जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 5 Wow Mission successful द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • जंगल - भाग 1

    "चलो " राहुल ने कहा... "बैठो, अगर तुम आयी हो, तो मेमसाहब अजल...

  • दीपोत्सव

    प्रभु श्री राम,सीता जी और लक्ष्मण जी अपने वनवास में आजकल दंड...

  • बैरी पिया.... - 47

    शिविका जाने लगी तो om prakash ne उसका हाथ पकड़ लिया ।" अरे क...

  • राइज ऑफ ज्ञानम

    ज्ञानम (प्रेरणादायक एवं स्वास्थ्य ज्ञान)उपवास करने और मन्दिर...

  • नक़ल या अक्ल - 74

    74 पेपर चोरी   डॉक्टर अभी उन्हें कुछ कहना ही चाहता है कि तभी...

श्रेणी
शेयर करे

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 5

दोस्तों पार्ट 4 पढ़ने के बाद ही इसे पढ़ें,
मिथिलेश पूछता है,
तो हमे क्या करना चाहिए ?🤔🧐
तो रवि बोलता है,सबसे पहले हमें वो पहेली हल करना होगा ?🤔🤔 वर्षा पूछती है कैसा पहेली ?🤔😲
तभी सोनू बोलता है कि जब हम जादुई कुएं के पास गए थे। पानी पीने तो, उसने चुड़ैल के मौत का रहस्य बताया उसने एक पहली दिया कि जो इस पहेली को सुलझाएगा उसे उस चुड़ैल की मौत का रहस्य पता चल जाएगा😵‍💫✅ रवि वह पहेली 🗣️ 👂 सुनता है ।
`` न जमी होगा न आसमान होगी , जिस दिन तुम्हारे शरीर पे किरणे पहुंची तू फना होगी``✅✅
वर्षा इस पहेली को बार-बार पड़ती है ना जमी होगी ना आसमान होगा🤔
मतलब ऐसा जगह जहां जमीन भी नहीं होनी चाहिए ।
और आसमान भी नहीं होगा🌃
तो जब दोनों ही नहीं होंगे तो सूरज⛅ की रोशनी पड़ेगी कैसे☄️☀️?
तभी रवि को समझ आ जाता है।
कि ऐसा जगह वह जादुई कुआं🕳️ ही है ।
सभी को रवि समझता है, देखो हम सभी पहले ही एक कुएं में है ✅तो आसमान तो ऊपर ही रह गया🌫️☁️ और जिस जमीन पर आकर गिरे हैं 🏞️वह तो असल में जमीन है ही नहीं😵‍💫✅ यह तो जादुई दुनिया है🪐🌌 तो इसमें इसके अंदर कुआं कहां🕳️ से आ जाएगा✅😲 इसका मतलब वह जो हमने कुआं देखा🕳️👀 वही वह जगह है जिसके नीचे भी कुछ नहीं और ऊपर भी कुछ नहीं है😲😚😋 आधा पहेली तो हल हो हो गया ✅लेकिन अब सवाल यह था ? कि सूरज की रोशनी कैसे आएगी☀️☄️ तभी रवि बताता है, आएगी वह भी आएगी, याद करो हम लोग उल्टे दुनिया में फंसे हैं यहां सब कुछ उल्टा 🤸🤸है सभी समझ गए ।✅😋 की कुएं में रौशनी कैसे आएगी ☀️☄️✅ सभी उस कुआं की तरफ बढ़ते हैं लेकिन वर्ष बोलती है ,अगर सभी गए और किसी मुसीबत में फंस गए😲🕳️ तो हमारी मदद करने वाला कोई ना होगा 🤔😬इसलिए रवि और सोनू कुआ की ओर जाते हैं, और मिथलेश और वर्षा उस गुफा की ओर✅ दोनों दो हिस्सों में बट जाते हैं,✅✅ रवि वर्षा को बोलता है तुम सभी तैयार रहना जैसे ही हम वापस लौटेंगे सारे गांव वालों को तुम जिंदा कर देना । काले रंग के अबीर से रवि और सोनू निकल पड़ते हैं । 👹 चुड़ैल के अंत की ओर 👹 इधर वर्षा और मिथलेश निकल पड़ते हैं⛰️🏔️ गुफा की ओर और रवि और सोनू इस कुएं 🕳️के पास पहुंचता है । और आवाज 🗣️ देता है ऐ जादुई कुआं सामने आओ हमने पहेली सुलझा ली है✅ तभी वह कुआं सामने प्रकट होती है और फिर कुएं से आवाज आता है, बताओ क्या जवाब मिला तो रवि बोलता है 🗣️ वह तुम ही हो जिसके नीचे ना तो जमी है और ना उसके ऊपर आसमान है ।जादुई कुआं🕳️ हंसने😉 लगता है बिल्कुल सही✅ जवाब लेकिन सूरज की रोशनी कैसे लाओगे ☀️☄️रवि और सोनू बोलता है , वह तो हम खुद खोज लेंगे बिना डरे दोनों ही चलांग लगा देते हैं । बिना किसी रस्सी वस्सी
के इधर मिथलेश और वर्षा गुफा में जाते हैं ⛰️ तो लोगों को ठीक करने के लिए सबसे पहले हरे रंग 🟢को हवा में फैला देती है। सभी लोगों की मूर्तियां तो सामने आ जाती है लेकिन 🚫सभी देखकर हैरान हो जाते हैं😲🤯😱 क्योंकि वो सभी का रंग , गुलाबी रंग का होता है । दोनों कुछ समझ पाते कि वह चुड़ैल👹👻 सामने आती है हंसते हुए ,👻🧟और बोलती है कि तुम लोगों को क्या लगा इतनी आसानी से बच के भाग जाओगे ,👺😈 मैंने सबके रंग बदल दिए हैं अब तुम्हारा काला अबीर इसको ठीक नहीं कर पाएगा ✅ वह चुड़ैल हंसने लगती है👹👹👻😆