Lotus.... Adhuri kahaani books and stories free download online pdf in Hindi

Lotus... अधूरी कहानी...

एक कमल नाम का लड़का वो सीधा सा मासूम सा प्यारा सा एक छोटे से गांव में अपनी famlly के साथ रहता था उसके पिता जी गांव में खेतीबाड़ी करते थे और k उनकी मदद करता था इस तरह वो अपनी famlly के साथ बहुत खुश था कमल के घर के सामने एक लड़की रहा करती थी वो k से प्यार करती थी लेकिन k को ये मालूम नहीं था एक दिन बारिश हो रही थी k घर के बाहर खड़ा होकर बारिश का मजा ले रहा था तभी घर के सामने की लड़की घर से बाहर आती हैं वहा k को खड़ा देखकर वो बारिश में भीगने लगी और अचानक से k को फ्लाइंग किस देती हैं कमल को ऐसा लगता हैं वो बारिश में खेल रही हैं उसे पता नहीं था कि वो उसे बुला रही है वो दिन निकल जाता हैं फिर उसके कुछ दिनों बाद k अपने दोस्तो साथ क्रिकेट खेलने खेल रहा था तभी वो लड़की उसे खेलता देख रहा वही खड़ी होकर उसे देखती है जब के खेलकर घर लौटता है तब वो नल पर हाथ पैर धो रहा था तभी वो लड़की उसकी मदद करती हैं ये देख कर k को थोड़ा अजीब लगता हैं और वो लड़की के की तरह देखने लगती हैं और k से उसका no मांगती थी लेकिन वो नही देता और वहा से चला जाता हैं लेकिन वो लड़की के के दोस्तो से उसका no le लेती हैं और अगले दिन कमल को एक मेसेज आता है जिसने लिखा था hlo k कैसे हो पहचाना मुझे k उससे कहता है तुम्हे मेरा no कैसे मिला तब वो लड़की सब बताती हैं k कहता है मै तुम से बात नही कर सकता उसने कहा क्यों नहीं कर सकते वो कहता है हमारा ऐसे बार करना गलत है और में तुम से प्यार नही करता इसलिए हम बात नही कर सकते लेकिन लड़की कहती है हम दोस्त की तरह तो बात कर सकते है कमल कुछ देर बाद सोच कर हा तब तो कर सकते हैंऐसे ही कुछ दिन वो बात करते रहे और धीरे धीरे एक दूसरे के बारे मे जानने लगे कुछ महीने ऐसे ही बात करते रहे और धीरे धीरे एक दूसरे के पास आने लगे कभी उस लड़की को पसंद करने लगा था और दोनो के बीच प्यार भरी बातें होने लगी कई घंटो देर रात तक वो बाते किया करते थे एक दिन जब लड़की बात कर रही थी तभी उसकी famlly को पता चला जाता हैं और लड़की को वहा से बुआ के घर भेज देते हैं और उसकी saadi के लिए लड़का भी देखते हैं लेकिन ये बात k को पता नहीं थी तभी कमल को उस लड़की कि दोस्त एक चिट्ठी देकर जाति है उसमे लिखा था कमल हमारे बारे में femlly को पता चल गया है इसलिए मै तुमसे बात नहीं कर पाई मेरे घर वाले मेरे लिए लड़का भी देख रहे हैं मुझे ये बात बताना जरूरी था इसलिए दोस्त एक हाथो चिट्ठी भिजवा रही हूं k खत पड़कर परेशान हो जाता हैं लेकिन उसे पता है वो कुछ कर नहीं सकता ये सोचकर वो दिन पर दिन परेशान रहता था और सोचता था कि क्या करू जिससे ये शादी ना हो वो अपनी famlly को मानता है तभी अचानक से एक कॉल आता है कॉल पर लड़की बोलती है hlo kaise हो तुम ये सुनकर कमल खुश हो जाता हैं क्योंकि 2महीने बाद उस से बात हो रही थी लड़की खुश थी और उस ने मुझे तुम्हे एक बात बतानी थी मेरी शादी होने वाली है अगले महीने और अब हमारे बीच जो था वो सब खत्म करते हैं ये सुनकर k की आंखो में आसू आ जाते है कहता है की तुम मुझसे प्यार नही करती और तुम शादी के लिए मान गई हम जो बात करते थे उसका क्या था तुमने धोका दिया है तुम ऐसा कैसे कर सकती हो में अपनी शादी के लिए अपनी फैमली को माना रहा था तुम तो किसी और से शादी करने को तैयार हो गई लड़की कहती हैं जो हमारे बीच हुआ उसे भूल जाओ और तुमने तो कहा था हम दोस्त बनकर बात करते है हा पहले मुझे प्यार था लेकिन तुम से शादी नहीं कर सकती इसलिये जो हुआ उसे भूल जाओ रात गई बात गई फोन रख देती हैं k को बहुत दुःख होता है और वो रोने लगा उसका दिल टूट गया तभी उसके दोस्त आ जाते है कमल को रोता देख क्या हुआ पूछते है कमल बताता है उसकी शादी होने वाली है ये सुनकर दोस्त उसे संभालते हैं आखिर वो लड़की शादी कर लेती हैं इस में कमल कुछ भी नहीं कर सकता था वो पहले की तरह रहने की कोशिश करता खुद को संभलता है अब कमल अपने इस गम से धीरे धीरे बाहर निकल आता है और खुशी खुशी अपनी फैमली की पसंद की लड़की से शादी कर लेता है

मगर आज भी उसे उसकी याद रुला देती हैं

Lotus book....

अन्य रसप्रद विकल्प