मेरी कलम ही मेरी पहचान है DINESH KUMAR KEER द्वारा कुछ भी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मंटू:एक कथा

    मंटू :एक कथाबिल्ली पालने का शौक़ मुझे कभी नहीं रहा। किसी भी...

  • दो दिल कैसे मिलेंगे - 45

    पुनर्मिलन की शांति अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थी कि आकाश में...

  • रक्षक का रक्षक

    प्रतिदिन की तरह उस दिन भी विद्यालय का वातावरण शांत, अनुशासित...

  • वेदान्त 2.0 - भाग 28

    आत्मसाक्षात व्यक्ति का धर्म जब कोई व्यक्ति आत्मसाक्षात हो ज...

  • कृष्ण और कंस

    आपने बाँसुरी बजाने वाले कृष्ण की कहानी, सुनी होगी। और आप कंस...

श्रेणी
शेयर करे

मेरी कलम ही मेरी पहचान है

1.
मेरी बेचैनी का आलम मेरी बेचैनी से पूछो..
मेरे चहरे से पूछोगे कहेगा ठीक है सब कुछ..!!

2.
सफलता का मुख्य आधार..
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है..!!

3.
ये कैसा रिश्ता है तेरे और मेरे दरमियाँ..
फासले भी बहुत है और मोहब्बत भी..!!

4.
इश्क़ एक सफ़र है जिसमें राह बहुत हैं..
पर जो इस राह पर चलता है वो अपना हो जाता है..!!

5.
इश्क उतना ही करना जितना तुम सह सको..
ज्यादा करने पर तुम बहक जाओगे..!!

6.
हिचकियां आने मै मैने ये एहसास किया..
भगवान का शुक्र है चलो उसने याद तो किया..!!

7.
होगा तुम्हारा वक्त कीमती हमारे बगैर भी...!
मगर मेरे हर वक्त का एक हसीन लम्हा हो तुम..!!

8.
तुमने जब से अपनी पलकों पर रक्खा..
कालिख़ को सब काजल काजल कहते हैं..!!

9.
यूँ कहें नुमाइशों के दिन क़रीब आ गए..
महज़ फरवरी हो किस तरह महीना इश्क़ का..!!

10.
अगर है इश्क सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
जुबां से बोलना भी क्या कोई इजहार होता है..!!

11.
क़र्ज़ चढ़ गया है अब तुम पर मेरे प्यार का..
तो सवाल ही नहीं उठता तुम्हारे इंकार का..!!

12.
चाहा था ये कि इश्क़ काश हमें भी छु जाये..
फ़िर यूँ हुआ कि वो महबूब बन कर चले आये..!!

13.
बरसों से कायम है इश्क़ अपने उसूलों पर..
ये कल भी तकलीफ देता था ये आज भी तकलीफ देता है..!!

14.
इश्क़ करना है किसीसे तो बेहद कीजिए,
हदें और सरहदें तो ज़मीन की होती है दिलों की नहीं..!!

15.
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं
किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं..!!

16.
लगता है इश्क़ ने छुआ नहीं अभी तक..
जो खुशनसीब होने का गुरूर बाकी है..!!

17.
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..!!

18.
हुस्न की मल्लिका हो या साँवली सी सूरत...
इश्क अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है...!!

19.
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता..!!

20.
पलटकर जब भी देखोगे तुम हमारी तरफ,
हम हमेशा तुमको तुम्हारी ही तरफ देखते मिलेंगे।

21.
कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये,
देखो मेरी नादानी हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये...!!

22.
दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मनो अपनी सांसे भी दे दू तुझे।

23.
अधूरे हैं अल्फाज मेरे तुम बिन
अधूरी जिंदगी है मेरी तुम बिन...

24.
मेरे इश्क का सफ़र तो बस,
तेरी ही दहलीज़ तक है...
तेरे इश्क़ में तो हम
हमसफ़र बन जाएँगें...
तुम दिल बन जाओ मेरी
हम तेरी नज़र बन जाएँगें...

25.
नयी सुबह, खुशीयों का घेरा ,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा ,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा ,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा...

26.
जरूरी नहीं
"रोज" किसी "प्यार" करने वाले को "दिया" जाये
एक - एक गुलाब मेरे सभी एफ बी दोस्तो के लिए

27.
दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता, ‪
नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।

28.
आँखों को आराम
और दिल को सुकून
चाहिए...
हाथों में तेरा हाथ
और सामने तू
चाहिए...

29.
सादगी तो देखो उन नज़रो की..!!
हमसे बचने की कोशिश में..
बार - बार..
हमें ही देखते हैं..!!

30.
नशे की तरह मिले थे तुम हमें,
एक बार चखा और लत जिंदगी भर की लग गई।।

31.
तेरी हर अदा नशीली है इतनी की
किसी और नशे की जरुरत ही न पड़े,
डूब जाना चाहता हूँ तेरी आँखों में
इतना की निकलने की जरुरत न पड़े

32.
हमारे बिना ना मुकम्मल होगा अफसाना तेरा
चाहे पूरा शहर ही क्यों ना हो दीवाना तेरा