Factory parisar me karmchariyo ke liye suraksha hetu kucch upay books and stories free download online pdf in Hindi

फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा हेतु कुछ उपाय

आज के इस समय में हमारे भारत के कई राज्यों में इंडस्ट्रियल एरिया फैक्ट्री कंपनियों में हमारे भारत के ही लोग कर्मचारी अपने अपने विभागों में काम करते हैं उनके सुरक्षा हेतु कुछ नए फार्मूले एवं कुछ उपाय है मेरे उपाय एवं फलो से इंडस्ट्रियल एरिया के कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा कभी कभी न्यूज़ में आता है इस जगह आग लगने से उस कंपनी में करोड़ों का नुकसान हो गया कई कर्मचारियों को भी काफी तरह से नुकसान हुआ इन सभी मुद्दों को नजर में रखते हुए मैंने कुछ अलग उपाय एवं फार्म बनाए गए जिनसे हमारे स्वच्छ भारत की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंच सकता है हमारे इंडस्ट्रियल एरिया के मैनेजर 7 को एक नया ऐसा प्लान बनाना चाहिए जिससे हमारे फैक्ट्री परिसर के कर्मचारियों को किसी प्रकार से कोई नुकसान ना हो नंबर 1 फैक्ट्री परिसर केहर बिल्डिंग बनाने से पहले इंजीनियर से सैंपल बनवाना चाहिए ठीक उसी प्रकार से उस बिल्डिंग का निर्माण किया जाना चाहिए और उस बिल्डिंग देखभाल जब तक बने तब तक इंजीनियर को चेक करते रहना चाहिए उस बिल्डिंग का मैटेरियल कैसा है अगर गलत मटेरियल पकड़ा जाए तुरंत उस बिल्डिंग को नष्ट करवाया जाए पुनः द्वारा उसका निर्माण कराया जाए सख्ती से पेश आना चाहिए क्योंकि उस बिल्डिंग हमारे भारत के गरीब लोग भी कार्य करने जा सकते हैं जिससे उनको किसी प्रकार का आगे कोई खतरा न हो और उस बिल्डिंग को तैयार होने के बाद एक ऐसा विभाग तैयार करना चाहिए जोकि बिजली की फिटिंग सही तरीके से करवाएं गलत फिटिंग एवं घटिया किसका प्रोडक्ट एवं सामान कोई वस्तु बिल्डिंग में नहीं लगी होनी चाहिए और इसके बाद फायर बिग्रेड का इस्तेमाल हर बिल्डिंग अच्छी तरह से लगा होना चाहिए 1 फ्लोर की चार दीवारें होती है चारों दीवारों पर फायर बिग्रेड का पाइप वाटर पाइप लगा होना चाहिए इसके बाद इसके बाद बिजली का स्विच मैन स्विच होता है हर बिल्डिंग में कट आउट लगा होना चाहिए जिससे के अचानक कोई खतरा हो तो वहां से बिजली आ से काटी जा सके आज के जमाने ज्यादातर बिजली के कारण आग फैलती है और इसके बाद हर चारों दीवारों पर दो फायर सिलेंडर लगे होने चाहिए और एक बाहर की तरफ चाहे वह बिल्डिंग 2 मंजिल की हो या चार मंजिल 4:00 बजे से ज्यादा कोई बिल्डिंग ना होनी चाहिए 4 मंजिल की बिल्डिंग से एक जीना जो लोहे का बना हो बाहर की तरफ एक कोने पर लगा होना चाहिए हर बिल्डिंग के चारों तरफ 11 छज्जा टाइप सा होना चाहिए और चारों दीवारों पर चार गेट होने चाहिए जब तक कंपनी परिसर में कार्य चालू रहे तब तक वह चारों के खुले होने चाहिए और एक्साइड लाइट का भी चारों बेटों पर बढ़िया सा इस्तेमाल हो जो कभी भी किसी प्रकार से खराब ना हो और बाहर के सभी चिन्हों पर अंदर से गेट लॉक होना चाहिए क्योंकि अनावश्यक परिस्थिति में ऊपर से आने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इन तरीकों से किसी भी प्रकार से हमारे फैक्ट्री परिसर के वर्करों को कोई नुकसान नहीं होगा मेरे पास और कई प्रकार के फार्मूले भी हैं मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह m.a. फर्स्ट भारत माता की जय जय हिंद

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED