सोचा की एक बार तुजे रोक लू ।
तुजसे बात करना मोहब्बत के लिए जरूरी था ।। १ ।।
है अन-गिनत गलत फहमी हमारे बीच ।
उसे भी मिटाना बहुत जरूरी था ।। २ ।।
पर ना जाने क्या हुआ था ।
दूर मुजसे मेरा साया हुआ था ।। ३ ।।
तेरे नजदीक आते ही ।
ना जाने क्यू तू दिल से दूर हुआ था ।। ४ ।।
अब तुजसे बात करना भी फिजूल हुआ था ।
भेस के सामने बिन बजाना किस को मंजूर था ।। ५ ।।
किसी ओर की सुनली हजार तूने ।
पर मेरी एक सुनना कहा तुजे मंजूर था ।। ६ ।।
तेरे लिए तरसती आँखों का देखना तुजे कहा मंजूर था ।
मेरी ओर मूडके देखना कहा तुजे मंजूर था ।। ७ ।।
था किसी ओर का गुनाह ।
ये बता इसमे मेरा क्या कसूर था ।। ८ ।।
वो आज भी खुश है देखकर हमे जुदा ।
वरना तुजसे बिछड़ना कहा मुजे मंजूर था ।। ९ ।।
ये तो दिल ही था की ।
हम जुक गए जरा सा ।
वरना
किसी ओर के किए साजिस का ।
पश्चाताप कहा मुजे मंजूर था ।। १० ।।
अब देखता हु तुजे हररोज दूर खड़ा रहकर ।
वरना तेरा दूर खड़ा रहेना भी कहा मुजे मंजूर था ।। ११ ।।
तरसती है मेरी आंखे तेरी जलक पाने को ।
इतना इंतेजार तो किस्मत को भी कहा मंजूर था ।। १२ ।।
अब देखकर तुजे आंखे फिर भर आती है ।
वरना इन शरारती आँखों मे अश्क किसे मंजूर था ।। १३ ।।
है तू भी बेखबर हकीकत के उस सच से ।
वरना मुजे यू इस तरह तड़पाना कहा तुजे मंजूर था ।। १४ ।।
नहीं मे आशिक और जैसा ।
वरना तुजे भी भूलना कहा नामुमकिन था ।। १५ ।।
आज भी तरशते है कान तेरी बात सुनने को ।
वरना तेरे शब्दों के अलावा कहा मेरा सुकून था ।। १६ ।।
लड़किया कम नहीं है इस शहर मे ।
पर तेरे अलावा किसी ओर को चुनना कहा मुजे मंजूर था ।। १७ ।।
तू भी याद करती है मुजे ।
पता चलता है मुजे ।
वरना बे - वजह आना हिचकी को कहा मंजूर था ।। १८ ।।
पड़ते है मेरे पाव उस गली मे ।
जहा से तू हररोज गुजरा करती है ।
ना हो ताल्लुकात तो ।
बे वजह पीछा करना कहा किसे मंजूर था ।। १९ ।।
अभी भी तू सोचती रहेती है की ।
मे बुरा हु ।
अगर ना हो फिक्र तो ।
जिक्र कहा किसे मंजूर था ।। २० ।।
एक बार तो कहे के देख लेती ।
तेरे लिए मुजे सबको छोड़ना मंजूर था ।
पर तू मुजे छोड़ जाए ।
ये कब मुजे मंजूर था ।। २१ ।।
तेरी खुशिओ के खातिर ।
सो दर्द सहेना मंजूर था ।
पर तू ही दर्द बन जाए ।
ये कहा मुजे मंजूर था ।। २२ ।।
चलो अब भूल भी जाते है ।
हम मिलके रहे ।
ये ना खुदा को मंजूर था ।। २३ ।।
तू भी अधूरी रहे ये ।
कहा मुजे मंजूर था ।। २४ ।।
मिले कोई तुजे ।
तुजसे भी प्यारा ।
तेरे लिए हमारा प्यार ।
सायद एक भ्रम था ।। २५ ।।
तू जहा रहे ।
खुश रहे - खुशाल रहे ।
तेरी खुशी का ख्याल ।
कल भी कहा हमे कम था ।। २६ ।।
तुजे मिले लाखों खुशिया ।
वरना तेरे हर गम पे अनंत का अधिकार कहा कम था ।। २७ ।।