Baat ek raat ki - 26 books and stories free download online pdf in Hindi

बात एक रात की - 26

बात एक रात की

Aashu Patel

अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट

( 26 )

‘सुपरस्टार दिलनवाझ खान की रहस्यमय मौत |’

‘बॉलीवुड के मेगा स्टार दिलनवाझ खान का शोकिंग डेथ |’

बॉलीवुड बादशाह दिलनवाझ खान की बीच समुद्र में मौत |’

दूसरे दिन सभी टीवी चैनलों पर दिलनवाझ की आकस्मिक मौत की खबर ब्रेकिंग न्युझ के रुप में चल रही थी|

दिलनवाझ की लाश समुद्र में से मिल चुकी थी| टीवी एंकर्स और जर्नलिस्ट्स तेज आवाज में एक की एक बात दोहरा रहे थे| कई टीवी चैनल्स के कैमरामैन और जर्नलिस्ट्स बोट लेकर दिलनवाझ की यॉट तक पहुंच गये थे और यॉट के विझ्युअल्स दिखा रहे थे कि ये वही यॉट है जिससे समुद्र में गिरकर दिलनवाझ की जान चली गई| दिलनवाझ की यॉट को गेट वे ऑफ इंडिया के पास लाया जा चुका था| कुछ पत्रकारों ने यॉट पर जाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था|

दिलनवाझ की मौत से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध था| दिलनवाझ पर प्रोड्युसर्स के करोड़ों रुपये लगे हुए थे| एक टीवी चेनल पर ब्रेकिंग न्युझ चल रही थी कि दिलनवाझ की आकस्मिक मौत से बॉलीवुड को 1000 करोड़ से भी ज्यादा नुकसान हुआ था|

जो प्रोड्युसर्स दिलनवाझ को बतौर हीरो लेकर फिल्म बना रहे थे उनकी हालत खस्ता हो गई थी| प्रसिध्ध प्रोड्युसर राजीव रस्तोगी को तो हार्ट अटैक आ गया था| वह 150 करोड़ रुपये के बजट के साथ दिलनवाझ को लेकर फिल्म बना रहा था और फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी| अन्य कई प्रोड्युसर्स का भी ब्लडप्रेशर बढ़ गया था|

दिलनवाझ की पत्‍‌नी हीना की आंखें रो-रो कर सूझ गई थी| दिलनवाझ की वजह से उसे अपना गर्भस्थ शिशु खोना पड़ा था इसके बाद कई महीनों तक उसने दिलनवाझ के साथ बात तक नहीं की थी, लेकिन दिलनवाझ की आकस्मिक मौत से उसे सदमा लगा था| इस तरफ अमन कपूर के चेहरे का नूर गायब हो गया था| वह दिलनवाझ के साथ भारत का सबसे बड़ा स्टूडियो बनाने की तैयारी में था| उसका ये सपना टूट चुका था| इसके अलावा उसके कई फिल्म प्रोजेक्ट्स भी लटकने वाले थे| वे दोनों साथ में एक फिल्म बना रहे थे वह भी आधी रह गई थी|

-----------

‘दिलनवाझ बहुत नशे में था और ठीक से खड़ा भी नहीं रह सकता था| उसकी जुबान भी लड़खड़ा रही थी| करीब साढ़े तीन बजे वह किसी से मोबाइल पर बात करते- करते हॉल की गैलरी की ओर गया था|‘

अमन कपूर पुलिस को स्टेटमेंट दे रहा था|

दिलनवाझ की मौत के वक्त यॉट पर पार्टी में उपस्थित सभी व्यक्तियों के स्टेटमेंट्स लिए जा रहे थे| बम्बई पुलिस के लिए यह बहुत ही हाइ प्रोफाइल केस था|

------------

‘सभी एक बात कोमन कह रहे थे कि दिलनवाझ बहुत नशे में था और खुद का संतुलन बनाये रखने के लिए उसे काफी कोशिश करनी पड रही थी|’

जॉइंट पुलिस कमिशनर अमोल कुमार पुलिस कमिशनर पटनायक से कह रहे थे|

‘लेकिन यॉट की दिवार की ऊँचाई इतनी कम नहीं थी कि कोई संतुलन खो दे तो सीधे समुद्र में जा गिरे|‘ पटनायक ने कहा|

तभी अमोल कुमार के मोबाइल की रिंग बझी| क्राइम ब्रांच के सिनियर इंस्पेक्टर विश्वास इनामदार का कॉल था| इस हाइ प्रोफाइल केस की जाँच उन्हें सौंपी गई थी|

‘यस, इनामदार’ अमोल कुमार ने कहा|

दूसरे छौर से इनामदार ने जो कहा ये सुनकर अमोल कुमार के माथे पर सिकन पड गई|

कॉल पूरा होने के बाद अमोल कुमार ने कमिशनर पटनायक से कहा, ‘दिलनवाझ ने मौत से पहले थियेटर एक्ट्रेस चांदनी के साथ बात की थी| कॉल रिकार्ड के आधार पर चांदनी की पूछताछ की गई तो चांदनी ने कबूल किया कि उसने दिलनवाझ के साथ बिताए निजी पल की वीडियो क्लिप और मयूरी माथुर की सुसाइड नोट की कोपी भेजी थी| साथ ही धमकी दी थी कि मैं कल तुम्हारे खिलाफ रेप करने की शिकायत करने वाली हूँ और मीडिया के सामने भी बताऊंगी कि तुमने मुझे फिल्म दिलवाने की लालच देकर मेरा शोषण किया और बाद में मुझे छोड़ दिया| मेरे पास मयूरी माथुर की सुसाइड नोट की कोपी भी है| उसने भी तुम्हारे सेक्सप्लोइटेशन का शिकार होकर सुसाइड किया था ये बात सब के सामने खोलनेवाली हूँ ...’

..................

‘दिलनवाझ खान ने सुसाइड किया था?’

टीवी चेनल पर ब्रेकिंग न्युझ चल रहे थे|

कुछ ही देर बाद अन्य एक चेनल पर ब्रेकिंग न्युझ चल रहे थे कि दिलनवाझ को सुसाइड करने पर मजबूर करने वाली एक्ट्रेस चांदनी शर्मा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है|

................

‘सर, दिलनवाझ की डेडबॉडी का पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गया है|‘

सिनियर इंस्पेक्टर विश्वास इनामदार जॉइंट कमिशनर अमोल कुमार के सेलफोन पर कह रहे थे, ‘दिलनवाझ की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई| पानी में गिरने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी|‘

*******

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED