सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१६ RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१६

विक्की सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए और फिर संजू को खोजने लगा।

संजना आकर बोली। विक्की कहा जा रहें हो?

विक्की ने कहा हां कुछ जरूरी काम है आकर तुमसे कुछ बातें करनी हैं।

संजना ने कहा हां ठीक है आज मैंने सारा के लिए एक पार्टी रखी है।

विक्की ने कहा वाह क्या बात है।

संजना ने कहा हां उसी की तैयारी में हुं।।


विक्की ने कहा चलो शाम को मिलते हैं और उस समय तुम्हारे लिए एक सवाल रहेगा जबाव सोच कर देना होगा।।

विक्की ने ओह माई गॉड ठीक है।

संजना और बीना और सारा मिल कर पुरे घर को गुब्बारे से सजा दिया और फिर संजना ने एक केक आॅडर कर दिया था और फिर होम थिएटर भी चला दिया था।

और फिर विक्की के आफिस में काम इतना ज्यादा ही था कि लंच के टाइम घर नहीं पहुंच पाया।

संजना ने कहा सारा को तैयार कर दिजियेगा बीना जी।।

बीना ने कहा हां ठीक है चलो अब चलते हैं फिर सब मिलकर सारा को तैयार कर दिया।

सारा एकदम परी जैसी लग रही थी।

और फिर सब खाना खाने लगे और फिर कुछ देर बाद संजना ने गाना चला दिया।

ये दिल लाया है बहार।दिल लाया है बहार

अपनों का प्यार क्या कहना

मिले हम छलक उठा

ख़ुशी का ख़ुमार क्या कहना


खिले-खिले चेहरों से आज

घर है मेरा गुल-ए-गुलज़ार


क्या कहना


खिले-खिले चेहरों से आज

घर है मेरा गुल-ए-गुलज़ार


क्या कहना


ऐ दिल लाया है बहार

अपनों का प्यार क्या कहना

मिले हम छलक उठा

ख़ुशी का ख़ुमार क्या

हम तुम यूँ हीं मिलते रहे

महफ़िल यूँ हीं सजती रहे

बस प्यार की यही एक धुन

हर सुबह शाम बजती रहे

गले में महकता रहे

प्यार भरी बाहों का हार


क्या कहना


खिले-खिले चेहरों से आज

घर है मेरा गुल-ए-गुलज़ार

क्या कहना


गाना खत्म हो गया और फिर विक्की भी आ गया।

सारा ने जैसे ही विक्रम सिंह शेखावत को देखा तो बोली अरे भाई आ गया मेला भाई आ गया।।

विक्की ने कहा हां मैं आ गया चलो अब एक गेम खेलने चले।।

विक्की ने सारे चेयर मंगवाया और सारे एक साथ गोलाई में रख दिया।।

फिर सब को एक साथ खड़े होने को कहा गया।

और फिर संजना ने गाना शुरू किया।

और सब दौड़ने लगे और फिर रूक कर बैठ गए।

बीना जी नहीं बैठ पाई और आउट हो गई।।

सारा ने ताली बजा कर खुशी जाहिर किया।।

फिर से एक और राउंड शुरू हो गया।

विक्की ने कहा हां मैं ही जीतूंगा।।

गाना शुरू हो गया और इस बार विक्की नहीं बैठ पाया।

और फिर वो हार गया सब हंसने लगे और फिर संजना ने कहा अरे बाबा ये विक्रम सिंह शेखावत नहीं जीत पाता।।।।।।

सारा ने ताली बजा कर कहा कि ये सब कुछ  विक्की ने कहा हां मैं हार गया और फिर सारा को जीत का हार पहना दिया और  एक बड़ा सा गिफ्ट दिया और फिर संजना ने कहा  चलो अब केक काट लिया जाए।।


फिर सब केक काटने लगें।। विक्की ने सारा के गाल पर केक लगा दिया और फिर सारा ने भी विक्की को केक खिलाया और फिर उसके गालों पर लगा दिया।।


फिर संजना ने सबको केक, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स दिया खाने को।।

अब सब लोग कुछ देर आराम करने जाएंगे।

बीना ने सारा  को अन्दर लेकर गई और फिर उसे सुला दिया।।

उधर संजना ने विक्की को कहा कि अब कुछ सवाल जवाब किए जाने का समय आ गया है।

विक्की ने कहा हां ठीक है चलो स्टडी रूम में चले।

फिर दोनों रूम में जाकर बैठ गए।।

संजना ने कहा ये क्या बादल है?

विक्की ने कहा ये बादल तो नहीं बला है।।

संजना ने कहा कि ये बला है या बलाएं हुशन का हिसाब है।

विक्की ने कहा एहसास हो रहा है कुछ तो अलग बात है इस बला में।

संजना ने कहा हां ये अदा है बला नहीं पर कुछ अस्क बाकी सा लगता है कहीं ना कहीं।।


विक्की ने कहा हां अदा में एक एहसास छुपा है कहीं ऐसा तो नहीं कि इसके पीछे किसी की बला है।।

संजना ने हंसते हुए कहा अगर है तो एक बार सामने तो आओ ऐ अदा जुल्म करने की अब आदत बन चुकी है।

विक्की ने कहा हां मैं समझ सकता हूं कि ये अदा ही सब रोग का ज्वर है वरना ये सजा कम है तो नहीं।

संजना ने कहा रूख किया करो कभी हमारी तरफ ये अदा,ये वफ़ा सब है तुम्हारी तरफ।

विक्की ने कहा हां ठीक है अगर ये सब है तो बता ये वफ़ा करने वाले क्यों किया बेवफाई।।

संजना ने कहा किस ने किया बेवफाई,किस किया है रंजिश। तबाही तो तब मची जब उसने कि बेवफाई।

संजना ने कहा न खत्म हुआ इश्क का फरमान सुनाया नहीं कोई कत्लेआम पर सुन जरा तू मेरी बेबसी को गर प्यार है तो एक बार कह दे।


विक्की ने कहा हां अगर है अदा तो जालिम है तू वरना तेरे दर पर हम चले आएं तो लौट ना पाएंगे।

संजना ने कहा हां ठीक है ये सिलसिला यूं ही नहीं रहेगा चाहे हम रहे ना रहे।।

विक्की ने ताली बजा कर कहा सवाल जवाब में हम दोनों एक-दूसरे को हरा नहीं सकते हैं पर शायद जीत दोस्ती की हुई है।

संजना ने कहा हां ठीक है विक्की मैं मर का भी वादा निभाऊंगी।

विक्की ने कहा हां मैं भी पर मैं तुम्हें कैसे बताऊं।

संजना ने कहा हां गा कर बता सकते हो।

विक्की ने गाना गाना शुरू किया।

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था।



जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था


कितनी मोहब्बत हैं मेरे दिल में

कैसे दिखाऊ उसे

कैसे दिखाऊ उसे

दीवानगी ने पागल किया हैं

कैसे बताऊँ उससे

कैसे बताऊँ उससे

मिटाने से भी न मिटेगी मेरी दास्तान

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था


मेरी नज़र में मेरे जिगर में

तस्वीर है यार की

तस्वीर है यार की

मेरी ख़ुशी का यह ज़िन्दगी का

सौगात है प्यार की

सौगात है प्यार की

उसके लिए हैं मेरे तोह यह दोनों जहाँ

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी


जान से भी ज्यादा चाहा था जिसको

उसने ही धोका दिया

उसने ही धोका दिया


नादान थी जो कुत्च भी न समझी

चाहत को रुसवा किया

चाहत को रुसवा किया


बना के उसी ने उजाड़ा मेरा आशियां

वह कैसी लड़की थी जिसे तू प्यार करता था

एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

एक ऐसा लड़का है जिसे मैं प्यार

एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार.



संजना ने कहा हां मैं जानती हूं कि ये गाना तुमने नैना के लिए गाया वो तुम्हारी रूह है शायद उसने तुम्हारे रूह को छू दिया है और फिर मैं कहीं भी नहीं हुं।

ये क्या कर दिया मैंने उसे फिर संजना अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर दिया।

विक्की ने कहा ओह माई गॉड ये क्या कर दिया मैंने। संजना यहां सिर्फ मेरे लिए आई और मैंने उसका दिल तोड दिया ये कैसा हुआ।

फिर विक्रम सिंह शेखावत अपने मस्तानी आंखों से ऊपर जाकर संजना के दरवाजे के बाहर जाकर बैठ गया और फिर बोला कि मैं माफी चाहता हूं संजू प्लीज़ मुझे माफ कर दो।

कुछ देर बाद ही संजना ने दरवाजा खोला और फिर बोली अरे तुम तो सच मान गए बेवकूफ बना दिया।

विक्की ने संजना की आंखों को देखते हुए कहा अरे वाह क्या बात है फिल्म में जाकर क्यों नहीं करती।

संजना ने कहा हां एक शर्त है सारा को अमेरिका नहीं घुमाना है।

विक्की ने कहा हां यार आइडिया अच्छा है कब का प्लान।

संजना ने कहा जल्दी करो ना।

विक्की ने कहा ओके चलो फिर कुछ नया करते हैं। संजना ने कहा कि ये सब जल्दी करो। विक्की ने कहा ओह माई गॉड एयर टिकट बुक करवाया जाएं।

संजना ने कहा हां बीना जी भी जाएंगी।


विक्की ने कहा कि हां ठीक है।

फिर विक्की दादाजी के पास जाकर सब कुछ बताया और दादाजी ने कहा हां बहुत अच्छी बात है मैं यहां ठीक हुं।।।



विक्की ने कहा ओके पर मैं यहां मोहित चाचा को बुला लेता हूं।

दादाजी ने कहा हां ठीक है।

फिर विक्की ने जल्दी से एक सरप्राइज पैकेज टिकट बुक करवाया और फिर मोहित चाचा को फोन किया और आने को कहा।



विक्की ने कहा का सरप्राइज पैकेज टिकट बुक करवाया?

ये मोहित चाचा कौन है?

ये सब जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें।

क्रमशः