The Author Surya Pratap Ball Ji फॉलो Current Read जहरीली शराब से बचने के उपाय - उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब आने से रोकने के उपाय By Surya Pratap Ball Ji हिंदी प्रेरक कथा Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books प्यार तो होना ही था - 2 डॉक्टर को आभास हुआ कोई उनकी और मिश्रा जी की बातें सुन रहा... Devil I Hate You - 24 जिसे सुन रुही ,,,,,आयुष की तरफ देखते हुए ,,,,,,,ठीक है ,,,,,... शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 36 "शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -३६)ज्योति जी,जो ऐन ज... नफ़रत-ए-इश्क - 21 तपस्या विराट के यादों में खोई हुई रिमोट उठा कर म्यूजिक सिस्ट... मेरी गुड़िया सयानी हो गई ..... 'तेरी मेरी बने नहीं और तेरे बिना कटे नहीं' कुछ ऐसा ह... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी शेयर करे जहरीली शराब से बचने के उपाय - उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब आने से रोकने के उपाय (1) 1.3k 8.5k 1 हमारे भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आए दिन हर वर्ष सबसे ज्यादा मत लोग जहरीली शराब का शिकार हो जाते हैं एक आदमी के पीछे कई जिंदगी जिंदगी होती है एक आदमी के पीछे उसका पूरा परिवार चलता है बच्चे भी पढ़ते हैं अगर हो जहरीली शराब का शिकार हो जाए तो उस परिवार का एक गिलास हो जाता है और उस परिवार का विकास हमेशा के लिए रुक जाता है हमारी सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाना चाहिए उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब आने से रोकने के लिए रोका जा सकता है अभी सभी लोगों ने देखा कि करीब 110 लोग जहरीली शराब का शिकार हो गए हैं और सदस्य इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए 110 लोगों का परिवार बिखर गया और सरकार के ऊपर भी बड़े बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं यदि हमारे अधिकारीगण चाहे तो जहरीली शराब को उत्तर प्रदेश में आने से रोक सकते थे लेकिन यह सब लालच की वजह होता है हमारी सरकार एक सरकारी व्यक्ति को काफी सुविधा देती है और इतना वेतन भी देती है कि हम आसानी से अपने परिवार को चला सकते हैं लेकिन अधिकारी लोग तब भी उनका पेट नहीं भरता और वो गलत रास्ते पर चल देते हैं जहरीली शराब आने से मना नहीं करते हैं उसका नतीजा सामने आ जाता है और वह कटघरे में खड़े हो जाते हैं नौकरी उनकी संकट में पड़ जाती है फिर बाद में पछताते हैं हमारे उत्तर प्रदेश के जहरीली शराब बनाने और आने से रोकने के उपाय नंबर 1 ठोस कानून बनाया जाए नंबर दो इसके लिए सख्त कानून है सभी ठेकों को खुलने का समय सिर्फ 12:00 बजे से 8:00 बजे तक किया जाए नंबर 3 अंग्रेजी शराब का टाइम 12:00 से 9:00 बजे तक किया जाएगा और नंबर 4 हर ठेके पर एक कैमरा लगाया जाए और उस कमरे का घंटा अधिकारीगण एकच में संपर्क किया जाए बोतल किसी भी प्रकार के शराब की बोतल के ऊपर पक्का हेलो ग्राम लगना चाहिए जिससे ठेके के कर्मचारी किसी प्रकार के खोल ना सके और उसमें मिलावट भी ना कर सके हर ढक्कन का और बोतल का एक सीरियल नंबर बना रखा है और ठेके पर बोर्ड लगा होना चाहिए सीरियल की बोतल की बिक्री हो जाए उस सीरियल नंबर को पोर्ट पर चढ़ाना चाहिए और बाहर चेतावनी बोर्ड भी लिख दिया जाए कृपया सीरियल नंबर देखकर ही खरीदें ठेके की चेकिंग तीन अधिकारीगण में होनी चाहिए टीनू अधिकारी अलग अलग गण में चेकिंग करेंगे गांव जहां तराई देवी क्षेत्र में वहां पर कच्ची शराब का था ज्यादा शराब से शिकार हो जाते हैं उन गांव एक अच्छे से चेकिंग की गाय और एक या दो बार दस्त लगाना चाहिए और अलर्ट कर देना चाहिए जो भी शराब बनाते पकड़ा जाएगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी जल्दी जल्दी चेकिंग का एरिया अधिकारी लोग का इधर उधर तबादला करना चाहिए मेरे पास और भी निम्न उपाय है जो आसानी से जहरीली शराब से बचाया जा सकता है ओके जय हिंद जय भारत Download Our App