शोहरत का घमंड - 110 shama parveen द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

शोहरत का घमंड - 110

आलिया चेन ला कर नरेश अंकल को देती है और उसे बेचने के लिए बोलती हैं। नरेश अंकल वो चेन ले कर चले जाते हैं।

उधर आर्यन ऑफिस में काम कर रहा होता है। तभी अरुण की कॉल आती है और बोलता है, "और भाई क्या कर रहा है ????

तब आर्यन बोलता है, "ऑफिस में हु "।

तब अरुण बोलता है, "यार सैंडी आया है अमेरिका से, उससे मिलने चल रहा है"।

तब आर्यन बोलता है, "मेरे पास किसी से मिलने का टाईम नहीं है "।

तब अरुण बोलता है, "क्या हुआ तू इतने गुस्से में क्यों है ????

तब आर्यन बोलता है, "मैं ऑफिस में काम कर रहा हूं, सुन एक काम करेगा मेरा "।

तब अरुण बोलता है, "हा बोल "।

तब आर्यन बोलता है, "तू आलिया को पैसे दे कर आ जाएगा "।

तब अरुण बोलता है, "उसे पेसो की क्या जरूरत है"।

तब आर्यन बोलता है, "उसका बाप मर है, तो डैड ने कहा है कि उसे कुछ पैसे दे दो"।

ये सुनते ही अरुण शॉक्ड हो जाता है और बोलता है, "भाई तू ये क्या बोल रहा है, उसका बाप मर गया "।

तब आर्यन बोलता है, "हा......

तब अरुण बोलता है, "तो तू गया नहीं वहां पर"।

तब आर्यन बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये क्या बोल रहा है, मैं क्या करूंगा वहां पर जा कर"।

तब अरुण बोलता है, "तेरी बीवी का बाप था, तो तुझे तो जाना ही चाहिए "।

तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद कर और उसे मेरी बीवी बोलना भी बंद कर, उसकी औकात नहीं है मेरी बीवी बनने की, वो तो बस मजबूरी में शादी करनी पड़ी, हा बोल दूं पैसे "।

तब अरुण बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है, तू मुझे उसके पास भेजेगा, भाई वैसे भी रात में उसने मुझे बहुत सुनाया था, और अब मुझे और कुछ नहीं सुनना है उससे, ये तेरी प्रॉब्लम है और तू ही उसे झेल "।

तब आर्यन बोलता है, "इतना छोटा सा kaam भी नहीं कर सकता है "।

तब अरुण बोलता है, "ये कोई छोटा काम नहीं है, ये आग में कूदने के बराबर है, और मुझे आग में कूदने का कोई शौक नहीं है"।

तब आर्यन बोलता है, "तो तू मुझ से बात ही क्यों कर रहा है, चल फोन रख "।

उसके बाद आर्यन गुस्से में फोन काट देता है।

उधर नरेश अंकल पैसे ले कर आ जाते हैं और सारी तैयारी हो जाती हैं। आलिया, मीनू, ईशा और उसकी मम्मी बहुत रो रहे होते हैं।

उसके बाद आलिया के पापा को श्मशान घाट ले कर चले जाते हैं और तीनों बहने साथ में जाती है।

इधर आर्यन की मॉम अपनी फ्रेंड को कॉल करती है और आर्यन के रिश्ते की बात करती है।

आलिया शमशान घाट से वापस आ जाती है और आ कर बैठ जाती है और बहुत जोरो की चिल्ला चिल्ला कर रोने लगती है। और बोलती है, "मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, क्यों मेरे पापा ही मुझ से नाराज हो कर चले गए, मैं तो जो भी कर रही थी, उनकी और सबकी भलाई के लिए ही कर रही थी"।

टीअब आलिया की मम्मी रोते हुए बोलती है, "यू चोरी चुपके शादी करने से कौन सी भलाई की तुमने हमारे साथ, उल्टा हमे किसी के आगे शक्ल दिखाने के लायक भी नहीं छोड़ा "।

तब आलिया रोते हुए बोलती है, "खुशी से नहीं की थी मैने उस दरिंदे से शादी "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ऐसी कौन सी परेशानी थी जो तुम हमे भी नहीं बता सकती थी, चलो पापा को छोड़ो, कम से कम मुझे ही बता देती "।

तब आलिया बोलती है, "वक्त और हालात ऐसे नहीं थे, की मैं किसी को भी कुछ बता सकूं "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ये सब करने से पहले कम से कम अपने पापा के बारे में तो सोच लेती, कितना प्यार और भरोसा करते थे वो तुम पर, और सबने उन्हें कितने ताने दिए लड़कों के, मगर फिर भी उन्हें बुरा नहीं लगा, और उन्होंने तुम्हे ही अपना बेटा समझा और तुम्हारी हर जिद पूरी की, और तुमने ये सिला दिया उसके प्यार और विश्वास का "।

तभी पीछे से नरेश अंकल बोलते हैं, "भाभी जो काम आलिया ने किया है, वो तो कोई बेटा भी नहीं कर सकता है............