शोहरत का घमंड - 100 shama parveen द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • उजाले की ओर –संस्मरण

    मनुष्य का स्वभाव है कि वह सोचता बहुत है। सोचना गलत नहीं है ल...

  • You Are My Choice - 40

    आकाश श्रेया के बेड के पास एक डेस्क पे बैठा। "यू शुड रेस्ट। ह...

  • True Love

    Hello everyone this is a short story so, please give me rati...

  • मुक्त - भाग 3

    --------मुक्त -----(3)        खुशक हवा का चलना शुरू था... आज...

  • Krick और Nakchadi - 1

    ये एक ऐसी प्रेम कहानी है जो साथ, समर्पण और त्याग की मसाल काय...

श्रेणी
शेयर करे

शोहरत का घमंड - 100

आलिया फाइल ले कर जा ही रही होती हैं। तभी बाहर उसे अरुण मिलता है और बोलता है, "हेलो आलिया कहा जा रही हो"।

आलिया उसे गुस्से में देखती हैं और बिना कुछ कहे वहां से चली जाती है।

अरुण अंदर जा कर आर्यन से बोलता है, "यार तूने ये अपनी बीवी को कहा भेजा है, जो इतने गुस्से में गई है"।

तब आर्यन बोलता है, "तू उसका हाल चाल पूछने आया है मुझ से "।

तब अरुण बोलता है, "अरे नहीं यार, मैं तो तुझ से मिलने आया हूं "।

तब आर्यन बोलता है, "हा तो चुप चाप बैठ जा, मैं कुछ जरूरी काम कर रहा हूं "।

आलिया ऑटो में बैठ कर जा रही होती हैं।

दोपहर होती हैं.......

ईशा स्कूल से घर आ जाती हैं। और मीनू से बोलती हैं, "दीदी मम्मी अभी तक नहीं आई"।

तब मीनू बोलती है, "नहीं सुबह तुम्हारे साथ ही गई थी, तब से नहीं आई है"।

तब ईशा बोलती है, "तो फिर तो घर में खाना भी नहीं बना होगा "।

तब मीनू बोलती है, "नहीं......

तब ईशा बोलती है, "मुझे तो बहुत ही भूख लग रही है"।

तब मीनू बोलती है, "धीरे बोलो पापा सो रहे हैं, अगर उठ गए तो परेशान हो जाएंगे"।

तब ईशा बोलती है, "तुम भी सुबह से भूखी हो क्या "।

तब मीनू बोलती है, "बस बिस्किट खाया है मैने, चलो तुम्हारे लिये भी चाय बना देती हु, चाय बिस्किट खा लेना"।

तब ईशा बोलती है, "मगर मुझे तो बहुत ही भूख लग रही है, मुझे खाना खाना था "।

तब मीनू बोलती है, "अब जब खाना है ही नहीं तो क्या खाओगी "।

तब ईशा बोलती है, "क्या पापा भी सुबह से भूखे हैं "।

तब मीनू बोलती है, "नहीं मम्मी ने पापा के लिए खिचड़ी बना दिया था"।

उसके बाद मीनू चाय बनाती है।

आलिया फाइल जमा करवा देती है और जैसे ही वो बस स्टॉप पर आती हैं। उसे वहां पर ऋतु का भाई अंकुर मिलता हैं। आलिया उसे यू देख कर चौक जाती हैं।

तब अंकुर बोलता है, "क्या बात है इतने बड़े बिजनेस मेन की बीवी इस तरह सड़कों पर खड़ी है"।

आलिया कुछ भी नहीं बोलती हैं। बस चुप चाप खड़ी रहती हैं।

तब अंकुर बोलता है, "लोग सच ही बोलते है, कि लड़कियों को प्यार नहीं पैसा चाहिए होता है, तभी तो लड़कियां सिर्फ अमीर लड़कों के ही सपने देखती हैं"।

आलिया खड़ी खड़ी बस बाते सुनती रहती हैं और कुछ भी नहीं बोलती है। और वैसे ही उसकी बस आ जाती है और वो उसमें बैठ कर चली जाती है।

शाम होती हैं........

आलिया की मम्मी घर पर आती हैं। ईशा सोई रहती हैं। तब आलिया के पापा बोलते हैं, "इतनी देर कैसे हो गई, तुमने तो बोला था कि दोपहर तक आ जाऊंगी"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "वो पहला दिन था न इसलिए काम समझने में देर हो गई "।

तब आलिया के पापा बोलते हैं, "ईशा स्कूल से आ कर सो गई है, पता नहीं कुछ खाया भी है या फिर नहीं "।

तब मीनू बोलती है, "मैने खाना खिला दिया था पापा"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मैं खाना ले कर आई हूं, जल्दी से उठाओ इसे मीनू"।

उसके बाद मीनू ईशा को उठाती हैं। 

मीनू अपनी मम्मी से धीरे से जा कर बोलती है, "मम्मी ईशा को बहुत ही भूख लग रही थी और घर में खाना भी नहीं था, तो मैने उसे चाय बिस्किट खिला कर सुला दिया था "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मुझे भी पता है कि घर में कुछ भी खाना नहीं था, तभी तो खाना ले कर आई हूं "।

उधर आलिया ऑफिस पहुंच जाती है और काम करने लगती हैं।

तब आर्यन उसके केबिन में आता है और बोलता है, "तुम यहां पर क्या कर रही हो ?????

तब आलिया बोलती है, "अंधे हो दिखाई नहीं दे रहा है कि मैं काम कर रही हूं "।

तब आर्यन बोलता है, "अब कौन सा काम कर रही हो, वो फाइल तो कंप्लीट हो गई है "।

तब आलिया बोलती है, "दूसरी फाइल का काम कर रही हूं "।

तब आर्यन बोलता है, "किसने बोला तुम्हे ये काम करने"।

तब आलिया बोलती है, "क्यों तुमने ही तो बोला था न"।

तब आर्यन बोलता है, "मैने उस फाइल के लिए तुम्हे बुलाया था, बस..... अब तुम्हारा यहां पर कोई काम नहीं है, और तुम अब घर जाओ और कल से आने की कोई जरूरत नहीं है"।

आलिया कुछ भी नहीं बोलती हैं, बस चुप चाप खड़ी रहती है।

तब आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "तुम्हे मेरी बात समझ में नहीं आ रही है क्या"।

उसके बाद आलिया अपना बैग पैक करने लगती हैं।

आरू कॉलेज से घर आ जाती हैं और बोलती है, "मॉम मेरी सारी फ्रेंड्स घूमने के लिए मालदीव जा रही है, क्या मैं भी जाऊ"।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "नहीं बेटा तुम कहा जाओगी अकेले"।

तब आरू बोलती हैं, "मॉम में अकेले थोड़े ही जा रही हूं, मेरी फ्रेंड्स भी जा रही है"।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा देखो वैसे भी अभी तुम्हारे पापा तुम्हारे भाई की वजह से बहुत परेशान है, और अब तुम उन्हें नई टेंशन मत दे देना "।

आरू गुस्सा हो जाती हैं और उठ कर वहां से अपने कमरे में चली जाती है।

तभी आलिया घर में आती हैं। उसे देख कर आर्यन की मॉम बोलती है, "तुम सच में कितनी बेशर्म लड़की हो, जो मेरे घर का चेन सकून बर्बाद करके आराम से मेरे घर में रह रही हो.................