भूतों का डेरा - 14 Rahul Kumar द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • किट्टी पार्टी

    "सुनो, तुम आज खाना जल्दी खा लेना, आज घर में किट्टी पार्टी है...

  • Thursty Crow

     यह एक गर्म गर्मी का दिन था। एक प्यासा कौआ पानी की तलाश में...

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - 14

    उसी समय विभीषण दरबार मे चले आये"यह दूत है।औऱ दूत की हत्या नि...

  • आई कैन सी यू - 36

    अब तक हम ने पढ़ा के लूसी और रोवन की शादी की पहली रात थी और क...

  • Love Contract - 24

    अगले दिन अदिति किचेन का सारा काम समेट कर .... सोचा आज रिवान...

श्रेणी
शेयर करे

भूतों का डेरा - 14

वो तरहा तरहा की अवाज में आपको अपने लक्ष से हटाने की कोशिश करेंगें और भूलकर भी पलट कर नहीं देखना जेसे ही ये सब याद आया तो वो सीधा अपने काम में लग गया ऊपर से थोड़ी खुदाई करने पर उसको एक कंकाल दिखा और उसके हाथ में एक तलवार थी इल्या ने वो तलवार को देखा तो उसको लगा इस तलवार को अपने पास रखना चाहिए फिर इल्या ने अपने मन की सुनी और तलवार को अपने पास रखकर तेजी से खुदाई करने लगा और थोड़ी ही देर में उस उसको एक रोशनी सी दिखाई देने लगी वो रोशनी इतनी तेज थी कि मानो किसी को भी अंधा करने के लिए काफी थी इल्या ने और देर ना करते हुए काफी तेजी से खुदाई करनी सुरु कर दी जेसे ही और मट्टी हटी तो एक सीडी से बना रास्ता दिखने लगा वो सीडियां नीचे की ओर जा रही थी इल्या उस तलवार को लेकर उस रास्ते से नीचे उतरने लगा जेसे ही वो नीचे की ओर जाता जा रहा था अंधेरा उतना ही घना हो रहा था उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऊपर तो इतनी जादा रोशनी दिखाई दे रही थी और यहां रोशनी का नामों निसान नहीं है मे तों अपने आप को भी नहीं देख पा रहा हू तभी अचानक कहीं से बहुत सारे संप एक साथ आवाज करते हुए उसके सामने आ जाते है इतने जादा अंधेरे में उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था फिर वो अपनी तलवार निकाल लेता है जेसे ही वो तलवार को हाथ में पकड़ता है तलवार से बहुत सारी रोशनी निकलने लगती है और पूरी गुफा में दिन जेसा प्रकाश फेला दिया जेसे ही तलवार को इल्या ने संपौन की दिशा मे क्या तो सारे संप ग़ायब से हो गये इल्या वहा से आगे की ओर चलने लगा उसको पता नहीं था आगे क्या होने बाला था जेसे ही इल्या ने वो गुफा पार की तो उसको एक तालाब दिखने लगा और उस तलाब के पास एक पेड़ खड़ा था जो कि बहुत ज्यादा सूखा हुआ लग रहा था मानो केई दशकों से उस पेड़ को पानी ना मिला हो उसपर ये सब देखा ना गया और वो पानी लेने के लिए जेसे ही अपने हाथो को नीचे की ओर कर्ता है तो पानी मे एक अलग सा परिवर्तन सा होने लगा और पानी अपने आप नीचे हो गया जेसे ही इल्या पानी के लिए अपने हाथ नीचे कर्ता तो पानी भी नीचे हो जाता पानी इस तरह से हरकत कर रहा था मानो तलाब एक तलाब ना होकर कुछ और है

फिर अचानक उस पेड़ से रोने की आवाजें आने लगी इल्या जेसे ही उस पेड़ के पास जाता है तो वो पेड़ बोलने लगता है बेटा तुम इस जगह कैसे फाँस गये ये गुफा कोई मामूली गुफा नहीं है इस गुफा नाम लाल घाटी है और ये गुफा एक तिलिस्म से बनी है यहा पर एक बहुत खतरनाक दानव रहता है वो बहुत ही जादा खतरनाक है

To be continue

अगर स्टोरी आपको अच्छी लग रही होतो
Like, Comment, Shere and follow जरूर करे