साथ जिंदगी भर का - भाग 49 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 49

आस्था तो नीचे चली गई लेकिन एकांश का रुकना तो अब वह मुश्किल हो रहा था

ऊपर से आस्था का उसे यू इग्नोर करना उसे तकलीफ दे रहा था रूद्र की खुशी के लिए वह वहीं खड़ा हुआ था और दूर से ही आस्था को देखता रहा

एकांश लगातार बस अपनी आस्था की छवि अपने आंखों में समा रहा था अगर उसके बस में होता तो वह जल्दी से जाकर आस्था को अपनी बाहों में भर लेता और इस कदर सब से छुपा दे ताकि कोई भी उसे देख ना पाए उसे अपनी फिलिंग्स पर अपने जज्बातों पर काबू रखना बहुत मुश्किल हो रहा था

फिर भी किसी तरह उसने अपने आप को संभाल रखा था आस्था पार्टी में सभी गेस्ट से मिल रही थी उसकी स्माइल उसका बात करने का तरीका सब कुछ बहुत खूबसूरत और सलीके मंद के था

उसे लगातार एकांश की नजरों को अपने आप पर महसूस हो रही थी लेकिन फिर भी वह खामोशी से अपने आप को शांत रखें सब से बात कर रही थी लेडीज एंड जेंटलमैन यह भी कोई पार्टी हुई ना डांस ना डीजे तो चलिए मोहल को थोड़ा रंगीन बनाते हैं और एक दूसरे के साथ थोड़ा नाच कर दिखाते हैं यह है हमारे ब्यूटीफुल कपल रुद्रो और सारा से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह स्टेज पर आए और हमारे लिए डांस करें

माइकल ने अनाउंस किया जो कि सारा का दोस्त था रूद्र ने सारा के सामने अपना हाथ पढ़ाया सारा को वह भी बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई दे रहा था

उसने भी हंसते हुए अपना हाथ आगे बढ़ाया और रुद्र के साथ थिरकने लगी

दुआ भी लगे ना मुझे

दवा भी लगे ना मुझे

जब से दिल को मेरे तू लगा है

नींद रातों की मेरी चाहत बातों को मेरी चैन को मेरे तनु यू ठगा है

जब सांसे भरो मैं बंद आंखें करूं मैं नजर तू यार आया

दिल को करार आया

तुझ पर ही प्यार आया

पहली पहली बार आया ओ यारा

दिल को करार आया

तुझ पर है प्यार आया

पहली पहली बार आया

ओ यारा

रूद्र और सारा एक दूसरे की आंखों में खोए हुए डांस कर रहे थे एकांश इसमें गाने को फील कर रहा था सच ही तो है उसके दिल को करार जो आया था अपनी जान अपनी आस्था को देखकर अपने चेहरे पर स्माइल आते हुए

उसने आस्था की और देखा उसका भी दिल आस्था के साथ डांस करने को कर रहा था और एकांश उसकी तरफ बड आए मिस ब्यूटीफुल

रिचर्ड ने आस्था के सामने हाथ का डांस के लिए पूछा एकांश को तो सांस ही थम गई रिचर्ड वाकई में बहुत हैंडसम और शामिल बंदा था आस्था की स्माइल देख कर एकांश को लगा कि वह उसके साथ डांस करेगी

सॉरी आई कांट आस्था ने एक क्यूट सा एक्सप्रेशन देते हुए प्यार से मना किया और एकांश के चेहरे की स्माइल और बढ़ गई आस्था एकांश जान कहते हुए रुक गया जी आस्था ने पीछे मुड़कर कहां कैन बी एकांश ने उसके सामने हाथ बढ़ाया

वह बहुत उम्मीद से आस्था को देख रहा था सॉरी बट हम आस्था ने मना करने से पहले ही रूद्र वहां आ गया और उसने आस्था का हांथ एकांश के हाथ में देकर उन्हें स्टेज पर भी ले गया

सॉरी कुंवर सा आस्था ने अपना हाथ छुड़वाया और नीचे आ गई एकांश ने अपनी आंखें जोर से बंद कर ले आस्था का उसे इग्नोर करना सच में उसके बर्दाश्त के बाहर था

रूद्र से भी एकांश की तकलीफ देखी नहीं गई वह भी नीचे आ गया वह गुस्सा भी था भाई सा लेकिन जल्दी ही मान जाएंगे रुद्र एकांश ने बस इतनी ही रिएक्शन दी सॉरी भाई सा सॉरी फॉर एवरीथिंग

रूद्र डोंट रूद्र आपने जो किया हमारी आस्था के लिए क्या एंड आई एम प्राउड ऑफ यू कि आपने उनका साथ चुना काश फिर भी अपने आप को हर्ट किया ना भाई सा उनकी आंखों में आंसू आ गए नहीं हम बिल्कुल भी गुस्सा नहीं है क्योंकि भले ही अपने हम से बात नहीं की हो लेकिन साथ कभी नहीं छोड़ा एकांश कहते ही रुद्र ने उसे गले लगा लिया

आज कितने सालों बाद दोनों भाई गले मिल रहे थे चलिए डिनर करते हैं और एरोन वहां उनका उनके बुलाने आया सभी फैमिली मेंबर से भी बैठे थे वेटर ने सभी को खाना सर्व किया

हर किसी की नजर आस्था को ढूंढ रही थी ढूंढ आस्था ने वेटर को रोका जो एकांश को सर्व कह रहा था क्या हुआ भाभी सा रूद्र नथिंग सर्व अनदर आस्था ने वेटर को इशारा किया जो वह सब्जी आकाश को दे रहा था वह से बिल्कुल पसंद नहीं थी

सभी के यह ध्यान में आया और उनके होठों पर स्माइल आ गई आप नहीं बैठेंगे हमारे साथ एकांश का सवाल सुनकर भी उसने अनसुना किया और दूसरे के पास चली गई

एकांश का चेहरा उतर गया लेकिन रेवा बहुत खुश थी आज तक यह कहां से आई हैं इग्नोर करना उसे सुकून दे रहा था अब पता चला आपको को व्हाट् इग्नोर लोड होने पर कैसा लगता है

रेवा ने जानबूझकर एकांश के कान के करीब आ कर खा और बस आज तक की सारी हिम्मत जवाब दे गई थी उसने यहां आने के बाद से जो अपनी फीलिंग कंट्रोल की थी ना वह सारा कंट्रोल एक झटके से टूट गया

यहां खुशी नेम आस्था का है सारा की फॅमिली आस्था को खुशी बुलाती है

अंकल आस्था ने किसी तरह उसे पुकारा क्या हुआ yes खुशी क्या हुआ जोसफ अंकल I am लिविंग कल मुझे अर्जेंटली जाना है मीटिंग में तो अब मैं चलती हूं आस्था

खुशी डिनर तो करो जोर से भूख नहीं है आस्था को अब अपने आंसू रोकना मुश्किल हो गया था लेकिन तुम बेटा ऐसे नहीं मानोगी मेरी खुशी मेरी बात नहीं सुन रही है उसे जाना है वह भी बिना डिनर करे जो सब की आवाज सुनकर सभी अपनी जगह खड़े हो गए

आस्था जाना है से क्या मतलब है दादा सा कल बहुत इंपॉर्टेंट मीटिंग है सुबह की फ्लाइट है बस इसीलिए

आस्था कैंसिल कर दीजिए मीटिंग आप हमारे साथ रहने वाली हैं और इंडिया भी चल रही है

दादा सा ने थोड़ा कठोरता से कहा दादा सा आप सब पहले ही हम पर बहुत एहसान कर चुके हैं अब आपके लिए यह एहसान हम नहीं रह सकते और वैसे भी हमने भी तो आपसे बहुत बातें करनी है तो परसों आप हमारे यहां लच पर आ रहे हैं तो प्लीज अभी जाने दीजिए आस्था ने स्माइल करते हुए कहा लेकिन उन्हें उसका एहसान यह लफ्ज़ सुन के एकांश को धक्का सा लग गया

आस्था लेकिन दादा सा ने एकांश की ओर देखा उसने अपने हाथ में की चम्मच पर पकड़ मजबूत कर ली प्लीज दादा सा

आस्था ओके जाइए दादा सा के कहने पर आस्था बिना एक पल भी गवाह वहां से चली गई उसने एक बार भी वापस मुड़कर नहीं देखा एकांश को भी वहां रुकना बहुत मुश्किल हो गया था लेकिन रूद्र की सोचकर वह वहीं पर बैठा रहा आप का और खुशी का क्या रिश्ता है मेरी ने सब से पूछा

मेरी का तो आपको पता ही है ना सब को मेरी सारा की मां है

सारा की फैमिली के इंग्लिश बर्ड्स मैं हिंदी में ही करके डालूंगी किसने जिससे आपको कोई भी परेशानी ना आए पढ़ने में

हां रूद्र हमें भी जाना है डॉल वही है ना जिनके बारे में आप हमेशा बातें करते थे आपकी छोटी सी भाभी सारा हां वही है हमारे एकांश बाईसा की हमसफर और जिंदगी भर की साथ ही हमारी छोटी भाभी सा लेकिन डॉल छोटी है शादी कैसे

ग्रेस सारा आपको सभी के जवाब ....... जवाब आपको कल मिल जाएंगे एकांश ने कहा आज काफी लेट हो चुका है

हमें भी आस्था के बारे में काफी कुछ जानना है एकांश ने कहा और किसी तरह दो निवाले खाकर होटल के लिए निकल गया

आस्था आस्था अपने बेड पर लेडी लगातार अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रही थी नहीं रोना है हमें नहीं रोना है नहीं रोना है कितनी बार उसने खुद को समझाया लेकिन शायद आज उसकी आंखें उसका साथ नहीं देने वाली थी कुंवर जी क्यों क्यों क्यों आए आप हमारे जिंदगी में

कितनी कोशिश की आपको भूलने की लेकिन नहीं भूल पाए नहीं भूल पाए आपको आपके साथ को आपके केयर को आपकी हर एक चीज को कुछ नहीं भूल पाए हम

यह भी नहीं भूल पाए कि वह सब आपने सिर्फ हम पर तरस खाकर किया एहसान किया है हम पर क्या सच है क्या झूठ है हम कुछ नहीं समझ पा रहे हैं

कुंवर जी जी कुछ नहीं समझ पा रहे हैं अगर आप और रेवा एक साथ थे तो उन्होंने हर्ष भाई सा से शादी क्यों की और उसने शादी की तो आज क्यों आपके इतने करीब आए

हमें उनकी आंख से करीबी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कुंवर जी क्यों दूर किया आपने कुंवरजी kuuu हमें दूर किया अगर आपका और हमारा साथ सिर्फ एक एहसान था तो करते ना पूरी जिंदगी

हम परेशान क्यों छोड़ दिया हमें बीच रास्ते में अब हम नहीं आएंगे आपके पास कभी लौट कर नहीं आएंगे

आय हेट यू आय हेट यू कुंवर जी कुंवर जी जी बट आई स्टिल लव यू आई लव यू आई लव यू सो मच आस्था रो रही थी जिन आंखों को उसने 5 साल तक अपने अंदर रोका रख रखा था

वही आंसू सिर्फ एकांश के सामने आने से ही उस से बगावत कर बैठे उसकी मर्जी के खिलाफ बहने लगे ना जाने कितनी देर वह खुद ही जानती थी

उसने कैसे अपने आप को रोक रखा था और अपने आप को नार्मल और हैप्पी दिखाने की कोशिश की थी एकांश की नजरों से इस कदर बेचैन हो गई कि उसकी हिम्मत भी नहीं हो रही थी उसके सामने जाने की उसकी और देखने की उसका दिल कह रहा था कि भूल जाए सारी बातें और समा जाए अपने कुंवर जी की बाहों में जैसा वह हमेशा करती थी

उसमें बड़ी शिद्दत से अपने आप को संभाला लेकिन आखिर में वह बेबस होकर वहां से चली गई एकांश ने आकाश से कहकर आस्था का घर एड्रेस निकाला और चला गया

उसे एक और बार देखने यकीनन उसे आस्था का यूं इग्नोर करना बहुत तकलीफ दे रहा था लेकिन उस तकलीफ की दवाई भी तो वहीं थी उसके एक बार और दीदार के लिए वह सारी रात वहीं उसके घर के बाहर खड़ा रहा

आप आज भी वैसी ही हैं जान जैसे पहली थी या फिर ज्याद और खूबसूरत हो गई हैं अब और आस्था काफी समझदार भी तभी तो आज आपने बिल्कुल भी मस्ती नहीं की और ना आप और रूद्र साथ हो और मस्ती ना करें यह तो इंपॉसिबल है

आपकी मासूमियत आपकी हंसी सब कुछ पहले जैसा ही था आस्था सिवाय आपके आंखों के क्यों नजरे चुरा रहे थे आप हमसे क्या छुपाने की कोशिश कर रही थी जान क्यों खफा हैं आप हमसे क्यों चली गई थी छोड़कर पता है कितना तड़पे हैं

हम आपके लिए मिटायेंगे हमारी यह तड़प आस्था एक बार हमारी बाहों में आकर करार दीजिए इस दिल को हम सच में आपका साथ चाहिए

अब आस्था हम सच में आपसे प्यार करना चाहते हैं बहुत करना चाहते हैं आपको सच कहें अब हमसे बिल्कुल भी यह पेशेंट नहीं रहे आप हमें चाहिए आस्था आपका साथ आपके केयर आपका प्यार सब कुछ चाहिए हमें सब कुछ

एकांश को आस्था का वेटर को रोकना याद आ गया और उसके चेहरे पर स्माइल आ गई उसे आज भी उसकी पसंद नापसंद याद है यह सोचकर ही एकांश की स्माइल और बढ़ गई

वह सारी रात वही गाड़ी में बैठा रहा और आखिर सुबह उसका इंतजार खत्म हुआ उसकी जान घर से बाहर जो आ रही थी ब्लैक कलर की ड्रेस में वह बहुत ही खूबसूरत और क्यूट दिख रही थी

एकांश तो बस उसे ही देखता रह गया उसकी वह चलने की स्टाइल उसकी स्माइल और उसके अपने बालों को कान के पीछे डालना एकांश का दिल उसे ही और उसकी अदाएं देखकर तेजी से धड़क धड़क रहा था उसके जान तक तो वह उसे एकटक देखता रहा

नेक्स्ट पाठ में आस्था का पास्ट जानेंगे कि वह सारा की फैमिली से कैसे मिली और

न्यूयॉर्क में कैसे आई तब तक के लिए

कमेंट करके जरूर बताइए कि कैसे आई वह न्यूयॉर्क में और सारा कि फैमिली से कैसे मिली

कीप कमेंटिंग एंड गिव रेटिंग प्लीज

थैंक यू सो मच