यह कहानी है एक लडकी की जिसे प्यार पे कोइ भरोसा नही है। जो एक ऐसे लडके से मीलती है मिलती है जो इससे एकदम अलग था। धीरे धीरे दोनो को कुछ मुलाकातो के बाद दोनो को एकदूसरे से attachment होने लगती है। दोनो के बीच थोड़ी गलतफेमिया होने लगती है, पर आखिर में....... अब जो होगा वो कहानी में पता चलेगा। चलिए मिलते है इस कहानी के कुछ कीरदारो से। काव्या काव्या सेहगल एक बहुत ही मेहनती लडकी है, वह एक programmer है जिसने अपनी मेहनत से अपनी company खडी की है जिसका नाम है - AURORA VFX corporation. उसने अपनी co. को 20 साल की उम्र मे एक गेमिंग कंपनी के रुप मे चालु किया था। 6 साल बाद उसकी co. एक मशहूर कंपनी है। 26 साल की काव्या दिखने मे बहुत ही सुंदर है, Wheatish color, कंधो को छुते काले बाल, कथ्थई सी उसकी आँखे है। 5 ft. 2 in. की लंबाई के साथ परफॅक्ट फीदर है उसका। उसके परिवार मे उसके पापा है, जो की एक retired Army जवान है। जिनका नाम है- हर्षनर्धन सेहगल। काव्या अपने दोस्तो के साथ अच्छी है उतना ही अजनबी के साथ rude है। 4 साल पहले वह अपने पिता को मुंबई में रहने लेके आइ थी जब उसकी माँ चलबसी ।
You Are My Choice - 1
यह कहानी है एक लडकी की जिसे प्यार पे कोइ भरोसा नही है। जो एक ऐसे लडके से मीलती मिलती है जो इससे एकदम अलग था। धीरे धीरे दोनो को कुछ मुलाकातो के बाद दोनो कोएकदूसरेसे attachment होने लगती है। दोनो के बीच थोड़ी गलतफेमिया होने लगती है, पर आखिर में....... अब जो होगा वो कहानी में पता चलेगा। चलिए मिलते है इस कहानी के कुछ कीरदारो से। काव्या काव्या सेहगल एक बहुत ही मेहनती लडकी है, वह एक programmer ...और पढ़े
You Are My Choice - 2
Aurora co. की office एक बड़ी सी बिल्डिंग के सातवे माले पर थी। काव्या जैसे ही अपने कॅबिन मे है, दानिश उसे गुड माॅनिँग विश करता है। "माॅनिँग" काव्या ने अपनी चेर पे बैठते हुए कहा। "मॅम, आपने जो फाईल मंगाई थी वो ये रही and..." दानिश को हॅजिटॅट करता देख काव्या ने कहा, "What happen? just say it." "Actually ma'am, I got a call from a UNiversity, और वो मुंबई मे ही है तो मेने हा कर दिया।" यह सुनते ही काव्या गुस्से मे बोल पडी, "what the... क्या यार?" "जाना ही पडेगा आपके पास इसबार कोई ओप्शन ...और पढ़े
You Are My Choice - 3
is episode me dekhne milega ki kavya aur Ronit ki dosti ke bare me... ...और पढ़े
You Are My Choice - 4
ब्लू स्टार रेस्टोरेंट रेस्टोरेंट में जय अपने 3 दोस्तो के साथ डिनर कर रहा था। तभी बातो बातो में शर्त लगाई की अब जो लड़की सबसे पहले अंदर आएगी और जो उसका फोन नंबर लेके आएगा वो जिसे भी कहे वो बिल पे करेगा। "बिल में पे कर दूंगा इसे नाटक मत करवाओ।" जय ने कहा। सुनते ही उसके एक दोस्त अजित ने कहा, "कम ऑन , bro." "एक काम करते है, हम सब में सबसे ज्यादा ट्रस्टवर्थी तो तू ही ही। तो, तू जाके उसका no लेके आ फिर तू जिसे बोलेगा वो बिल पे करेगा।" जय के ...और पढ़े
You Are My Choice - 5
जय घर पे देर तक था आज क्योंकि उसकी कोई सर्जरी शड्यूल्ड नहीं थी। वो जैसे ही ब्रेकफास्ट करने लिए आता है तभी उनके घर पर काम कर रही मेड ने उसे कहा, "sir, मैडम और साहब अपना टिफिन लेके नहीं गए है, तो.."उसके बोलने से पहले ही जय बोला, "आप रख दीजिए में जाते हुए ले आऊंगा।"जय जैसे ही अपने पापा के कॅबिन मे जाके उन्हे टिफिन देके निकलने ही वाला था की दूसरे एक प्रोफेसर आए, "डॉ. राजशेखर" दोनो ने ये सुनते ही उनकी तरफ देखा। दोनो को अपनी तरफ देखता देख वे फिर से बोले, सीनियर ...और पढ़े
You Are My Choice - 6
जय को देख कर काव्या जन चुकी थी की वह कल वाला आदमी ही था। देखते है अब आगे क्या करती है......"Yes, please go ahead." काव्या ने अपनी आंखों में जय के लिए गुस्सा बरकरार रखते हुए कहा।"Well, I know that you are into a gaming business but... For students..."उसकी बात को बीचमे काटते हुए काव्या ने कहा, "आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हो। में बायोलॉजी की exam भी शायद पास कर सकती हु।"अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जय ने कहा, "में इतना जानना चाहता हु की आपकी सोच क्या है.. रोबोटिक सर्जरी और मेडिकल फील्ड में ...और पढ़े
You Are My Choice - 7
THE FINAL CALLदोनो के बीच में चल रही बात काफी इंटरेस्टिंग तरीके से आगे बढ़ रही थी।"में भी तो यही कह रही हु। अगर फाइनल कॉल डॉक्टर का ही है, तो उनकी permission के बिना मशीन वर्क की कैसे करेगा?" काव्या ने थोड़ा एग्रेसिव होके पुछा।"Of course, now you prove it your self that it doesn’t replace our judgment. If a machine errs, it’s still on us to catch that error, and we would be held accountable, as we should be.” जय ने जवाब देते हुए कहा।"That’s an idealistic view, and I respect it. But let’s be practical—what happens ...और पढ़े
You Are My Choice - 8
काव्या और रॉनित दोनो मैच देखने के लिए जा रहे थे। रोनित ड्राइव कर रहा था तभी काव्या का बजा।"It's him." काव्या ने फोन की स्क्रीन पर आकाश का नाम देखते हुए खुशी से कहा।"निकल गया ना तू?" फोन को स्पीकर करते ही तुरंत उसने कहा।"नही अभी तो पैकिंग कर रहा हु। लेकिन tujeh कैसे पता?" सामने वाले शक्स ने कहा।"कैसे पता का क्या मतलब है? हम टेनिस मैच देखने जा रहे है आज।" आकाश की बात सुनते ही रोनित ने कहा।"Oh... में तो भूल ही गया था। सॉरी यार, मुझे कल बंगलौर में मीटिंग अटैंड करनी है, कंपनी ...और पढ़े
You Are My Choice - 9
काव्या को हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था। एक्सीडेंट से तकरीबन आधे घंटे से भी ज्यादा टाइम बीत था।हॉस्पिटल के ओरेशन थिएटर में जय एंटर हुआ। काव्या के चेहरे पर भी इतना खून था की दो बार मिलने के बाद भी जय उसे पहचान नहीं पाया था। ऑपरेशन 4 घंटे जितना लंबा चला था। 5 से 6 डॉक्टर्स अंदर थे। हर्षवर्धन भी अपनी बेटी के एक्सीडेंट के बारे सुनके हॉस्पिटल आ गए थे। दानिश उनके साथ O.T के बाहर ही खड़ा था। आकाश और रोनित भी फ्लाइट में बैठ चुके थे।ऑपरेशन खतम होते ही सबसे पहले जय बाहर ...और पढ़े
You Are My Choice - 10
चार दिन हो चुके थे, पर काव्या को अभी होश नही आया था। डॉक्टर्स भी समझ नही पा रहे रात को आज आकाश अकेला ही उसके साथ रुका था। श्रेया और जय काव्या को विजिट करने के लिए उसके वॉर्ड के पास आ रहे थे। दरवाजे के बाहर तक अंदर से बहुत सुरीली आवाज आ रही थी। अंदर कोई गाना गा रहा था। जय ने दरवाजा खोला तो आकाश अपना गिटार बजाते हुए गाना गुनगुना रहा था। उसे पता ही नही चला था की कोई रूम में आया है। जय उसे रोकने वाला था की श्रेया ने उसे रोकते ...और पढ़े
You Are My Choice - 11
जय और श्रेया जय के रूम की बाल्कनी में बैठके बाते कर रहे थे। जय ने धीरे से श्रेया पूछा, "आकाश को लेके क्या खयाल है तेरा?""जो भी कहो, स्टाइल अच्छा है उसका।" उसकी बात सुनते ही जय गुरके उसे देखने लगा। अपनी तरफ जय को इस तरह से गुरता देख श्रेया ने बात बदलते हुए कहा, "पहले जैसा हसी मजाक करने वाल नही रहा। बहुत बदल चुका है, शायद।""में वापिस आ रहा था तब मुझे मिलने मेरे केबिन आया था। अपनी दोस्त के हालात के बारे में पूछ रहा था।""वो तो पूछेगा ही ना। उसके लिए तो है ...और पढ़े
You Are My Choice - 12
आकाश ने जय से तब तक काव्या का रूटीन चेक अप करने के लिए उसे कहा था जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती। इस बात पे जय ने उसे जवाब दिया था की जय उसकी ड्यूटीज निभाना अच्छे से जानता है।काव्या के होश में आने के 4 घंटे बाद रॉनित उसे देखने आया था। आकाश उसके वॉर्ड में बैठके ही अपने लैपटॉप पे काम कर रहा था। रॉनित जैसे ही अंदर आया, दरवाजा खुलने की आवाज से काव्या की आंखे खुल गई। उसने जैसे ही रॉनित को देखा उसकी आंखो में गुस्सा था। रोनित ने तुरंत ...और पढ़े
You Are My Choice - 13
काव्या अपने वॉर्ड में आराम कर रही थी उसके साथ एक नर्स थी। शाम का वक्त था। वो अपने का आने का वेट कर रही थी। तभी दरवाजा खुला, और और मायरा अपने हाथ में फूलो का गुलदस्ता लेके अंदर आई।उसे देखते ही नर्स ने उसे रोकते हुए कहा, "ma'am, इस वक्त आप यह नहीं रुक सकती, पेशेंट को रेस्ट की जरूरत है। आप कल 4 बजे के बाद आइएगा प्लीज। अभी विजिटिंग अवर्स खतम हो चुके है। 4 to 6 is visiting time. अपने आसपास आवाज होते ही काव्या ने अपनी आंखे खोली। वो मायरा को अपने वॉर्ड ...और पढ़े
You Are My Choice - 14
"Let me make this crystal clear. This is not a gamble. Kavya built this company from the ground up, she is not about to let it fall apart because of a few setbacks. You want stability? Look at her track records. You all know how good she is!"आकाश की बात सुनके सब शांत थे। अपनी चेयर से खड़े होते हुए अपने कोट का button बंध किया। इस वक्त आकाश बहुत stylish लग रहा था। हॉस्पिटल में बैठ सब अब उसे अच्छे से देख पा रहे थे। उसने आगे बात बढ़ाते हुए कहा, "और अगर आपको लगता है मि. Iyer ...और पढ़े
You Are My Choice - 15
आकाश को अब अपने वादे के मुताबिक दोनो को सब बताना था अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में। काव्या भी जिद्द पकड़ी थी की अगर आकाश उसे नही बताएगा तो वो उससे बात नही करेगी। कल उसने जो फैसला लिया था, उसे पसंद नही आया था।आकाश अपने ऑफिस का काम खतम करके आया था क्योंकि वो जानता था की उसके दोस्त अब उसकी बातो में नही आने वाले। उसके पास बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। आकाश सोच ही रहा था की, तभी उसके कानो में काव्या की आवाज पड़ी। काव्या ने धीरे धीरे बोलना चालू कर दिया ...और पढ़े
You Are My Choice - 16
"What the hell?" जैसे ही रॉनित ने आकाश की बात सुनी वो गुस्से से खड़ा होते हुए बोला। "ऐसा क्या हो गया था?""Patience रख थोड़ा।" काव्या ने उसे कहा।आकाश ने अपनी बात आगे बढ़ाई।श्रेया का ऐसा बिहेवियर देखके जय तुरंत भागते हुए उनके पास आया।"What is this Shreya? How can you do this to him? He is our friend."उसकी बात को बीच में काटते हुए श्रेया ने गुस्से से कहा, "तुम्हे पता भी है.. ये मेरे बारे में कितना गन्दा सोचता है, में बोल भी नहीं सकती।" काव्या ने आकाश की तरफ देखते हुए कहा, "इसे अपना दोस्त बोलने ...और पढ़े
You Are My Choice - 17
आकाश जब अपने अपार्टमेंट में गया, नीचे खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी गाड़ी को दिखाते हुए उसके सामने खड़ी से कहा, "ये साहब आपके सामने ही रहते है। चलिए में आपका सामान आपके घर तक रख देता हु।"आकाश लिफ्ट से ऊपर आ रहा था, जैसे ही दरवाजा खुला, उसने अपने घर के सामने खड़ी एक लड़की को देखा। उसने उसके पास जाते हुए कहा, "excuse me.."जैसे ही वो लड़की मुड़ी उसने देखा की वो श्रेया थी। "आकाश तुम?" श्रेया समझ गई थी की उसका पड़ोसी जिसके बारे में सिक्योरिटी गार्ड बता रहा था वो आकाश है।अपने घर की तरफ ...और पढ़े
You Are My Choice - 18
जय अपने केबिन से निकलके काव्या के वॉर्ड की तरफ जाने लगा, "इनको मुझसे क्या काम होगा? शायद अपनी को लेके कॉन्शस होगी।" सोचते हुए वो वॉर्ड के समाने आके रुका।जय ने जैसे ही वॉर्ड का डोर खोलातो उसने देखा की काव्या अपने बेड से नीचे गिर चुकी थी। एक आदमी ने उसे कसके पकड़ा हुआ था कंधो से। काव्या उससे खुदको छुड़ाने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसमे उतनी ताकत नहीं थी। वो आदमी काव्या को धमकी दे रहा था। वो कुछ कर पता उससे पहले ही जय ने उसे पीछे से कंधे से पकड़ा और उसे ...और पढ़े
You Are My Choice - 19
"तू बेशरम बनके उसे स्टॉक करने वाली है?" जय ने अपनी चेयर पे ठीक से बैठते हुए पूछा।"मुझे अभी पता चला वो मेरा पड़ोसी है। अगर मेरे पास चाबी होती तो नही पता चलता।" श्रेया ने बड़े ही कैजुअल तरीके से कहा।"तू घर चेंज करले.." जय ने धीरे से कहा।"मुझे फिरसे मौका दिया है भगवान ने, अब में उसे नही खोने वाली, किसी गलतफहमी की वजह से तो बिलकुल नही।""अगर मिस सेहगल उसकी गर्लफ्रेंड हुई तो?" जय ने सीरियस होते हुए कहा।"शायद... पर में कोशिश करना चाहती हू।" जय की बाते से श्रेया को याद आया की जब वो ...और पढ़े
You Are My Choice - 20
श्रेया का घरजय किचन प्लेटफार्म पे बैठ के सेब खा रहा था। "श्रेया..मुझे लगता है, मिस सेहगल आकाश की है, या फिर दोनो एक दूसरे को लाइक करते है।""लगता तो मुझे भी है।" श्रेया ने सेब काटते हुए कहा। इसके चेहरे पर उदासी थी ये बोलते वक्त।"तुझे ऐसा क्यों लगता है?" जय ने पूछा।" जब हम हॉस्पिटल आ रहे थे, तब वो बहुत परेशान दिख रहा था। मानो उससे कुछ छीन लिया हो किसीने। वो बहुत परेशान था। रो ही देता अगर ज्यादा टाइम हो जाता तो।" श्रेया आगे बोल ही रही थी की जय को उसकी बहन का ...और पढ़े
You Are My Choice - 21
रॉनित हर्षवर्धन को एयरपोर्ट से लेके निकल चुका था। कार उसकी नई पर्सनल असिस्टेंट राखी सुदचला रही थी। उसकी तकरीबन 5 ft. 3in. होगी। दिखने सुंदर, लंबे बाल जो इसकी कोन्ही तक आते है। गोरा रंग और काली आंखे। उसने कुछ दिनों पहले ही ज्वाइन किया था, लेकिन यह पहली बार था की रॉनित को इतने कम टाइम में किसीने अच्छे से जान लिया हो। अब तक उसके सारे असिस्टेंट को वो फायर कर चुका था। यह पहली लड़की है जो इतना टीक पाई। रॉनित के असिस्टेंट में अब तक उसका पिछला असिस्टेंट ही उसे पसंद आया था।"कुछ पता ...और पढ़े
You Are My Choice - 22
आकाश हॉस्पिटल के पार्किंग से अपनी कार निकाल ही रहा था की उसे किसका फोन आया। फोन पुलिस स्टेशन था। सामने से इंस्पेक्टर ने कहा, "मिस्टर अहूजा, जितना जल्दी हो सके प्लीज यहां आ जाइए।""में आधे घंटे में आता हु।" इतना कहने के बाद आकाश के चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी, मानो जैसे वो जीत गया हो।पुलिस स्टेशनजैसे ही आकाश पहुंचा इंस्पेक्टरने उसे उस आदमी की फोटो दिखाई और उससे पूछा की वो उसे जानता है की नही।"सर, यह वही आदमी है जिसे हमने काव्या का पीछा करने के जुर्म में जेल भेजा था, at that time.. he was ...और पढ़े
You Are My Choice - 23
जब जय पुलिस स्टेशन से निकल कर बाहर आया तो उसने देखा की आकाश अपनी गाड़ी के पास खड़ा फोन कर रहा था।आकाश थोड़ी दबी हुई आवाज में सामने वाले से बात करने लगा, "He asked.., about what you said. बट, मुझे लग रहा है की वो उस आदमी की साइड ले रहा है। मानो जैसे क्राइम हमने किया हो।" आकाश की आवाज में गुस्सा साफ झलक रहा था।"आप टेंशन ना लो। इंस्पैक्टर खुद मीडिया में स्टेटमेंट रिलीज करेगा। I promise you about that. बस ध्यान रहे की आपकी बातो से वो आपको ना फसा ले। Behave normal." फोन ...और पढ़े
You Are My Choice - 24
आकाश और जय बाते कर रहे थे। आकाश ने जय को बताया की कॉलेज टाइम पर कैसे वो काव्या पीछा करता था। "अगर वो.. मिस सेहगल को परेशान करने की वजह से जेल में था तो, तो छूटा कैसे?" जय ने आकाश से पूछा।"ही वास माइनर, बैक धेन।" आकाश ने कहा।"I was scared.. at that moment, when I saw her. On the floor, helpless. तुझे उस आदमी को ऐसे नही छोड़ना चाहिए था, ब्रो।" जय के चेहरे पर साफ साफ गुस्सा दिख रहा था।आकाश इस बात से हैरान था की हमेशा शांत रहने वाला उसका दोस्त जय इतना रिबेलियस ...और पढ़े
You Are My Choice - 25
सेहगल हाउसजैसे ही आकाश घर में आता है, उसने देखा की रॉनित उसकी मां से बात कर रहा था। गुस्से में दिखाई दे रही थी। उन्होंने जैसे ही आकाश को देखा अपने पास बुलाया।"मॉम, क्या हुआ?" आकाश ने घबराते हुए पूछा।"बैठो मेरे पास।" रागिनी ने आकाश को अपने पास बुलाते हुए कहा।"I'm sorry mom, में टेंशन में आपको बताना भूल गया।" आकाश ने उनके पास बैठते हुए कहा।"मुझे बताया रॉनी ने। पर अब ध्यान रखना की आगे से उसे अकेला ना छोड़ो। It's your turn to repay." रागिनी ने गंभीर होते हुए कहा।"यस मॉम।" अचानक से आकाश को रियलाइज ...और पढ़े
You Are My Choice - 26
काव्या का वॉर्डपुलिस काव्या से स्टेटमेंट लेने आई थी। पुलिस इंस्पैक्टर, दो लेडी कॉन्स्टेबल के साथ आकाश और जय मौजूद थे। पुलिस इंस्पैक्टर ने पहले काव्या से उसकी हालत के बारे में पूछा, जिसका काव्या ने बड़ी शांति से पलके जुकाके जा में जवाब दिया की उसकी तबियत ठीक है। "मिस. सेहगल, क्या आप मुझे बता सकती है, की यह फोटो में जो आदमी है.. उसने ही आप के ऊपर हॉस्पिटल में अटैक किया था?" इंस्पेक्टर ने उस क्रिमिनल राजाकी फोटो दिखाते हुए कहा। जो उसकी तस्वीर थी, बिना किसी खरोच और चोट के निशान की। जिसमे उसका चेहरा ...और पढ़े
You Are My Choice - 27
"वो एक्चुअली, में आपसे पूछना चाहती थी..." जय ने उसकी बात काटते हुए कहा, "यह आप दूसरी बार बोल है।""आप मुझे बोलने देंगे?" काव्या ने तिरछी नजरों से उसे देखते हुए कहा।"क्यों नहीं.. जरूर।""आकाश और श्रेया के बारे में, उसने बताया क्या हुआ था।" उसकी बात सुनते ही तुरंत जय ने कहा, "उसे तो खुद कुछ पता नहीं।""उसने जो कहा वो झूठ हो ही नहीं सकता।" काव्य की आवाज से साफ समझ आ रहा था कि जय की यह बात उसे पसंद नहीं आई, क्योंकि वो आकाश पे सबसे ज्यादा भरोसा करती थी।"हा... शायद उसने क्या हुआ यह कहा ...और पढ़े
You Are My Choice - 28
दो महीने बादरॉनित का केबिन"अ.. मिस सुद, एक मिनिट रुकिए।" रॉनित ने राखी को रोकते हुए कहा।"यस सर," राखी उसके सामने आके कहा।" आज शाम तक मुझे एक गरबा टीचर चाहिए और गरबा पार्टनर भी।" रॉनित की इस बात पे राखी ने थोड़ा हिचकिचाते हुए कहा, "सर... पार्टनर, गरबा पार्टनर राइट?""Yeah, of course.""सर, एम्पलोइज में से कोई हो तो भी चलेगा?" राखी ने सहज भाव से पूछा।राखी की बात सुनके रॉनित ने कहा, "प्लीज कोई ऐसा मत ढूंढना जो... आई मीन, अच्छी लड़की.. जो अपने काम से काम रखे।""ओके सर।" इतना कहके राखी अपने डेस्क पे जाके बैठ गई।अपना ...और पढ़े
You Are My Choice - 29
जैसे ही आकाश अपनी कार गैरेज से बाहर लेके आया, उसने श्रेया को किसका इंतेज़ार करते हुए देखा। आकाश श्रेया के पास अपनी कार रोकते हुए कहा, "क्या हुआ? ड्रॉप कर दूं कही?""नहीं, मेने कैब बुक कराई है।" श्रेया ने अपना फोन चेक करते हुए कहा।"कोई नहीं, उसे कैंसिल कर दो.., और चलो मेरे साथ। में ड्रॉप कर दूंगा।" आकाश ने उसे अपने साथ चलने को कहा।श्रेया के मना करने के बाद आकाश ने कार से उतर कर उसके लिए डोर खोला। आकाश के इतना इन्सिस्ट करने के बाद श्रेया भी अपनी कैब कैंसिल करके कार में बैठ गई।दोनो ...और पढ़े
You Are My Choice - 30
"यू डिड नोट एवन आंसर मि। क्या तुम.. मुझसे इतनी नफरत करते हो..?" आकाश के जाने के बाद श्रेया कहा। श्रेया अपने पास रखे काउच पर बैठ गई। उसे ऐसा लग रहा था जैसे वो कुछ खो बैठी है।कपूर मेंशन"मिस.. सुद, यु नो व्होट.. आप ही मेरी पार्टनर क्यु नही बन जाती?" अचानक सामने बैठा रॉनित बोला।"सर..?" उसकी बात सुन राखी ने सहज होके पुछा।"या.. यु केन। देखो तुम्हें गरबा खेलना आता है। मुझे सिखा भी देना।" रॉनित ने कैजुअली जवाब दिया।"बट... सर.."राखी अपनी बात पूरी कर पति उससे पहले ही रॉनित ने उसे रोकते हुए कहा, "लिसन, मेरे ...और पढ़े
You Are My Choice - 31
राखी ने दरवाजा खटखटाने की कोशिश की पर खुला होने की वजह से दरवाजा अपनेआप ही हलका साखुल गया। जैसे ही अंदर गई, उसने रॉनित को काउच पे बैठा हुआ देखा। अपनी आंखे बंध किए वो हेडफोन लगाए बैठा था।उसे देखते ही राखी के मन में खयाल आया, "सच अ बेशरम आदमी.. कैसे आराम से बैठा हुआ है, सब काम मुझसे करवाया।" राखी गुस्से में थी"मिस सुद.. आप कब आई?" रॉनित की आवाज सुन राखी अपने ख्यालों से बाहर आई।"जस्ट अभी, सर..। डोर ओपन था, आई नॉक्ड... औ.. और खुल गया।।"राखी को क्लैरिफिकेशन देता दिख वो बोला, "मैंने ही ...और पढ़े
You Are My Choice - 32
"मुझे अभी पता चल रहा है.. वो कमीना बड़ौदा जा रहा है। वो भी गरबा खेलने। उसने मुझे बताया नहीं कुछ। तू नहीं बताती तो मुझे कैसे पता चलता।" आकाश ने रॉनित पे गुस्सा करते हुए कहा, "और तो और... वो अपने अपार्टमेंट पे प्रैक्टिस कर रहा था। कुछ नहीं बताया। कर क्या रहा है?""चिल ब्रो... उसने मुझे भी नहीं बताया।" उसके सामने व्हीलचेयर पे बैठी काव्या ने कहा।काव्या की फिजियोथेरेपी चालू हो गई थी। उसके बैठने के लिए कंफर्टेबल व्हीलचेयर डॉक्टर ने रिकमेंड की थी। लंबे वक्त तक नहीं लेकिन फ्री मूवमेंट्स के लिए। वो फ्रेश होने के ...और पढ़े
You Are My Choice - 33
"डॉक्टर राजशेखर आप कुछ बोलेंगे... या आज फिरसे आपका टाइमपास करने का ही इरादा है?" बहुत देर से चुप जय को काव्या ने पूछा।"ही इग्नोर्स.." जैसे ही काव्या ने पूछा तुंरत जय ने कह।"वॉट.. डू यू... मीन बाय धीस?" काव्या उसकी बात समझ नहीं पाई।"आकाश श्रेया से ठीक से बात नहीं कर रहा है। उसकी बातो का सही से जवाब नहीं देता। मुझसे भी ठीक से बात नहीं करता।"उसकी बाते सुन काव्या ने भी हताश होकर कहा, "हो सके उतना अवॉइड करने की कोशिश करता है। न हंसता है न हंसाता है। हमेशा एक ही एक्सप्रेशन।"जय उसकी ऐसी बाते ...और पढ़े
You Are My Choice - 34
जैसे ही रॉनित अपने होटल रूम से बाहर निकला तो उसने समाने खड़ी राखी को देखा। राखी ऑफिस में फॉर्मल कपड़े ही पहनती थी, आज वो गुजराती अटायर में बहुत ही अलग और सुंदर दिख रही थीं। राखी ने काले रंग की चनिया चोली पहनी थी। जिसमें लाल रंग से कच्छी वर्क किया हुआ था। मैचिंग ब्लाउज, और हल्के से नीले रंग का दुपट्टा जिसपे लाल और काले रंग का आर्ट वर्क किया हुआ था। इसमें ट्रेडिशनल गुजराती ज्वैलरी पहनी थी और मेक अप किया था। उसके खुले बाल जो उसके कंधे पर आ रहे थे।रॉनित ने भी ट्रेडिशनल ...और पढ़े
You Are My Choice - 35
"सर..." राखी ने रॉनित को रोका। "ही इस माई ब्रदर।""ओह।" रॉनित समझ नहीं पाया कि वो इस बात पे रिएक्ट करे।राखीमुझे लगा तो था कि कोई आयेगा जरूर बट मेरा सबसे निकम्मा भाई आएगा यह नहीं पता था। जैसे ही रॉनित ने उसे छोड़ा वो राखी का हाथ पकड़के अपने साथ ले गया।इस वक्त मुझे सर के साथ होने चाहिए था उसकीबजाए यह पागल मुझे अपने साथ लेके जा रहा है। वॉट शुड आई डु??राखी ने अपने भाई को जोर से बुलाते हुए कहा, "आदित्य चौहान...""क्या हुआ?" उसने राखी की तरफ देखने बोला।"ब्रो, आई एम हियर विथ माई बॉस। ...और पढ़े
You Are My Choice - 36
5 अक्टूबरजय अपने रूम में रेडी हो रहा था। उसके फोन पर किसका फोन आता देख उसने नाम देखे फोन रिसीव किया।"हेलो..?""सो व्हाट्स यौर प्लान?" सामने से जवाब आया।"एक्सक्यूज मि.. ऐसे कैसे पूछ रही है आप? है कौन आप?" जय ने कन्फ्यूजन में पूछा।"ओह... डॉक्टर.. कम ऑन।""हा.. पर आप कौन है?""काव्या..." सामने से गुस्से से काव्य ने कहा।"ओह... मिस सेहगल... आप है। मेने नाम नहीं देखा।" जय ने रिलैक्स होके हंसके जवाब दिया।"सीरियसली... ?""हा। आपने तो मुझे डरा ही दिया था।" जय ने अपने बालों को आखिरी बार मिरर में देखके कहा। "देखिए मेने बहुत अच्छा प्लान बनाया है। ...और पढ़े
You Are My Choice - 37
काव्याकितना अजीब आदमी है। नाम देखे बिना कोई कैसे फोन रिसीव कर सकता है...काव्या ने थोड़ा चलना शुरू कर था। वो अपनी बालकनी में बैठी हुई थी। और अपने फोन पे धीमी सी आवाज में गाने सुन रही थी और साथ में गुनगुना रहीं थी।बहती रहती नहर–नदियां सी तेरी दुनिया मेंमेरी दुनियां है तेरी चाहतों मेंमैं ढल जाती हूं तेरी आदातों में’गर तुम साथ होतेरी नजरों में हैं तेरे सपनेतेरे सपनों में है नाराजीमुझे लगता है के बातें दिल कीहोती लफ्जों की धोखेबाजीतुम साथ हो या न हो, क्या फर्क है?बेदर्द थी जिंदगी, बेदर्द हैअगर तुम सा...अचानक उसने गुनगुना ...और पढ़े
You Are My Choice - 38
आकाश और श्रेया को गाड़ी तक एस्कॉर्ट करने के बाद राशशेखर परिवार अपने अपार्टमेंट में वापिस चला गया। श्रेया पैर में अभी भी दर्द था, जो आकाश उसके चेहरे पर साफ देख पा रहा था।"तुम्हे जय के घर रुक जाना चाहिए था।" आकाश ने धीमी आवाज में कहा।"अगर तुम्हे लेट हो रहा है तो मुझे यही उतर दो, में टैक्सी से चली जाऊंगी।" श्रेया ने नाराजगी में गुस्से से दबी हुई आवाज में कहा।"मेरा वह मतलब नहीं है.. श्रेया।" आकाश ने श्रेया की तरफ देखा और फिर रोड की तरफ देखते हुए ड्राइव करने लगा। "यू स्टिल फील द ...और पढ़े
You Are My Choice - 39
श्रेयाहमे हॉस्पिटल से घर पहुंचने में तकरीबन 15 मिनट लगेंगे अगर ट्रैफिक नहीं हुआ तो..। हमारे बीच के इस साइलेंस के साथ उसे गुड बाय नहीं कहना चाहती थी, में बस उसकी लाइफ के बारे में जानना चाहती हु, "यूं गाइस सिम क्वाइट क्लॉस टू इचअधर?""कौन?" आकाश ने पूछा.. जैसे उसे पता ही नहीं में क्या पूछना चाहती हु। मुझे इसका ऐसा एटीट्यूड पहले से ही नहीं पता।"यू एंड... मिस सेहगल।" मेने उसकी तरफ देखे बिना जवाब दिया।"तुम उसे काव्या बुला सकती हो।" उसके चेहरे से छोटी सी पर स्माइल थी। जब उसने उसका नाम लिया। "शी वॉन्ट माइंड। ...और पढ़े
You Are My Choice - 40
आकाश श्रेया के बेड के पास एक डेस्क पे बैठा।"यू शुड रेस्ट। हम बाद में.." उसे बीच में रोकते ने कहा, "नहीं। मुझे आज ही और अभी ही बात करनी है।" श्रेया की आवाज ऊंची और गंभीर थी।उसे हाइपर होता देख आकाश ने धीमी आवाज में कहा, "ओके.. ओके। काम डाउन। बोलो क्या कहना है।""आकाश.. मुझे पता है, मेने तुम्हे बहुत हर्ट किया है, बैक धेन। इन स्कूल।"आकाश समझ गया था कि वो अभिभी उसी बात पे अटकी हुई है। "श्रेया। मेने तुम्हे पहले भी कहा है, भूल जाओ इसे।" आकाश ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा।"कैसे भूल जाऊ..! ...और पढ़े