इश्क ए प्रपंच - 16 - बिग बॉस Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 16 - बिग बॉस

अगर तुम नैना को सुनते हो तो मैं इसी वक्त यहां से चली जाऊंगी और अपना अबॉर्शन करा दूंगी इसके बाद तुम्हें कभी भी नहीं अपनी शक्ल दिखाऊंगी करण वहां पर चुप सा की तरह खड़ा था उसके मुंह से कोई शब्द नहीं निकल रहे थे करण को इस तरीके से खड़ा देखकर लोरी ने अपने असिस्टेंट को फोन लगाया लोरी मेरे लिए हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट बुक करो मुझे अबॉर्शन कराना है।

यह सुनकर करण ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और डिस्कनेक्ट करते हुए कहा तुम ऐसा कैसे कर सकती हो इतनी भी जल्दी में फैसला लेने की क्या जरूरत है क्या मैंने अभी तक यह कहा है कि मैंने नैना को चुन लिया है लोरी तो इसका मतलब मैं क्या समझूं तुम मुझे चुन रहे हो

करण सोच में पड़ गया कि क्या वह जवाब दें और किसे चुने सिंघानिया खानदान को वह नहीं छोड़ना चाहता था पर उसे कुछ मिलेगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं थी और जैसे ही लोरी ने कहा अगर वह लोरी को चुना तो उसके पास कम से कम लोरी और उसका बच्चा तो होंगा होंगे अब उसने फैसला कर लिया है

कि वह एक अंधेरे में पड़े हुए रिश्ते के लिए लोरी और अपने बच्चे को नहीं खो होएगा और नैना के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर देगा लोरी को अपना फैसला बताता है लोरी भागकर उसके गले लग जाती है और खुशी से रोते हुए कहती है मुझे पता था तुम ऐसा ही फैसला करोगे मैं हमारे बच्चे को जन्म नहीं की और तुम्हारी मां और बहनों को इस रिश्ते की खुशी भी दूंगी

करण यह तो ठीक है पर अब अगर तुम कोई नया बखेड़ा ना खड़ा करो तो बड़ी मेहरबानी होगी कोशिश करो कि ऑनलाइन चीजों पर ना चेक करो जितना हो सके कम ऑनलाइन लोगों से बात सुनो यह बातें और यह इंसल्ट कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी कुछ दिन में यह सारी बातें लोग भूल जाएंगे पर टॉप मॉडल के कंपटीशन में जज के डिसीजन पर इस बात का फर्क जरूर पड़ेगा क्योंकि वह एक मॉडल का प्रोफेशनलिज्म देखना चाहते थे खैर उसका हम कुछ नहीं कुछ ना कुछ तरीका नया निकाल लेंगे।

लोरी ठीक है मैं तुम्हारी हर बात मानने को तैयार हूं पर तुम्हें भी मेरी एक बात माननी होगी नैनो को काम ना देने का जो तुम ने फैसला किया था उसे कंटिन्यू करना होगा तुम देखो तो उसमें कितना घमंड आ गया है उसने एक डील क्या पा ली ऐसा लग रहा है वही सब कुछ है करण हम ऐसा नहीं कर सकते

लोरी हमेशा क्यों नहीं कर सकते नैना के बिना भी कंपनी चलेगी और अगर कंपनी को नई मॉडल की जरूरत है तो वह नयी मॉडल तलाश करना भी मुश्किल नहीं है करण इस वक्त हम हमें नैना को कंपनी से निकाल नहीं सकते क्योंकि अगर हमने उसे कंपनी से निकाला तो वह पहला मौका पाते ही हमसे बदला जरूर लेगी और इसीलिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि उसे कंपनी में रखो पर कोई काम मत दो इससे वह थोड़ा समय में इतनी बुरी हो चुकी होगी कि उसे कोई भी काम देना पसंद नहीं करेगा

करण वह सब तो ठीक है पर तुम यह कह रही हो मैं मानता हूं पर इस वक्त ना फोटोग्राफ बहुत ज्यादा अच्छी है उसके बारे में बहुत अच्छी- अच्छी बातें कर रहे हैं और आज के सूट में परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी लोरी हां तो ठीक है उसके लिए एक कोई नहीं ऐसी कंपनी ढूंढो जिसकी इमेज कुछ ज्यादा अच्छी ना हो और उसमें उसको काम दे दो उससे धीरे -धीरे करके उसकी इमेज खराब हो जाएगी।

करण समझ रहा था कि लॉरी क्या कहना चाहती है क्या करवाना चाह रही है पर उसके पास इस वक्त लोरी की बात मानने के अलावा कोई और चारा नहीं था लोरी और हां आगे से कोई भी अगर नैना के साथ काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट करता है तो हम उसे यहां यह कह देंगे कि नैना उनके साथ काम नहीं करना चाहती

इस बार अपने दिल से करन ने फैसला लिया था वह नैना के साथ अपने सारे रिश्ते को खत्म करना चाहता था जैसे ही वह नैना के साथ रिश्ते को खत्म करेगा नैना सिर्फ एक कंपनी की मॉडल बस रह जाएगी उसकी मंगेतर नहीं जिसका 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट अभी बाकी है जैसे कि लॉरी ने कहा करण को नैना को आगे बढ़ने से रोकना है ताकि नैना को ऐसा कोई मौका ना मिल सके कि वह कभी पलटकर इन दोनों से बदला ले

अगली सुबह एक कमर्शियल ऐड शूट होनी थी पर फोटोग्राफर को ऐसा लग रहा था कि नैना के होने से बाकी की मॉडल्स फीकी पड़ जाएंगे इसीलिए अब आखिर में यह फैसला लिया गया कि ऐड में सिर्फ नैना और एक और मॉडल होगी

इन दोनों के अलावा कोई और नहीं होगा नैनो को शूट के लिए बुलाने के लिए राशि उसके कमरे में चाहती है और दरवाजा खटखटा आती है नैना आकर दरवाजा खोलती है

नैना को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे बहुत कुछ छुपा रही है राशि अंदर कोई है नैना नहीं नहीं कोई नहीं है

राशि तुम झूठ मत बोलो तुम्हारी शक्ल देख कर पता चल रहा है कि अंदर कोई है और तुम मुझसे झूठ बोल रही हो वह लगभग नैना को धक्का देते हुए कहती है

राशि तुम ऐसा कैसे कर सकती हो अभी तुमने उस घटिया इंसान से रिश्ता खत्म कर लिया है और तो और अब तुम शादीशुदा हो तुम अपने पति को कैसे धोखा दे सकती हो तुम हटो सामने से और मुझे अंदर आने दो मुझे देखना है कि वह घटिया इंसान कौन है जिससे जिसने अपनी हदें पार करने की कोशिश की है

राशि नैना को लगभग धक्का देते हुए कमरे के अंदर घुस जाती है जैसे ही वह अंदर जाती है सामने खड़े इंसान को देख कर उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं

राशि बिग बॉस आप यहां आप यहां कब आ गए


तो क्या करेगी अब नैना क्या मिल पाएगा उसको और कोई काम और कैसा रहेगा उसका फोटो शूट बताइएगा जरूर कमेंट में प्लीज प्लीज प्लीज