इश्क ए प्रपंच - 11 - सब कुछ दे दिया Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 11 - सब कुछ दे दिया

😘 😘 Jinu 😘 😘:


इस तरह से और इतनी आसानी से इतनी सच्चाई से अपनी गलती मान लेने की वजह से क्राउन स्टार की नजरों में नैना की कीमत और ज्यादा बढ़ गई थी और उसने उनका भरोसा भी पा लिया था क्राउन स्टार के हेड मिस्टर ठाकुर स्टार किंग के ऑफिस में फोन करते हैं करण फोन उठाता है और उठाते ही बोलता है


सर लोरी अब बिल्कुल ठीक हो गई है आपके नए प्रोडक्ट के लॉन्च में बिल्कुल भी देरी नहीं होगी आप फिक्र ना करें मिस्टर ठाकुर मैंने इसके लिए फोन नहीं किया है मैंने आपको यह बोलने के लिए फोन किया है कि अब मैं अपनी मॉडल बदलना चाहता हूं


करण बदलना चाहता हूं मतलब मिस्टर ठाकुर मैं चाहता हूं कि लोरी की जगह अब मैं नैना मेरे प्रोडक्ट की मॉडलिंग करें और मेरी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बने


करण सर यह ठीक नहीं होगा मिस्टर ठाकुर देखिए मैंने अभी तक कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है अगर आप मेरे लिए मॉडल नहीं बदल सकते तो मैं कैंसिल करता हूं इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट वह भी इतनी बड़ी कंपनी का अपने हाथों से नहीं जाने दे सकता था और इस समय मिस्टर ठाकुर को देखते हुए उसके पास नैना को ब्रांड एंबेस्डर बनाने के अलावा कोई और उपाय नहीं था


करण अच्छे से जानता था कि लोरी यह बात जानकर बहुत तमाशा करने वाली राशि को जैसे ही यह खबर मिली की लोरी की जगह पर नैना को ले लिया गया है उसने तुरंत नैना को फोन किया


नैना राशि नैना नैना नैना तुम ने कर दिखाया तुम्हें ब्रांड अंबेसडर बना दिया गया है नैना इतनी जल्दी इतना खुश मत हो लोरी ऐसा इतनी आसानी से नहीं होने देगी अगली सुबह मॉडल की अदला -बदली की खबर आग की तरह फैल गई सभी लोगों ने इस बात के बारे में बात कर रहे थे


राजवीर तक भी यह खबर पहुंची जिसे सुनकर वह नैना को कॉल करके कहता है राजवीर नैना बहुत- बहुत बधाई
नैना अरे वाह तुम्हारे मुंह से तारीफ में तो मेरा दिन बना दिया असली तारीफ उस दिन करूंगा जिस दिन तुम यह सब कुछ पा लेगी की जो तुम्हारा है मै नैना जल्दी ही ऐसा होगा
लोरी बड़े ही लापरवाही से बोलती है ऐसा हो ही नहीं सकता वह अपना ब्रांड एंबेस्डर फाइनल कर चुके हैं अब ऐसा नहीं कर सकते


असिस्टेंट ऐसा हुआ है लोरी करण सर को मॉडल बदलने के लिए कॉल आया है खुद क्रॉउन स्टार के डिज़ाइनर ने फोन किया है और यह भी कहा है कि अगर वह मॉडल नहीं बदलेंगे तो वह मॉडलिंग कंपनी बदल देंगे पर सोचने वाली बात यह है कि अगर नैना को ब्रांड एंबेसडर बनाना है तो था तो क्या तुम्हारे ही प्रोजेक्ट की बनाना था


लोरी अपने असिस्टेंट से हमें ऑफिस जाना होगा अगर यह बात सच है तो मुझे करण करण को मुझे जवाब देना होगा
लोरी अच्छे से जानती थी कि अगर उसने इस वक्त करण पर फोन पर बात की तो वह मीठी मीठी बातों में उसे फंसा कर इस बात को खत्म कर देगा पर इस बार वह करण से सीधे और ऑफिशियल ई तौर पर जवाब चाहती थी


नैना और लॉरी ऑफिस बिल्कुल एक दूसरे के आगे पीछे पहुंचे थे पहले लोरी उसके बाद मैं नैना इधर करण बैठकर यह सोच रहा था कि वह लोरी को कैसे बनाएगा क्योंकि उसे पता है इस बात का लोरी को बहुत ज्यादा बुरा लगने वाला है पर उसके हाथ तो कुछ भी नहीं था वह पैसे को ना नहीं कर सकता था


लोरी नैना के बिल्कुल ठीक पहले ऑफिस पहुंचती है और सीधे करण के केबिन में जाती है


लोरी करन यह क्या सुन रही हूं करण अपने असिस्टेंट को कैबिनेट से बाहर जाने का इशारा करता है और आगे बढ़कर लोरी को गले लगा लेता है करण बेबी मेरे हाथ में कुछ भी नहीं था मैं उन्हें मना नहीं कर सकता था


तुम परेशान मत हो मैं तुम्हारे लिए इससे भी अच्छा कोई ऑफर लेकर आऊंगा लॉरी नहीं तुम समझ क्यों नहीं रहे हो यह मेरे लिए बहुत जरूरी था मिस्टर ठाकुर जो कि क्राउन स्टार के मालिक हैं उनकी बहन में कृष्णा टॉप टेन मॉडल कंपटीशन के जज उनमें से एक हैं


करण पर मेरे हाथ में कुछ भी नहीं था मैं क्या करूं लोरी मुझे कुछ नहीं पता और सबसे बड़ी बात तुम्हें यह डील का क्या नैना को ही देनी थी वह वैसे भी तुम्हें मुझसे छीन चुकी है क्या इतना काफी नहीं था जो उसने डिल ट भी छीन ली

करण पर तुम मुझे एक बात बताओ नैना यह सब कुछ क्यों कर रही है उसने पहले भी तुम्हारे लिए बहुत कुछ छोड़ा है फिर क्यों नहीं छोड़ सकती यह सब क्यों नहीं सो सकती और उससे भी बड़ी बात तुम दोनों की तो शादी हो रही है उसे फिर आखिर अब इस दिल की क्या जरूरत है


करण देखो अगर मुझे नहीं मिलती है तो मुझे यह बच्चा भी नहीं चाहिए और तुम्हारी मैं तुम्हारी कंपनी भी छोड़ दूंगी सोच लो


करण तुम ऐसा कैसे बोल सकती हो तुम्हें पता है तुम हमारे बच्चे के बारे में बात कर रही हो तुम शांत हो जाओ मैं नैना से बात करता हूं करण मन में सोचता है कि लोरी जो बोल रही है वह बात तो सही है एक तो नैना को मना ना बहुत आसान है और दूसरी बात नैना पहले भी बहुत से ऑप्शंस छोड़ चुकी है तो एक और छोड़ना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी

लोरी करण के गले लगती है जैसे ही लोरी करण के गले लगती है दरवाजे पर नैना और रांची खड़े होते हैं दोनों को देखकर लोरी करण से थोड़ा दूर खड़ी हो जाती है और आंखों में आंसू ला कर ऐसे एक्सप्रेशन देती है जैसे उसके साथ धोखा हुआ है और वह इस समय बहुत ज्यादा बुरा फील कर रही है


करण नैना से तुम कहां थी मैं सारी रात तुम्हें ढूंढ रहा था मैं नैना कोई जवाब नहीं देती है क्योंकि वह जानती थी कि उसके सारी रात गुजरने से मतलब कहां है सारी रात दोनों उसे ढूंढते ढूंढते करण लोरी के साथ बिस्तर पर चला गया क्योंकि अगर एक बार भी उसने सच में नैना को ढूंढने की कोशिश की होती तो उसे पता होता कि नैना घर बदल दिया है


करण तुम्हें पता है ना वह फोटोस वाला जो कांड हुआ है वह सब कुछ एक गलतफहमी है और उसके लिए मैं स्टेटमेंट दे चुका हूं और प्लीज अब उस बात को लेकर तमाशा मत करना मैं


नैना नहीं मेरे और लोरी के बीच जो भी हुआ है वह गलतफहमी नहीं है मैंने लोरी को कई बार मदद की है उसके बाद भी लोरी मुझे पीछे खींच रही थी और लोरी मेरे बारे में बुरा सोचती है करण ऐसा कुछ नहीं है वहां पर रिपोर्टर थे लोरी उन्हें देखकर डर गई थी


नैना क्या सच में करन देखो तुम फिलहाल मुझे सिर्फ यह बताओ क्रॉउन स्टार कि डील लोरी को कैसे वापस की जा सकती है क्योंकि तुम्हें तो बहुत टाइम से कोई शो नहीं किया है और तुम तो इंडस्ट्री छोड़ने का भी फैसला कर चुकी हो तो अब तुम इस सब में क्यों पड़ रही हो


लोरी बीच में बोलती है तुम क्या करोगी जाकर तुम्हें तो अब स्टेज का नक्शा भी याद नहीं होगा वैसे भी क्राउन स्टार किन्ने तुम्हें इसलिए लिया है क्योंकि नहीं लग रहा है कि मैं टाइम पर ठीक नहीं हो पाऊंगी और उन्हें के प्रोजेक्ट में देरी हो जाएगी वरना ओरिजनली तो उन्होंने मुझे ही लिया था
करण लोरी बिल्कुल सही कह रही है

तुम बस यह फोन लो और क्राउन स्टार को फोन करके यह कहो कि तुम अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हो और अब तुम कोई शो नहीं करोगी नैना पर उनको ऑलरेडी हां कह चुकी हूं करण देखो अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो प्लीज यह डील लोरी को दे दो


ये डील उसको मिलनी हमारी कंपनी और उसके दोनों के करियर के लिए बहुत जरूरी है अगर लोरी टॉप मॉडल कंपटीशन जीतेगी तभी इंडस्ट्री में हमारी कंपनी की एक अच्छी इमेज बन जाएगी और यह सुनकर खुश हो जाती है क्योंकि वह अच्छे से जानती है कि यह डील तो क्या नैना करण और उसके प्यार के लिए कुछ भी छोड़ सकती है


नैना नहीं मैं यह डील नहीं छोड़ सकती क्योंकि मैं उन्हें हां कह चुकी हूं और मेरी सुबह क्राउन स्टार के मालिक मिस्टर ठाकुर से बात भी हो चुकी है वह मेरे साथ काम करने के लिए बहुत सार ज्यादा खुश है


करण बात कर चुकी हो का क्या मतलब है करण आश्चर्य से नैना देख रहा था क्योंकि इसके पहले मैंने कभी भी उसके लो किसी फैसले के खिलाफ नहीं गई थी करण गुस्से में यह मेरी कंपनी है और आज अभी फैसले लेने का हक मुझे है

इस कंपनी में मेरे अलावा कोई और फैसले नहीं ले सकता है
नैना हां तो मैंने कब कहा कि मैं तुम्हारे फैसले के खिलाफ हूं

मैंने तुम्हारी मदद करने की कोशिश की है तुम खुद जानते हो क्राउन स्टार वाले या तुम मुझे लेने को तैयार थे वह यह contract खत्म करने के लिए कह रहे थे मैंने तो तुम्हारी मदद भी की है और उनसे आगे बढ़कर बात की ताकि कम से कम कंपनी को मैं कॉन्ट्रैक्ट सो रहा है सके


वैसे तो मैं तुम्हारे और लोरी क्या शहर की खबर को अफवाह मानती हूं पर जिस तरह तरीके से तुम लोरी की तरफदारी कर रहे हो उसके लिए कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने को तैयार हो पर यह मानने के लिए तैयार नहीं होग उसकी जगह मैं जाऊं मुझे लगता है कि मुझे लगता है क्या यह सच में अफवाह है कहीं सच में तुम दोनों के बीच कुछ नहीं है


करण ऐसी कोई बात नहीं है दरअसल मैं यह चाहता था कि क्योंकि अब हमारी शादी होने वाली है तो तुम हमारे परिवार पर ध्यान दो तो तुम क्यों रोज आए शो वगैरह के चक्कर में पड़ रही हो


नैना वैसे मैंने भी लोरी के लिए बहुत कुछ छोड़ा है और लोरी को मदद के नाम पर बहुत कुछ दिया है क्या जो कर चुकी हूं वह काफी नहीं था तो तुम मुझसे और मांग रहे हो लोरी को यह देने वाली बात हजम नहीं होती


वह तुरंत बीच में बोलती है देख चुकी हो क्या क्या मतलब है तुमने इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान किया था इसीलिए तुम्हारे कॉन्ट्रैक्ट मुझे दिए गए थे और वैसे भी आज जो तुम्हारी हालत है तुम्हारी जो इमेज है उसमें तुमने मुझे कुछ दिया है यह कुछ कहना कुछ ज्यादा नहीं हो जाएगा


नैना ठीक है मुझे किसी बहस में नहीं पड़ना है अगर तुम क्राउन स्टार के मालिक को यह समझा सकती हो कि मैं क्यों काम नहीं कर रही हूं तो समझा लो मैं यह शो तो छोड़ने को तैयार हूं



क्या करेगा अब करण और क्या नैना करेगी यह शो बताइएगा जरूर कमेंट में लाइक एंड कमेंट करके शुरू होता है और रेटिंग देना ना भूलें मिलते हैं नेक्स्ट चैप्टर