शोहरत का घमंड - 99 shama parveen द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

शोहरत का घमंड - 99

तलाक का नाम सुनते ही आलिया चौक जाती हैं और बोलती है, "तुम सच में मुझे तलाक दे दोगे"।

तब आर्यन बोलता है, "हा मैं सच में तुम्हे एक महीने में तलाक दे दूंगा, बस एक ही महीने की बात है, तब तक तुम वैसे ही रहो जैसा कि मैं बोल रहा हूं"।

तब आलिया बोलती हैं, "देखो एक महीने बाद भी तुम्हे तलाक ही देना है, तो फिर आज क्यों नहीं, प्लीज तुम मुझे आज ही तलाक दे दो, मेरा दम घूट रहा है यहां पर "।

तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है, जो इस तरह की बाते कर रही हो, शादी के अगले दिन तलाक कौन देता है, अब मुंह बंद करो, और चुप चाप सोफे पर बैठी रहो, खाना खाना है तो खा लेना, वरना भूखी ही सो जाओ, वैसे भी भूखी रहोगी तो थोड़ा कम बोलोगी "।

सुबह होती है ..........

आर्यन अपने घर वालों के साथ नाश्ता कर रहा होता है। तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "तुम अकेले ही नाश्ते पर आए हो तुम्हारी बीवी नहीं आई "।

तब आर्यन बोलता है, "प्लीज डैड, अब आप मुझे फिर से ताने मत देने लगना, और मैने जो कुछ भी किया है, आप लोगों की वजह से ही किया है, अगर आप मुझे यहां से भेजने की जिद ना करते तो मैं ये सब कभी ना करता "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आर्यन चुप चाप नाश्ता करो और ऑफिस जाओ "।

उधर आलिया की मम्मी ईशा और मीनू से अपनी पैकिंग करने के लिए बोलती हैं।

उधर आलिया बैठी रहती है और अपने घर वालों के बारे मे सोचती रहती हैं। तभी नौकरानी उसके लिए नाश्ता लाती हैं और बोलती है, "मेम आपका नाश्ता, आपने रात में भी कुछ नहीं खाया था"।

उसके बाद वो वहां से चली जाती है। आलिया वहां पर बैठी रहती हैं।

आर्यन ऑफिस पहुंच कर काम कर रहा होता है। तभी वो मैनेजर को बुलाता है और बोलता है, "ये फाइल अभी तक पूरी क्यों नहीं हुई है"।

तब मैनेजर बोलता है, "सर वो इस फाइल का काम आलिया मेम कर रही थी और उन्हें ही इनकी जानकारी है "।

उसके बाद आर्यन आलिया को कॉल करता है और ऑफिस बुलाता है।

उधर आलिया के घर में सबकी पैकिंग हो जाती हैं। तब आलिया की मम्मी बोलती हैं, "वो मुझे दो तीन घरों का काम मिल गया है, और वो लोग एडवांस पहले ही दे देते है। तो फिर मैं उससे घर का एडवांस दे दूंगी"।

तब ईशा बोलती है, "मम्मी अगर आप सारे पैसे किराए में दे दोगे तो फिर हम खायेंगे क्या "।

ये सुनते ही आलिया के मम्मी और पापा का कलेजा फट जाता है और उनकी आंखों से आंसू आ जाते है।

तब मीनू ईशा को डांट लगाती है और बोलती है, "ईशा तुम्हारा दिमाग तो ठीक है तुम ये कैसी बाते कर रही हों, तुम देख नहीं रही हो कि पापा और मम्मी कितने परेशान हैं"।

तब आलिया के पापा बोलते हैं, "ये सही तो बोल रही है क्या गलत बोल रही है, मुझ जैसा बदनसीब इंसान जो अपने बच्चों को दो वक्त रोटी भी नहीं देता, उल्टा उन पर बोझ बना हुआ है, मुझ जैसे इंसान को तो मर ही जाना चाहिए "।

ये सुनते ही आलिया की मम्मी ईशा और मीनू बोलती हैं, "आप ये कैसी बात कर रहे हैं, आप हम पर कोई बोझ नहीं है "।

तब मीनू बोलती है, "आलिया दीदी को हमारे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।

उधर आलिया ऑफिस पहुंच जाती है। तब आर्यन उससे बोलता है, "ये फाइल है जिस पर तुम काम कर रही थी, लो अब इसे पूरा करो, और हा जब तक ये फाइल का काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक तुम्हे ऑफिस आना है"।

उसके बाद आलिया अपना काम करने लगती है........

एक हफ्ते बाद...........

आलिया की मम्मी काम पर चली जाती है और ईशा भी स्कूल चली जाती है और मीनू अपने पापा के साथ ही रह कर उनकी देखभाल करती हैं।

आलिया भी ऑफिस चली जाती हैं।

उधर आर्यन की मॉम आर्यन के डैड से बोलती है, "मेरी फ्रेंड की बेटी कल ही अमेरिका से आई है"।

तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "तो आप ये बात मुझे क्यों बता रही है "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "वो मैं सोच रही थी कि मैं उससे आर्यन के रिश्ते की बात करती"।

तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "आपको क्या लगता है कि वो लोग एक शादी शुदा लड़के से अपनी बेटी की शादी करेंगे "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "ये कोई शादी नहीं है बल्कि मजाक है, और वैसे भी आर्यन ने खुद ही कहा है कि वो एक महीने बाद उस लड़की को तलाक दे देगा.....

तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "वो तलाक दे देगा, अभी दिया नहीं है, तो आप बिना वजह अपना तमाशा मत बनाइए"।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मैं अपना तमाशा नहीं बना रही हूं, बल्कि हमारा तमाशा न बने इसलिए ये सब कर रही हूं "।

तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "अभी मुझे ये सब ठीक नहीं लग रहा है"।

उधर आलिया अपना काम कर रही होती हैं। तभी आर्यन आलिया से एक फाइल दे कर आने के लिए बोलता है। 

तब आलिया बोलती है, "मुझे नहीं पता है कि ये जगह कहा पर है तो फिर मैं वहां पर कैसे जाऊ"।

तब आर्यन बोलता है, "मैने तुम से कुछ पूछा नहीं है बस एक काम बोला है, क्योंकि ये फाइल बहुत ही इंपोटेंट है और मैं इसे यू ही किसी के हाथों नहीं दे सकता हूं और ये फाइल आज शाम तक पहुंच जानी चाहिए.............