साथ जिंदगी भर का - भाग 21 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 21

आपसे किसने कहा था हम से 10 साल छोटे होने को एकांश ने भी उसी तरह कहा और आस्था खिलखिला कर हंस दी आस्था कुछ चीजें उम्र के हिसाब से समझ में आते हैं

इसलिए तो हर एक चीज की सही उम्र और सही वक्त होता है आप अभी छोटी हैं जब बड़ी हो जाएंगी तब सब कुछ अपने आप समझ आ जाएगा एकांश ने उसे हाथ पकड़ कर प्यार से कहा और आस्था एकांश के गले लग गई

आप इतने अच्छे क्यों हैं आस्था आप भी तो इतनी प्यारी हैं एकांश आप हमें बहुत बहुत बहुत पसंद हैं कुंवर जी आस्था ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली

आप भी हमें बहुत बहुत बहुत पसंद है आस्था एकांश ने कहा ( सच में आस्था आपकी मासूमियत हमें आपका और दीवाना बना रहे है और बेइंतहा मोहब्बत हो रही है हमें आपसे)

और अपनी पकड़ मजबूत कर ली वैसे आस्था आपके फ्रेंड्स क्यों नहीं हैं एकांश ऐसे ही हमें पसंद नहीं है और कोई हमें पसंद भी नहीं करता इसलिए आस्था लेकिन जब तक आप बात नहीं करेंगे तब तक कैसे आपके कोई फ्रेंड्स होंगे एकांश मगर अच्छा ठीक है

हम फ्रेंड्स बनाएंगे लेकिन अगले साल आस्था अगले साल क्यों आस्था अगले साल हम अट्ठारह के होंगे ना इसलिए कहकर आस्था उससे दूर हुई और हंसने लगी आपको नहीं लगता आप बहुत नॉटी हो रही हैं

एकांश में उसका नाक पकड़ते हुए कहा उसे आस्था की नाक पकड़ना बहुत पसंद था और उससे भी ज्यादा पसंद थे उसके एक्सप्रेशन जो वह बाद में देती है

कुंवर जी आस्था में नाक को रब करते हुए कहा एकांश मुस्कुरा दिया आस्था भी मुस्कुरा कर उसके गले लग कर बैठ गए फिर दोनों भी एक दूसरे से बातें करने लग गए वैसे सच सच बताइए आज कितनी पढ़ाई की आपने एकांश थोड़ी सी भी नहीं आस्था ने अपनी बत्तीसी दिखाते हुए कहा

हमें पता था आस्था आप एकांश आगे कुछ कहता उससे पहले ही आस्था शुरू हो गई हां हां पता है हमारी उम्र पढ़ाई की है हमें वही करना चाहिए और भी बहुत कुछ लेकिन आज हमें यह नहीं सुनना कुंवर जी प्लीज

आस्था ओके जैसा आप चाहें लेकिन एक बात याद रखिए अगर आपको कम मार्क्स मिले ना तो हम आपसे बात नहीं करेंगे 10th में आप स्टेट टॉपर थी एकांश अभी भी स्टेट टॉपर होना होगा एकांश के आगे कुछ बोलने से पहले ही आस्था ने परेशान होते हुए कहा स्टेट टॉपर नहीं

बट टॉपर तो होना ही होगा 85 से एक पर्सेंट भी कम नहीं समझी आप एकांश कुंवर जी 85 कुछ ज्यादा नहीं है आस्था ने डरते हुए का बिल्कुल भी नहीं हमें आपके 85 परसेंट ही चाहिए

एकांश ने थोड़ा गुस्सा होते हुए कहा सॉरी आस्था बट आप सिर्फ पढ़ाई करें इसलिए यह करना जरूरी है

ओके हम कल से पक्का पढ़ाई स्टार्ट करें आस्था गुड अब चले सोने एकांश बातें करते हैं ना प्लीज आस्था ओके एकांश बैठ गया और दोनों बातें करने लगे कुछ देर बाद सिर्फ एक आप ही बोले जा रहा था और आस्था सिर्फ हां हां कर रही थी आस्था

एकांश ने प्यार से आवाज दी

हां आस्था ने नींद में ही कहा नींद आ रही है

एकांश हां आस्था उठिए और अंदर चलिए

एकांश ठंड लग रही है कुंवर जी आस्था ने कहा और

एकांश से लिपट गई वह दोनों बेहद करीब थे

आस्था की गर्म सांसे एकांश के गर्दन पर महसूस हो रही थी उसने आस्था पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और उसे बांहों में उठा कर अंदर ले गया आराम से बिस्तर पर लेटा कर उसे ब्लैंकेट से कवर कर दिया और हल्का सा किस उसके माथे पर अपने कमरे में चला गया

इनके डाइट का कुछ देखना पड़ेगा पहले जितना ही वेट है अभी तक एकांश ने सोचा और कुछ भी देर में नींद की आगोश में चला गया

कितनी पाक थी उसकी आस्था के लिए मोहब्बत तभी तो उसके इतने पास होने पर भी उसके दिल में कोई और ख्याल नहीं आए सिर्फ कुछ सोचा तो वह थी

उसकी गया और बेपनाह प्यार जिसे पता नहीं और कितने इम्तेहान से गुजर ना था

आस्था अब बैठ भी जाइए आराम से दादी सा ने कहा क्योंकि आस्था ना जाने कितनी देर से इधर-उधर परेशान होते हुए घूमने जा रहे थे उसका आज 12th का रिजल्ट जो आने वाला था घर की सारी लेडीस और रूद्र नहीं बैठे हुए थे भाभी सा डोंट वरी मुझे पूरा भरोसा है आपको 70% तो आराम से मिलेंगे रूद्र

रूद्र दा सिर्फ 70% नहीं नहीं हमें ज्यादा चाहिए

अट लीस्ट 85 आस्था 85 percent उतनी पढ़ाई की थी क्या

रूद्र ने मजाक में कहा रूद्र दा आस्था बिहेव रूद सुनीता जी गुस्से में हम मजाक कर रहे हैं

मांसा रूद्र इस तरह उन्हें डरा कर और आस्था आप फिकर मत कीजिए बेटा हमें यकीन है

आपको बहुत अच्छे मार्क्स से पास होंगी सुनीता हां आस्था ने कहा लेकिन आंखों में अपना काम कब का शुरू कर दिया था आंसू बहने का क्या हुआ

आस्था आप रो क्यों रहे हैं एकांश जो वह आया था उसने फिक्र से कहा कुंवर जी रूद्र दा

आस्था ने इतना ही कहा और वापस रोने लग गई भाई सा हमने कुछ नहीं किया हम तो बस छोटा सा मजाक कर रहे थे

मेरे एकांश में गुस्से भरी नजर देखते ही कहना शुरू कर दिया ऐसे कौन सा मजाक किया रूद्र की जो इतना रो रही है

रूद्र दा ने कहा हमें सिर्फ 70% ही मिलेंगे अगर ऐसा हुआ तो आप हमसे बात करना छोड़ देंगे कुंवर जी आस्था मासूम सी शक्ल लिए उसकी तरफ देख रही थी

आंखों में से अब आंसू की जारी थी आस्था आपसे किसने कहा हम आपसे बात करना छोड़ देंगे

एकांश में उसके आंसू साफ किए आपने ही कहा था अगर हम 85 परसेंट से एक भी मार्क्स कम लाए तो आप हमसे बात नहीं करेंगे

आस्था वह तो हमें ऐसे ही कहा था ताकि आप पढ़ाई करें एकांश मतलब अगर कम परसेंटेज आए तब भी आप हमसे बात करेंगे ना

आस्था उम्मीद भरी नजरों से उसकी तरफ देखे जा रही थी एकांश ने अपनी नजरों से हां का इशारा किया

आप लोगों को क्या यह स्टोरी पसंद नहीं आ रही है क्या जो आप लोग लाइक और कमेंट नहीं कर रहे हैं इस तरह है तो मेरा कॉन्फिडेंस लोग होता चला जो आएगा मुझे पता है मैं एपिसोड नहीं डाल पा रही हूं रोज उसके लिए आई एम रियली रियली सॉरी प्लीज लाइक एंड कमेंट माय स्टोरी