इश्क ए प्रपंच - 6 - दिल मिले Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 6 - दिल मिले


राजवीर के जाने के बाद गहमागहमी का माहौल बन गया था
पर अब किसी की भी नैना कुछ बोलने की हिम्मत नहीं हो रही थी इसलिए अब सभी स्टार किंग एंटरटेनमेंट को ही इसका दोषी ठहरा रहे थे और इसी के साथ स्टार किंग का बुरा वक्त शुरु हो चुका था क्योंकि इस सब में लोरी का असिस्टेंट भी शामिल था और वह सब वहां होते हुए भी संभाल नहीं पाया
दूसरी और नैना के चेहरे पर एक अजीब सी शांति थी उसने कपड़े बदले और बाहर पहुंची गई वह अभी बाहर ही आई थी कि उसने राजवीर की स्पोर्ट्स कार खड़ी हुई देखी वह जैसे ही कार के पास पहुंची
राजवीर अंदर बैठो
नैना अंदर बैठ जाती है राजगीर में जो आज उसके लिए कराा है उसके लिए राजवीर की एहसानमंद है राजवीर तुम्हें क्या लगता है मैं यूं अपनी नई नवेली दुल्हन को सबके सामने बेइज्जत होने दूंगा
नैना मैं आपकी मदद के लायक नहीं हूं मैंने जानबूझकर ऐसा किया था कि सब मुझे पहचान जाए
राजवीर जानता हूं बस बात इतनी सी है कि किसी को कुछ सबक सिखाने के लिए खुद को मुसीबत में डालना कहां की समझदारी है अगर कुछ बेहतर नहीं सोच सकती तो मुझसे पूछ लेती तुम्हें कहां छोड़ना है
नैना आपके घर अब हम शादीशुदा हैं नैना ने अपने फैसले से पीछे हटेगी ना ही उस पर पछताएगी
राजवीर पक्का क्यों हम सिर्फ शादीशुदा नहीं है आज हमारी सुहागरात भी है यह सुनकर नैना शर्म से लाल हो जाती है और बस हां में सिर हिला देती है नैना मैंने खुद को इस रिश्ते के लिए तैयार कर लिया है पर प्लीज आगे से आप बीच में मत बोलना जो भी मैंने खोया है और जिस पर सिर्फ मेरा हक है वह सब मैं अपने दम पर पाना चाहती हूं
राजवीर नैना की बात मान जाता है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई औरत उसका पैसा रुतबा और उसे सीडी की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहती उसने तय किया है कि अब वह नैना को सब खुद करने देगा
दोनों अभी निकले ही थे कि राशि का कॉल आ गया
राशि मुझे लोरी की प्रेग्नेंसी का सबूत मिल गया है और आज जो भी हुआ है वह भी वायरल हो गया है अब बताओ आगे क्या करना है
नैना तुम सोच लो तुम्हें क्या सच में मेरा साथ देना है क्योंकि अब मेरा साथ देने का मतलब स्टार किंग से दुश्मनी लेना है
राशि तुम यह बकवास क्यों कर रही हो तुम्हें लगता है मैं उन धोखेबाज लोगों के साथ अब काम करूंगी
नैना हां तो जो मैंने स्टेटमेंट बनाने को कहा था उसे पोस्ट कर दो
राशि खुश होते हुए हमें यह बहुत पहले ही कर देना चाहिए था इससे पहले करण कुछ करें मैं स्टेटमेंट रिलीज कर देती हूं
कार में फिर से पहले जैसी शांति छा जाती है
नैना वह मैं राजवीर कुछ बोलने की जरूरत नहीं है मैंने सब कुछ सुन लिया है कार की रेड लाइट पर रुकी हुई थी
राजवीर नैना का चेहरा अपने हाथ में लेकर पूछता है बस एक सवाल क्या तुम हमेशा से इतनी ही ऑनेस्ट हो
नैना मैं आपके प्रति ईमानदार रहना चाहती हूं मुझे डर है कि कहीं आप मुझे गलत ना समझ ले मैं नहीं चाहती कि आप मेरे बारे में कुछ भी बुरा सोच है राजवीर अगर तुम्हारी जगह में होता तो मैं और भी भयानक होता करण लोरी और नैना के बीच क्या चल रहा है राजवीर अब तक सब कुछ समझ चुका था
दूसरी तरफ करण स्टेज पर नैना के होने के राज का खुल जाने से बौखलाया हुआ था तभी उसे क्राउन स्टार से कॉल आता है कि वह लोग स्टार किंग पर धोखाधड़ी का केस कर रहे हैं
लोरी बड़े गौर से शो की रिकॉर्डिंग देख रही थी लोरी नैना ने यह सब जानबूझकर किया है उस में और मुझ में सिर्फ टांगों का फर्क है और वह यह अच्छे से जानती है करण नैना ऐसा कभी नहीं करेगी कोई पहली बार उसे तुम्हारी जगह नहीं भेजा गया है वह पहले भी जा चुकी है लोरी तो तुम ही मुझसे ज्यादा नैना पर भरोसा है बेवकूफ मत बनो यह जो भी हुआ है उसकी जिम्मेदारी किसी को तो लेनी ही होगी वरना सोचो हम कॉन्ट्रैक्ट खो देंगे
अगर यह बात बाहर आई कि तुमने खुद नैना को मेरी जगह भेजा था तो हम बर्बाद हो जाएंगे वैसे भी तुम नैना से शादी तो कर ही रहे हो शादी के बाद नैना इंडस्ट्री को छोड़ ही देती है तो क्यों ना तुम मीडिया में स्टेटमेंट दे दो कि तुम इस बारे में कुछ नहीं जानते और लाइमलाइट में आने के लिए नैना ने ऐसा किया
लोरी किसी भी तरह सारा का सारा इल्जाम नैना पर डालना चाह रही थी करण शायद तुम ठीक कह रही हो इस वक्त यही करना सही होगा अभी वह स्टेटमेंट रिलीज करने के लिए कॉल करने ही वाला था
कि तभी उसके मैनेजर का कॉल आ गया
मैनेजर सर प्लीज न्यूज़ देखिए
करण न्यूज़ लगाता है करण कुछ करें उससे पहले ही उसकी सोच से एकदम आगे राशि नई स्टेटमेंट रिलीज कर दिया था कि नैना को खुद करने भेजा था और वह पहले भी ऐसा कर चुका है दोनों मॉडल्स की कंपैरिजन वाली फोटो सबूत के तौर पर पोस्ट की गई थी

करण गुस्से में राशि को कॉल करता है करण तुम पागल हो गई हो क्या राशि मैं तुम्हारी घटिया कंपनी छोड़ने का बहुत समय से सोच रही थी बस आज मौका मिल गया
करण ने अपने मीडिया के लोगों को कॉल किया करण हमारी ओर से बयान दे दो कि हम इस बारे में कुछ नहीं जानते नैना नहीं है सब कुछ खुद को लाइमलाइट में आने के लिए यह सब किया है और अपने सोर्सेस को लगा दो और पैसा खिलाकर नैना वाली खबर दे दो नैना की खबर जो कि अब तक सबसे ज्यादा चर्चित खबर थी
अब न्यूज़ से गायब हो गई थी और करण की लाइव लाइट वाला स्टेटमेंट सबसे ऊपर आ चुका था पर यह क्या अचानक से कुछ ही देर में नैना की खबर फिर नंबर वन ट्रेन डुपर कर रहे थे
इधर राजवीर अपने ऑफिस में बैठकर किसी से बात कर रहा था राजवीर अब नैना की खबर नंबर वन पर ही रहनी चाहिए वरना तुम्हारी कंपनी को बंद कराने में ज्यादा देर नहीं लगेगी मुझे

मीडिया किसी भी हाल में ओबेरॉय इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट और राजवीर को नाराज नहीं कर सकते थे
और ओबरॉय इंटरनेशनल नैना की मदद क्यों कर रहे हैं यह सभी को समझ के परे था इधर राशि यह सब नहीं सोच पा रही थी कि उनका प्लान इतनी आसानी से कैसे काम कर रहा है उसे तो लगा था कि इन सब में कुछ दिन तो लगेंगे ही
राशि नैना एक बात बताओ क्या कोई कंपनी तुम्हारी मदद कर रही है
नैना राजवीर की तरफ देखते हुए नहीं पर कोई है जो मेरा साथ दे रहा है लेकिन मैं उसके बारे में अभी नहीं बता सकती राशि हां हां हां कोई बात नहीं इसके बारे में हम बाद में बात कर लेंगे फिलहाल करण की रोनी सूरत ही मुझे खुश करने के लिए काफी है राशि को लगा नैना के परिवार से कोई उसकी मदद कर रहा है उसे बिल्कुल अंदाज नहीं था कि नैना ने रातों-रात एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के राजा से शादी कर ली है
राजवीर क्या तुम स्टार किंग छोड़ना चाहती हो
नैना मैं उन्हें इतनी आसानी से नहीं छोड़ना चाहती हूं मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगी और हां मैंने फिर भी मॉडलिंग फिर से मॉडलिंग करने का फैसला लिया है फिलहाल मेरी इमेज कुछ खास नहीं है पर स्टार किंग उसे वापस पाने में मदद करेगा
राजवीर तुम अभी गुस्से में हो इसलिए ऐसा कह रही हो हो सकता है जब तुम्हारा गुस्सा उतर जाए तब तुम ऐसा करना ना चाहो मैं ना नहीं अब मैं जो भी करती हूं पूरे मन से करती हूं चाहे प्यार हो या फिर नफरत
इस वाक्य को अच्छा खासा समय बीत चुका था
पर करण ने एक बार भी कॉल करके नैना का हाल जानने की कोशिश नहीं की थी कि वह तो नैना को बर्बाद करने में लगा हुआ था
राजवीर सब कुछ जान कर भी चुप था नैना बहुत समझदार थी वह अच्छे से जानती थी कि राजवीर को सब पता चल जाता है उससे कुछ भी छुपाना गलत है जो भी होता है नैना सबसे पहले राजवीर को बताती थी
दोनों एक दूसरे पर पूरा भरोसा करने लगे थे राजवीर मैंने मेरे मैनेजर को होटल रूम बुक करने को कहा है नैना यह सुनकर शरमा जाती है नैना जैसा आप ठीक समझें दोनों डिनर करने के बाद प्रेसिडेंट ली स्वीट में पहुंचे उस कमरे को पूरी तरह से न्यूली वेड के लिए सजाया गया था नैना उसे देख कर खुश हो गई
दूसरी और करण मीडिया वालों और अपने बिजनेस पार्टनर से मिल रहा था वह किसी भी तरह सारा बखेड़ा खत्म करना चाह रहा था इस बीच नैना का उसे ख्याल भी नहीं आया कि वह कहां है और कैसी है
राजवीर नैना की आंखों में घबराहट को साफ-साफ देख सकता था राजवीर मैं वॉशरूम से आता हूं तब तक तुम और सोच लो अगर तुम चाहो तो हम थोड़ा और रुक सकते हैं
नैना नहीं मैं तैयार हूं राजवीर सोच लो एक बार मैंने तुम्हें अपना बना लिया तो फिर कहीं भी नहीं जाने दूंगा तुम्हें मैं मैं तैयार हूं राजवीर बाहर आकर नैना को किस करता है वह जैसे ही और आगे बढ़ा नैना डर से अपनी आंखें कसके बंद कर लेती है
राजवीर को लगा क्योंकि नैना मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक और रिलेशनशिप में भी रह चुकी है उसके लिए नया नहीं होगा
राजवीर नैना से दूर हटते हुए तुमने पहले कभी ,,,,,,
नैना नहीं
राजवीर तो बताया क्यों नहीं
नैना मैं कैसे बोलती मुझे लगा आप को खुद ही पता चल जाएगा क्या आप मुझसे खुश नहीं हैं और क्या अभी हमने राजवीर वह जो भी हुआ या नहीं हुआ
मैसेज नैना राजवीर ओबेरॉय हो तुम पत्नी ही हो
नैना लोगों को आपके बारे में बहुत गलतफहमी है राजवीर मतलब नैना बाहर से देख कर लगता है कि आप बिल्कुल भी इमोशनल नहीं होंगे आपको किसी भी बात से फर्क नहीं पड़ता और सब को अपने इशारों पर न चाहते हैं
राजवीर मैं दुनिया के लिए ऐसा ही हूं दुनिया में बहुत काम चीजें से मुझे फर्क पड़ता है पर तुम अलग हो तुम मेरी पत्नी हो मुझे तुम पर पूरा भरोसा है पर मेरा भरोसा कभी भी मत तोड़ना

आज उनके दिल एक हो चुके थे
सुबह कमरे की खिड़की से आती हुई सूरज की तेज रोशनी नैना की नींद खुल गई मगर अपनी बाजू की खाली जगह देखकर उसे लगा शायद राजवीर जा चुका है
उठ कर बाहर आ गई है देखा राजवीर ऑफिस की फाइल कुछ कर रहा है
राजवीर गुड मॉर्निंग मैंने बाथरूम में तुम्हारे लिए कपड़े रखे हैं तैयार हो जाओ और फिर हम निकलते हैं
नैना ओके
तब ही नैना का फोन बजा करण का कॉल था नैना राजवीर की ओर देखती है राजवीर क्या क्या तुम चाहती हो कि मैं यह कॉल उठाओ


तो दोस्तों बताइए क्या नैना उठाएगी करण का कॉल और करण क्या बोलेगा नैना को तो जानने के लिए जुड़े रहिए इस कहानी से

थैंक यू सो मच मिलते हैं नेक्स्ट चैप्टर में तबके तक के लिए चैप्टर बताइएगा जरूर कैसा लगा और उसकी कमेंट एंड लाइक एंड शेयर प्लीज प्लीज प्लीज वेटिंग भी दीजिएगा