Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

श्रेणी
शेयर करे

हमारे भारत में बिना टिकट ट्रेन यात्रा को रोकने के लिए उपाय - रेलवे विभाग की ट्रेनों में बिना टिकट या

नमस्कार मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह राजपूत मैंने अपने भारत की बिना टिकट ट्रेन यात्रा को रोकने के लिए फार्मूले एवं सुझाव लिखे हैं जिनसे 95 परसेंट बिना टिकट यात्रा को रोका जा हमने देखा की कुछ टीटी लोग बिना टिकट सवारी को पकड़ते हैं और 420 में रुपए लेकर उनको छोड़ देते हैं जबकि यह एक आपराधिक है अगर हमारे भारत के अधिकारी का चाहे उसे आसानी से रोका जा सकता है नंबर 1 सभी प्लेटफार्म को बाउंड्री रूप में बनाना चाहिए स्टेशन चारों तरफ कम से कम 8 फिट ऊंची एक बाउंड्री होनी चाहिए इसके ऊपर 2 फुट के स्टील ब्लड कांटे लगे होने चाहिए जिससे कोई भी यात्री बाहर न जा सके और एक दीवार पर दोनों कोनो पर आमने सामने एक कैमरा लगा हुआ चाहिए जिससे कोई अगर निकलता हुआ दिखाई दे तो उसे आसानी से पकड़ा जा सके नंबर दो स्टेशन के पटरी पर आउट इन परवीन एक फाटक लगा होना चाहिए जिससे पटरी से कोई दिया ना निकल पाए और जब भी आए जब ट्रेन रुकेगी ट्रेन से जो सवारियां उतरी के लिए जिनके पास टिकट रहोगे और जिनके पास नहीं है गौरी मैन गेट से ही निकलेंगे और जिनके पास टिकट नहीं होगी तो आसानी से पकड़ा जा सकता है और वहां पर गलत थी कि हो रोकने के लिए मैंने कुछ उपाय हैं जिससे आसानी से गलत किसी को भी रोका जा सकता है मेन गेट पर इंटरनेट कैमरा लगाओ और उसका कनेक्शन उच्च अधिकारी ए ऑफिस में कांटेक्ट होना चाहिए और एक कैमरा ऐसा लगा होना चाहिए जिसका कंटेंट स्टेशन के ही उच्च अधिकारी के ऑफिस में कांटेक्ट होना चाहिए और टीटी को बोला जाए जो भी कार्यवाही करने की है कैमरे के सामने ही करें आपको अपनी ड्यूटी के अनुसार उस वक्त तक कैमरे के सामने ही खड़ा होना चाहिए जब तक कि आप भी ड्यूटी हो और वहां पर कुछ थोड़ी सी फोर्स भी तैनात हो जिससे यात्री भागना ना पाए और रिजर्वेशन जो यात्री जनरल के होते हैं ओ जनरल वाले यात्री रिजर्वेशन चले जाते हैं टीटी लोग उनसे 100 या ₹200 लेकर बैठा देते हैं इनको रोकने के लिए एक उपाय है इनके लिए हर डिब्बे में एक रिकॉर्डिंग कैमरा लगा होना चाहिए और t tको बोलना चाहिए कि अपनी रिजर्वेशन की टिकट हाथ में पकड़ कर सामने क्यों दिखा कर डब्बे में प्रवेश करें और सवारे अपने सीट पर जा हमारे नियम है रिजर्वेशन वाले डब्बे कोई भी बिना टिकट यात्रा नहीं कर पाएगा और हमारी बात को रेलवे विभाग को काफी फायदा होगा जब फायदा होगा तो हमारा रेलवे विभाग हमारे स्वच्छ भारत को एक नया मोड़ देगा और हमारे भारत का नाम रोशन होगा सर जी मेरे पास और कई उपाय है जोक मैं इस पर नहीं लिख सकता हूं लेकिन मैं वादा करता हूं हमारे फार्मूले से बिना टिकट यात्रा आसानी से रोका जाता है हमने अपने रेलवे को आतंकी मुक्त करने के लिए भी कई प्रकार के फार्मूले लिखे हैं   मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह राजपूत इलेक्ट्रॉनिक है भारत माता की जय9695076188