इंटरनेट वाला लव - 98 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

इंटरनेट वाला लव - 98

हितेश और भूमि की हनी मून नाइट. . .

हा हा बाबा ठीक है. और कोई भी फालतू का खर्चा नही होगा. अब तो सही है ना. या फिर और कम करू.

हा अब ठीक है. और हा सुनो अब ना ज्यादा इधर उधर मत घूमने जायेगा. वरना अच्छा नहीं होगा. बता दे रहे है. आप समझ लीजिए ठीक है.

ओहो अभी हाल ही में तो हमारी शादी हुई है. और अभी से रोक टोक करना शुरू. वाह यार आपका बढ़िया है. बाय द वे कोई बात नही. ये तो तुम्हारा हक है करना रोक टोक लेकिन थोड़ा सा ध्यान देना ठीक है. क्यू की आदमी जात ना किसी ना किसी काम पर जाते है. यूं औरों की तरह सड़को पर आवारा गर्दी करने कभी नही जाते. और में तो बिलकुल नहीं जाता. तो प्लीज आप ये रोक टोक वाली बाते भूल जाइए ठीक है. क्यू की अगर में अपने ऑफिस नही गया. तो मेरी फैक्ट्री का क्या होगा.

हा हम आपसे वादा करते है. की आपको इंपोर्टेंट काम पर जाने के लिए कभी नही माना करूंगी. लेकिन एक बात हमारी भी सुनो. कभी भी झूठ मत बोलना वरना अच्छा नहीं होगा.

हा ठीक है हमे कोई प्राब्लम नही है. अच्छा टाइम टू देखो कितना हुआ. अरे ये क्या मैडम जी. 11 बज गए बातो बातो में तो पूरी रात निकल जायेगी.

हा तो अभी तो हमारे पास आधी रात पड़ी है. चलो फिर शुरू करे अपना कार्य क्रम. कही ऐसा ना हो ये वक्त बीत जाए एक दूसरे को देखने में. हाए ए. . . मेरे मेहबूब तुम्हारा ये चेहरा गजब सा है. मन तो करता है. बस इसमें ही डूबे रहू. और कुछ न करू.

हा और तुम्हे भी पता नही होगा. की तुम्हारी ये नूर सी आंखे कितनी खूब सूरत है. और ये गोरे सॉफ्ट से गाल आहाहाहा. . . और ये लज्मी लज़्मी से होठ. उफ्स अंदर से ना एक हल चल सी दौड़ उठी है. ऐसा लग रहा है. जैसे बस आपको कच्चा चबा जाए.

तो आइए ना देर किस बात की आइए और खा लीजिए हमे. लेकिन एक मिनट प्लीज थोड़ा लाइट ऑफ कर दीजिए.

ओह हा ठीक है. ये लो कर दिया लाइट ऑफ अब शुरू करे. टाइम कम है. इस रात के लिए. वरना देखते रह जायेंगे.

में ऐसा होने दू तब ना. ये रात और आप मेरे हाथ में हो तो फिर किस बात की टेंशन हेहेहे!!!!!. चलो अब आओ और अपनी शादी की पहली रात की शुरुआत करते है. अब कोई बात चीत नही जस्ट शूट अप.

कुछ देर बाद . . .

हेलो मिस्टर संतोष शर्मा कैसे हो. क्या कर रहे हो. सब ठीक तो है ना. कोई समस्या हो तो बताना ठीक है. हम आप के लिए हर वक्त हर हाल में खड़े रहेंगे.

एक्सक्यूज मि!!!! पहले ये बताओ आप हो कौन. और में तो आपको बिलकुल भी नहीं जानता. मुझे लगता है. की आपको कोई गलत फेमी हो रही है. प्लीज आप अपना राइट नंबर दुबारा लगाइए. कृपया यहा दुबारा फोन करने का प्रयास ना करे धन्यवाद.

अरे. रे.. आप तो गुस्सा हो गए में आपको बहुत अच्छे से जानती हु. मुझे आपका नाम अता पता सब पता है. लेकिन आप मेरी आवाज शायद पहचान नहीं पा रहे है.

पढ़ना जारी रखे. . .