इंटरनेट वाला लव - 97 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

इंटरनेट वाला लव - 97

भूमि की मुंह दिखाई. . .

अरे भूमि जी आप चुप क्यों बैठे है. जरा अपना क्यूट सा फेस तो दिखाओ. जरा हम भी तो देखे की. हमारी होने वाली दुल्हन कैसी लगती है.

अह!!!!!! एक मिनट जरा ठहरिए तो सही. इतनी भी क्या जल्दी है. सब से पहले मेरी मुंह दिखाई दीजिए. बाद में हमारा जो गोरा मुखड़ा है. आप बार बार हजार बार देखे हमे कोई शिकायत नही है.

अच्छा जी आपको मुंह दिखाई चाहिए. तो ठीक है बताओ आपको मुंह दिखाई में क्या चाहिए. बोलो आज तुम्हे मुंह दिखाई में जो कुछ भी चाहिए होगा वो मील जाएगा. आप बस आदेश करे. कल सुबह आपके कदमों में होगा. वो जो आपने मुंह दिखाई में मांगा होगा.

अरे वाह क्या बात है. आज तो मेरे दूल्हे राजा बड़े खुश नजर आ रहे है. तब भी आप मुंह दिखाई के लिए मान गए.

हा खुश तो हु. पर सिर्फ आप के लिए. वरना में अपनी मां के अलावा किसी के लिए नही करता. आज के बाद अगर मेरी और मेरी मां के बीच में जो रहेगा. वो आप हो.

ओहो लेकिन आप तो हमे पहले कभी प्यार नही किया. फिर इतना हक और प्यार क्यू. ये कुछ समझ के बाहर है.

दरअसल पसंद तो आप हमे शुरू थी पर बता नही पाया. लेकिन किस्मत तो देखो. आपने खुद इजहार कर दिया. इस लिए हमारी शादी भी हो गई इस लिए में खुश हु.

ओके तो सुनिए मुंह दिखाई में. हमे ना हमारी हमारी दोनो फैमिली की खुशियां चाहिए. और खुशियों में हमारी दोनो फैमिली के लिए प्यार और बस प्यार चाहिए. बस इस के अलावा कुछ और नहीं चाहिए.

हाए!!!!!! आप भी ना कमाल करते हो. मुझे तो लगा था. मुंह दिखाई में बंगला गाड़ी या एसी वगैरा मांगोगे. लेकिन आपने तो लालच नही किया. और मुंह दिखाई में. अपनी दोनो फैमिली के लिए धीर सारी खुशियां मांग ली. लेकिन खुशियां देने वाला में कौन होता हु. कल जायेंगे शिव जी के मंदिर और हम दोनो प्रार्थना करेंगे. और हमारी दोनो फैमली के खुशियां मांग लेंगे ठीक है. और हा हमारे प्रभु शिव ना हमे नाराज नही करेंगे. वो हमे जरूर हमारी खुशियों की प्रार्थना सुनेंगे.

हा ये तो आप सच बहुत अच्छी बात की है. कल जरूर जायेंगे. और प्रभु शिव से बिनती करेंगे. की हमारे दोनो परिवार को खुश रखे. और कभी भी कोई मुसीबत ना आने दे. हमेशा उन्हें मुसीबतों से बचाई रखे.

हा जरूर और हमे बहुत खुशी है. की आप ने इतनी खूबसूरत चीज मांगी है. और हा आपको कुछ और चाहिए. तो बोलना वो भी ला देंगे.

अरे नही अभी तो जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे है. तो पैसे भी तो बचाकर रखने पड़ेंगे ना. ऐसे छोटे मोटे और फालतू खर्चों में उड़ा दिया करेंगे तो आगे की जिंदगी कैसे गुजारेंगे. आपको पता तो है. ये दुनिया तो बहुत खूबसूरत है. और बड़ी भी है. लेकिन इस दुनिया में लोग रहते है. वो बुरे बने हुए पड़े है. सारे तो बुरे नही है. लेकिन कुछ लोग बुरे है. वो बहुत बुरे है. कभी किसी की मदद नही करते. इस लिए में आप से बोल रही हु. की भले हम हजारों या आखों कमा ले. लेकिन बचत करनी भी जरूरी है.

पढ़ना जारी रखे. . .