जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 2 Wow Mission successful द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 2

तो अब तक आपने पढ़ा कि कैसे एक बच्ची कुएं में डूब जाती है और उसे बचाने के लिए मां भी कूद जाती है कुएं में , और मां को खोने के डर से उसका बेटा भी उसी भूतिया कुंए में चलांग लगा देता है गांव की एक लड़की का रेप हो जाता है और लोग यह मानते हैं कि यह एक प्यासी चुड़ैल का काम है। लेकिन उस लड़की के इतनी खतरनाक हुई मौत का इंसाफ दिलाने के लिए हीं गांव का युवक रवि उसके टीम मिथिलेश, सोनू और वर्ष सभी एक टीम बनाते हैं और टीम का नाम देते हैं बहुत भागो इंसाफ दिलाओ ।
जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल पार्ट2✌️👇👇
अब,
आगे
रवि और उसके टीम एक साथ होने के बाद वहां से चले जाते हैं चारों कुआं से करीब 200 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे बैठकर प्लान बना रहे होते हैं रवि अपने टीम से पूछता है तुम लोगों को क्या लगता है क्या उस लड़की को किसी ने रेप करने के बाद कुमार के पास फेंक होगा या यहीं कुआं के पास ही तभी सोनू बोलता है हमें तो लगता है यह किसी शराबी या नशेरी टाइप के आदमी का काम लगता है वही नशे में ऐसा घिनौना हरकत कर सकता है सोनू के बातों को सुनते हुए मिथिलेश भी अपनी सहमति दिखता है और वर्षा कहती है , हो सकता है यह किसी अमीर ज्यादा का भी काम हो दौलत और पावर के घमंड में गरीबों को कीड़ा मकोड़ा समझते हैं । इस बात से रवि भी सहमत होता है। और बोलता है वर्षा अगर तुम्हारी बात सच हुई तो इस अमीर के समूह में मुखिया, सरपंच या कोई बड़े ठेकेदार की हाथ हो सकती है रवि अपने टीम को बताता है तो ठीक है गांव में जितने भी नशेड़ी या अमीर टाइप के लोग है हमे उन सब पे नज़र रखनी है फिर सभी वहां से चले जाते हैं। कुछ दिनों बाद रात में फिर से एक लड़की के चीखने चिल्लाने आवाज आती है तभी गांव वालों में से किसी की हिम्मत नहीं होती है कि वो उस जादुई कुंए के पास जाए। तभी भूत भगाओ इंसाफ दिलाओ टीम पूरी तैयारी के साथ दौड़ पड़े वर्षा अपनी हाथो में टॉर्च और एक मोटा डंडा लिए कुंए की ओर भागती है, सोनू को भूतों से से बहुत डरता था। इसलिए वो अपने हाथों में मसाल से भरी आग की एक लाठी लिए दौड़ता है। रवि अपने हाथों में एक नुकीला खंजर लिए दौड़ता है और मिथिलेश को लगता है की की कुंए में डूब भी सकती है । इसलिए वो बाल्टी और बड़ा सा रस्सा लिए दौड़ता है, और जब तक चारों पहुंचते हैं तब तक लड़की के चीखने की आवाज खत्म हो चुकी थी लेकिन वहां तीन है नशेड़ी से सामना हो जाता है तीनों ने रवि के टीम पर हमले कर दिए रवि का सामना जिससे होता है उसके पास भी हथियार होता है लेकिन रवि और मिथलेश तीनों का सामना करते हैं और वर्षा,सोनू के साथ मिलकर रस्सी के सहायता से कुएं में जाती है रवि भूतों से डरता था इसलिए उसने पास के एक पेड़ में रस्सी बांधकर वर्षा को कुएं में भेजने का काम करता है इधर वर्ष भी जल्दी-जल्दी कुएं में चलांग लगा देती है और रस्सी पकड़ होती है । वर्षा अपनी पूरी कोशिश करती है लेकिन कुएं में कोई नहीं मिलती है इधर सोनू और मिथलेश तीनों शराबियों का सामना करते हुए उसे अपने कब्जे में कर लेता है और उसके बाद रवि भी कुएं में जाकर उस लड़की को खोजता है पर कोई नहीं मिलता है सुबह रवि अपनी टीम के साथ तीनों शराबियों को गांव वालों के सामने पेश करता है और रवि बोलता है देखिए यहवही प्यासी चुड़ैल है जो लड़कियों के खून से नहीं बल्कि उसकी इज्जत से अपना प्यास बुझाता है सरपंच जी सामने आते हैं और तीनों को एक-एक थप्पड लगाते हैं और पूछते हैं क्यों किया तुमने दो-दो लड़कियों के इज्जत लुटे क्यों तभी एक शराबी बोलता है मैं मानता हूं कि हम सब ने शराब के नशे में गलत किया परंतु इसमें सिर्फ हम नहीं है
वह मुखिया भी शामिल है हम सभी मुखिया के लिए काम करते थे एक दिन मुखिया के पास एक गरीब लड़की आती है कुछ अनाज के लिए वह बोलती है कि उसके पास पैसे नहीं है ।
मुखिया। जी मदद करें हमारी उस दिन मुखिया बहुत नशे में था उसका नियत खराब हो गया वह लड़की को बोलता है तुम मेरे साथ है एक रात गुजारो मैं तुम्हारे हजारों रातों के लिए अनाज भिजवाता रहूंगा ऐसा बोलकर वह शराब पीने लगा मुखिया की इतनी खराब नियत देख वह लड़की वहां से भागी और तभी मुखिया उसका पीछा करने के लिए हम तीनों को भेजा। हम तीनों उसकी पीछा करते-करते उसे कुएं के पास जाकर पकड़ लिए तभी मुखिया भी पीछे से आ गया और उस लड़की की इज्जत के साथ खूब खेला और फिर मुखिया बोला कि इस लड़की को मार कर यही फेंक दो और गांव में अफवाह फैला दो कि यह प्यासी चुड़ैल का काम है हम सभी ने ऐसा ही किया उस लड़की को मार कर वहीं फेंक दिया ।
फिर अगले ही दिन मुखिया का उस कुएं में एक रहस्यमय तरीके से मौत हो गई । 😳😲🤯
और यह देख हम तीनों डर गए थे। तभी वर्षा पूछती है और कल रात तुम लोगों ने फिर एक लड़की की इज्जत लूट क्यों 😬😠😠
तभी तीनों बोलते हैं नहीं नहीं हम सभी ड्रग्स का सप्लाई करते हैं और वह लड़की हम सभी का राज जान चुकी थी वह थाना में पुलिस के पास कंप्लेन करने वाली थी इसलिए उसे हम लोगों का सामना करना पड़ा और तभी हमने उसे कुएं में धक्के दे दिए ।
वर्षा बोलती है सच बताओ क्या किया क्योंकि पूरे कुएं में देखें हम सभी
कहीं उसकी लाश नहीं मिला तभी तीनों बोलते हैं
हो ना हो यह उसी कुएं का हाथ है इसमें क्योंकि तीन लोगों के लाश पहले भी नहीं मिली थी। मुखिया का रहस्यमय तरीके से मौत और फिर हम सभी अपने हाथों से उस कुएं में लड़की को धक्का दिए थे । पता नहीं उसके लाश कहां चले गए 😐😔🥲😔
उन सभी को थाना के हवाले करने के बाद 💫
भूत भगाओ इंसाफ दिलाओ टीम 🙂😍
खुशियां मनाने लगती है।
उसके बाद सभी खुश रहने लगते हैं और सभी एक दूसरे से काफी घुल मिल चुके थे । 😍🥰😚
और तभी रवि बोलता है ,चलो मिशन पूरा हुआ। ✅✅
भूत भगाओ इंसाफ दिलाओ ✅
अब जब इंसाफ मिल गया तो टीम का क्या काम सभी एक दूसरे को अलविदा बोलते हैं
😔🥺😟
और अपने-अपने काम पर चले जाते हैं लेकिन वर्ष फिर रुकी रहती है रवि पूछता है क्या हुआ तुम फिर रुक गई वह बोलती है तुम्हारे बिना मेरी कोई मंजिल नहीं 😔 रवि समझ जाता है कि वर्ष अपने प्यार के इजहार कर रही है😍😘 रवि भी उसके प्यार को स्वीकार कर लेता है 🥰और फिर दोनों साथ-साथ चले जाते हैं 😍😘🥰
गांव में सभी खुशियां मना रहे थे 😍😍💝😚
लेकिन कुछ महीनो बाद फिर से हादसा होने लगी
😲🤯😬
जो भी कुएं के पास जाता वह कैसे ना कैसे कुएं में गिर जाता और उसकी लाश तक किसी को नहीं मिलता 😲😲

अब क्या होगा आगे ? 😲🤔
क्या रहस्य है जादुई कुआं और प्यासी चुड़ैल की😲🤔
क्या भूत भाग इंसाफ दिलाओ टीम फिर से आएगी😍✅
क्या वह अपने गांव को बचा पाएगा ?
क्या होगा आगे जानने के लिए
पढ़ते रहिए जादुई कुआं और प्यासी चुड़ैल👹👻
Part 3 coming soon 🙌✋
😊☺️
Rating ⭐⭐⭐⭐🌟🌟
Jarur karen 👍😌🙂
Comments 📝👇 plzz
Thank you 😊☺️😌