एक तपस्या ऐसी भी Yogesh Kanava द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

एक तपस्या ऐसी भी

एक तपस्या ऐसी भी

आज घर में बहुत गहमा गहमी है । पूरे बाइस बरस के बाद मोनिका के धर में खुशियों ने दस्तक दी है । बाइस बरस तक जिसके केवल दुखः, तकलीफ और संघर्ष के अलावा कुछ नहीं देखा । आज वो बेटी की शादी की इस गहमा गहमी में बेहर मशरूफ । अपनी तमाम तक़लीफों को दर किनार करते हुए आगे बढ़ती गयी वो । आज उसके पास फुरसत नहीं है । कुछ भी सोचने की बस एक ही लगन है बेटी की शादी में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए । एक एक चीज पर उसकी पैनी अनुभवी नज़रें थी, शामियाने वाले, सजावट वाले, केटरिंग वाले सब को मुनासिब हिदायतें देती हुई आगे बढ़ जाती थी । कोई इधर से आवाज़ लगाता मेडमजी वो इसको कहां रखना है तो वो तपाक से उसे हिदायत देकर आगे बढ़ जाती थी । उधर बेटी मीनल भी अपनी मम्मी की ये चपलता देख रही थी लेकिन मन ही मन में वो चिंतित थी कि कहीं पीछे से मम्मी बीमार ना हो जाएं । खैर यह सब तो होना ही है । शादी भी होनी है । इसलिए मीनल ने अपने होने वाले पति से यह बात पहले ही साफ करली थी कि ता उम्र मां हमारे साथ ही रहेगी । मीनल की बस यही एक मात्र शर्त थी शादी के लिए ।
बारात आ गई थी गहमा गहमी और बढ़ गई थी । समघी जी ने आगे बढ़कर समधन मोनिका जी से नमस्कार किया और समधन को बधाई के साथ ही साथ निश्चिन्त रहने का आश्वासन  भी दे डाला कि किसी भी प्रकार का कोई काम हो तो बताएं । मोनिका समघी जी की इस बात पर होथ जोड़ते हुए समधी जी को आसन ग्रहण करने का अनुरोध करती है । पूरी धूमधाम से विवाह सम्पन्न हो गया । बिदाई की बेला भी आ गई । मीनल अपनी मम्मी के गले लग बस रोये जा रही थी । मोनिका ने उसे समझाया कि वो चिन्ता नहीं करे, वो ठीक से रहेगी । बेटी की इस विदाई बेला को जहां बाराती और विवाह में बुलाए गए मेहमान देख रहे थे वहीं पर दो आंखे ऐसी भी थी जो छुपकर परदे की ओट से देख रही थी । सिर्फ इसी बेला को नहीं बल्कि इन आंखों ने तो आज पूरा विवाह का नज़ारा अपनी इन अधेड़ आंखों से देखा है जिसकी किसी को कोई खबर नहीं थी । हांलाकि एक आध बार किसी बाराती और वेटर की नज़र ज़रूर पड़ी थी उस पर लेकिन सभी ने भिखारी समझ कर नज़र अंदाज कर दिया था । अचानक ही मोनिका की नज़रें उन दो आंखों से मिली और आंखें ठहर सी गई । वो सोचने लगी ये आंखे तो कुछ देखी देखी सी लग रही हैं । वो दो आंखें सकपकाई सी परदे के पीछे छुपने के प्रयास में लेकिन मोनिका ने तुरन्त ही उसे अपने पास आने का इशारा किया । वो व्यक्ति सकपकाते से उसके सामने आने लगा मानो कोई बड़ी चोरी की हो और रंगे हाथों पकड़ा गया हो ।
मीनल विदा होकर ससुराल जा चुकी थी वैसे यह विदाई रस्मी तौर पर थी शाम को ही मोनिका को उसके रिसेप्शन में जाना था । खैर वो धीरे से उस व्यक्ति के पास आई और बोली कौन हो तुम और इस तरह छुप-छुप कर क्या कर रहे थे । तुम्हारी आंखे कुछ देखी सी लगती है ------- ।
बताओ कौन तो तुम -----?

वो कुछ और बोलती उससे पहले ही वो शख्स बोला

-मोनिका बहन मैं ----- मैं अशरफ । ----- कुछ याद आया नीलोत्पल साहब के साथ ही मैं ---- ।
- अरे हां याद आया अशरफ भाई आप इस तरह क्यों ---- चलिए अन्दर चलिए ।
- नहीं बहन अभी नहीं बस यही बताने आया हूँ कि नीलोत्पल साहब अभी ज़िन्दा हैं ---- लेकिन
- लेकिन क्या ?
- लेकिन वो पाकिस्तान की जेल में बन्द है । मैं और साहब एक मिशन पर थे पाकिस्तान में तभी हमारे साथ एक हमारे ही साथी ने धोखा किया और हम पकड़े गए । मैं भी बस अभी दो महिने पहले ही जेल से भाग कर आया हूँ लेकिन साहब पर उन्होने सीरियस चार्ज लगा रखे हैं और भारत सरकार ने भी उनको पहचानने से इन्कार कर दिया है ।
- क्या ?
अशरफ चला गया था लेकिन बेटी की विदाई के बाद फिर से उसके जीवन की शान्त झील में एक कंकर मार गया था, फिर से हलचल सी मच गई थी, जिस अतीत को वो बाइस बरस पीछे छोड़ आई थी आज फिर से एक बार उसके सामने था । एक एक कर सारी बातें सिनेमा के फ्लेश बैक की तरह उभरती रही ।
ठीक तेइस बरस पहले वो नीलोत्पल के साथ शादी कर उसके घर गयी थी । शादी बड़े ही नाटकीय अन्दाज़ में आनन फानन वाले तरीके से हुई था । शायद इसी करण उसके मां बाप ठीक से पता नहीं कर पाए थे ओर लड़के वालों की ज़ल्दी जानकर बस शादी कर डाली थी । वो धीरे धीरे अपन अतीत मे खो गई ।
-वो नई दुल्हन घर पहुँची तो सास-ससुर ने पहले ही दिन कहा था ---- अब इसकी डोर तेरे हाथ मे है बहु ये थोड़ा सा कम टिकता है घर में, बस इसके नाक में नकेल डालकर रखना । ये घर में टिक जाए हमने इसीलिए ज़ल्दी से इसकी शादी की है बेटा । बस अब तुमसे ही उम्मीद है इसको सुधारने की वरना तो इसने हमारी तो नाक में ही दम कर रखा है । कई कई महिनो तक इसकी कोई खबर तक हमारे पास नहीं होती है ।
ये सब सुनकर वो पहले ही दिन सकते में आ गई थी । धोखे में रखकर शादी की गई थी मुझसे लेकिन अब कोई रास्ता न बचा था सो वो इसे ही अपनी तकदीर समझ कर अच्छे समय की कामना मन नही मन करने लगी थी । हुआ वही जिसका अन्देशा था । सुहागरात की बेला भी मोनिका ने बिस्तर पर अकेले ही बिताई थी पूरी रात नई नवेली दुल्हन अपने शृंगार सहित वैसी ही बैठी रही और रोती रही । कोई साढ़े छः बजे सुबह सास चाय लेकर आ गई थी उसे मालुम था कि उसका बेटा आज की रात भी घर पर नहीं टिका था । दोनो परेशान और उधर नीलोत्पल अपने आप मे ही मस्त । वो कहां था, क्या कर रहा था किसी को नहीं मालुम । शादी के अगले ही दिन वो दुल्हन घर लाकर कहां चला गया था नहीं मालुम ।
वो लोटा कोई ढाई महिने के बाद । मोनिका को वो पल धीरे धीरे सामने लग रहा था मानो सिनेमा की रील को पूरे तेइस बरस पीछे कर दिया गया था । रात के कोई साढ़े दस बजे थे अचानक ही दरवाज़े पर दस्तक हुई उसने धीरे से दरवाज़ा खोलकर देखा तो एक व्यक्ति खड़ा था । वो ठीक से देख भी नही पाई थी अपने पति को - शादी की रात इसलिए पहचान न पाई थी लेकिन वो धीरे से बोला - मोनिका सॉरी मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, शादी के दिन तुम्हे इस तरह से छोड़कर नहीं जाना साहिए था, आई एम सॉरी । उसके सॉरी बोलने के साथ ही मोनिका का सारा रंज़ो-ग़म मानो धुल गया था । वो एक तरफ हटी और नीलोत्पल घर में दाखिल हो गया था । शायद वही उसकी सुहागरात थी पति के साथ, आखिरी रात भी । उस रात वे दोनो सोए नहीं थे, जी भर कर बातें करते गए थे । गिले शिकवे और फिर प्यार, मनुहार । मोनिका को लगा उसका पूरा संसार मिल गया है । नीलोत्पल में उसे कोई कमी नज़र नहीं आई थी । उसे लगा शायद अब सुधर गया है । सुबह के कोई चार बजे थे दोनो एक दूसरे की बाहों में बेसुध से पड़े थे तभी नीलोत्पल ने मोनिका को थोड़ो सा हिलाया तो वो बोली - इसी तरह से रहो ना मेरे साथ । मोनिका की बात पर नीलोत्पल बोला कुछ नहीं बस वो मुस्कुरा दिया था और उठकर कपड़े पहनने लगा था । उसे कपड़े पहनता देख मोनिका ने पूछा क्या हुआ ? वो बोला - कुछ नहीं मोनिका अब चलुँगा हाँ मां बाबू जी अब तुम्हारे हवाले है मेरा कोई पता नहीं है कब लौटूंगा । इतना कहकर वो तेजी से बिना कुछ सुने चला गया । मोनिका एक रात की सुहागन , बस जाते हुए पति को देखती रही एक टक लेकिन उसके मुंह से कोई बोल नही निकला था । वो जड़ हो गई थी । और फिर सचमुच कोई चार महिने तक वो नहीं आया था । उसे वो दिन भी याद हो आया जब दिन के उजाले में नीलोत्पल को पहली बार और आखिरी बार देखा था । वो घर आया था तब मोनिका कोई चार महिने पेट से था । उसे बहुत गुस्सा आ रहा था सो वो कुछ नहीं बोली बस अपने कमरे मे चली गई और रोने लगी थी अपनी ही तक़दीर पर । नीलोत्पल थोड़ी देर बाद ही अन्दर आया और उसे पुचकारने लगा था । थोड़ी देर बाद बोला
- मोनिका आज मैं तुमसे एक ज़रूरी बात करने आया हूँ । आशा है तुम बहुत सोच समझकर फैसला करोगी ।
- उसकी यह बात सुनकर वो भीतर ही भीतर काफी घबरा गई थी । वो फिर से बोला - देखो मैं किसी से भी शादी नहीं करना चाहता था क्यों कि मैं किसी की भी ज़िन्दगी बरबाद नहीं करना चाहता था लेकिन मेरे मां बाप की ज़िद के आगे मुझे झुकना पड़ा और तुमसे शादी करली ।
- वो थोड़ी देर शून्य में घूरता रहा फिर बोला - मैं जानता हूँ मेरा अपराध क्षम्य नहीं है और होना भी नहीं चाहिए किसी लड़की की ज़िन्दगी से खेलना कोई छोटा अपराध नहीं है ।
- उसकी यह बात सुनकर मोनिका बोली - आप किसी और को चाहते हो तो कोई बात नहीं है हम दोनो साथ रह लेंगी ।
मोनिका की बात सुनकर वो बोला
-नहीं मोनिका मेरी ज़िन्दगी में तुम पहली लड़की हो । सच तो यह है कि तुम पहली लड़की हो जिसे मैने छुआ है अपने जीवन में लेकिन मैं तुम्हारे साथ नही रह सकता हूँ क्योंकि मैं जो कर रहा हूँ वो मुझे तुम्हारे साथ रहने की इज़ाज़त नहीं देता है और मैं अपने उस कर्म को नहीं छोड़ सकता हूँ ।
वो बोली आप ऐसा क्या कर रहे हैं जो छोड़ नहीं सकते हैं ।
- वो मैं नहीं बता सकता हूँ
- तो मैं क्या समझूं इसे
- तुम चाहो तो मुझसे तलाक लेकर दूसरी शादी कर सकती हो ।
- क्या ? और ये जो मेरे पेट मे पल रहा है तुम्हारा अंश इसको भी तलाक दे दूं मैं ।
वो कुछ नहीं बोल पाया था । बस चुप बैठा फर्श को नाखून से कुरेदने लगा था । अचानक ही वो खड़ी हुई और नीलोत्पल के सामने आकर बोली तुम सच सच बताओ क्या करते हो ---- कोई ग़ैर कानूरी काम, कोई जुर्म ?
- नहीं ऐसा कुछ नहीं है । वो तपाक से बोला
- तो फिर क्या करते हो ?
थेड़ी देर फिर चुप्पी छा गई । चुप्पी के बाद वो धीरे से मोनिका को लेकर पलंग पर बैठ गया और बोला
- देखो मोनिका सच यह है कि मैं आई बी में अफसर हूँ और मेरा कोइ ठिकाना नहीं होता है कि मैं कहां किस देष में कब रहूँंगा । हर दिन नए से नया मिशन मिलता है और अनजानी सी डगर पर चलता रहता हूँ । मुझे नहीं मालूम अगला पल मेरे जीवन का आखिरी पल होगा या उसके आगे भी जीवन है । अभी मैं एक बेहद ख़तरनाक मिशन पर जा रहा हूँ जहां से जीवित आ पाना लगभग नामुमकिन है । इसीलिए आखिरी बार तुमसे कह रहा हूँ तलाक लेकर अपना जीवन तुम अपने तरीके से ज़िओ ।
- तो तुम क्या चाहते हो ?
- मैं तो यही चाहता हूँ कि मेरे मिशन में जो भी बाधक बनेगा मै उस बाधा को तोड़ दूंगा । सच तो यह है कि तुमसे विवाह बन्धन में बंधने के बाद मैं एक बन्धक सा बन गया हूँ अपने आप में । जब भी किसी मिशन में खतरे उठाने की बारी आती है तुम्हारा मासूम सा यह चेहरा सामने आ जाता है और मैं कमज़ोर पड़ जाता हूँ । मैं टूट सा गया हूँ भीतर ही भीतर । ---- लगता है अब मैं कायर हो गया हूँ । शायद मुझे मरने का डर लगने लग गया है और यही टूटन अब मुझे धीरे धीरे कमज़ोर बना रही है ।
- नहीं नीलोत्पल औरत पुरूष की कमजोरी नहीं है वो तो उसकी ताक़त होती है मैं भी तुम्हारी कमजोरी कभी नहीं बन सकती हूँ । चलो जाओ आज मैं ही तुम्हे हर बन्धन से मुक्त करती हूँ । तुम एक ऐसा काम कर रहे हो जो देश भक्ति का है इसलिए आज से तुम अपने कर्मक्षेत्र के लिए मुक्त हो । आज़ाद हो तुम - सुना तुमने आज़ाद हो तुम । तुम्हे जहां जाना है मुक्त होकर जाओ । और हांँ कमज़ोर और डरपोक पुरूष होकर नहीं बल्कि एक निडर और जांबाज सिपाही बनकर जाओ । मैं खुद तुम्हारा परित्याग करती हूँ आज । यह वचन है मेरा मेरे जीवन में कोई दूसरा पुरूष कभी नहीं आएगा । तुम्हारा वरण किया है आज तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हारा परित्याग करती हूँ ।
इतना बोलकर वो एक दम बाहर निकली तो बाहर दरवाजे पर ही सास और ससुर दोनो ही उनकी बातें सुन रहे थे । जैसे ही वो बाहर निकली ठीक उसके पीछे ही नीलोत्पल भी निकला और चला गया था अपने मिशन पर । उसे जाता देख अचानक ही उसके पिताजी को दिल का दौरा पड़ा और प्राण पखेरू उड़ गए । बेटा लौटकर नहीं आया बहु ने ही अन्तिम क्रिया कर्म संपन्न करवाया था जैसे ही क्रिया कर्म कर वापस आई थी सास भी चल बसी एक ही दिन दो-दो चिताओं को अग्नि अपने ही हाथों से देकर वो भी हमेशा के लिए उस घर को छोड़कर चली गई थी ।
अचानक ही दरवाजे पर ज़ोर ज़ोर से दस्तक हो रही थी और बेटी आवाज लगा रही थी । मीनल की आवाज़ सुनकर वो सोते से जागी । उसकी तन्द्रा टूटी । उसने दरवाज़ा खोला और बेटी के सीने से लग गई । वो बोली - मां क्या हुआ आप कहां थी ।
- कुछ नहीं बेटा बस यूंँ ही
- नहीं मां सच बताओ
- बेटा कल रात तेरे विदाई के बाद एक आदमी जो शक़्ल से भिखारी जैसे दिखता था वो आया था ।
बीच मे ही मीनल बोली
- हांँ मां एक आदमी लगातर हम सबको देख तो रहा था और वो बार-बार अपने आंँसू भी पोंछ रहा था ।
- हांँ बेटा वही ----- । वो अशरफ भाई थे तेरे पापा के साथ आई बी में ही नौकरी करते थे  और तेरे पापा का दायां हाथ था
- तो मेरे पापा आई बी मे हैं
- है नहीं बेटा, वो आई बी में थे
- तो क्या -- - -
- नहीं अभी ज़िन्दा है और पाकिस्तान की जेल में बन्द हैं ।
- मां जिस आदमी को अपने मां बाप की, पत्नी की, बेटी की परवाह तक नहीं उस आदमी के लिए -----
- नहीं बेटा उस आदमी के लिए नहीं बल्कि एक सच्चे सिपाही के लिए मेरा मन विचलित है क्योंकि भारत सरकार ने भी उसे अपना मानने से इन्कार कर दिया है । सरकार की अपनी मजबूरी हो सकती है लेकिन मैं मजबूर नहीं हूँ । मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी उसे वापस लाने में ।
- तो क्या आप अब भी उनके साथ रहना चाहती हो ।
- नहीं बेटा मैने खुद परित्याग किया था उसका सिर्फ उसकी खुशी के लिए और आज तक सरकार से मैने किसी प्रकार की कोई मदद या मुआवजा नहीं मांगा है लेकिन उसकी ज़िन्दगी के लिए एक कोशिश ज़रूर करूंगी अब ।
- और अगर वो वापस आ गए तो फिर साथ रहोगी उनके ?
- नहीं, मैने पूरा जीवन एक तपस्विनी की तरह बिताया है अब वापस उस जीवन मे मैं नहीं लौट सकती हूँ लेकिन यह सच है वो तेरा पिता है और मेरा पति भी ।
- मां तुम सचमुच ग्रेट हो एकदम आइरन लेडी ।
और फिर दोनो मां बेटी एक दूसरे के गले लग गई ।

 

योगेश कानवा,

9414665936

Litkan2020