इश्क ए प्रपंच - 27 - बौखला गई Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 27 - बौखला गई

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
मीरा दोनों को अंदर जाते हुए देख कर देख रही थी पर मीरा इतनी ज्यादा अचरज में थी कि उसके मुंह से कुछ भी शब्द ही निकल गए थे उन दोनों के अंदर चले जाने के बाद मीरा ने राशि को देखा और बड़ी-बड़ी आंखों से उसकी और देख रही थी देखते हुए कहा यह दोनों कहा कि ऐसे क्यों मुझे कोई कुछ बताएगा

राशि यह ओबेरॉय इंटरनेशनल के मालिक राजवीर ओबरॉय है यह तो तुम जानती ही हो लेकिन तुम्हें यह नहीं पता कि यह नैना के पति हैं मीरा नैना के पति यह कब और कब हुआ कैसे हुआ इनकी शादी कब हुई ऐसे तो कोई खबर मैंने नहीं सुनी है बल्कि इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता इस बारे में अगर राजबीर ओबरॉय की शादी होती है तो पूरी इंडस्ट्री हिल जाएगी यह खबर बाहर अभी तक आई कैसे नहीं बाहर राशि नैना अभी भी यह अपने रिश्ते के बारे में बताना नहीं चाहते हैं इनकी शादी उस दिन हुई थी जिस दिन करण ने नैना की शादी होने वाली थी


नैना करण और लोरी के दिए धोखे से टूट गई थी वह बहुत ज्यादा अपने आप से नाराज और उदास थी उसी वक्त मिस्टर ओबरॉय नैना को वहां मिल गए और नैना ने उनसे शादी कर ली पर यह भी एक सच है कि राजवीर जैसे कि पैसे पोजीशन और शोहरत का आज तक नैना ने कोई फायदा नहीं उठाया है उसने भी जो भी किया है अपने दम पर किया है और आगे भी वह अपने दम पर ही करना चाहती है और रही बात किसी को ना पता होने की हां तो यह बात किसी को भी नहीं पता है फिर गिने -चुने लोगों को ही नैना और राजवीर सर के खास लोग हैं जिन्हें पता है और अब तुम उनमें से एक हो और मीरा यकीन मानो अगर नैना ने तुम्हें यह बात बताई है तो इसका मतलब यह है कि उसे तुम पर और तुम्हारी काबिलियत पर पूरा भरोसा है मुझे उम्मीद है कि तुम उसके भरोसे पर खरी उतरेगी


राशि में आगे कहा मीरा नैना एक हीरा है तुम बस यह यह समझो कि नैना को जितना बुरा वक्त देखना था वह अब देख चुकी है उसने करण के साथ में जो टाइम बताया है उसकी जिंदगी का शायद सबसे धोखे वाला और बुरा वक्त ही रहा होगा पर आज नहीं तो कल हो सकता है थोड़ा समय लगेगा पर नैना कामयाबी के शिखर पर जरूर होगी और मुझे लगता है कि हमें नैना को वहां तक पहुंचने में उसकी मदद करनी चाहिए और उसका साथ भी देना चाहिए मेरा सिर्फ और सिर्फ नैना के बारे में सोच ही रही थी इसके अलावा कुछ सोच ही नहीं पा रही थी जहां तक वह एक तरफ नैना की शुक्र गुजार थी कि नैना ने उसे अपना इतना बड़ा सीक्रेट बताया उसके साथ शेयर किया और उसे अपनी अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया पर वही उसका आधा दिमाग दूसरी तरफ था यह कह रहा था कि बल्कि उसे धमका रहा था कि संभल जाओ नैना राजवीर की चाहे कोई मदद ना ले पर आखिर आखिर है तो उसका पति ह अगर किसी ने किसी भी वजह से नैना को परेशान किया तो राजवीर उसे छोड़ेगा नहीं वह इंडस्ट्री में बेताज बादशाह है उसे पंगा लेना मतलब खुद की मौत को बुलाना है


हालांकि मीरा ने के साथ थी पर वह यह सब भी जानती थी कि अब नैना को धोखा नहीं दे सकती है राशि मुझे ना बाहर बैठे उनको गधों को देखकर कभी- कभी बहुत ज्यादा हंसी आती है खासतौर पर तब जब लोरी ऐसी शक्ल बनाती है जिस पर होता है मैं सबसे अच्छी हूं मुझसे पंगा मत लो मेरे साथ लड़ाई मत करो तुम मेरे लायक नहीं हो तब मुझे लगता है कि उसके मुंह पर जाकर बोलूं कि तुम पागल हो और तुम शायद नैना के लायक नहीं हो मेरा भी इस वक्त कुछ ऐसा ही महसूस कर रही थी मेरा ने बस राशि की हां में हां ही सिर हिला दिया मेरा को थोड़ा समय लग रहा था इस सारी जानकारी को पचाने में और इसके लिए उसने फर्स्ट क्लास के केबिन में शांत को ना ढूंढा और जाकर चुपचाप बैठकर इसके बारे में सोचने लगी


इधर प्राइवेट केबिन के अंदर नैना राजवीर की बाहों में लेती हुई थी और उसने प्यार से राजगीर को देखा राजगीर तुम्हें अच्छा लगा नैना


नैना के दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था उसे पता था कि राजवर कितना बिजी इंसान है उसके लिए इस तरह से टाइम निकालना बहुत ज्यादा मुश्किल है और उसका सम बहुत नुकसान भी हो रहा होगा यही सोचते हुए नैना ने राजवीर को कार राज मेरे लिए इतना परेशान क्यों हो रहे हो और तुम्हें इतना परेशान होने की जरूरत भी नहीं है मैं अपना ध्यान रख सकती हूं राजवीर पहली बात हमारी नई नई शादी हुई है इसलिए हम ज्यादा देर तक दूर नहीं रहना चाहिए दूसरी बात मुझे तुम्हें सरप्राइज देना बहुत अच्छा लगता है और तीसरी सबसे बड़ी बात खासतौर पर जब तुम इस तरीके से मुझे राज बोलती हों ना तो मेरा दिल तुम पर फिदा ही हो जाता है


एक बार फिर से बोलो ना नैना राज राज भी नैना अपनी और किस करने के लिए खींचता है और धीरे से उसके कान के पास जाकर बोलता है मुझे इस तरह से अपना नाम तुम्हारे मुंह से सुनना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है और सबसे ज्यादा मुझे तुम्हें किस करना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है फ्लाइट में किस- किस करने के लिए सांस रोक पाना इतना आसान नहीं होता है इसीलिए राज ने नैना को जल्दी छोड़ दिया और

राजवीर ने कहा आराम करो सुबह तुम जैसे ही हमारी का पहुंचेगी बिजी हो जाओ कि तुम्हारे लिए बहुत काम होगा इसीलिए अभी आराम कर लो नैना मेरा तो ठीक है काम है पर क्या आप सिर्फ मेरा साथ देने के लिए ही आए हैं या यहां पर कुछ और भी काम है


आज भी मैं तुम्हारा साथ देने के लिए ही आया हूं आया होता अगर ओबेरॉय ग्रुप कि यहां पर इतनी सारी ब्रांच नहीं होती हमारी यहां इतनी ब्रांच है अगर मैं 1 1 में जाकर देखना शुरू करूंगा तो मुझे कम से कम 1 हफ्ते का समय लग जाएगा वैसे हमारा इधर बंगला भी है अगर तुम कोई बहाना करके मेरे साथ रहने आ सकते हो तो सोने पर सुहागा हो जाएगा नैना हां कोशिश तो करूंगी आने की लेकिन यहां पर स्थिति तो थोड़ी बुरी होने वाली है करण की जो बड़ी बहन है कविता इस कंपनी में स्टार किंग को रिप्रेजेंट करने वाली है वैसे तो पहले मेरा उसके साथ रिश्ता ठीक -ठाक ही था पर आखिर वह तो अब करण की बहन है और करण के कहने पर वह मुझे लोरी के पीछे खड़ा कर देगी यह मैं अच्छे से जानती हूं राजू लेकिन तुम डरी हुई हो तो तब भी नहीं लग रही हो राजवीर को नैना पर पूरा भरोसा था नैना मैं अब वह नैना नहीं हूं जो खुद को दूसरों को तंग करने दूंगी और उसके साथ- साथ मेरे पास अब आपको इसीलिए मुझे डरने की जरूरत नहीं है



नैना पूरा आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा इधर लॉरी बार- बार फर्स्ट क्लास में झांकने की कोशिश कर रहा था और यह देखने की कोशिश कर रहा था कि नैना अंदर क्या कर रही है लेकिन यह वह ताक झांक कर ही नहीं पाया था कि उसे एयर होस्टेस में बाहर ही रोक दिया सभी 12 घंटे की फ्लाइट के बाद अमेरिका पहुंचे इस समय हम पर बहुत सुबह थी ठीक 9:00 बज रहे थे एयरपोर्ट पर लेने के लिए कविता आई हुई थी कविता ने जैसे ही उन लोगों को आते हुए देखा मुस्कुराते हुए उसने करण को गले लगाया और नैना को भी गले लगा लिया कविता इस समय दिखाने में काफी अच्छी लग रही थी क्योंकि उसमें अच्छा खासा ब्रांडेड कपड़े पहने हुए थे अगर उसके लुक्स को थोड़ा एवरेज ना होता तो मॉर्निंग कर सकती थी क्योंकि उसकी हाइट बहुत अच्छी है तभी थी


नैना से कहा मुझे पता चला तुम्हारे और करण के बारे में उसके लिए मैंने कर उनको बहुत ज्यादा डाटा है और मुझे उम्मीद है कि तुम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग -अलग रखोगे जब नैना करण के साथ रिश्ते में थी उस वक्त वह कविता से सिर्फ दो बार मिली थी और कविता उसे कुछ खास नहीं आई थी क्योंकि नैना को लोगों को कंट्रोल करने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं है और कविता उनमें से थी कि जो लोगों को अपने वश में रखना बहुत अच्छे से आता है और अच्छा लगता भी था कविता अपनी पर्सनल लाइफ से पर्सनल चीजों के लिए प्रोफेशनल लाइफ खराब करना अच्छी बात नहीं है मुझे उम्मीद है कि तुम इस सूट में कर्ण और लवी को परेशान नहीं करोगे और अच्छे से काम करोगी तभी ताने अपनी ताकत और पुत्र दिखाते हुए कहा यह सुनकर राशि को बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था वह मन ही मन यह सोच रही थी कि कविता को अगर इतना ज्ञान देना ही होता तो वह लोरी को क्यों ही नहीं समझाती है


कविता को क्या लगता है अगर हम उसके एरिया में आ गए हैं तो अब वह नैना को जब चाहे जैसे चाहे परेशान कर सकती है ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा नैना ने कविता की बात पर कोई जवाब नहीं दिया बस हल्का सा मुस्कुरा दी और उसके इस तरीके के एक्सप्रेशन को देखते हुए कविता के लिए यह समझ पाना बहुत मुश्किल था कि नैना के मन में क्या चल रहा है सारे लोग एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे जब करण की टीम बाहर निकल रही थी ठीक उसी समय राजवीर भी अपने कुछ कंपनियों के डायरेक्टर और ऊंचे ओहदे के लोगों के साथ में बाहर निकला था राजवीर अमेरिका में भी काफी फेमस है क्योंकि वहां पर उसकी बहुत सारी ब्रांच थी और वहां पर वह कुछ जाने -माने विधि बिजनेसमैन में उसका नाम आता था


कविता राजवीर को निकलता देख कर लगभग बौखला गई और वह अपनी हाई हील्स में ही उसकी तरफ दौड़ते हुए गई कविता मिस्टर मिस्टर और नैना की ओर देखा नैना कविता के ठीक पीछे खड़ी हुई थी इधर राशि और मीना दोनों जानते थे कि राजवीर पलटा क्यों है नैना और राजवीर में आंखों ही आंखों में बातें करें और आज भी नैना को अपने साथ रखने का तरीका ढूंढने के लिए कहा और नैना ने आंखों आंखों में उसे भरोसा दिलाया कि वह कोशिश करेगी कि मैं आकर उसके साथ उसके घर पर ही रह सके

Thankyuuuu सो much आप लोग को कहानी अच्छी नहीं लगती है क्या तभी तो आप लोग रेटिंग्स और लाइक कमेंट नहीं कर रहे हैं कोई रिस्पांस नहीं दे रहे दे रहे हैं प्लीज कोई तो रिस्पांस दे लिस्ट एक ही कमेंट करके बताएं मुझे कि आपको यश पूरी अच्छी लग रही है