अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट
( 6 )
'आई विल गिव यु डेट्स, बट ओन वन कंडिशन | रोशनी को फिल्म से बाहर कर दे और उसकी जगह दूसरी हीरोइन को साइन कर लें। मयूरी माथुर नाम की एक न्यूकमर है | शी विल बी फिट फॉर ध रोल | ' दिलनवाझ ने आकाश महेरा से कहा |
एक समय था जब दिलनवाझ आकाश महेरा को 'सर' कहकर पुकारता था, लेकिन अब वह आकाश को तुम कहकर सम्बोधित करने लगा था | प्रचंड सफलता से अच्छे-अच्छे मनुष्यों के दिमाग में अहम् आ जाता है | दिलनवाझ में भी आकस्मिक सफलता की वजह से अहम् आ गया था | वह अपने अलावा और सब को तुच्छ समझने लगा था | सफल व्यक्ति के मन चाहे बर्ताव को इर्दगीर्द के सब लोग सहन कर लेते हैं | दिलनवाझ मनचाहा बर्ताव करता था और किसी का भी अपमान करते हुए हिचकिचाता नहीं था | वह भयंकर द्वेषभाव वाला था इसलिए किसी के साथ उसे अनबन हो जाये तो उसे सबक सिखाने के लिए वह किसी भी हद तक जाता था | उसके जिदी, उध्दत स्वभाव की वजह से उसके इर्दगीर्द के सभी लोग उसे नफरत करते थे, लेकिन दिलनवाझ इतना पावरफुल स्टार बन गया था कि उसके सामने कोई कुछ बोलने की हिम्मत ही नहीं करता |
दिलनवाझ की शर्त सुनकर आकाश महेरा अवाक हो गया था | रोशनी को फिल्म से हटाने का अर्थ यह था कि करोड़ो रुपये गँवाना ! आधी शूट हुई फिल्म को स्क्रेप करके फिर से नये सिरे से फिल्म की शुरुआत करना | महेरा या उसके भाई आनंद ने रोशनी रौतेला को हीरोइन के रूप में साइन करने का सपने में भी नहीं सोचा था | दिलनवाझ ने ही रोशनी को साइन करने के लिए दबाव डाला था और अब वो ही उसे फिल्म से हटाकर किसी दूसरी लड़की को साइन करने के लिए कह रहा था | महेरा के मानसपट पर कुछ महीने पहले की स्मृति उभर आई |
'हम इस फिल्म में हीरोइन के रुप में शैली सागर को साइन कर लें | ' आकाश महेरा ने दिलनवाझ से कहा |
'नो, नो | शैली इस रोल के लिए फिट नहीं है | इस फिल्म के लिए न्यूकमर रोशनी रौतेला को साइन कर लें महेरा | ' दिलनवाझ ने कहा |
यह सुनकर आकाश महेरा अपसेट हो गया था | उसे पता था कि दिलनवाझ आजकल रोशनी को लेकर घूमता है और उसे प्रमोट करता है | लेकिन रोशनी की अभी एक भी फिल्म आई नहीं थी | वह मिस इण्डिया बनी थी इसलिए लाइमलाइट में थी |
महेरा ने हिचकिचाते हुए कहा, 'मेरी ऐसी इच्छा थी कि आनंद की डेब्यु फिल्म में आप और शैली सागर दोनों हो | आई मीन....'
'कम ओन, महेरा! तुम्हें पता है कि फिल्म हीरोइन से नहीं हीरो से चलती है और दिलनवाझ खान की फिल्म में हीरोइन कौन है ये कुछ भी मायने नहीं रखता | ’
महेरा ने डरते-डरते कहा कि, 'एक्च्युअली मेरी शैली के साथ बात हो गई है इसलिए...'
वह वाक्य पूरा करें इससे पहले ही दिलनवाझ ज़ोर से चिल्ला उठा: 'ओके | शैली सागर के साथ तुम्हारी बात हो गई हो तो उसके साथ ही फिल्म बना लें | जा दूसरे किसी हीरो को साइन कर लें | '
महेरा सहम गया | वह दिलनवाझ के बिना फिल्म बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था | उसने तुरन्त ही कहा, 'सॉरी सॉरी। हम रोशनी रौतेला को हीरोइन के रुप में साइन कर लेंगे | '
अपने भाई आनंद को डाइरेक्टर के रुप में लोन्च करते समय आकाश महेरा की इच्छा थी कि वह सुपरस्टार दिलनवाझ और नम्बर वन हीरोइन शैली सागर को साथ लेकर फिल्म बनाए तो फिल्म हिट होने के चान्सीस बढ़ जाये | उसने अपने भाई आनंद को प्रोमिस दिया था कि तुम्हारी डेब्यु फिल्म के लीड रोल्स में दिलनवाझ खान और शैली होंगे, लेकिन दिलनवाझ खान की चहेती हीरोइन को साइन करने का इंकार करने की उसमें हिम्मत नहीं थी | दिलनवाझ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट ही जाती थी | लोगों में ऐसा क्रेज़ था कि उसकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती थी | दूसरे किसी भी हीरो की फिल्म दिलनवाझ की फिल्म की तरह सफलता की गेरन्टी नहीं देती | शैली सागर नम्बर वन हीरोइन थी | लेकिन उसके साथ दिलनवाझ के अलावा दूसरे हीरो को लेकर फिल्म बनाने का साहस महेरा ले नहीं सकता | इसलिए दिलनवाझ की बात माने बिना उसके पास दूसरा रास्ता नहीं था |
रोशनी रौतेला को हीरोइन के रुप में साइन करने का दबाव डालनेवाला दिलनवाझ फिल्म आधी पूरी होने के बाद अब शर्त रखता था कि रोशनी को फिल्म से निकाल दे तो शूटिंग के लिए डेट्स दूं!
'महेरा को एरकंडीशन चेम्बर में भी पसीना छूट गया | उसका गला सूख गया | उसने विनंती के सूर में कहा, 'मेरे भाई की कारकिर्दी का सवाल है, प्लीझ | मुझ पर लाइफ टाइम ओब्लिगेशन रहेगा | '
'अरे! मेरा ओब्लिगेशन क्यों लेता है? जस्ट हीरोइन रिप्लेस कर दें तो हम फिल्म का शूटिंग शेड्यूल जल्दी रख देंगे | ' दिलनवाझ ने मुस्कुराते हुए कहा |
करोड़ों लोग दिलनवाझ के यह चीरपरिचित स्मित पर आफरीन थे, लेकिन अब इस स्मित से आकाश महेरा को गुस्सा आ गया | इस स्मित करते चेहरे के पीछे छिपे झहरीले मानस से दुनिया अनजान थी!
---------
'तुम्हारी फिल्म कब शुरू होगी कुछ पता चला?' मोहिनी फोन पर पूछ रही थी |
'दीदी, अभी शूटिंग शेड्युल तय नहीं हुआ, लेकिन थोड़े समय में फिल्म शुरू होगी ऐसा दिलनवाझ कहता है | ' मयूरी ने जवाब दिया |
'अच्छा | मैं कल न्यूयॉर्क जाने के लिए निकल रही हूँ | मैं वहाँ से शायद प्रतिदिन तुम्हारे साथ सम्पर्क में नहीं रह पाउँगी, लेकिन मेरा मोबाइल चालू होगा | ’
‘मैं कोई इम्पोर्टन्ट काम होगा तो ही डिस्टर्ब करुँगी, दीदी | तुम तुम्हारी चेम्पियनशिप पर फोकस करना, प्लीझ | मेरी चिंता मत करना | मेरा सब कुछ अच्छे तरीके से सेट हो रहा है | '
'लेट्स होप कि तुम्हारी फिल्म जल्दी से शुरु हो जाये और सुपरहिट हो जाये | '
'थेंक्यु | विश यु अ हॅपी जर्नी, एण्ड ग्रान्ड सक्सेस, दीदी | '
'तुम्हारी आवाज क्यों नर्वस लगती है, मयु? एवरीथिंग इझ फाइन?'
'आई एम एब्सोल्युटली फाइन, दीदी | ये तो रात को पूरी नींद नहीं हुई इसलिए सुस्ती जैसा लग रहा है | '
'क्यों आज कल तुम्हारी नींद डिस्टर्ब रहती है? टेइक केर | स्लीपिंग पिल्स भेज दूं?'
'नहीं,नहीं, दीदी | ये तो इतना बड़ा ब्रेक मिला है इसलिए एक्साइटमेंट की वजह से देर रात तक नींद नहीं आती | '
मोहिनी के सामने झूठ बोलने का मयूरी को बोझ लग रहा था | उसे दो-तीन बार खयाल भी आ गया कि वह मोहिनी से खुल्ले दिल से बात कर ले, लेकिन ऐसा करने की उसकी हिम्मत नहीं चलती थी |
.............
दिलनवाझ को मिलकर कार में अपनी ऑफिस की ओर जा रहे आकाश महेरा के मस्तिष्क में दिलनवाझ के शब्द घूम रहे थे | वह एक ओर मजबूरी का अनुभव करता था और दूसरी ओर उसके मन में आक्रोश उठ रहा था |
आक्रोश और मजबूरी की मिश्र वेदना का अनुभव करते हुए आकाश महेरा सोच रहा था कि अब क्या करे? तभी उसके मोबाइल पर उसके भाई आनंद का कॉल आया |
'दिलनवाझ के साथ मीटिंग में क्या हुआ भाई?' आनंद ने उत्सुक आवाज में पूछा |
'वह कहता है कि रोशनी रौतेला को हटा दो तो डेट्स दूंगा | वह रोशनी की जगह पर मयूरी माथुर नामक किसी लड़की को हीरोइन बनाने को कहता है | ' आकाश महेरा ने थकी आवाज में कहा |
'इट मीन्स आई एम फिनिश्ड!' आनंद ने हताशपूर्ण सूर में कहा |
'नो,नो | वी विल फाइंड सम वे | डोन्ट वरी | ' आकाश महेरा ने डिप्रेशन में से गुजर रहे भाई को सांत्वना दी |
'आई डोन्ट हेव होप!' आनंद ने निराशापूर्ण आवाज में कहा |
आकाश महेरा उसे सांत्वना देने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह खुद भी निराशा का अनुभव कर रहा था |
...........
आकाश महेरा उसकी ऑफिस पहुंचा और कार में से ऑफिस की ओर जा रहा था तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आया | उसने कॉल रिसिव किया | सामने से कहे शब्दों को सुनकर उसे लगा कि पैर तले से धरती खिसक रही है!
*******