बात एक रात की - 22 Aashu Patel द्वारा जासूसी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

बात एक रात की - 22

बात एक रात की

Aashu Patel

अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट

( 22 )

‘महेरा, मीट प्रिया प्रधान| प्रिया तुम तो आकाश महेरा के बारे में जानती ही होगी| सक्सेसफुल प्रोड्युसर|‘

प्रिया और आकाश महेरा का एक दूसरे से परिचय कराते हुए दिलनवाझ कह रहा था|

‘हाय|‘ महेरा ने कहा|

‘हाय|‘ प्रिया ने मुस्कुराते हुए कहा|

‘महेरा तुम्हारी नई फिल्म के लिए प्रिया को साइन कर ले|‘ दिलनवाझ ने कहा|

दिलनवाझ आकाश महेरा को प्रिया की सिफारिश कर रहा था तभी आकाश महेरा का छोटा भाई आनंद जो नया-नया डिरेक्टर बना था वह वहाँ आया| उसे देखकर दिलनवाझ मुस्कुराया| उसने कहा, अरे| अब तो आनंद को ही सिफारिश करनी पड़ेगी| ही इझ होट डिरेक्टर ओफ बॉलीवुड नाउ| डॉन सैयद मलिक कि धमकी के बाद दिलनवाझ ने आकाश महेरा की फिल्म के लिए डेट्स दी थी| ये फिल्म पूरी भी हो चुकी थी और एक सप्ताह पहले क्रिसमिस के दिन ही रिलिझ हुई थी| इस फिल्म ने पहले वीक एण्ड में ही 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन प्राप्त कर लिया था| ये फिल्म सुपर हिट पुरवार हुई इसलिए आनंद को डिरेक्टर के तौर पे लॉटरी लग गई थी| बॉलीवुड के टोच के स्टार्स आनंद की फिल्म साइन करने के लिए उत्सुक हो गये थे|

‘आप भी क्या सर |’ आनंद ने संकुचाते हुए कहा|

‘यस इट्स अ रिआलिटी| यु आर एमंग टोप डिरेक्टर्स नाउ|’ दिलनवाझ ने कहा फिर जोड़ा, ‘आनंद, मीट प्रिया प्रधान| मैं महेरा को कह रहा था कि तुम्हारी नई फिल्म में प्रिया को साइन कर ले|‘

‘श्योर सर|‘ आनंद ने कहा|

इस दौरान आकाश महेरा चेहरे पर स्मित चिपकाकर खड़ा था| दिलनवाझ ने उसकी ओर मुड़कर कहा, ‘तुमने कोई जवाब नहीं दिया, महेरा |’

महेरा एलर्ट हो गया| उसने कहा, ‘आपको सिर्फ कहना ही है और आनंद ने जवाब दे ही दिया है| शी विल बी पार्ट ऑफ अवर न्यु फिल्म|‘

‘नोट ओनली पार्ट, शी मस्ट बी हिरोइन ऑफ ध फिल्म|‘ दिलनवाझ ने कहा| ये शब्द बोलते समय उसके चेहरे पे स्मित था, लेकिन ये शब्द वह भार पूर्वक बोला था|

‘यस, यस, शी विल बी हिरोइन ऑफ अवर अपकमिंग फिल्म|‘ महेरा ने जल्दी से कह दिया|

दिलनवाझ की महेरा ब्रधर्स से बातें चल रही थी तब अहेसान मलिक और रोशनी रौतेला उसके नजदिक आये| अहेसान ने नजदिक आते हुए दिलनवाझ और महेरा के वाक्य सुन लिए थे| उसे समझ में आ गया था कि दिलनवाझ अब और एक नई लड़की को महेरा की अपकमिंग फिल्म में हिरोइन के तौर पे साइन करने के लिए दबाव डाल रहा था |

अहेसान और रोशनी नजदिक आये इसलिए दिलनवाझ पहले थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो गया लेकिन फिर थोड़ा एलर्ट हो गया था| अहेसान और रोशनी कुछ बोले इससे पहले ही वह प्रिया का परिचय उन दोनों के साथ कराने लगा| उसने कहा, ’प्रिया, ये हैं अहेसान मलिक| प्रोमिनंट फिल्म फाइनेंसर और यह रोशनी रौतेला है| अभी मेरी महेरा के साथ जो फिल्म सुपरहिट हुई उसमें रोशनी मेरी हिरोइन थी| प्रिया, रोशनी किसी भी बेकिंग के बिना बॉलीवुड में आई और दो- तीन साल में ही सफल हिरोइन बन गई| रोशनी तुम प्रिया को टिप देना कि कब किसको गले लगाना और कब किस को ठुकराना| ये सब सीख जायेगी तो प्रिया भी तुम्हारी तरह सफल हिरोइन पुरवार होगी |’

अभी तक चूप रहकर सब सुन रहे अहेसान को लगा कि दिलनवाझ रोशनी को नीचा दिखाने के मूड में हैं तो उसने प्रिया के सामने देखकर टिप्पणी की, ‘वैसे तो कुछ साल पहले दिलनवाझ खान को भी बॉलीवुड में कोई कहाँ पहचानता था, बट ही इझ नाउ अनक्राउंड किंग ऑफ बॉलीवुड | अब उसके बिना बॉलीवुड में चिड़िया भी फडक नहीं सकती | केन यु इमेजिन....’

अहेसान की बात बीच में ही काटते हुए दिलनवाझ ने कहा, ‘और प्रिया, अंडरवर्ल्ड का अनक्राउंड डॉन अर्थात अहेसान मलिक| उसका भाई डॉन सैयद मलिक तो कराची में हैं इसलिए बॉलीवुड और बम्बई शहर में अहेसान का राज चलता है | पुलिस भी उसकी और पोलिटिशियन्स भी उसके| और हा इस शहर में जितनी भी सुंदर लड़कियाँ रहती है या बाहर से आती है उन सब पर हमारे ये अनक्राउंड अंडरवर्ल्ड किंग का ही अधिकार लगता है|’

रोशनी से रहा नहीं गया| उसने स्पष्टता की, मेरे अलावा और किसी लड़की के साथ अहेसान का सम्बन्ध नहीं है| कई लोगों को तो हर दूसरे दिन गर्लफ्रेंड बदलने का विचार आता है और हर तीसरे दिन इसका अमल भी कर लेते हैं|‘

‘तुम मुझे कहना चाहती हो तो सीधा ही कह दो ना| कई लोग हर दूसरे दिन गर्लफ्रेंड बदलने का विचार करते हैं और हर तीसरे दिन गर्लफ्रेंड बदल डालते हैं ऐसा क्यों बोलती है? स्पष्ट शब्दों में कह दे न कि दिलनवाझ हर तीसरे दिन गर्लफ्रेंड बदल डालता है |’ दिलनवाझ की आवाज ऊँची हो गई|

दिलनवाझ के शब्दों से अहेसान मलिक के चेहरे के हाव भाव बदलने लगे| रोशनी ने यह देख के तुरंत ही अहेसान का हाथ पकड़ लिया| रोशनी के हाथ पकड़ने से अहेसान थोड़ा शांत हुआ|

प्रिया की स्थिति द्विधाजनक हो रही थी| दिलनवाझ उसकी पुरानी हिरोइन गर्लफ्रेंड रोशनी को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा था इसमें वह डॉन सैयद मलिक के भाई के साथ लड़ने के लिए तैयार हो गया था और अब रोशनी दिलनवाझ को मुँहतोड़ जवाब दे रही थी| दिलनवाझ शराब के नशे में लड़ने के मूड में आ गया था|

प्रिया की स्थिति काफी बिगड़ी हुई थी| इन सब के बीच वह कुछ बोल नहीं सकती थी| वह एकदम टेन्शन में आ गई थी| मामला सिरियस हो रहा था ये देख उसे चिंता होने लगी थी| जिस तरह ये सब व्यंग्य से बातें कर रहे थे उसमें झगड़ा होने की पूरी सम्भावना थी यह प्रिया की समझ में आ रहा था|

मामला ज्यादा बिगड़ जाये इससे पहले एनकाउंटर स्पेशियालिस्ट पाटणकर ने मामले की गंभीरता को समझकर बात को दूसरे रास्ते ले जाने की कोशिश की| उसने कहा, ’इतनी अनयुझवल पार्टी में कुछ ऐसा करे कि लाइफ टाइम के लिए यादगार हो जाये|

दिलनवाझ के पेट में पड़ा शराब उसकी जबान को बेकाबू बना रहा था| उसके पेट में ज्यादा मात्रा में शराब जाने के बाद उसके बर्ताव का अंदाजा पूरे बॉलीवुड में कोई नहीं कर सकता था| उसने कितनी ही पार्टीझ में शराब के नशे में झगड़े किये थे और कई किस्से में तो वह मारा मारी पर भी उतर आया था| एक बार जुहु की एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार हॉटल की पोर्च में एक बहुत ही सिनियर फिल्म मेकर सुभाष वाधवा उसके सामने आये तब उसके सामने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए उसके पेंट पर पेशाब किया था| उस वक्त हॉटल में आने- जाने वालों ने ये तमाशा देखा था| उस वक्त एक अंग्रेजी वर्तमानपत्र का पत्रकार भी वहाँ पर उपस्थित था| उसने अपने मोबाइल में ये विडियो क्लिप उतार ली थी| उसे पता था कि वह जिस वर्तमानपत्र में काम करता है उस वर्तमानपत्र के मालिक और दिलनवाझ के बीच घनिष्ठ मित्रता थी इसलिए वह दिलनवाझ के बारे में पेपर में कुछ भी अनाप सनाप नहीं आने देगा| इसलिए उसने ये विडियो क्लिप अपने फेसबुक प्रोफाइल में अपलोड की थी| विडियो क्लिप वाइरल हुई तो दिलनवाझ के इशारे पत्रकार पर वर्तमानपत्र के मालिक की फटकार आई| पत्रकार को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर से विडियो को डिलिट करना पड़ा था| दिलनवाझ को इतने से सन्तोष नहीं हुआ तो उस पत्रकार को नौकरी से निकलवा दिया|

पाटणकर ने कहा कि कुछ ऐसा करते हैं कि लाइफ टाइम याद रह जाये| तब दिलनवाझ ने उसकी ओर मुड़कर कहा, ‘पाटणकर तु मेरे 250 करोड़ दबाकर बैठा है वो दे दे तो मैं उसमें से इस पार्टी में आये प्रत्येक गेस्ट को ‘एस’ क्लास मर्सिडिस कार भेंट दूं| ऐसा करेंगे तो ये पार्टी सभी के लिए लाइफ टाइम यादगार हो जाये| बोल कल ही पैसे देने की बाहेंधरी देता है तो कल ही सभी गेस्ट को ‘एस’ क्लास मर्सिडिस भेंट दे दूं |’ पाटणकर खिन्न हो गया, लेकिन अभी वह दिलनवाझ के सामने कुछ बोल नहीं सकता था| उसने चूप रहना ही पसंद किया, लेकिन दिलनवाझ ने बात पूरी नहीं की| उसने कहा, ’कुछ तो बोल| हम सभी के लिए पार्टी यादगार रह जाये ऐसा तुम कहता है, लेकिन वास्तव में पार्टी को यादगार बनाने के लिए तु तो कोई तैयारी ही नहीं दिखाता|’

पाटणकर को गुस्सा आ गया| हालांकि उसने अपने पर अंकुश रखा| उसके मन में दिलनवाझ के लिए एक गाली आ गई और वह मन ही मन बडबडाया: ‘हरामी, अभी मेरी मजाक कर ले लेकिन इसकी किम्मत तुम्हें चुकानी पड़ेगी|’

.....................

‘बडा डिरेक्टर बन गया तू तो |’ दिलनवाझ प्रोड्युसर आकाश महेरा के छोटे भाई आनंद की खिंचाई कर रह था|

‘सर|’ आनंद महेरा ने संकुचाते हुए कहा|

‘अरे| शरमा क्यूँ रहा है? बस याद रखना कि मैंने तुझे ब्रेक दिया था| बाकी तो लोग दिलनवाझ को युझ कर के भूल जाते हैं|‘ दिलनवाझ ने पास में खड़ी नम्बर वन हिरोइन शैली सागर के सामने देखते हुए कहा|

शैली सागर ने ऐसा दिखावा किया कि दिलनवाझ के शब्दों को उसने सुना ही नहीं| शैली के चेहरे के हावभाव भी बदले नहीं ये देखकर दिलनवाझ चीड उठा| उसने आनंद से कहा कि, ’मेरा मतलब है, इस शैली जैसा मत करना| मेरा युझ कर के नम्बर वन हिरोइन बन गई लेकिन अब.....’

‘माइंड योर लेंग्वेज, दिलनवाझ|‘ अब शैली को गुस्सा आ गया|

‘सी....शी इझ शोइंग हर एटिट्युड टु दिलनवाझ खान नाउ| ब्ल्डी बीच| शी फरगोट धेट शी युझ्ड टु स्पेंड नाइट्स विथ मी|’ दिलनवाझ की आवाज लड़खड़ा रही थी|

‘शट योर माउथ, यु रास्कल|’ शैली बौखला गई|

दिलनवाझ ने शैली के लिए कहे शब्दों से हीना की ऐसी हालत हो गई कि काटो तो खून भी न निकले|

‘शी इझ टेलिंग टु शट माय माउथ| बट शी युझड टु शट माय माउथ विथ हर लिप्स| शी वोझ वेरी गुड़ इन बेड| उसकी दायी ब्रेस्ट पर का तिल....’

शैली ने अब अपना अंकुश गंवा दिया|

‘आई विल किल यु, बास्टर्ड|‘ चीखते हुए शैली बोली और हाथ में पकड़े हुए शराब के ग्लास को दिलनवाझ के चेहरे पर पूरी ताकत से फेंका| आकाश महेरा ने दिलनवाझ को एक ओर खींच लिया जिससे दिलनवाझ का चेहरा बच गया| ग्लास स्विमिंग पुल में जा गिरा|

दूसरे ही पल शैली ने अपने पर्स में से पिस्तौल निकाली और दिलनवाझ पर तान दी|

*******