प्रेम अगन - Ek Contract Love - 2 Mini द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

प्रेम अगन - Ek Contract Love - 2

अगले दिन सुबह...सुबह के आठ बज चुके थे और फोन पर लगाए अलार्म बज बजकर ठंडा पड़ गया था पर अधीरा अभी भी बिस्तर पर नींद के आगोश में थी तभी फिर फोन कि घंटी बजी ... अधीरा के कान तक गई , फोन बंद हुआ फिर फोन पर रिंग आई ऐसे ही दो तीन बार मिस्ड कॉल हुआ अधीरा अब कसमसा कर उठी और फोन उठाकर देखी स्क्रीन पर बहुत से नोटिफिकेशन पर बर्थडे विश था और मिस्ड कॉल पर मॉम के नंबर थी , अधीरा फिर फोन लगाई और बिस्तर पर पेट के बल ही लेट गई ,फोन रिसीव हुआ तो मॉम ने कहा " हैप्पी बर्थडे बेटा ...अधीरा कुछ नहीं बोली तो श्वेतलाना ने मुस्कुराते हुए पुचकारते हुए कहा" स्वीटी माय डार्लिंग नाराज़ हो मॉम से , ठीक आज बर्थडे में शामिल नहीं हो रही हुं तो आने के बाद हम कुछ दिनो के लिए आउट ऑफ़ कंट्री चलेंगे वहां खूब घूमेंगे मां बेटी , अधीरा का अभी कोई रिस्पांस नहीं मिला तो फिर बोली "अच्छा बाबा आज बर्थडे है तो जाओ दोस्तों के साथ मूवी और मुंबई घूमों कोई होटल बुक करों और दोस्तों को पार्टी दे दो ..अधीरा अब खुश हुई और बोली" क्या मैं होटल बुक करें दोस्तों को बुला लूं बर्थडे पार्टी में ..श्वेतलाना ने मुस्कुराते हुए कहा " हां ,उठो और कॉलेज जाओ फिर दोस्तों के साथ होटल चले जाओ और अपनी मनपसंद खानेका लिस्ट दो और पार्टी इंजॉय करो पर हां नो अल्कोहल ओके..!!अधीरा चिढ़ कर बोली" मॉम मैंने कभी फरमाइश नहीं किया और ना कभी ड्रिंक किया फिर भी आप ..श्वेतलाना को एहसास हुआ कि वो ज्यादा बोल गई और बोली " ओके ओके सॉरी ,अब उठो और राधा से बोलो कोई अच्छा ब्रेकफास्ट बनाएं तुम्हारे लिए..अधीरा खुश हो गई और जल्दी उठकर फ्रेश हुई और फिर राधा घर कि मेड वा केयरटेकर ने जो ब्रेकफास्ट बनाया था वो परोस दिया और बोली विश करते हुए " अधीरा बेबी हैप्पी बर्थडे ,आओ आपके बर्थडे स्पेशल में मैंने कुछ स्पेशल बनाया खाकर देखो ..!!अधीरा का पसंदीदा पूरन पोली थी अधीरा के देखते ही मुंह में पानी आ गई और खुशी से राधा के गले लगते हुए बोली " थैंक्स राधा दी आपने सुबह-सुबह मेरी फेवरेट ब्रेकफास्ट दिया है आज तो दिन बन जाएगा फिर  वो डायनिंग टेबल पर बैठी फिर दोस्तों से बात करते हुए नाश्ता फिनिश किया और कॉलेज के लिए निकल पड़ी ..!!अधीरा कॉलेज आई और गाड़ी पार्क करने लगी तो उसके कुछ दोस्त पार्किंग में ही बर्थडे विश किया इसे सुनकर अभय को कुछ सुझा और आलिया को बुलाकर उसके कानों में फुसफुसाया..!!आलिया अधीरा के कुछ दोस्तों को अपने बातों में फंसाया और सभी के कानों में फुसफुसाई..!!अधीरा अपने दोस्तों के बीच कॉलेज कैंपस में बैठी थी और  सबको इन्वाइट किया कि आज वो सब होटल चले बर्थडे विश करने तभी आलिया आई और बोली " अधीरा बेबी तुम्हारा बर्थडे है और हम दोस्तों के तरफ से पार्टी बनती है यार हां खाने का बिल तुम पेय कर देना लेकिन हम कहीं रिसोर्ट में तुम्हारा बर्थडे विश करना चाहते हैं और बुक भी कर लिया है हमने , आज रात को सभी दोस्त स्टेय करेंगे और सुबह वापस आएंगे रिसोर्ट से बोलो कैसा प्लान है ..कुछ दोस्तों ने हुटिंग करके हामी भरी और कुछ चीखकर , अधीरा सबको खुश देखकर हां बोली और तैयार हो गई ..अचानक एक आवाज ने सबका ध्यान उसके ओर आकर्षित किया " हेलो फ्रेंड्स अगर बुरा ना मानो तो मेरे डैड का रिसोर्ट खाली है आज तुम सब चाहों तो वहां बुक कर सकते हो मुंबई से बीस किलोमीटर कि दूरी पर है और मैं दोस्तों के खातिर बुकिंग और खाने का बिल नहीं मांगूंगा ,अगर तुम सब रेडी हो तो रिसोर्ट में बात करता हुं ...आलिया तपाक से बोली " वाव गुड आइडिया अभय , क्यों दोस्तों क्या कहते हो..??सभी ने अधीरा को कहा " जो अधीरा बोलेगी वहीं होगा ..!!अधीरा अभय को देखकर बोली " ओके पर बुकिंग और खाने कि खर्चा मेरी होगी तो ..!!अभय मुस्कुरा कर कहा" ओके ...फिर सब खुश हो गये और चलने के लिए सब उठ खड़े हुए ...अभय ने रिसोर्ट में फोन करके सारी इंतजाम करवा दिया था ताकि अधीरा उसके ओर आकर्षित हो जाए ..!!विधान ने ऋषभ को कॉल करके सारा माजरा बता दिया आज ऋषभ अपने डैड के साथ किसी बिजनेस मीटिंग में था इसलिए आज वो कॉलेज नहीं आया था वो फोन पर विधान कि बात सुनकर बहुत अपसेट हुआ कि अधीरा को बर्थडे विश नहीं किया ,एक अच्छा मौका गंवा दिया सोचकर ..शेष अगले भाग में