प्रेम अगन - Ek Contract Love - 6 Mini द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • साथिया - 100

    ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और अक्षत ने कार की सीट से सिर टिकाक...

  • हमसफ़र बना लो..

    उस सकरी सी जगह में सोहा और सोकेश एक साथ घुसे। इतने झटके से घ...

  • इंटरनेट वाला लव - 85

    अरे बाबा में ये नही कह आप उसकी मदद मत करो. में कह रही हु की...

  • स्वयंवधू - 19

    बालकनी में-"म्याऊँ!", पहेली बगल में अपने खिलौने चूहे से खेल...

  • तमस ज्योति - 33

    प्रकरण - ३३मैं और रईश दोनों अपने घर के मैदान में बैठे बैठे ब...

श्रेणी
शेयर करे

प्रेम अगन - Ek Contract Love - 6

शाम के वक्त था अंधेरा होने में समय था और बारिश बहुत तेज हो रही थी बिजलियां जोरों से कड़क कर दंबगाई दिखा रहा था ,अधीरा एक बड़े से खिड़की से बाहर का नजारा देखकर बहुत आनंनदीद थी , अधीरा के पीछे से लड़का-लड़कियों कि बात करने कि आवाज आ रही है , अधीरा के पूरे शरीर में एक रोमांचक स्फूर्ति होने लगी थी खिड़की से आती ठंडी हवा और बारिश के फुहारे से वो भीग रही थी इसलिए उसे ठंड लगने का एहसास हुआ ..."तभी  गर्म हाथों  ने अधीरा के पेट पर लपेटकर  कोई पहाड़ जैसा शख्स उसके पीछे आकर चिपक गया और अधीरा के कान और गर्दन के पीछे अपनी गर्म सांसें छोड़ने लगा   फिर वो धीरे से फुसफुसाया मदहोशी भरी शब्दों में और किस करते बाइट करने लगा " I want you right now ....अधीरा आंखें बंद करके उस शख्स के चुम्बन में पिघलने लगी और अपने आप को ढीला छोड़ दिया उसे नशा सा होने लगा शख्स के चुम्बन से , अधीरा सिहर रहने लगी उस शख्स के बाहों में , पीछे से आती आवाजें गायब हुई और खामोशी छा गई...!!उस शख्स ने उसके कंधे से कपड़ा हटाया तो अधीरा अपने आप में अर्ध नग्न हुआ महसूस किया लेकिन वो विरोध नहीं कर रही थी ,बस अधीरा इस पल में  घुल रही थी ,उस शख्स ने किस के साथ बाइट करने लगा, अधीरा चाहकर भी कुछ बोल नहीं पा रही थी !!फिर उस शख्स ने अधीरा को अपने सामने किया तो अधीरा उस शख्स को देखने के लिए आंखें खोली तो वो शख्स काले रंग के मुखौटे पहना था , अधीरा शॉक्ड हो कर देखने लगी फिर वो शख्स अधीरा को गोद में उठाया और बिस्तर पर पटक दिया , अधीरा उसे देख पा रही थी , वो शख्स  मुस्कुरा कर अपने बिजनेस सूट पहना हुआ था और कोट जल्दी जल्दी निकलने लगा फिर सफेद शर्ट में पहले टाई को नॉट निकाल कर ढीला किया और फेंक दिया फिर शर्ट के बटन निकलते हुए वो अधीरा कि ओर झुका... तभी दरवाजा पिटने कि आवाज आई ..अधीरा..अधु ...अधु दरवाजा खोलो ...??अधीरा कि नींद खुल गई और अपने आप को अपने बेडरूम के बिस्तर में सोती हुई पाई , फिर अधीरा उठकर बैठी और अपने आप देखी उसने कपड़े पहने हुए थे , अधीरा को रिलाइज हुआ कि वो सपना देख रही थी , दरवाजा अभी भी पिटा जा रहा था "अधु दरवाजा खोलो, अधीरा... ये आवाज़ उसकी मॉम कि थी , अधीरा अभी सब भूल गई थी और वो मां कि आवाज सुनकर मुस्कुराते हुए बिस्तर से उठकर दरवाजा खोली और मां से गले लगी , अधीरा गले लगने के बाद उसे उसकी मां कि करतूत याद आई और झट से दूर हुई और चुपचाप से वापस अपने कमरे में आई और बिस्तर पर बिखरे समानों को तरतीब से रखने लगी ...श्वेतलाना जो अधीरा के पीठ थपथपा रही थी वो बोली " मुझे तुम्हारी डांस क्लास से शिकायत आई है तुम आजकल डांस क्लास मिस कर रही हो‌ , श्वेतलाना अधीरा के पीछे-पीछे आई और बिस्तर पर बैठी फिर अधीरा के कोई प्रतित्त़ोर ना देने से समझ रही थी कि वो बर्थडे में शामिल नहीं हुई थी इसलिए अभी तक नाराज़ हैं , फिर श्वेतलाना मुस्कुरा कर बोली " अधु क्या तुम अभी भी नाराज़ हो मुझसे मैं बर्थडे पर नहीं थी इसलिए तो बेटा सॉरी माफ कर दो अपनी मॉम को ...अधीरा अभी भी खामोशी से अपने कमरे के बिखरे समानों को समेटने में लगी थी ...श्वेतलाना बिस्तर से उठकर अधीरा के पास आई और अधीरा के बांह पकड़ कर  अपने सामने किया और अधीरा के गाल पर हाथ रखकर बोली " अच्छा ठीक है तुम्हारी नाराजगी दूर करने के लिए हम कहीं आउट ऑफ स्टेशन चलते हैं, जैसे गोवा हो या सिंगापुर जैसे जगह पर ..अधीरा श्वेतलाना के हाथ झटकते हुए बोली" गोवा नहीं सिंगापुर चलते हैं ,और हम दोनों ही चलेंगे..!!श्वेतलाना ने मुस्कुराते हुए कहा " नहीं , मैं सोच रही थी तुम्हारे डॉक्टर अंकल को भी ले चलते हैं ..!!अधीरा के माथे पर बल पड़ गई और बोली " क्यों आप शूटिंग में भी उन्हें लेकर जाती है क्या..श्वेतलाना के चेहरे से स्माइल गायब हुई और बोली" अधीरा शूटिंग मे वो क्यों जाएंगे ,वो मेरे दोस्त हैं और हमारी डॉक्टर है इसलिए पर्सनल लाइफ में शामिल हो सकते हैं प्रोफेशनल लाइफ में नहीं ..!!अधीरा चिढ़ कर बोली " मुझे वो अब पर्सनल लाइफ में भी नहीं चाहिए हम दोनो मतलब हम दोनों जाएंगे तब चलूंगी वरना आप डॉक्टर अंकल के साथ चले जाना , अधीरा पैर पटकते हुए वाशरूम चली गई बोलते हुए..!!श्वेतलाना को अधीरा का ये बिहेवियर अच्छा नहीं लगा और आंखें फाड़े देखने लगी फिर जब अधीरा चुप होकर वाशरूम में थी तो श्वेतलाना बोली" ये तुम्हारा कैसा ईगो है अधीरा आजकल बहुत बोलने लगी और अपनी मर्जी चलाने लगी हो , अधीरा कि कोई उत्तर नहीं आया तो वो वहां से जाना अच्छा समझी वरना मां बेटी में बहसबाजी होगी तो अच्छा बात नहीं है सोचकर श्वेतलाना कमरे से बाहर चली गई ...अधीरा वाशरूम से कपड़े चेंज करके डांस करने वाले कपड़े पहने जो बॉडी फिटिंग कपड़े थे , और कबड से एक बैंग निकाल कर अपने कमरे से बाहर गई , सीढ़ियों से उतरते अपनी मॉम को देखी जो सोफे पर चैटिंग कर रही थी , अधीरा चुपचाप से वहां से जाना चाहती थी , क्योंकि टेंशन उसके लाइफ में बढ़ने लगी थी ...!!श्वेतलाना ने एक बार अधीरा को पीछे से बोली " अधीरा शाम हम डिनर के लिए बाहर जा रहे हैं तुम जल्दी आना ...!!अधीरा का कोई जवाब नहीं आया तो श्वेतलाना बड़बड़ाई" पता नहीं क्या हुआ इसे छोटी सी बात के लिए मुंह फुलाकर रखी है कोई छोटी बच्ची नहीं जो हर समय मॉम के हाथ पकड़कर चले  अभी तो इसे खुद आगे अकेले बढ़ना है ..!!अधीरा अपने गाड़ी से डांस क्लास पहुंची यहां उसके दो दोस्त मिले " हाय मीरा ,"हाय वसुधा...हेलो २ अधीरा २ ...अधीरा पूछने लगी"  क्या अरोड़ा मैम ने सबके घर शिकायत करने का ठेका लिया है जो मेरे मॉम को शिकायत करी है !!मीरा ने जवाब दिया मुस्कुरा कर " हां सच में इसे क्यों इचिंग है जो हमारी शिकायत घरवालों को करती है हमसे बोले हम बताएंगे क्यों लेट आते हैं उसे ..वसुधा भी बोल पड़ी" यार मुझे कैफे से छुटते लेट होती है कितनी बार बोल चुकी हुं कि मैं पार्ट टाइम जॉब करती हुं फिर भी इसे शिकायत रहती है..!!अधीरा ने मीरा से पूछा " तुम अभी कहां जॉब कर रही हो ..??मीरा ने कहा" मैं अभी एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हुं बीस हजार रुपए मिलते हैं ,और उस ब्यूटी पार्लर में बड़े-बड़े लोग आते हैं और ब्यूटी पार्लर में खूब पैसे बहाते हैं लेकिन ब्यूटी पार्लर के ओनर मेरे छूट्टी लेने से चिढ़ती है ,देख रही हुं कहीं अच्छा जॉब मिले तो चली जाऊंगी वहां से..!!फिर किसी ने सख्त आवाज में बोली " तुम तीनों लड़कियों को डांस प्रैक्टिस नहीं करना क्या , क्या ये गप्पे मारने कि जगह है ...अधीरा और मीरा,वसुधा जल्दी से सिर गड़ाए अंदर डांस हॉल में आई , यहां और लोग भी डांस कर रहे थे ...!!शेष अगले भाग में...प्लीज़ स्टोरी पसंद आई हो तो कमेंट करे ,ताकि पता चले पाठकों को पसंद आ रही है .. धन्यवाद