सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -८ RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -८

 दादी मां ने कहा अरे बाबा चलो आज के लिए बस।

विक्की ने कहा अरे मैं हुं ना मैं गोदी में उठा लुंगा।

सब हंसने लगे और फिर सब गाड़ी में बैठ गए और वापस आने लगें।

दादी मां ने कहा मुझे चाय पीना है।। विक्की ने कहा चलिए बढ़िया अदरक वाली चाय पिलाते हैं।।


कुछ देर बाद एक जगह से चाय पीने के लिए उतर गए।

सबने मिलकर चाय पी लिया और फिर गाड़ी सीधे होटल पहुंच गए।



फिर सब अपने अपने रूम में चले गए। विक्की ने दादी मां को उनके रूम में पहुंचा दिया।

जहां पर कोकिला और रेखा भी थे।

कोकिला ने कहा अब तबीयत कैसी है।

दादी मां ने कहा मजा आया।कल भी जाना है।

विक्की ने कहा आप लोगों का डिनर भिजवा देता हूं।

फिर विक्की वहां से चला गया।

और फिर सब नीचे होटल में खाना खाने पहुंच गए। सब बैठ गए थे सपना ने कहा भाई मुझे तो पास्ता विद ग्रीन चिली फाइड राइस लेना है।

विक्की ने कहा ओके जो जो पसंद है नोट करवा दो।

फिर सब का  अलग-अलग खाना आ गया।

फिर सब खाना इन्जाय करने लगे। विमल और अतुल को तो दाल राइज और आलू पालक खाना था तो वो ही आया।

माया ने कहा दादी मां और कोकिला जी का खाना रूम में गया।

विक्की ने कहा हां सब डिनर चला गया।

सपना ने कहा कि विक्की भाई गाना हो जाएं।



ऐ काश आज ऐसा कुछ हो जाता जो सब कुछ पहले जैसा हो जाता,पर दर्द का अहसास न होता तो क्या बात थी, ऐसा क्यों नहीं होता तो क्या बात थी।

पलकों पर जिसको बिठाना चाहा।

हर पल उसके एहसास में रहा।

बिन तेरे कैसे जिएं कैसे मरे।

बस रात दिन हम आहें भरे।

ऐ काश कहीं सब थम जाता तू बस मेरे पास।

बाहों में भर लिया मैंने तुझे।

अब करार आया है और फिर बस

बहुत प्यार आया है।।

सबने मिलकर वाह वाह वाह कहा और फिर ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।

चाचू ने कहा वाह विक्की क्या दर्द है।

ये गाना तुम्हारा लिखा है।

विक्की ने कहा हां शायर बन गया उसके प्यार में।

न जाने और फिर क्या बनुगा।

फिर सब गुड नाईट बोल कर सब अपने अपने कमरे में चले गए।

विक्की, अतुल और बिमल एक रूम शेयर कर रहे थे। इनका रूम नं था १०२, माया और जतिन का रूम नं १०३, फिर चाची और चाचू का रूम नं १०४, दादी मां लोग का रूम नं १०५, सपना और अमन का रूम नं १०६, विक्की के मम्मी पापा का रूम नं १०७,बस यही तक।।

विक्की के रूम में खुब बात चीत होने लगी। अतुल ने कहा यार बहुत बुरा हुआ नैना को हमने तुम्हारे लिए रोते देखा था।

आज वो भी यहां होती तो।

विक्की ने कहा हां अफसोस है इस बात पर,

चलो जल्दी से सो जाते हैं।

विमल ने कहा यार यहां ठंड है।

विक्की ने कहा हां बहुत। बिमल ने कहा अतुल की शादी तय हो गई है।

विक्की ने कहा हां क्या बात कर रहा है कब ,

अतुल हंसने लगा और फिर बोला हां अभी किसी को पता नहीं है।

विक्की ने कहा मैं तो खुश हुं बस।

अतुल ने कहा दिसंबर की डेट निकली है।

विक्की ने कहा चल मै आऊंगा।

चलो हम सो जाते हैं ये तो अब दो तीन घंटे तक फोन पर रहेगा।

विक्की ने कहा हां ठीक है।।


फिर सब लोग सो गए।

दूसरे दिन सुबह चाय के साथ सब दादी मां के रूम में पहुंच गए और खुब हंसी मज़ाक करने लगे।

माया ने कहा अरे बाबा अब जल्द ही तैयार हो कर निकलना होगा।

विक्की ने कहा हां सब तैयार हो कर नाश्ता करने के बाद निकल जाएंगे।

विक्की ने कहा हां एक खुशखबरी है अपने अतुल की शादी तय हो गई है।

सबने मिलकर तालियों से स्वागत किया और बधाई दी।

अतुल शर्मा गए।

फिर सब नहाकर तैयार हो कर नाश्ता करने रेस्तरां पर पहुंच गए।

विक्की ने कहा चाचू क्या खाएंगे।

चाचू ने कहा देसी घी के कचौड़ी और दम आलू गर्म गर्म।

सबने हामी भर दी और फिर विक्की ने आडॅर दे दिया।

कुछ देर बाद देसी घी के कचौड़ी और दम आलू, जलेबी रबड़ी सब आ गया था।


सब खाने लगे और फिर जतिन के पापा ने कहा वाह अमेरिका में भारतीय स्वाद मिलेगा ऐसा सोचा नहीं था।

फिर विक्की ने कहा हां सब गाड़ी में सवार हो जाइए।।

फिर सब गाड़ी में बैठ गए।


माया ने कहा विक्की हम अब कहां जा रहे हैं?

विक्की ने कहा इसमें सबसे पहले वॉशिंगटन प्लेस आता है. ये जगह खूबसूरती की विरासत है. ये सिटी अपने म्यूजियम्स और मॉन्यूमेंट्स के लिए फेमस है. कल्चरल स्टाइल के साथ ये नाइटलाइफ और आर्टिफैक्ट्स और फैशनेबल शॉप्स के लिए जाना जाता है. 

दादी मां ने कहा हां पर कैसे?

विक्की ने कहा आपको बता दें कि वॉशिंगटन अपनी हिस्ट्री, कल्चर और आर्ट के अलावा व्हाइट हाउस और कैपिटल भवन के लिए भी जाना जाता है. यहां पहाड़ियों से घिरे नजारे है. ये जगह पैसिफिक नॉर्थवेस्ट के दिलों में बैवेरियन स्टाइल  विलेज है. ।।

वहां पहुंच कर सब इधर उधर देखने लगें और बिमल ने बहुत सारे फोटो भी लिया।

   वहां पर एक गाइड था और फिर वो बोलने लगा  अमेरिका में प्यूर्टो रिको सबसे अट्रै्क्टिव प्लेसेज में से एक है. इसलिए, इसे अमेरिका में घूमते वक्त अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए. ये जगह अपने ब्यूटीफुल कैरिबियन समुद्र तट, सुंदर नजारों और पीने के नीचे के एक्सपीरिएंस और  रिच कैरेबियन कल्चर के चलते बहुत फेमस है. इस जगह की ये खासियत इसे अमेरिका का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस बनाती है.लोकप्रिय बड़ी मूर्तियां माउंट रशमोर नेशनल मेमोरियल माउंट रशमोर पर निर्मित। दक्षिण डकोटा की ब्लैक हिल्स श्रृंखला में स्थित है। 1941 में मूर्तिकला पूरी हुई और इसे अपनी ऊँचाई के लिए अधिक लोकप्रियता मिली जो 60 फुट ऊंची है। ग्रेनाइट अमेरिकी राष्ट्रपति इब्राहीम लिंकन के चेहरे का प्रतिनिधित्व करता है। 

आप लोग जरूर ट्राई किजिए।।


आगे भी मस्त मार्केट है यहां तक बस।।

सिएटल में पाइक प्लेस मार्केट 1907 में खोला गया। बाजार सिएटल, वाशिंगटन में इलियट बे के तट का सामना कर रहा है। पाइक प्लेस मार्केट इस क्षेत्र का सबसे पुराना बाजार प्रतिष्ठान है।

फिर आगे बहुत ही लुहाभना सा बीच है।।

आप वेनिस बीच पर जाने से चूक सकते हैं। वेनिस बीच पर जाने के बिना आपका यूएसए दौरा अधूरा रहेगा। यह हड़ताली और लुभावनी समुद्र तटों में से एक है। वेनिस बीच में एक बोर्डवॉक है। सड़क पर चलने वाले कलाकारों द्वारा समुद्र तट का घेरा, जो राहगीरों के लिए नाचते, गाते और गाते हैं। 


 वहां से निकल कर सीधे फ्लोरिडा में चले।

फ्लोरिडा में ऑरलैंडो मनोरंजन पार्क के लिए जाना जाता है।  वहां से निकल गए और फिर डिज़्नी में पहुंच गए।वॉल्ट डिज़नी वर्ल्ड एक अलग थीम पर आधारित खूबसूरत पार्कों से बना है। और मैजिक किंगडम, हॉलीवुड स्टूडियो, एनिमल किंगडम और वॉटर पार्क सहित। इसके अलावा, आगंतुक अद्भुत सवारी का आनंद लेने में सक्षम होंगे। और नाइटलाइफ़, शॉपिंग और डिज़नी स्प्रिंग्स का पता लगाने का भी मौका मिलता है। तो यह सब संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षण स्थानों के बारे में है।

दादी मां जाकर एक जगह बैठ गई।



विक्की ने कहा दादी आपको पानी पीना है।।


दादी मां ने कहा हां मैं थक गई हूं तुम लोग जाओ।

सपना और अमन वाटर राईडिंग करने गए और इधर जतिन ने माया को रेन वॉटर डांस के लिए मना लिया और फिर बहुत देर तक यूं ही सब डांस करने लगे।

बिमल सब विडियो कैमरा करने लगे।

जतिन के पापा ने कहा कि अब वापस चलते हैं बेटा।।

जतिन ने कहा ओके डैडी।

फिर सब बुजुर्ग लोग गाड़ी में जाकर बैठ गए।

पर जतिन माया, सपना अमन ये लोग और कुछ देर रूकना चाहते थे।

अतुल बिमल और विक्की वहां पर इधर उधर देखने लगें।

विक्की की आंखें नैना को ढुंढ रही थी।।

कुछ देर बाद ही पैराशूट राइडर्स को बुलाया गया और विक्की ने कहा कि मुझे करना है।

फिर विक्की ने पैराशूट पर जाकर कुछ देर बाद ही उड़ गए।

माया जतिन, सपना अमन हाथ हिलाते हुए कहा ये लो फौजी भाई विक्की उर्फ विक्रम सिंह शेखावत।।

कुछ देर बाद विक्की भी वापस आ गए तो माया ने कहा अरे वाह भाई क्या बात है। हमें फक्र है कि तुम मेरे भाई हो।

विक्की हंसने लगा। उसके बाद सब गाड़ी में बैठ गए और फिर निकल गए।।

विक्की ने गाना लगा दिया।

जी तो जीएं कैसे बिन आपके।


जिये तो जिये कैसे, बिन आपके

लगता नहीं दिल कहीं, बिन आपके


कैसे कहूँ बिना तेरे ज़िन्दगी ये क्या होगी

जैसे कोई सज़ा, कोई बद्दुआ होगी

मैने किया है ये फ़ैसला, जीना नहीं है तेरे बिना


मुझे कोई दे दे जहर, हस के मैं पी लूँगी

हर दर्द सह लूँगी, हर हाल में जी लूँगी

दर्द-ए-जुदाई सह ना सकूँगी, तेरे बिना मैं रह ना सकूँगी


देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना

याद बहोत आये तेरा मुस्कुरा देना

कैसे भूलाऊँ वो सारी बातें, वो मीठी रातें, वो मुलाक़ातें


फिर सब लोग होटल पहुंच गए।

सबको ठंड लग रही थी पता नहीं क्यों भी दादी मां भी अपने कमरे में जाकर सो गए।

सब के रूम में सूप पहुंच गया और फिर सब जाकर सो गए।

यहां तक कैसे सबको लेकर एक हफ्ते बीत गए पता ही नहीं चला।

और फिर सब वापसी के लिए निकल गया।

विक्की ने कहा अरे वाह सब तैयार हो तो गाड़ी में बैठ जाइए लम्बा सफर तय करने हैं।


कुछ घंटे हम बंगले में पहुंच गए।।

विक्की ने सबसे पहले दादाजी का हाल चाल पुछा।

दादाजी ने कहा हां ठीक है पर।।। यह सब कुछ ठीक हो जाएगा



शादी के बाद औरतों को अग्नि परीक्षा देना पड़ता है।। मैं तुमसे ही सबको मिलना चाहता हूं।

विक्की रोने लगा और फिर बोला कि मैं कितना अभागा हूं कोई

, अतुल ने कहा भा

ई अब मैं चलता हूं थोड़ी देर के लिए।

अतुल और बिमल भी चलें गए।

सबने विक्की को थैंक्स कहा और फिर सब अपने अपने कमरे में जाकर सो गए।

क्रमशः