साथ जिंदगी भर का - भाग 38 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 38

आपका पता नहीं भाभी सा लेकिन हमारे भाई सा की हालत बहुत बुरी होने वाले हैं

ऐश्वर्या ने जाते हुए आस्था को देखकर कहां और हंसते हुए उत्तरा के पास आ गई सभी घरवाले हॉल में बैठ रेवा और कुणाल से बात कर रहे थे

ऑल सैट उतरा ने धीरे से पूछा भाई सा को बताया आपने ऐश्वर्या ने भी धीरे सही जवाब दिया हां बता दिया

इन दोनों को भी अभी आना था कल आते तो हमें पता तो चलता हो क्या कर रहे हैं

उत्तरा सिवाय बातों के वह दोनों कुछ नहीं करेंगे भाभी सा को अपनी फीलिंग समझ नहीं आती है

इस वजह से वह कुछ नहीं करती और भाई सा सब कुछ समझते हुए भी भाभीसा के अनजाने पन की वजह से कुछ नहीं करते

ऐश्वर्या आप दोनों क्या बात कर रही हैं जरा जोर से कीजिए हम भी सुन लेंगे रेवा ने उन्हें टोका

एकांश और आस्था दोनों का यहां का होना उसे बहुत कर रहा था कुछ नहीं रेवा नथिंग इंपॉर्टेंट फॉर यू ऐश्वर्या ने भी उसी की तरह लहजे में जवाब दिया

जिस पर चिढ कर चली गई रेवा हम जा रहे हैं बाय एवरीवन कुणाल ने कहा और वहां से चला गया

उतरा यह जल्दी डिजाइन देखिए और जो पसंद आए वह हमको बताइए शादी के लिए तैयार करवाने हैं रेवा ठीक है

उतरा नहीं डिजाइन बुक कर ली लेकिन सभी लेडीस उसी में बिजी हो गए आप कहां जा रहे हैं

रेवा ऐश्वर्या ने उसे खड़ा देख पूछा उसने इशारे से ही washroom कहा और चली गई

ऐश्वर्या भी फिर से डिजाइन देखने में लग गई रीवा सीधी एकांश के कमरे की और गई बिना knock किए ही वह कमरे के अंदर दाखिल हुए

आप यहां क्या कर रहे हैं रेवा एकांश ने उसे गुस्से से बोल पड़ा वह फ्रेश होकर जस्ट बिना शर्ट पहने बाहर आया था

वो..... यू लुकिंग हॉट कुंवर जी रेवा ने उसके करीब आकर उसे छूने की कोशिश की

एकांश कि वह मस्कुलर बॉडी उसके एप्स और उस पर मौजूद पानी की बूंदे रेवा बस देखते ही रह गई

एकांश झट से पीछे हो गया स्टे इन योर लिमिट एकांश उसे धमकाते हुए कहा और जल्दी से अपनी शर्ट उठाकर पहनी

आस्था बड़ी हिम्मत करके बाहर तो आ गई थी लेकिन अब उसकी सारी हिम्मत जवाब दे गई

उतरा और ऐश्वर्या ने कम समय में वहां बहुत अच्छा और रोमांटिक माहौल बनाया हुआ था

इसे देखकर आस्था की हालत देखो खरगोश कैसी हो गई दिल जोर-जोर से धड़कने लगा

अपने पीछे कदमों की आहट सुन वह सिहर उठी जैसे जैसे वह आहट नजदीक आ रही थी

आस्था और बेचैन हो रही थी तभी उसने अपनी कमर पर किसी के हाथों को महसूस किया

और डर से उसकी आंखें बड़ी हो गई आप आस्था ने उन हाथों को दूर कर पीछे मुड़कर देखा और घबराहट से पीछे हट गई

आप आप यहां क्या कर रहे हैं आस्था ने कुणाल से कहा और जो उसे बहुत ही गंदी नजरों से देख रहा था

आस्थ डर कर वहां से जाने लगी कुणाल ने उसका हाथ पकड़ा और अगले ही पल आस्था ने उसे जोरदार चांटा मार दिया

वह खुद हैरान थी उसने इतनी हिम्मत कहां से आ गई यू कुणाल उसे गुस्से से बोल रहा था

आज तक किसी ने उसे ऊंची आवाज में बात तक नहीं की थी और आस्था ने उसे थप्पड़ मारा उसका एक ego बहुत हर्ट हो चुका था

आस्था उसे ऐसे देख और डर गई और जल्दी से वहां से जाने लगी कुणाल ने दौड़कर उसका हाथ पकड़ा और उसे अपनी ओर खींचा छोड़िए

हमें आस्था कहां पर है थे उसे ऐसा डरता देख कुणाल हंस पड़ा ऐसे कैसे अपने थप्पड़ का जवाब तो लेते जाओ

कुणाल ने कहते हुए अपने होंठ आस्था की तरफ बढ़ा दिए आस्था उसे दूर धकेल रही थी

लेकिन उससे ताकत के सामने आस्थ बहुत कमजोर थी आस्था ने किसी तरह अपने घुटना उसके पेट में मार दिया

और बिना एक पल गवाए वहां से भाग गई

यू लुकिंग सो हॉट कुंवर सा रेवा ने उसके करीब आकर उसे छूने की कोशिश की एकांश कि वह मस्कुलर बॉडी उसके एप और उस पर मौजूद पानी की बूंदे रे वापस देखते ही रह गई

एकांश उसे छूने से पहले ही पीछे हो गया stay in your limits

एकांश ने उसे धमकाते हुए कहा और जल्दी से अपनी शर्ट उठाकर पहनी यही तो नहीं होता है

आपको देखकर हर बार हमें लिमिट्स को देते हैं रेवा ने उसे गले लगाने की कोशिश की रेवा अभी के अभी हमारे कमरे से जाइए

वरना एकांश ने उसे खुद से दूर दखेला रेवा सीधे बिस्तर पर जा गिरी

उसे एकांश पर बहुत गुस्सा आ रहा था

वरना क्या मत बोलिए हम रेवा राजपूत हैं मिनिस्टर राजपूत की बेटी हम से इस तरह का रवैया आपको महंगा पड़ सकता है

रेवा गेट आउट एकांश ने उसे बाहर का रास्ता दिखाया इतनी जल्दी क्या है

हमें बाहर निकालने की ओ अब समझे हम जब हम बाहर जाएंगे तभी तो वह लड़की अंदर आएगी

आपके बिस्तर पर वैसे मानना पड़ेगा उसके काले रंग को हमें देख कर लगता था कि ऐसा क्या है

जो आप उस उसके दीवाने हैं आज पता चला आपके दीवाने की का राज इतनी खूबसूरत कम उम्र की लड़की ऐसे ही थोड़ी मिलती है

आपकी तो हर रात उसके साथ रंगरलिया रेवा आगे कुछ बोल ही नहीं पाई

एकांश ने उसे बहुत जोर से उसके हाथ पकड़कर उसे रूम से बाहर निकाल दिया

आप लड़की हैं और हमारी मेहमान भी इसलिए खामोशी से जाइए यहां से वरना

एकांश सूर्यवंशी क्या है यह आपको बताने में हमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा

एकांश ने गुस्से से दांत बहुत खाते हुए कहा हम बता है ना एकांश सूर्यवंशी क्या है

दो चेहरे रखने वाला शख्स जो बाहर एनजीओ चलाकर लड़कियों को हक दिलाने का ढोंग करता है

और घर में एक कम उम्र की लड़की के साथ रेवा वह हमारी पत्नी है जिंदगी भर ki साथी है वह हमारी

और उनके या हमारे रिश्ते के खिलाफ एक लफ्ज़ और हम आपकी जान ले लेंगे

एकांश गुस्से से आगबबूला हो चुका था पत्नी रेवा यह सुनकर हैरान हो चुकी थी उसे इस रिश्ते का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था

आपने आप से 10 साल छोटी लड़की से शादी की कुंवर सा वेट वेट वह कुछ दिन पहले ही अट्ठारह की हुई है

और आपके साथ काफी दिन से भी है डोंट टेल मी आपने नाबालिक लड़की से शादी की है

इतनी जल्दी क्या थी की आपको अपनी हवस मिटाने के लिए एक छोटी लड़की से शादी करनी पड़ी

और वह बेशर्म लड़की उसे भी यह सब हरकतें रेवा बेशर्मी से कहे जा रही थी

एकांश ने उसे दीवार पर धकेला और उसका गला दबाने के लिए बढ़ाया हुआ हाथ बीच में ही रोक दिया

कम से कम इस बहाने आप हमारे करीब तो आए रेवा ने उसके गले में अपनी बाहें डाल दी

एकांश उसके इस रवैया से हैरान था वह उसकी ओर देखने लगा लेकिन देवा की नजरें तो उसके पीछे थी

जहां से आस्था उसे उनकी और आते हुए दिखाई दे रही थी एकांश ने पीछे हटने से पहले ही रेवा तेजी से उसके गले लग गई

एकांश ने उसे हटाने के लिए उसके कंधे पर हाथ रख दिया देखने वालों को साफ-साफ ऐसा दिख रहा था

कि वह दोनों एक दूसरे के गले लगे हुए हैं आस्था ने उन्हें देखा और वैसे ही रोते हुए वहां से चली गई हटिए रेवा एकांश में आखिर उसे जोर से धक्का दे दिया

एकांश रेवा कुछ बोलने को हुई लेकिन एकांश में उसके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया

एकांश से सूर्यवंशी जो चीज हमें पसंद आती है वह सिर्फ हमारी ही होती है

किसी भी कीमत पर और आप भी बहुत जल्द हमारे ही होंगे हम आप दोनों को अलग करके ही रहेंगे

रेवा ने दिल ही दिल में कहा और मुस्कुराती हुई वहां से चली गई एकांश के दिमाग में रेवा की बातें गूंज रही थी

वह इतना डिस्टर्ब था कि यह भी भूल गया था कि हाथ था उसका वेट कर रही है

उससे अपने गुस्से को शांत करने के लिए वह ठंडे पानी के शावर के नीचे खड़ा हो गया हवस कैसे कह सकती हैं

वह हमारे हमने आस्था को कभी उस तरह से छुआ तक नहीं है हमारे छुआ से उन्हें कोई गलत वाइब्स ना मिले

इसलिए हम कभी आस्था को ज्यादा करीब तो नहीं गए

और वह हम पर इल्जाम लगा कर चली गई हमारे आस्था को ना जाने उसने क्या-क्या नहीं कहा कैसे खामोश रहे हम

अगर वह लड़की ना होती तो हम उसे जान से मार देते एकांश में जोर से अपने बालों को खींचा हम सिर्फ हम वजह हैं

रेवा का आस्था को इतना कुछ बोलने की आज रेवा ने हमारे रिश्ते पर उंगली उठाई है

कल कोई और उठाएगा तो सच भी तो है हमने एक नाबालिक लड़की से ही तो शादी की है यह बात जब सबको पता चलेगी

तब शायद हमसे ज्यादा उंगलियां आस्था पर उठे हमारा समाज है ही ऐसा हमेशा लड़कियों को ही तो दोष देता है

उस पर से हमारा स्टेटस का फैसला हमसे तो किसी को कुछ कहने की हिम्मत नहीं होगी लेकिन आस्था उन्हें ना जाने क्या-क्या सुनना पड़ेगा खुद को ही पूछ रहा था

और कुछ दिन आस्था आपके साथ बिताएंगे लेकिन शायद आपके आपके जाने का वक्त हो चुका है

एकांश तड़प उठा अपने जिस्म से जान निकल रही थी इतनी तकलीफ उसे आस्था के जाने की सोच से ही हो रही थी

सॉरी जान एम सॉरी आपको ठीक ना हमारी सबसे बड़ी मजबूरी मजबूरी है एकांश ने कहा और बाथरूम से बाहर आ गया

आस्था एकांश और रेवा ko साथ में देखकर बिना कुछ कहे वापस अपने कमरे में आ गई कुणाल से बचकर किसी तरह वह पिछले दरवाजे से पैलेस में आ गई

और सीधा एकांश के कमरे की ओर दौड़ पड़ी लेकिन वहां का मंजर देख कर उसके कदम वापस मुड़ गए

वह सीधा बाथरूम जाकर पानी के नीचे खड़ी हो गई कुणाल की छुअन उसे बहुत गंदा महसूस करवा रही थी

और वह जोर-जोर से अपने पेट और हाथ को विश में लगी उसके आंखों से बहुत आंसू पानी के साथ मिल रहे थे

बहुत गंदा लग रहा है कुंवर जी आप आइए ना हमारे पास उसको ना ले हमें छुआ कुंवर जी आप हमारे साथ क्यों नहीं थे

हम हमें आपसे कुणाल की शिकायत करनी थी लेकिन आप आप क्यों उनके रेवा के साथ आप को गले लगाने का हक हमारा है ना

फिर उन्होंने आपको क्यों गले लगाया था उन्होंने ही लगाया होगा वही भूत चिपकती है

आपसे चिपकू कहीं की आप ही इतने अच्छे हमें आप को अकेला छोड़ कर आना ही नहीं चाहिए था

हम ही बेवकूफ हैं ऐसे कैसे आपको उस चुड़ैल के साथ अकेला छोड़ दिया हमने रोकिए हम अभी आते हैं

आपके पास आस्था ने शावर बंद किया कपड़े चेंज कर उसने वैसे ही अपने गीले बालों को बांध दिया

और जल्दी-जल्दी एकांश के कमरे की और चली गई दो-तीन बार दरवाजा खटखटाने पर भी एकांश में कोई जवाब नहीं दिया

आस्था परेशान हो गई ना जाने क्या-क्या ख्याल आते उसके दिमाग में आ रहे थे एक पल तो उसे रेवा का अंदर होना भी खयाल आया

नहीं नहीं नहीं कुछ भी मत सोचिए आस्था हमें कुंवर जी पर पूरा भरोसा है

लेकिन उस रेवा पर बिल्कुल नहीं कुंवरजी आस्था ने धीरे से दरवाजा लॉक करते हुए कहा उसे आवाज दी एकांश ने उसकी आवाज सुनते ही दरवाजे की ओर आया और झट से उसे खोल दिया

कुंवरजी आस्था के आंखों में आंसू आ गए और वह छत से उससे लिपट गई एकांश में भी खामोशी से उसे अपनी बाह में कैद कर लिया उसे भी तो अभी यही चाहिए था

आप आप क्यों नहीं खाया खाने से सकते हुए का काम शाम उसी से उसके प्रेजेंस महसूस कर रहा था

फिर पता नहीं कब उसे यह मौका मिले बताइए ना क्यों नहीं आए आज था उससे दूर हो गई

लेकिन अगले ही पल एकांश ने उसे फिर एक बार अपनी बाहों में गिरफ्तार कर लिया

आज तक भी खामोशी से वैसे ही खड़ी हो गई एकांश अब कुछ बेहतर महसूस कर रहा था सिर्फ आस्था के गले लगने से ही उसके अंदर की सारी नेगेटिविटी चली गई

उसने आंख बंद कर आस्था के सर पर अपना सर लगाया और धीरे से उस सर पर किस कर ली एकांश कि वह हरकत और आस्था शर्म से गुलाबी हो गई

उसके चेहरे पर ना जाने कितने गुलाबों का ग्लो आ गया रेवा का ख्याल तो वह भूल ही गई

लेकिन उसके साथ कुणाल की गंदी च छुअन कि जगह एकांश के प्यार भरे स्पर्श ने ले ली उसके चेहरे पर स्माइल आ गई

एकांश उसे निकाल रहा था आस्था को इस तरह शर्म आता देख उसे किस हद तक खुशी हुई वह यह बयां नहीं कर सकता था वैसे ही उसके हाथ आस्था के बालों में चले गए

उसके बालों का gilapan महसूस होते ही एकांश को फिक्र हुई उसने आस्था के बालों की बन स्टिक निकाल ली

और उसके वह बाल जमीन को छूने दौड़ पड़े आपके बाल गीले क्यों है एकांश ने फिर से पूछा और उसका हाथ थामकर रेसिंग टेबल की ओर ले गया

वह ड्रॉ से टॉवल निकालकर उसके बाल साफ करने लगा

आप आए क्यों नहीं आस्था ने उसे आईने में देखते हुए कहा अकाउंट के हाथ रुक गए

उसे याद आया कि वह आज साथ में डिनर करने वाले थे हम वेट कर रहे थे आपका कुंवर जी आपको पता है

वहां कुणाल के ख्याल से ही आस्था की आंख भर गई एकांश जो इस बात से अनजान था

एकांश उसे लगा कि उसके ना जाने की वजह से आस्था रो रही है सॉरी बच्चा वह हम एकांश उससे क्या कहता हूं वह क्यों नहीं आया उसने खामोशी से आस्था को गले लगा लिया कुंवर जी आए I .........I love आस्था उसे अपने दिल की बात कहने वाली थी

उससे पहले ही एकांश ने उसे रोक लिया आस्था सॉरी हम नहीं आए आप जो सजा देंगे वह मंजूर है

लेकिन अभी प्लीज कुछ मत कहिए एकांश वह क्या कहने वाली है इस बात से अनजान था रेवा की बातों ने फिर एक बार उसके दिमाग पर कब्जा कर लिया था उसने फिर एक बार आस्था को अपनी बाहों में जकड़ लिया आप जाकर सो जाइए

आस्था लेट हो चुका है और हां बाल अच्छे से सूखा लीजिएगा एकांश ने मुझे दिल से उसे जाने को बोला वह फिलहाल अकेले रहना चाहता था

लेकिन प्लीज एकांश ने उसकी आंखों में देखते हुए कहा जहां उसे अपने लिए शिवाय बेशुमार से करके और कुछ नहीं दिखाई दे रहा था

गुड नाइट आस्था उदासी से जाने के लिए मुड़ी आस्था एकांश ने उसे पुकारा और अपनी और उसका चेहरा करके उसके माथे पर किस किया आराम से सो जाइए ओके गुड नाइट

एकांश कि वह प्यार भरे बोल और आस्था फिर शर्म से गुलाबी हो गई

आप भी आस्था अपने चेहरे पर स्माइल आते हुए कहा और चली गई

एकांश भी बिना कुछ सोचे नींद की आगोश में चला गया फिलहाल उसे उसी की ज्यादा जरूरत थी

मेरा हो गया लिखना अब आप भी लिखने की मेहनत कीजिए और हो सके तो थोड़े बड़े-बड़े कमेंट कीजिए एंड प्लीज I request to you please like Jarur Kijiye aur comment mein bahut Sare comments kijiye वैसे

आज इंद्र देवता ने हम पर बारिश बरसाई है तो आप सब भी इस एपिसोड पर कमैंट्स की बारिश कीजिए प्लीज लव यू ऑल और एपिसोड पढ़कर बताइएगा कैसा लगा थैंक यू सो मच