शोहरत का घमंड - 111 shama parveen द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

शोहरत का घमंड - 111

नरेश अंकल ये बाते बोल कर अंदर आ जाते हैं और बोलते हैं, "भाभी जितना बेटे भी नहीं करते हैं, उतना अकेला इस बच्ची ने किया है, हा मगर ये बात अलग है कि लोगों ने इसकी अच्छाई को बुराई में बदल दिया"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "भाई साहब ऐसा कौन सा अच्छा काम कर दिया है इसने ये शादी करके जो आप ऐसा बोल रहे हैं "।

तब नरेश अंकल बोलते हैं, "कई बार जो हमे दिखता है, वो होता नहीं, और जो होता है वो दिखता नहीं "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "भाई साहब आप बात को क्यों घुमा रहे हैं, आप अच्छे से बताते क्यों नहीं कि आप क्या कहना चाहते हैं "।

तब नरेश अंकल बोलते हैं, "तो आप सुनना चाहती हैं कि सच क्या है, तो सुनिए..............

उसके बाद नरेश अंकल आलिया की मम्मी को सब कुछ बता देते हैं उस शादी के बारे मे।

उधर आर्यन ऑफिस में होता है। तभी उसकी मॉम उसे कॉल करती है और बोलती है, "तुम क्या कर रहे हो ????

तब आर्यन बोलता है, "मॉम ऑफिस में हु, तो क्या कर रहा हु "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "सीधी तरह बता नहीं सकते"।

तब आर्यन बोलता है, "मॉम आप पूछ ही ऐसा सवाल रही हो"।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आज शाम को जल्दी घर आ जाना"।

तब आर्यन बोलता है, "मगर क्यों, जल्दी क्यों आना है"।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मुझ से ज्यादा सवाल मत करो, और जितना बोला है उतना ही करो"।

उसके बाद आर्यन की मॉम कॉल काट देती है।

उधर सारा सच जान कर आलिया की मम्मी की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह बोलती है, "क्यों आलिया तुमने ऐसा क्यों किया बेटा, हमारे लिए तुमने अपनी ही जिंदगी बर्बाद कर ली, तुमने तो हमे हमारी ही नजरों में गिरा दिया "।

आलिया कुछ भी नहीं बोलती हैं बस चुप चाप बैठी रहती है।

तब नरेश अंकल बोलते हैं, "बताओ आलिया मम्मी कुछ पूछ रही हैं"।

तब आलिया बोलती है, "मैं क्या करती, मेरे को आगे कोई रास्ता नजर आ ही नहीं रहा था, और मैं आर्यन की बात ना मानती तो क्या करती, बताइए आप ही"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अभी भी तो हम जी रहे है न, तो तब भी जी लेते, क्यों हमारी वजह से तुमने अपनी ही जिंदगी बर्बाद कर ली, और हमे हमारी ही नजरों में गिरा दिया "।

तब आलिया बोलती है, "मम्मी आप ऐसा क्यों बोल रही हैं, मैने जो भी किया अपना फर्ज समझ कर किया, मैने किसी पर कोई एहसान नहीं किया "।

तब नरेश अंकल बोलते हैं, "मगर आप सब ने इस बच्ची के साथ बहुत बुरा किया भाभी, मैं तो मजबूर था, आप सब को सच नहीं कह पाया, क्या करु गरीब जो हु, अगर मैं आप सब को सच बता देता, तो वो मुझे नौकरी से निकाल देता, और मेरे पास इस नौकरी के अलावा और है ही क्या भाभी, सच में आज मुझे लग रहा है कि एक गरीब होना किसी नर्क से कम नहीं, एक गरीब इंसान, वक्त और हालात की वजह से क्या से क्या हो जाता है"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "देखना भाई साहब उन सब को मेरी बददुआ लगेगी जिन्होंने मेरी बेटी के साथ ऐसा किया है............