चोर की दाढ़ी में तिनका, अकबर - बीरबल की कहानी
एक बार की बात है, बादशाह अकबर की सबसे प्यारी अंगूठी अचानक गुम हो गई । जब बहुत ढूंढने पर भी अंगूठी नहीं मिली तो बादशाह अकबर चिंतित हो गए और बीरबल को अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए बुलाया । बीरबल ने अकबर से पूछा, "महाराज, आपने अंगूठी कब उतारी थी और उसे कहाँ रखा था ?" बादशाह अकबर बोले, "मैंने नहाने से पहले अपनी अंगूठी को अलमारी में रखा था और जब वापस आया तो अंगूठी अलमारी में नहीं थी ।"
बादशाह की पूरी बात सुनने के बाद बीरबल ने कहा, "तब तो अंगूठी गुम नहीं चोरी हुई है और यह सब महल में साफ - सफाई करने वाले किसी कर्मचारी ने ही किया होगा ।" यह सुनकर बादशाह ने सभी सेवकों को हाजिर होने को कहा । उनके कमरे में साफ - सफाई करने के लिए कुछ पाँच कर्मचारी तैनात थे और पाँचों हाजिर हो गए ।
सेवकों के हाजिर होने के बाद बीरबल ने उन सभी से कहा, "महाराज की अंगूठी चोरी हो गई है, जो अलमारी में रखी थी । अगर आप में से किसी ने उठाई है तो बता दे, वरना मुझे अलमारी से ही पूछना पड़ेगा ।" जब कोई नहीं बोला तो थोड़ी देर बाद बीरबल अलमारी के पास जाकर कुछ फुसफुसाए और फिर अलमारी में कान लगा कर सुनने लगे। इसके बाद मुस्कुराते हुए पाँचों सेवकों से कहा, "चोर मुझसे बच नहीं सकता है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है ।"
यह बात सुनकर उन पाँचों में से एक ने सबसे नजर बचाकर दाढ़ी में हाथ फेरा जैसे कि वह तिनका निकालने की कोशिश कर रहा हो । इसी बीच बीरबल की नजर उस पर पड़ गई और सिपाहियों को तुरंत चोर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया । इसी के बाद से यह एक प्रसिद्ध कहावत बन गई कि...
एक बार की बात है, बादशाह अकबर की सबसे प्यारी अंगूठी अचानक गुम हो गई । जब बहुत ढूंढने पर भी अंगूठी नहीं मिली तो बादशाह अकबर चिंतित हो गए और बीरबल को अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए बुलाया । बीरबल ने अकबर से पूछा, "महाराज, आपने अंगूठी कब उतारी थी और उसे कहाँ रखा था ?" बादशाह अकबर बोले, "मैंने नहाने से पहले अपनी अंगूठी को अलमारी में रखा था और जब वापस आया तो अंगूठी अलमारी में नहीं थी ।"
बादशाह की पूरी बात सुनने के बाद बीरबल ने कहा, "तब तो अंगूठी गुम नहीं चोरी हुई है और यह सब महल में साफ - सफाई करने वाले किसी कर्मचारी ने ही किया होगा ।" यह सुनकर बादशाह ने सभी सेवकों को हाजिर होने को कहा । उनके कमरे में साफ - सफाई करने के लिए कुछ पाँच कर्मचारी तैनात थे और पाँचों हाजिर हो गए ।
सेवकों के हाजिर होने के बाद बीरबल ने उन सभी से कहा, "महाराज की अंगूठी चोरी हो गई है, जो अलमारी में रखी थी । अगर आप में से किसी ने उठाई है तो बता दे, वरना मुझे अलमारी से ही पूछना पड़ेगा ।" जब कोई नहीं बोला तो थोड़ी देर बाद बीरबल अलमारी के पास जाकर कुछ फुसफुसाए और फिर अलमारी में कान लगा कर सुनने लगे। इसके बाद मुस्कुराते हुए पाँचों सेवकों से कहा, "चोर मुझसे बच नहीं सकता है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है ।"
यह बात सुनकर उन पाँचों में से एक ने सबसे नजर बचाकर दाढ़ी में हाथ फेरा जैसे कि वह तिनका निकालने की कोशिश कर रहा हो । इसी बीच बीरबल की नजर उस पर पड़ गई और सिपाहियों को तुरंत चोर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया । इसी के बाद से यह एक प्रसिद्ध कहावत बन गई कि...
"चोर की दाढ़ी में तिनका"