो नैना नहीं ऐसी कोई बात नहीं है क्यों ना आज राजवीर के लिए खाना मैं बनाऊं नैना से को जाने के लिए कहती है और खुद खाना बनाने लग जाती है

राजवीर घर पहुंचता है तो नैना उसके लिए खाना बना रही होती है राजवीर तुम किचन में क्या कर रही हो मैंने तुम्हें मना किया है कुछ भी काम हो नौकरों से कह दिया करो तुम मत किया करो नैना जानती थी कि वह उसके लिए फिक्र मन्द है नैना मेरा मन था तुम्हारे लिए खाना बनाने का इसीलिए मैं यहां आ गई और सबको मैंने छुट्टी दे दी है

राजवीर कपड़े बदल कर आता है और नैना की मदद करने लग जाता है नैना मुझे पता नहीं था और ओबरॉय इंटरनेशनल के मालिक को खाना बनाना भी आता है दोनों एक दूसरे के पसंद का खाना बनाते हैं और बाहर आकर डायनिंग टेबल पर बैठ जाते हैं

दूसरी और करण जब घर पहुंचता है तो लोरी गुस्से में बैठी हुई है करण को देखते ही उसके हाथ में जो भी था सामान आता है उसमें से सब फर्श पर फेंककर तो तोड़ डाला था और गुस्से में फर्श पर बैठ कर रोने लगी थी करण उसके पास जाकर कहता है प्लीज तुम इतना गुस्सा मत करो यह बच्चे के लिए ठीक नहीं है लोरी अच्छा तुम्हें पता है यह बच्चे के लिए ठीक नहीं है और जो तुमने नैना की मदद की उस का क्या

करण तुम परेशान मत हो मैं बहुत सारी जगह पर बात करना हूं जल्दी ही किसी अच्छे प्रोजेक्ट के लिए हमारी बात फाइनल हो जाएगी लोरी नहीं मुझे वही प्रोजेक्ट चाहिए

दरअसल लोरी अपने मन में यह बात जानती थी कि उसने अपने असिस्टेंट से जो फोटो पोस्ट करवाए हैं उनका कुछ ना कुछ फायदा जरूर होगा ऑनलाइन मीडिया में नैना के अगेंस्ट बातें पहले से ही शुरू हो चुकी थी और इस बात को आगे बढ़ाने के लिए लोरी ने नैना के फ्लाइट की डिटेल्स भी अपने फैंस को दे दी थी ताकि वह एयरपोर्ट पर जाकर हमेशा तमाशा कर सके

मैं नैना राजवीर भी को बताती है कि कल उसे शहर से बाहर जाना है राजवीर कहता है कल तो तुम्हारा कॉन्ट्रैक्ट साइन होना है ना नैना हां कल मेरा कॉन्ट्रैक्ट साइन होना है और उसके साथ- साथ मुझे शूटिंग पर भी जाना है क्राउन स्टार वाले अपने प्रोजेक्ट के लॉन्च के लिए बहुत जल्दी में है

अगले दिन राशि नाना के घर के लिए निकलती है राजवीर ने उसे अपने विला में ही आने के लिए स्पेशल परमिशन दे दी हुई थी वैसे तो राशि ने नैना के लिए एक स्पेशल ड्रेस पसंद की थी इस सेरेमनी के लिए पर जब वह नैना के घर पहुंचती है तो देखती है नैना तैयार हो चुकी है उसने वाइट कलर का बहुत सुंदर सा अनारकली सूट पहना हुआ है उसके साथ में एक ज्वेलरी पहनी हुई है जो क्राउन तार वालों ने उसे

दे दी है राशि जब नैना के वॉक इन वॉडरोब में पहुंचती है तो उसे देख कर चौक जाती है नैना का वार्डरोब राजवीर ने खुद पसंद किया था और उसके पसंद के एक-एक पीस अपने पास में अनोखा है


तो अब क्या होगा राशि का रिएक्शन जब वह नैना से बोली कि इतने सारे कपड़े और इतने अच्छे कपड़े देखकर और क्या होगा नैना के साथ एयरपोर्ट पर तमाशा जुड़े रहिए कहानी

तो अब तब तक इस चैप्टर को पढ़े और बताइएगा कैसा लगा यह चैप्टर खुशी -खुशी पढ़ें