इश्क ए प्रपंच - 30 - खुद किस्मत Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 30 - खुद किस्मत

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
एग्जीबिशन का समय 7:00 बजे का था नैना ना बहुत देरी से आई थी और ना ही बहुत जल्दी बिल्कुल सही समय पर पहुंची थी क्योंकि जिस समय उसने अंदर एंट्री हुई थी उस समय वहां पर बड़े- बड़े ज्यादातर लोग आ चुके थे और साथ ही साथ सीक्रेट मैगजीन के ऑर्गेनाइजर भी मौजूद थे एग्जिबिशन शहर के एक विराम इलाके के एक पार्क में हो रहा था हर कोई अपने तरीके से अच्छा लिबास पहन कर आया हुआ था हर कोई एक दूसरे से अलग देखना चाहता था और इसी में सब ने वेस्टर्न कपड़े डाले हुए थे


एक नैना ही थी जिसने ओरिएंटल स्टाइल के कपड़े पहने हुए थे और उन सब में सबसे अलग दिख रही थी नैनो के कपड़े की सबसे अलग है इसीलिए हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे थे वहां मौजूद लोगों ने ही नैना के मेंटर और साथ ही साथ उसके असिस्टेंट वर्धा वहां पर दोनों आ चुके थे जहां नैना के कपड़े सब को अपनी और आकर्षित कर रहे थे वही सीक्रेट के ऑर्गेनाइजर का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिन्होंने अभी सुबह -सुबह उसे रिजेक्ट किया था



उनमें से एक डायना उसे देख रही थी अपने हाथों में श्याम सिंह का ग्लास ले आना नैना के पास आई और कहा मुझे नहीं पता था तुम मेरी मैगजीन फ्रंट कवर पर आने के लिए तुम इस हद तक चली जाओगी और मेरा पीछा करते- करते यहां तक पहुंच जाओगे जाहिर सी बात है तुम्हें पता है कि हमारी थीम ओरिएंटल है इसीलिए तुम जानबूझकर ऐसे कपड़े पहन कर आई हो नैना ने हल्का मुस्कुराते हुए कहा नहीं आपको कोई गलतफहमी हो रही है


डायना नहीं मुझे कोई गलतफहमी नहीं हो रही है तुम्हारे कपड़े देखकर सब कुछ अपने आप पता चल रहा है पर एक बार अच्छे से समझ लो मैंने जो पैसे लिया है एक बार कर लिया है मैं उसे बदलती नहीं हूं डायना को लग रहा था जो नैना ने उसके सामने शर्त रखी थी उसका मतलब यहां पर उससे मिलने पर था बेशक नैना कपड़ों में बहुत खूबसूरत लग रही थी पर फिर भी एक मॉडल के लिए सीक्रेट ना एक दिन अपना फैसला नहीं बदलेगी और वह भी एक नई मॉडल के लिए वैसे भी कर नहीं पहले ही कहा था कि तुम्हारी आदतें कुछ अच्छी नहीं है और अब तुम्हें देखकर मुझे लग रहा है कि वह सही बोल रहा था और शायद इसीलिए मुझे कविता ने तुम्हें लेकर पहले ही चेतावनी दे दी थी कि तुमसे थोड़ा संभल कर रहा हूं



नैना अपनी आवाज तेज करते हुए कहा आपको अपने बारे में कुछ ज्यादा ही गलतफहमी है मैं आपको पहले ही कह चुकी हूं मेरा यहां होने से सीक्रेट मैगजीन का कोई भी लेना देना नहीं है नैना की आवाज में जेम्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जो कि 5 में कुछ और मेहमानों से एग्जिबिशन दिखा रहा दिखा रहे थे नैना मैं फिर से कह रही हूं आपको कोई बहुत बड़ी गलतफहमी हो रही है मेरा यहां आना और आपकी मर्जी का आपस में कोई भी लेना देना नहीं है उसी समय नैना का ध्यान डायना के पीछे खड़े व्यक्ति पर गया जो उसे बड़े प्यार से देख रहा है



नैना जेम्स की ओर देखकर कहा सर और जेम्स में पूरी भावुकता के साथ नैना को गले लगा लिया और कहा मेरा बच्चा कैसी हो तुम कहां थी इतने समय से कितने समय बाद मैं तुम्हें देख रहा हूं नैना सर मैं बिल्कुल ठीक हूं और इस समय बड़ी समस्या में हूं नैना की बात सुनकर जेम्स का ध्यान इनकी बहस पर गया जिसे सुनकर वहां पर आए थे जिसमें डायना की और देखते हुए यह क्या हो रहा है जिस पर डायना सोचने पर मजबूर हो गई है क्या सच में नैना यहां पर फ्रंट कवर के सूट का काम पाने के लिए आई है लेकिन अगर वह सिर्फ मैगजीन के कवर का काम पाने के लिए नहीं आई है और उसका रिश्ता इतना गहरा कैसे लग रहा है यह अमेरिकन मैगजीन के एडिटर को कैसे जानती है दिमाग फटा जा रहा था



नैना सारी कहानी जेम्स को सुना दी और सब सुनकर जेम्स ने गुस्से में डायना की और देखा और कहा तुम क्या पागल हो गई अब मुझे समझ में आ रहा है तुम्हारी मैग्जीन चल क्यों नहीं रही है तुम लोगों ने इतना टैलेंटेड मेरी बेटी को छोड़कर उस बि ग्रेड मॉडल को ले लिया और उसके बाद तुम्हें अपने पर घमंड भी हो रहा है तुम सब पागल हो गए हो


डायना सर यह मॉडल नई है जेम्स नई मॉडल इसने मिस्टर बोनी का भी शूट किया हुआ है और वह उसके फाइनल तक भी पहुंची थी तब सिर्फ 17 साल की थी और जहां तक मैं जानता हूं तुम्हारी उस समय कोई औकात भी नहीं थी जेम्स में प्यार से नैना को देखते हुए कहा कोई बात नहीं मेरा बच्चा तुम दिल छोटा मत करो तुम मुझे बताओ तुम्हें किस मैगजीन का कवर चाहिए तुम्हें मैं अभी डलवा देता हूं डायना वहां पर चुपचाप खड़े होकर दोनों को जाते हुए देख रही थी डायना को अपनी बेवकूफी पर यकीन नहीं हो रहा था उसे समझ में नहीं आ रहा था कि उसने क्यों कविता की बात सुने आज उसके ऊपर वह कहावत सच हो रही थी मोतियों का डब्बा रख लेना यह उसकी सबसे बड़ी बेवकूफी थी



अब उसका मकसद बदल चुका था अब उसका मकसद यह बिल्कुल नहीं था कि उसे एक मॉडल के लिए अपना फैसला नहीं बदलना है बल्कि उसका मकसद नैना को अपने शूट के लिए वापस लाना था जाते हुए नैना ने मुड़कर बिल्कुल भी नहीं देखा था क्योंकि नैना के मन में क्या चल रहा था यह नैना अच्छे से समझ सकती थी और आगे जाकर उसने जेम्स को पिछले साल में क्या हुआ सब कुछ बता दिया नैना ने कहा मैं सब कुछ अपना वापस पाना चाहती हूं पर अपने दम पर एक एक कदम आगे बढ़कर मैं वापस उस मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं



जेम्स देखो तुम बिल्कुल भी नहीं बदली आज भी सबसे अलग ही दिख रही है वह बेटा कभी भी वापस शुरुआत करना गलत नहीं होता ना ही कभी भी शुरुआत करने के लिए देरी होती है जब तुम चाहो जहां चाहो नई शुरुआत कर सकती हो अपने टीचर के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर नैना बस मन ही मन खुश हो कर मुस्कुरा रही थी एग्जिबिशन खत्म हुए जेम्स ने नैना को घर छोड़ने के लिए अपने एक आदमी को बाहर नैना को जाता देख कर डायना उसकी कार के सामने दौड़कर आ गई


उसने कहा 5 मिनट बात करते हैं ना नैना अब आपको और क्या कहना है बाकी कहने के लिए रहेगी क्या गया है नैना मैं चाहती हूं कि तुम मेरा कवर शूट करो और इसके लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं मैं नैना कभी तक एक लाख चाहकर भी देना बिल्कुल अगर इसमें यह भी कर दूंगी मैंने तुम्हें पहले ही कह दिया था तुम चाहे जो मांग सकते हो मुझसे तुम्हें कीमत का बिल्कुल भी नहीं सोचना है मैं कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं नैना ठीक है कल देखते हैं कि आप अपनी बात पर कितनी देर लगती हैं


नैना मन ही मन सोच रही थी कविता तुम्हें कल पता चलेगा कि अब खेल बदल चुका है नैना जैसे ही बंगले में पहुंची राशि और मीरा पागल हुए जा रही थी और दौड़ कर उसे गले लगा लिया पर नैना तो सबसे पहले यह खुशी उस आदमी को शेयर करना चाहती थी जिसने इतनी सूझबूझ के साथ उसकी मदद की थी


राशि में नैना पूछोगे पर बैठे राजवीर की ओर देखते हुए कहा ठीक है ठीक है हम जा रहे हैं हमें कबाब में हड्डी नहीं बनना है यह कहकर राशि और मीरा अपने अपने कमरे में चली गई और जैसे ही नैना राजगीर के पास पहुंची तभी राशि अपने कमरे से दौड़ते हुए बाहर हाई और उसके हाथ में फोन था


राशि करण का फोन आ रहा है तुम्हें उससे बात करना चाहता है क्या तुम करना बात बात करना चाहूंगी मैं नैना ने राज भी की और देखा राज भी मैं उसे हां का इशारा किया और नैना ने उठा लिया करन देखो क्योंकि अब सीक्रेट मैग्जीन वाले तुम्हारे साथ काम नहीं करना चाहते हैं तो तुम्हारा यहां अमेरिका में रहने का कोई भी मतलब नहीं है इसलिए बेहतर होगा कि तुम वापस चली जाओ इसमें प्लीज मेरी यह मेरी बहन की भी कोई गलती नहीं है मेरी बहन ने जो किया वह कंपनी के भले के लिए किया है यह सीखने वालों का फैसला है कि वह तुम्हारे साथ काम करना नहीं चाहते हैं इसके लिए ना तो तुम मुझे जिम्मेदार ठहराना और ना ही मेरी बहन को


नैना अच्छा मेरे अच्छे से इस्तेमाल कर लेने के बाद तुम अब चाहते हो कि मैं इस नाइंसाफी को खुशी खुशी मान भी लू करन गुस्से में मान लूंगा क्या मतलब है तुम्हें हर बार मेरे मेरी बहन के और लोरी के खिलाफ ही क्यों जाना होता है तुम हमें चैन से जीने नहीं देती हो नैना को गुस्सा तो वैसे बहुत ज्यादा आ रहा था पर इस वक्त के साथ लड़ना नहीं चाहती थी इसलिए उसने अपने आप को शांत रखते हुए कहा ठीक है वैसे भी आप लोगों से लड़ने वाली होती भी कौन है मुझे पता है या ऐसे ही है पास में मदद करने वाले और कविता हो इसीलिए लोरी मुझे हटा पाई है यकीन मानो लोरी हमेशा इतनी खुश किस्मत नहीं होगी तुम्हारा वैसे भी कोई चांस नहीं है क्योंकि सिर्फ मैं तुम्हारे साथ काम करना नहीं चाहती है


और लोरी को मैं प्यार करता हूं इसमें मेरी कोई गलती नहीं है और दीदी ने सब कुछ ठीक कहा है तुम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकती हो तुम तुम्हें बिल्कुल भी सहन शीलता नहीं है नैना को यह सुनकर बहुत ज्यादा जबरदस्त गुस्सा आया उसने गुस्से में अपनी मुट्ठी को बहुत जोर से बंद कर लिया


नैना को ऐसा करते देख कर आज भी मैं अपने कार्यों को नीचे रखा और नैना को अपनी बाहों में भर लिया नैना तुम्हारा यह रवैया लोरी लोरी को सिर्फ और सिर्फ जहन्नुम में बहुत जल्दी लेके आएगा यह कहकर नैना फोन रख दिया उसने अपने आप को शांत करने की पूरी कोशिश की

Thankuu