खूबसूरत यादें दिनू द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • जंगल - भाग 12

                                   ( 12)                       ...

  • इश्क दा मारा - 26

    MLA साहब की बाते सुन कर गीतिका के घर वालों को बहुत ही गुस्सा...

  • दरिंदा - भाग - 13

    अल्पा अपने भाई मौलिक को बुलाने का सुनकर डर रही थी। तब विनोद...

  • आखेट महल - 8

    आठ घण्टा भर बीतते-बीतते फिर गौरांबर की जेब में पच्चीस रुपये...

  • द्वारावती - 75

    75                                    “मैं मेरी पुस्तकें अभी...

श्रेणी
शेयर करे

खूबसूरत यादें

कुछ रिश्ते कैसे बन जाते हैं ।
मालूम नहीं पड़ता ।
कब कौन कैसे कहा हमारे करीब आ जाता है
सब कुछ इतना जल्दी हो जाता है
हम कुछ सोच ही नहीं पाते ।
वो हमारे सोच पर हावी हो जाती है
दिल करता है बस उसे ही देखते रहे ।
घंटो बात करते रहे ।
बात ना होने पर घबरा जाते हैं
अजीब सी खुशी रहती है हर पल ।
बिना मिले हैं पा लेते हैं उसे ।
इंतजार करना अच्छा लगता है
अपनी हर बात बताने को उतावले रहते हैं
बहाना ढूंढते हैं बाते करने का ।
कभी नाराजगी भी जता जाते है ।
हक सा हो जाता है उस पर ।
खोने से डरते हैं ।
वो जरूरी ना हो कर जरूरी हो जाती है ।
और वो जरूरी हो जाती है ।
सोचते उसकी बारे में । काश !
की पहले मिली होती ।
उसके लिए आंसू भी बहा देते हैं ।
एक अलग दुनिया में जीने लग जाते हैं ।
जहा सिर्फ और सिर्फ प्यार और प्यार हो:::::::::

फिर हमारे जीवन में,
एक समय ऐसा होता है
जब हम प्यार में पड़ जाते हैं
लेकिन वही प्यार जब हमें
छोड़ कर चली जाय•••••

ऐसे में आपको उस स्त्री की
भूलने की आवश्यकता होती है
जिसने आपको चोट पहुंचाई।
एक समय था जब उस स्त्री के नाम ने
आपके दिल में प्यार पैदा कर दिया था
लेकिन अब वह स्त्री गायब हो गयी है।
जब ऐसा होता है तो आप महसूस करते हैं
कि हम दर्द की इस बड़ी दुनिया में खो चुके हैं
और हम सही रास्ते पर आने और
अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने का
सही तरीका नहीं खोज पा रहे हैं।

हम वास्तव में चाहते हैं
कि यह दर्द जल्द से जल्द खत्म हो।
लेकिन जैसा कि जीवन में सब कुछ चलता है
और समय लगता है।
लेकिन हमारे दिमाग में मुख्य सवाल यही आता है
कि क्या मैं उन्हें कभी भूल सकता हूं...?

लेकिन असली सवाल यह है कि
"किसी स्त्री को कैसे भुलाया जाए,
जिसकी ख़ूबसूरत यादें हों•••••

जिसके लिए आप एक बार सच्ची भावना रखते थे...!!




कुछ रिश्ते कैसे बन जाते हैं ।
मालूम नहीं पड़ता ।
कब कौन कैसे कहा हमारे करीब आ जाता है
सब कुछ इतना जल्दी हो जाता है
हम कुछ सोच ही नहीं पाते ।
वो हमारे सोच पर हावी हो जाती है
दिल करता है बस उसे ही देखते रहे ।
घंटो बात करते रहे ।
बात ना होने पर घबरा जाते हैं
अजीब सी खुशी रहती है हर पल ।
बिना मिले हैं पा लेते हैं उसे ।
इंतजार करना अच्छा लगता है
अपनी हर बात बताने को उतावले रहते हैं
बहाना ढूंढते हैं बाते करने का ।
कभी नाराजगी भी जता जाते है ।
हक सा हो जाता है उस पर ।
खोने से डरते हैं ।
वो जरूरी ना हो कर जरूरी हो जाती है ।
और वो जरूरी हो जाती है ।
सोचते उसकी बारे में । काश !
की पहले मिली होती ।
उसके लिए आंसू भी बहा देते हैं ।
एक अलग दुनिया में जीने लग जाते हैं ।
जहा सिर्फ और सिर्फ प्यार और प्यार हो:::::::::

फिर हमारे जीवन में,
एक समय ऐसा होता है
जब हम प्यार में पड़ जाते हैं
लेकिन वही प्यार जब हमें
छोड़ कर चली जाय•••••

ऐसे में आपको उस स्त्री की
भूलने की आवश्यकता होती है
जिसने आपको चोट पहुंचाई।
एक समय था जब उस स्त्री के नाम ने
आपके दिल में प्यार पैदा कर दिया था
लेकिन अब वह स्त्री गायब हो गयी है।
जब ऐसा होता है तो आप महसूस करते हैं
कि हम दर्द की इस बड़ी दुनिया में खो चुके हैं
और हम सही रास्ते पर आने और
अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने का
सही तरीका नहीं खोज पा रहे हैं।

हम वास्तव में चाहते हैं
कि यह दर्द जल्द से जल्द खत्म हो।
लेकिन जैसा कि जीवन में सब कुछ चलता है
और समय लगता है।
लेकिन हमारे दिमाग में मुख्य सवाल यही आता है
कि क्या मैं उन्हें कभी भूल सकता हूं...?

लेकिन असली सवाल यह है कि
"किसी स्त्री को कैसे भुलाया जाए,
जिसकी ख़ूबसूरत यादें हों•••••

जिसके लिए आप एक बार सच्ची भावना रखते थे...!!