जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 1 Wow Mission successful द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 1

रोमा अपनें भाई के साथ पकरम पकड़ी खेल रही थी। उसके पास में ही एक कुंआ था। जिसके अंदर वो गिर जाती है, फिर रोमा के भाई को जैसे कुछ हो गया हो वो रोमा के गिरते ही उसे समझ नहीं आता है वो क्या ? करे वो वहीं खड़ा होकर रोमा के पानी में छपाक करने का इंतज़ार करता रहता है, तभी वो देखता है,की उसकी बहन ऊपर की ओर आई और फिर डूब गई, जैसे ही छपाक की आवाज़ आई उसका भाई अचानक से जैसे किसी मूर्ति से इंसान बन गया हो। वो तुंरत जाता है, और गांव के लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बताता है की उसकी बहन रोमा पास के कुंवे में डूब गई है। गांव वाले तुंरत आते हैं। और उसे बचाने के लिए बाल्टी और रस्सी लेकर जाते हैं। तब तक रोमा डूब गई थी। गांव वाले बोलते हैं यहां तो कोई नहीं है लगता है वो डूब गई। कुंआ बहुत ही काली और गहरी थी एकदम डरावना तभी रोमा की मां आती है। जैसे ही वो सुनती है उसकी बच्ची कुंवे में डूब गई है। वो रोते चिल्लाते कुंवे में छलांग लगा देती है । 😱🤯😲 गांव वाले सोचते रह जाते हैं। तब तक वो पानी के अंदर तक पहुंच चुकी होती है। बाहर सभी उन दोनो के पानी के ऊपर आने का इंतज़ार कर रहे होते हैं,
लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। वो दोनो ही अंदर से बाहर नहीं आते हैं। रोमा का भाई अपने मां को इस तरह खोना नहीं चाहता था। वो भी छलांग लगा देता है कुंआ में 🤯🥺 गांव वाले सोचते रह जाते हैं। लोगों को लगता है। की अब ये तीनो ही मर गए । गांव के मुखिया जी को पता चलता है ये सब बात तो वो तुंरत आते हैं। वो पूरी कोशिश करवाते हैं। लेकिन उस कुंआ में किसी की भी लाश नहीं मिलती है। पूरे गांव वाले हैरान हो जाते हैं। वो सभी आपस में बात चीत करने लगते हैं। की ये जादूई कुंआ है क्या कैसे खा गया तीनो को किसी की लास नहीं मिली 😲😲 सभी वहां से भाग जाते हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद से ही उस कुंआ के पास कोई भी जाता तो उसकी मौत हो जाती थी। अब हर दिन शाम से रात के बीच किसी न किसी की जान चली जाती थी 😲👺👺 अब तक 4 लोगों की जाने जा चुकी थी। फिर एक दिन गांव वाले सुबह सवेरे मुखिया जी को लेकर कुंआ के पास जाते हैं। मुखिया जैसे ही कुंआ के पास आता है। कुंआ की पानी सुख जाता है। और मुखिया जैसे ही यह नज़ारा देखने के लिए कुंआ के अंडर झांकता है, वो उसी में गिर जाता है देखते ही देखते कुंआ। मुखिया के खून से भरने लगता है। सारे गांव वाले डर जाते हैं। 😲😳😱
सभी के होश उर जाते हैं। और फिर वो खून गायब हो जाता है। लोगों को लगता है ये कोई चुड़ैल का काम है। हो न हो वो औरत, रोमा और उसका भाई ये सब भूत बनके लोगों की जान ले रही है। लेकिन, तभी गांव के दूसरे सदस्य बोलता है हां हां भाई उसी का काम है अब वो प्यासी चुड़ैल बन गई है 😲👺 गांव वाले कहते हैं प्यासी चुड़ैल 😲🤔🤔 वो कैसे तभी वो आदमी बोलता है। देखा नहीं कैसे वो चुड़ैल कुंआ का सारा पानी पी गया और तब भी प्यास नहीं बुझी तो मुखिया का खून पी गया 👺👺👺
गांव वाले कहते हैं हां हां भाई ये सही कह रहा है। चलो इस जादूई कुआ से ये अब प्यासी चुड़ैल का अड्डा है यहां कोई नहीं आयेगा। जो आने की कोशिश करेगा वो अपनी जान से हाथ धो बैठे गा। 🚷🚷🚫❌🔴🔴कोई यहां नहीं आयेगा।
और तब से कोई भी उस कुंआ के पास नहीं जाता। एक दिन रात में वहां ठीक उसी कुंआ के पास से एक लड़की के चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी। कोई भी वहां डर के मारे नहीं जाता है। अगले दिन ही सुबह उस लड़की की लास वहां मिलती है। गांव के लोग देखते हैं तो हैरान हो जाते हैं। वो देखते हैं की उसी के गांव के एक गरीब लड़की रहती है। जिसका इस दुनियां में कोई नहीं है। उस लड़की के बदन पे कपड़े का एक टुकड़ा भी नहीं होता है। लोग उसे अपने गमछा से ढक देते हैं। और और उस लड़की का कोई नहीं होता है इसलिए गांव वाले उसका अंतिम संस्कार कर देते है 🥺🥺
तभी गांव का एक नौजवान युवक जिसका नाम रवी था वो काफी पढ़ा लिखा होता है। वो गांव वालों को बोलता है
ये किसी प्यासी चुड़ैल का काम नहीं है गांव के लोगों का ही काम है एक लाचार और बेवश लड़की को अपने हवश का शिकार बनाया है। साफ साफ पता चल रहा था की उस लड़की का रेप हुआ है 🚷🔴🤬😡 💪💪
चाहे ये काम किसी का हो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।
गांव वाले कहते हैं ठीक है तुम्हे जो करना है करो हमसे मदद नहीं मांगना क्यों की हम उस प्यासी चुड़ैल के चंगुल में नहीं आना चाहते हैं।
रवी बोलता है, यही हादसा अगर आपके बेटियों के साथ होता तब तब क्या कहते तब भी आप यही कहते, की प्यासी चुड़ैल ने इन्सान की खून पीने के बजाए इज़्ज़त लूट लिया। कैसे लोग हैं आप 😡💪 अपलोगों के आंखो पे पट्टी बंधी है।
जाइए हम खुद कर लेंगे हमे किसी की मदद नहीं चहिए
तभी रवी का बात सुनकर गांव के 2लड़का, जो रवी का दोस्त था। वो उनके पक्ष में आते हैं। मिथिलेश और सोनू, सारे गांव वाले चले जाते हैं। तभी एक लड़की वहां खड़ी रहती है। वर्षा, रवी बोलता है क्या हुआ तुम नहीं गई
तो वर्षा बताती है। की मैं भी एक लड़की हूं और जो उस लड़की के साथ हुआ वो किसी के साथ भी हो सकता है। 🙏🙏 इसलिए इस लड़ाई में मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम दुसरे लड़की के लिए जब अपनी जान बाजी पर लगा रहे हो तो मैं तो खुद एक लड़की हूं और इंसानियत के नाते हम भी तुम्हारे सात है।
रवी, मिथलेश और सोनू तथा वर्षा चारो एक टीम बनाते हैं 🤝🤝 टीम का नाम रखते हैं भूत भगाओ , इंसाफ दिलाओ 🤝🤝💪💪
अब आगे क्या करेंगे इनकी टीम ? 🤔🤔
Part 2 coming soon 🙌👍
Doston rating jarur karen 👍😋☺️
Thank you ☺️😊💞😊