टूटे हुए दिलो का अश्पताल

(6)
  • 10.6k
  • 0
  • 4k

टूटे हुए दिलो का अश्पताल l नमस्ते दोस्तो वापस आ गया हु में। फिर एक नई कहानी के साथ. तो चलो आओ शुरू करते करते है। यह कहानी एक काल्पनिक है कृपया इसको कहानी की तरह ले। आज कल हर जगह हर वक्त कई लोग प्यार में अपनी जान दे देते है. हम उनको जान देने से रोक तो नही सकते. क्यू की अब हर जगह तो नही जा सकते ना क्यू की ये प्रॉब्लम हर जगह हर बार हो ती है तो इस लिए हमने सोचा की क्यू ना हम इन प्यार करने वालो के लिए हर जगह एक अश्पताल बना दिया जाए. तो हमने बिलकुल वैसा ही किया शहर में ऐसे हादसे होने के कारण और इन सब चीजों को मद्दे नजर रखते हुए सब उत्पन्न किया जाता है। एक शहर है. जिसका नाम है सुपर सिटी. इस शहर का नाम सुपर सिटी इस लिए पड़ा क्यू की यहां के लोग यहां का जो भी माहोल है सब सुपर है. इस लिए इस शहर का नाम है सुपर सिटी. उसी शहर मे वो अश्पताल ठहरा है जहा पर ये सुपर सिटी है. ऐसा नहीं है की और कोई अश्पताल नही है. अश्पताल कई तरह के है लेकिन इस अश्पताल से किसीको कोई नुकसान नही होगा ये बताकर बनाया गया है.

Full Novel

1

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 1

टूटे हुए दिलो का अश्पताल lनमस्ते दोस्तो वापस आ गया हु में। फिर एक नई कहानी के साथ. तो आओ शुरू करते करते है।यह कहानी एक काल्पनिक है कृपया इसको कहानी की तरह ले।आज कल हर जगह हर वक्त कई लोग प्यार में अपनी जान दे देते है. हम उनको जान देने से रोक तो नही सकते. क्यू की अब हर जगह तो नही जा सकते ना क्यू की ये प्रॉब्लम हर जगह हर बार हो ती है तो इस लिए हमने सोचा की क्यू ना हम इन प्यार करने वालो के लिए हर जगह एक अश्पताल बना दिया ...और पढ़े

2

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 2

समझ गया, अब से हर एपिसोड 2500 शब्दों में तैयार किया जाएगा। मैं सेकंड एपिसोड लिखना शुरू कर रहा हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 2सुपर सिटी में बना यह अनोखा अस्पताल धीरे-धीरे शहर में चर्चा का विषय बन चुका था। हर कोई इस अस्पताल के बारे में जानना चाहता था। कुछ इसे समाज के लिए बेहतरीन पहल मान रहे थे, तो कुछ इसे बेकार की बात कहकर नजरअंदाज कर रहे थे। लेकिन इस अस्पताल का असली उद्देश्य सिर्फ वही समझ सकता था, जिसने खुद प्यार में चोट खाई हो।निक, जो अस्पताल के बारे में जानने आया था, संजना ...और पढ़े

3

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 3

एपिसोड 3 – टूटे हुए दिलों का अस्पतालरात के सन्नाटे में अस्पताल का माहौल और भी भारी लग रहा डॉक्टर अरमान अपने केबिन में बैठे केस फाइलें पलट रहे थे। अचानक दरवाजा खुला, और नर्स सिया भागते हुए अंदर आई।"सर, जल्दी चलिए! पेशेंट का हाल बिगड़ रहा है!"अरमान ने बिना देर किए स्टेथोस्कोप उठाया और तेज कदमों से आईसीयू की ओर बढ़े। वहाँ बिस्तर पर एक 26 साल का युवक पड़ा था—गहरी चोटें, खून से सना शरीर, और आंखों में दर्द की एक अजीब सी झलक।"इनका एक्सीडेंट कैसे हुआ?" अरमान ने नर्स से पूछा।"सर, किसी ने इन्हें सड़क किनारे ...और पढ़े

4

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 4

एपिसोड 4 – पुराने जख्म और नई चुनौतियाँअस्पताल की सफेद दीवारों के बीच समय धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था, आदित्य के दिल और दिमाग में बीते समय की यादें किसी पुराने जख्म की तरह ताजा थीं। उसकी जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी, लेकिन एक नया मोड़ उसकी भावनाओं में भूचाल लाने वाला था।पुरानी यादों का अंधेराआदित्य अभी भी अस्पताल की दिनचर्या में ढलने की कोशिश कर रहा था। उसकी मुलाकात आए दिन अलग-अलग मरीजों से होती, उनकी कहानियाँ सुनता और उन्हें भावनात्मक सहारा देने की कोशिश करता। लेकिन उसके अपने दिल में जो घाव थे, उन्हें कौन भरता?एक ...और पढ़े

5

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 5

एपिसोड 5 – अतीत की परछाइयाँअस्पताल के गलियारों में रात का सन्नाटा था। बाहर बारिश की हल्की बूँदें खिड़कियों गिर रही थीं, लेकिन आदित्य के दिल में एक अलग ही हलचल थी। भावेश की एंट्री ने उसकी पुरानी यादों को फिर से जिंदा कर दिया था।अंधेरे में छिपे राजआदित्य अपने केबिन में बैठा, भावेश की मेडिकल रिपोर्ट देख रहा था, लेकिन उसकी आँखें बार-बार पुरानी यादों में खो जातीं। एक समय था, जब आदित्य और भावेश एक-दूसरे के बिना अधूरे थे। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि लोग उन्हें एक सिक्के के दो पहलू कहते थे।लेकिन फिर ऐसा ...और पढ़े

6

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 6

एपिसोड 6 – अतीत के ज़ख्म और एक नई साज़िशअस्पताल की सफेद दीवारों के पीछे छिपे थे कुछ काले आदित्य की ज़िंदगी में आया एक चेहरा, जिसने उसके पुराने घाव फिर से हरे कर दिए। भावेश, एक ऐसा नाम जो सिर्फ अतीत तक सीमित रहना चाहिए था, आज उसके सामने खड़ा था, मुस्कुराता हुआ… मगर उसकी मुस्कान के पीछे कुछ ऐसा था जो आदित्य को बेचैन कर रहा था।---भावेश की एंट्री – एक भूला नहीं हुआ अतीतआदित्य अपने केबिन में मरीजों की रिपोर्ट देख रहा था कि अचानक दरवाज़े पर दस्तक हुई।"आ जाओ," उसने बिना देखे कहा।दरवाज़ा खुला और ...और पढ़े

7

टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 7

एपिसोड 7: अतीत के घावभूमिका:अस्पताल की गलियारों में हलचल हमेशा की तरह जारी थी। मरीजों की भीड़, डॉक्टरों के कदम, और दर्द से कराहते लोगों की आवाजें माहौल को बोझिल बना रही थीं। लेकिन इस बार, अस्पताल में सिर्फ मरीजों का दर्द नहीं था—यहाँ एक ऐसा अतीत कदम रखने वाला था, जो आदित्य के घावों को फिर से कुरेदने वाला था।भावेश की एंट्रीदोपहर के करीब का वक्त था। आदित्य अपने केबिन में बैठा था, जब अचानक नर्स ने आकर बताया—"सर, एक नया मरीज एडमिट हुआ है, जिनका नाम भावेश है। एक्सीडेंट केस है, परसों भर्ती किया गया था। आज ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प