इश्क ए प्रपंच - 5 - टॉप मॉडल Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 5 - टॉप मॉडल


नैना ऐसी कैसी बात के लिए मान गई तुम
राशि को इस बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था
नैना तुम परेशान मत हो अब मैं इन लोगों को अपना इस्तेमाल नहीं करने दूंगी


नैना के मुंह से यह सब सुनकर राशि खुश हो जाती है
नैना अब से मैं सिर्फ तुम पर भरोसा कर सकती हूं क्या तुम मेरा साथ दोगी इस वक्त मेरे पास भरोसा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ तुम हो तुम से ज्यादा भरोसा मुझे किसी पर भी नहीं है


राशि बोलो क्या करना है राशि हमेशा से ही नैना के प्रति वफादार थी और अब तो दोनों का मकसद भी एक ही था
नैना लोरी ने अपनी टॉप टेन मॉडल कंपटीशन की जगह को बनाए रखने के लिए ही मीडिया को कहा है कि वह चोट के बावजूद भी शो में हिस्सा लेगी और इसीलिए करण ने मुझे उसकी जगह पर जाने के लिए कहा है पर लोगों को भी तो उसकी असली पहचान जगह पता चलनी चाहिए थी तो चल कर देखते हैं कितनी खराब हालत में है बीमार को अस्पताल में जाकर मिलना तो चाहिए ही


तुम मेरा हॉस्पिटल में उससे मिलने का इंतजाम करो राशि खुश होते हुए अच्छा तो तुम उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे करना चाहती हो कि शो के दौरान वह हॉस्पिटल में थी
नैना नहीं मेरे पास इससे भी बड़ी खबर है खबर ऐसी है कि मीडिया को पता चल गई तो करण और लोरी दोनों बर्बाद हो जाएंगे


राशि अच्छा ऐसी भी क्या खबर है


लोरी प्रेग्नेंट है और उसके बच्चे का बाप कारण है खैर तुम एक स्टेटमेंट तैयार करो कि कैसे पहले भी करने लोरी की जगह पर मेरा इस्तेमाल किया है


राशि को नैना का बदलाव अब समझ आ रहा था कि इन लोगों ने ना सिर्फ धोखा दिया है बल्कि नैना कठपुतली की तरह इस्तेमाल भी किया है


राशि तुम निश्चिंत रहो मैं सारा इंतजाम करती हूं
आज नैना उन लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने वाली है नैना अपना सामान लेकर शो के वेन्यू के लिए निकल जाती है उसे वहां लोरी की असिस्टेंट से मिलना था
लोरी का असिस्टेंट एक अधेड़ उम्र का बहुत ही दूर तो शादीशुदा आदमी था वह आज भी नैना से नरमी से पेश आता था क्योंकि हालांकि नैना अब मशहूर नहीं थी पर उसके परिवार सिंघानिया का बहुत बड़ा नाम था


असिस्टेंट तुमने इतनी देर कहां लगा दी मैं कब से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं चलो अब जल्दी से अपना मेकअप करा लो


नैना यह कैसा शो है मेरा मतलब शो का थीम क्या है
असिस्टेंट यह मशहूर ज्वेलरी ब्रांड ज्वेलरी का शो है इस शो के बाद लोरी इसकी बैंड ब्रांड एंबेसडर बन जाएगी नैना जानती थी कि यह जानबूझकर झूठ बोल रहा है


यह ज्वेलरी का नहीं बल्कि क्रॉउन स्टार का है नैना आज सोच ही रही थी कि क्या उसे बेवकूफ बनाना सच में इतना आसान था कि हर कोई उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश करता है क्या आज तक अब तक उसने अपनी आंखों को इस तरह से बंद कर लिया था कि हर कोई उसे बेवकूफ बनाकर जा रहा था खैर अब आगे ऐसा नहीं होगा


असिस्टेंट देखो लोरी की वजह से मैं तुम्हें पर्सनल मेकअप रूम दिया गया है


नैना शो के लिए तैयार होती है


असिस्टेंट उसे वह ज्वेलरी दिखाता है जो उसे आज पहननी होती है


इधर राजवीर का असिस्टेंट जो सुबह से नैना का पीछा कर रहा था राजवीर को सारी बात बता देता है कि नैना लोरी के बदले स्टेज पर जाने वाली है राजवीर मुझे यह शो में जाना है फौरन से सारे के सारे इंतजाम करो करो


यह शो कोई बड़ा इवेंट नहीं पर राजवीर देखना चाहता था कि नैना क्या करती है और सबसे बड़ी बात राजवीर को इस स बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि कि कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है कि किसी और के नाम पर जानबूझकर स्टेज पर चला जाए


नैना अब तैयार हो चुकी थी लोरी के असिस्टेंट के पास शब्द नहीं थे उस की बोलती बंद हो चुकी थी नैना इस सफेद गाउन में इतनी खूबसूरत लग रही थी कि उसे यकीन था कि अब लोरी का ब्रांड एंबेसडर बनना तय है


नैना अपनी खूबसूरती से सब को इंप्रेस कर देगी और टैलेंट की कमी तो नैना में वैसे भी कभी नहीं थी लोरी कहां
असिस्टेंट नैना को इस तरह से घूरता रहता रहता अगर नैना उसकी नजरों को देखकर उसकी और घूरता हुए उससे वह जोर ज्वेलरी नहीं मांगती तो जो उसे आज पहननी है


असिस्टेंट ने ऑकवर्ड फील करते हुए नैना को ब्रेसलेट दिखाया और नैना को वह ब्रेसलेट पहन आता है जो आज उसे शो में पहनना था सोने और हीरे से बने इस ब्रेसलेट के बीच में एक क्रॉउन और उसके दोनों और दो सितारे थे
इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो मां-बाप ने बीच में बच्चों को सुरक्षित रखा हुआ है ब्रेसलेट नैना के लिए ढीला था क्योंकि नैना लोरी से दुबली थी पर असिस्टेंट ने बोला शो के लिए इसे पहनना बहुत जरूरी है


यह इस शो का मेन और सबसे अट्रैक्टिव पीस है इसके बिना छोरा शो पूरा नहीं होगा नैना क्या तुम मुझे तुम्हें मुझ पर भरोसा है असिस्टेंट इस वक्त तुम पर भरोसा करने के अलावा मेरे पास कोई चारा ही नहीं है नैना ठीक है

इसे ही छोड़ दो असिस्टेंट नैना के खतरनाक इरादे से पूरी तरह से अंजाम था उसने ब्रेसलेट नैना को दे दिया

नैना ने अपना ड्रेस पकड़ा और रहस्यमई मुस्कान के साथ तज के पीछे आकर खड़ी हो गई


इस वक्त इस ड्रेस गोल्डन मास्क और मेकअप में कोई भी उसे लोरी मान लेगा लेकिन इस वक्त भी जो एक चीज नैना को अनोखा और लोरी से अलग पहचान दे रही थी वह है उसके बेहद खूबसूरत पैर


एक समय में नैना के पैर दुनिया के सबसे खूबसूरत पैर माने जाते थे जो अपने चरम पर था और जैसा की था नैना एक कुर्सी में बैठकर स्टेज पर उतर गई वह इस वक्त आसमान से उतरी कोई परी लग रही थी


उस ऑडिटोरियम में मध्यम रोशनी के बीच एक स्पॉटलाइट सिर्फ और सिर्फ नैनो को भी फॉलो कर रही थी हर किसी की नजर नैना पर टिकी हुई थी हर कोई उस बेशकीमती और बेइंतेहा खूबसूरत क्रॉउन स्टार की एक झलक पाने के लिए बेकरार था पर यह क्या क्राउन स्टार तो कहीं भी नहीं दिख रहा था


उस क्रॉउन स्टार की खोज में लोगों ने नैना को पूरा सर से लेकर पैर तक देखा पर उन्हें क्राउन स्टार नहीं दिखा मगर वहां मौजूद लोगों ने नैना के पैरों को बड़े ही गौर से देख रहे थे उसके पैर थे ही इतनी खूबसूरत कि कोई एक बार देख लो आसानी से भूल ही नहीं सकता था


जब लोगों ने क्रॉउन स्टार को ढूंढ कर थक गए और बस देखना बंद ही करने वाले थे ठीक उसी वक्त उस गोल्डन मास्क के पीछे एक मुस्कान ने की और नैना ने बड़ी ही अदा से अपना हाथ ऊपर उठाते हुए अपना सर पीछे करके एक डांस और किया और बड़ी ही कातिल अदा के साथ अपना बाया पैर हवा में ऊपर कर दिया और बस ठीक उसी वक्त लोगों को क्राउन स्टार नैना के पैरों में पायल की तरह दिखा
क्राउन स्टार का इस तरह दिखना जादुई था नैना एक के बाद एक खूबसूरत पोज दे रही थी हर पोज में लाइट क्राउन स्टार पर अलग-अलग तरीके से आ रही थी जो कि उसकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा वही


राजवीर ऐसी जगह खड़ा था जहां उसे कोई देख ना सके उसकी नजरें बस नैना पर ही टिकी हुई थी उसके सामने उसकी नई नवेली दुल्हन जो कि एक समय टॉप मॉडल थी आज एक बि ग्रेड मॉडल की जगह पर खड़ी है


एक बात तो माननी पड़ेगी चाहे 3 साल पहले आज या और 3 साल बाद नैना को देखकर लगता है कि जैसे वह मॉडलिंग के लिए ही बनी है और नैना के फाइनल पोज के साथ जो अंतिम क्षणों में पहुंचा


चौके ऑर्गेनाइजर नैना की परफॉर्मेंस से बहुत खुश थे क्रॉउन स्टार के मालिक अब रैंप पर आ चुके थे बड़े ही आदर से उन्होंने नैना को कुर्सी से उठाया और नैना के रैंप के लिए दूसरी छोर जो दर्शकों की तरफ था उस पर चलकर पहुंचे दोनों ने सर को झुका कर सबका अभिवादन किया


तभी भीड़ में से एक तेज आवाज आई है लोरी माथुर नहीं है मैं उसे देख चुका हूं उसकी टांगे इतनी लंबी नहीं है यह सुनकर वहां मौजूद हर किसी का ध्यान नैना की टांगों पर था क्राउन स्टार ऑनर्स माथुर यदि आप सच में लोरी माथुर है तो प्लीज अपना मांस हटाइए अगर नहीं तो स्टार किंग करण की कंपनी ने झूठ बोला है और मैं उन का कॉन्ट्रैक्ट अभी के अभी खत्म करता हूं


नैना के सामने अब मास मास्क हटाने टाने के सिवा कोई और चारा नहीं था उसने हिचकी चाहते हुए अपना मास्क मांस हटाया मां मास्क हटाने ही लोग उसे पहचानने लगे
अरे यह तो नैना है ड्रीम अनलिमिटेड का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की वजह से नैना को ब्लैक लिस्ट में कर दिया गया था और इसी वजह से लोगों की उसके बारे में सोच कुछ ज्यादा ही अच्छी नहीं थी


मगर किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा था कि नैना इतना कैसे गिर सकती है कि किसी और की जगह लोरी ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है रिपोर्ट तरह-तरह के सवाल पूछ रहे थे


जैसे क्या आप लोरी की चोट का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है क्या अब आप लोरी का काम छीनना चाहती हैं और भी ना जाने क्या-क्या यह सवाल अब कम उसे बेइज्जत करने की कोशिश ज्यादा कर रहे थे


एक ने तो उसे अजीब थर्ड ग्रेड तक का बोल दिया था और रही सही कसर क्राउन स्टार ओनर ने यह कहकर पूरी कर दी कि वह स्टार किंग्स के एंटरटेनमेंट पर धोखाधड़ी का केस करेंगे


नैना ने खुद को इस सब के लिए पहले ही तैयार कर रखा था वरना इतना सुनकर कोई भी खड़ा नहीं रहता क्रारॉउन स्टार ओनर अब यहां खड़ी क्यों हो इसी वक्त दफा हो जाओ
वह नैना को जानता नहीं था उसे बस इतना ही पता था कि पिछले कुछ समय में उसने इसे कहीं नहीं देखा था


तभी एक आवाज गूंजी बहुत तेज की बिल्कुल दफा हो जाओ जाना चाहिए सभी आवाज की और देखते हैं जो उन सब ने देखा उस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था
यह आवाज राजवीर की थी सबको लगा आज तो नैना गए क्योंकि सारी इंडस्ट्री में है कि राजवीर ओबरॉय धोखेबाज लोगों को कभी माफ नहीं करता

राजवीर दफा नैना को नहीं आपको होना चाहिए आपको बात करने का बिल्कुल भी तमीज नहीं है


क्राउन स्टार के मालिक राजवीर से सहमत बिल्कुल भी नहीं थे पर वह ओबेरॉय इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट को नाराज नहीं कर सकते थे


क्रॉउन स्टार माफ कीजिएगा मिस्टर ओबरॉय हमें नहीं पता था कि आप एक दूसरे को जानते हैं राजवीर कौन नहीं मेरा इनसे कोई रिश्ता नहीं है


बस मुझे आपकी बात सही नहीं लगी नैना की और देखते हुए और हां मैं इन्हें जानता तो नहीं हूं पर यकीन मैं कह सकता हूं एक दिन यह टॉप मॉडल बनेंगी

तो दोस्तों बताइए क्या नैना बन पाएगी टॉप मॉडल या फिर फस जाएगी दोबारा करण और लोरी के जाल में



थैंक यू सो मच मिलते हैं नेक्स्ट चैप्टर में तब तक के लिए कीप कमेंटिंग एंड प्लीज प्लीज प्लीज वेटिंग बढ़ा दीजिए स्टोरी की