शूरवीर पृथ्वीराज चौहान Amrita shukla द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

शूरवीर पृथ्वीराज चौहान

शूरवीर पृथ्वीराज चौहान

डॉ अमृता शुक्ला

भारत में भाषा, धर्म, जातिगत विविधता होते हुए भी प्राचीन काल से कता की भावना विद्यमान रही हैजब -जब भी किसी ने इस एकता को खंडित करने का प्रयास किया है तब यहाँ पर ऐसी शक्तियों के प्रति संघर्ष जाग जाता रहा हैराष्ट्रीय एकता, देश - प्रेम मनुष्य के हृदय में अवश्य रहता है और रहना भी चाहिए क्योंकि जिस भूमि पर वह जन्म लेता है, जहां का अन्न, जल ग्रहण करके अपना विकास करता है, जीवन व्यतीत करता है, उस देश के प्रति प्रेम सबसे बढ़कर होना चाहिए

देश -प्रेम वह पुण्य क्षेत्र है,असीम त्याग से विलसित

आत्मा के विकास से जिसमें मानवता होती विकसित

देश के प्रति प्रेम की उच्चतम भावना व्यक्तिगत लाभ से परे हैभारत में अनेक महान राजा और महान् व्यक्ति हुएं हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए विदेशी ताकतों से लोहा लिया और प्राण गंवाए इन्हीं देश-प्रेम से ओतप्रोत वीर ,कुशल राजाओं में से एक प्रमुख पृथ्वीराज चौहान हैं जिनका भारतीय इतिहास में एक अविस्मरणीय नाम हैवे एक राजपूत राजा थे जिन्होंने बारहवीं सदी में उत्तरी भारत के दिल्ली और अजमेर साम्राज्यों पर शासन किया था | पृथ्वीराज चौहान दिल्ली के सिंहासन पर राज करने वाले अंतिम स्वत्रंत हिन्दू शासक थे | राय पिथोरा के नाम से प्रसिद्ध इस राजपूत राजा ने चौहान वंश में जन्म लिया था | उनके पिता का नाम सोमेश्वर चौहान और माता का नाम कर्पूरी देवी थाबारह साल बाद 1149 में पृथ्वीराज चौहान का जन्म हुआइनके जन्म लेते ही राज्य में बड़ी उथल-पुथल होने लगीइसके साथ उनको मारने के षडयंत्र रचे जाने लगेईश्वरीय कृपा से वे हर बार बच गएअजमेर की महारानी कपूरी देवी अपने पिता अनंगपाल की इकलौती संतान थींअनंगपाल के सामने यह बड़ी समस्या थी कि मृत्यु के पश्चात उनका शासन का उत्तराधिकारी कौन बनेगा ? इसलिए उन्होंने मन में विचार करने के बाद अपने बेटी-दामाद के सामने अपनी परेशानी रखी और नाती को शासन-तंत्र सौपने का प्रस्ताव रखाउन दोनों की सहमति के बाद पृथ्वी राज को उत्तराधिकारी घोषित किया गयासन् 1166 में महाराज अनंपाल की मृत्यु के बाद पृथ्वी राज का दिल्ली की गद्दी पर राज्य अभिषेक किया गयामात्र 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने दिल्ली और अजमेर का शासन संभालाइसी उम्र में अपनी पिता की छाया से वंचित हो गएउन्हें सुख -दुख का अनुभव एक साथ ही हुआलेकिन वे बड़े साहसी और कुशल प्रशासक साबित हुएवे अपने राज्य के विस्तार के लिए सदा सजग रहते, और उसे कई सीमाओं तक फैलायापृथ्वीराज ने अपने चारों ओर अपना राज्य स्थापित कर लिया था जिसे वो अपने बराबर वीर समझते उससे युद्ध करके राज्य प्राप्त कर लेतेलेकिन अंत में वे राजनीति का शिकार हुए

पृथ्वीराज बचपन से ही एक कुशल योद्घा थेबाल्यकाल के समय से ही शब्द भेदी बाण का उन्होंने अभ्यास किया थापृथ्वी राज के बचपन के मित्र चंदबरदाई तोमर वंश के शासक की बेटी के पुत्र थे जो उनके लिए किसी भाई से कम नहीं थे

एक बार राजा पृथ्वी राज को मित्र चंदबरदाई ने रानी संयोगिता की सुंदरता का वर्णन किया और पृथ्वीराज को उनका चित्र दिखायादूसरी तरफ संयोगिता से पृथ्वीराज के बारे में चित्र देकर रानी के सामने वर्णन किया रानी संयोगिता और पृथ्वीराज एक दूसरे से मिले बिना केवल चित्र देखकर मोहित होकर आपस में प्रेम करने लगेसंयोगिता के पिता जयचंद के मन में पृथ्वीराज के प्रति ईर्ष्या का भाव था और उसे नीचा दिखाने का अवसर ढूंढते थेजबसे अनंगपाल ने पृथ्वीराज को गोद लिया तबसे अजमेर और दिल्ली एक हो गए थेये बात जयचंद की ईर्ष्या को और बढ़ा गयी आखिर पृथ्वीराज से बदला लेने का अवसर जयचंद को मिल गयाजयचंद ने बेटी संयोगिता का स्वंयावर आयोजित कियाइस स्वयंवर में पृथ्वीराज को छोड़कर पूरे देश से राजाओं को आमंत्रित कियाइसके साथ जयचंद ने अपमानित करने के लिए पृथ्वीराज की स्वर्ण मूर्ति बनाकर द्वारपाल के स्थान पर रखवा दीसंयोगिता ने प्रेम के वशीभूत द्वारपाल की मूर्ति को जयमाला पहना दीस्वयंवर की खबर पाते ही पृथ्वीराज ने भरी सभा में से संयोगिता का अपहरण कर लियाजयचंद की सेना से बड़ी दूर तक पीछा किया,लडाई हुईलेकिन पृथ्वीराज बचकर संयोगिता को अपनी रियासत ले आएदिल्ली आकर दोनों का विधिवत विवाह संपन्न हुआइस अपहरण की घटना के बाद जयचंद और पृथ्वीराज के बीच दुश्मनी और बढ़ गईपृथ्वीराज की सेना बहुत विशालकाय थी जिसमें तीन लाख सैनिक और तीन सौ हाथी थेवे कुशल योद्घा थे इसलिए उनकी सेना अच्छी तरह संगठित थी और इसी के बल पर उन्होंने कई युद्ध जीतेशूरवीर पृथ्वीराज और उनके सामंतगण आदर्श योद्धा थेपरंतु सीमा विस्तार के लिए तुर्क दुश्मनों को पीछे हटाना जरूरी थादूसरी ओर मुहम्मद गोरी बहुत ही महत्वाकांक्षी था वह भारतवर्ष में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहता थासर्वप्रथम मुहम्मद गोरी ने मुल्तान पर आक्रमण किया और उसे धोखे से जीत लियाउसके बाद मुहम्मद गोरी ने गुजरात के सोलंकियों से युद्ध किया ,लेकिन उसे पराजय का सामना करना पड़ामुहम्मद गोरी को अपना साम्राज्य खड़ा करने में पृथ्वीराज रास्ते का कांटा थाइस कारण मुहम्मद सुल्तान गोरी और पृथ्वीराज चौहान की आपस में युद्ध करने की स्थिति बनती रहतीअपने राज्य के विस्तार के लिए पृथ्वीराज ने इस बार पंजाब को चुनाजहाँ पर मुहम्मद शहाबुद्दीन गौरी का शासन था वह भटिंडा में बैठकर पंजाब पर शासन करता थागौरी से युद्ध करने के लिए पृथ्वीराज ने आक्रमण कर दियासर्वप्रथम हांसी, सरस्वती और सरहिंद का किला अपने अधिकार में ले लियाइसी बीच अनहिलवाडा में विद्रोह होने के कारण पृथ्वीराज को वहां जाना पड़ादूसरी तरफ उनकी अनुपस्थिति में उनकी सेना ने ताकत खो दी और सरहिंद का किला खोना पड़ाअनहिलवाडा से आने पर पृथ्वीराज ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दियायुद्ध में भागे हुए सैनिक ही बचे और मुहम्मद गौरी अधमरे हो गएअपने ऊंचे तुर्की घोड़े पर घायल अवस्था में गिरने ही वाला था कि उसके सैनिक की दृष्टि सुल्तान पर पड़ी और उसने गोरी के घोड़े की लगाम थाम ली और कूद कर सुल्तान के घोड़े पर चढ़ गयागोरी को हराकर पकड़ लिया गया था ,पर पृथ्वीराज ने गोरी को क्षमा दान देकर छोड़ दियाबाद में गौरी को सैनिक घोड़े पर ड़ालकर महल में ले गए और उपचार कराया गयानेतृत्व विहीन गोरी की सेना तितर-बितर हो गईपृथ्वीराज की सेना ने दुश्मन की सेना का बहुत दूर तक पीछा कियाइस विजय में पृथ्वीराज को बहुत धन-संपत्ति जीती,जिसे बाद में उसने अपने बहादुर सैनिकों में बांट दियापृथ्वीराज ने अपने आदर्श और नियमों का हमेशा पालन किया -स्त्रियों पर हमला करना, गिरे हुए घायलों और पीठ दिखाने वाले सैनिकों को मारना आदिपरंतु इन सबसे बढ़कर पृथ्वीराज ने शत्रु को प्राण दान ही नहीं वरन् ऐसे प्रबल शत्रु को जो कई बार अपमानित और दंडित होकर बार-बार आक्रमण करता रहा, बंदी बनाने के बाद मुक्त कर दिया और सैनिक के द्वारा महल भिजवाया

पुत्री के अपहरण के बाद जयचंद ने बढ़ी दुश्मनी के कारण अन्य राजपूत राजाओं को पृथ्वीराज के खिलाफ भड़काने लगातभी जब जयचंद को गौरी और पृथ्वीराज के युद्ध का पता चला तो वह गौरी के साथ खड़ा हो गया ताकि पृथ्वीराज से बदला ले सकेजयचंद और मुहम्मद गौरी ने मित्रता स्थापित कर ली दोनों ने मिलकर 1192 में पुनः पृथ्वीराज पर हमला कर दियाइस हमले का समाचार पाकर पृथ्वीराज अपने सैनिकों के साथ पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे थेपृथ्वीराज की सेना और तैयारी का वर्णन गौरी अपने गुप्तचर से सुन चुके थे, जिससे वो ड़रते हुए आगे बढ़ने का विचार कर रहा था लेकिन जयचंद के साथ देने के कारण मुहम्मद गौरी की शक्ति ज्यादा हो गईपृथ्वीराज ने युद्ध भी पहले की तरह तराई के मैदान में हुआपृथ्वीराज मुहम्मद गोरी से मोर्चा लेने के लिए तैयार हुएसंयोगिता से विवाह के पश्चात उनका और पृथ्वीराज का अंतिम मिलन और प्रथम वियोग थापृथ्वीराज के नेतृत्व राजपूत सेना पानीपत से बढ़ती हुई सतलज नदी के पार पहुंच गई थीतब पृथ्वीराज ने अपने मित्र को चंदबरदाई को कांगडा दुर्ग के हमीर को मना लाने के लिए भेजा और कहा कि 'उससे मिलते ही कहना कि-उस पर जो कलंक लगाया था ,वो मज़ाक थावह तो सदा ही युद्ध में अग्रगामी रहा है'फिर चंद से बोले कि-'मार्ग में विराम मत करना ,क्योंकि समय थोड़ा है'हमीर को कई तरह से समझाया पर वो नहीं मानेचंदबरदाई ने और भी राजपूत राजाओं से मदद मांगी लेकिन संयोगिता के अपहरण की वजह से किसी ने मदद नहीं की,क्योकि जयचंद ने बेटी के अपहरण की बात से राजपूत राजाओं को भडकाया थाऐसे में पृथ्वीराज अकेले पड़ गए उन्होंने अपने तीन लाख सैनिकों के साथ दुश्मनों का सामना कियामहाराज जयचंद की अस्सी लाख सेना पृथ्वीराज की सेना को घेरे हुए थे और उसकी चतुरंगिणी सेना का सबसे पहले मोर्चा रोकनेवाला पृथ्वीराज का सामंत लंगरीराय थालंगरीराय बडा़ ही परक्रमी और शूरवीर थायुद्ध के समय जयचंद के प्रधान सुमित्र के वार ने लंगरीराय का आधा शरीर चीर दिया पर इसके बाद भी जान रहने तक वह युद्ध करता रहाइस समय युद्ध का मैदान भंयकरता से भरा थाइसी का वर्णन एक कवि ने इस प्रकार किया है--

पैदल के पैदल भिडे, असवारन से असवार। ।

हौदा के संग हौदा भिड गए, हाथिन लड़े दांत से दांत। ।

सात कोस सौं चले सिरोही, चारों तरफ चले तलवार। ।

पैग पैग पर पैदल गिरि गए,उनके दुदुई पैग असवार। ।

चारों तरफ मार-काट हो रही थीदोनों राजा अपनी सैनिकों के साथ एक दूसरे को हराने की खातिर संघर्ष कर रहे थेशत्रु को मृत्यु के फंदे में डाल वीरों की रात व्यतीत हुईप्रातःकाल होते ही सैनिक चक्रव्यूहाकार में अपनी सेना सजाए खड़े थेसुबह होने के साथ दोनों दलों के सुभटों ने अपनी तलवारें खींच लींं और भंयकर युद्ध शुरू हो गयायुद्ध-भूमि रक्त से लाल हो गई थीसैनिक लड़ रहे, उनके शव इधर-उधर गिर रहे थेचील-कौए-गिद्ध नभ में उड़ रहे थेतलवारें जब चलती तो बिजली चमकने लगतीधूल का गुबार उड़ रहा थाहाथी की चिंघाड गूंज रही थीपृथ्वीराज अकेले होकर अपनी सेना के साथ लड़ाई कर रहे थेयुद्ध अपनी चरम सीमा पर थाशूरवीर अपना पराक्रम दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हो रहे थेउस समय पृथ्वीराज की मदद के लिए चंदबरदाई ने युद्ध करने की आज्ञा मांगीफिर बिना उनके आज्ञा के रण प्रांगण मेंं घोडा दौडा दियाचंद ने अद्भुत साहस,धैर्य और युद्ध-कौशल से शत्रु की सेना को विचलित और तितर-बितर कर दियामुहम्मद गोरी की सेना में अच्छे घुडसवार थेतभी अवसर देख कर घुडसवारों ने चारों ओर से पृथ्वीराज को घेर लियाऐसे में जयचंद के गद्दार सैनिकों ने राजपूत सैनिकों का संहार कियाजिससे पृथ्वीराज हार गएहारने के बाद पृथ्वीराज और चंदबरदाई को बंदी बना लियाबाद में राजा जयचंद को भी गद्दारी के कारण मार डाला गयामुहम्मद गौरी पृथ्वीराज को अपने राज्य ले गए और बहुत यातनाएं दीदूसरे दिन मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को दरबार में उपस्थित होने की आज्ञा दीउनकी आंखों को लोहे की गर्म सलाखों से जलाया गया,जिससे वे अंधे हो गएगोरी ने कहा पृथ्वीराज तुमने मुझे सात लोहे के तवे भेदने का वचन दिया थालेकिन अब तुम्हारी आँखों से दिखेगा नहीं, तुम अपना वचन कैसे पूरा करोगेतब भी पृथ्वीराज ने साहस नहीं छोड़ा और अपना दिया वचन पूरा करने को तैयार थे। । लेकिन पृथ्वीराज की बात पर ध्यान दिए मुहम्मद गौरी ने पृथवीराज की ओर मुखातिब होकर कहा --अरे रहने दोअपनी अंतिम इच्छा बता दो पृथ्वीराज ने अपने कवि मित्र चंदबरदाई के शब्दों पर शब्द भेदी बाण का उपयोग करने की इच्छा प्रकट कीसुल्तान ऊपर बड़े मंच पर राजसिंहासन पर पृथ्वीराज के कौशल्य को देखने के लिए विराजमान हो गयातब कवि चंदबरदाई ने दोहा बोला एक तरह से वह इस दोहे के माध्यम से पृथ्वीराज को यह संकेत देना चाहता था कि मुहम्मद गोरी जिस जगह बैठे हैं उसकी दूरी समझ कर वो निशाना साध सके--

चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण

ता ऊपर सुल्तान है, मत चूको चौहान। ।

यह सुनकर पृथ्वीराज ने बाण चला कर सुल्तान की हत्या कर दीइसके बाद मुहम्मद गोरी के सैनिक पृथ्वीराज और चंदबरदाई को पकड़ने दौडेचंदबरदाई पृथ्वीराज को संभाल कर भागने लगेकाफी दूर सैनिकों से बचकर दोनों ने अपनी दुर्गति से बचने के लिए अपना जीवन समाप्त कर लियाजब संयोगिता को यह खबर मिली तो उसने भी अपना जीवन खतम कर लियाइस प्रकार देश के अंतिम हिन्दू शासक का अंत हो गया

प्रेषिका

डॉ अमृता शुक्ला

सी/9/4, हर्षित रत्ना, गुरुद्वारे के पास,

टाटीबंध, रायपुर छत्तीसगढ़ 492099

मोबाइल नंबर - 91 7509146807