Tum hi to ho - 8 Queen of Night द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Tum hi to ho - 8

आगे की कहानी शुरू करते हैं
शुभ बात करना चाहता था पर क्या बोले उसे खुद समझ नहीं आ रहा था
इसलिए उसने गाने चलना सही समझा
उसने रेडियो चालू किया तो सोंग बजने लगा

पहला नशा पहला खुमार
नया प्यार है नया इंतजार

अब ये तो रब ही जाने के शुभ का दिल का हाल इस गाने ने बता दिया
पर फिर उसने दूसरा बटन दबा दिया
वो नहीं चाहता था कि सिद्धि को कुछ भी uncomfortable लगे

तभी दूसरा गाना बजने लगा

एक अजनबी हसीना से
यू मुलाकात हो गयी
फिर क्या हुआ ये ना पूछो
कुछ ऐसी बात होगई

अब शुभ ने रेडियो बंद ही कर दिया

वो मन ही मन भगवान से केह रहा था कि क्या कर रहे हों आप
आपको भी अभी मजे लेने है क्या

और सिद्धि से पूछने लगता है
वैसे आप करती क्या है
वो माहौल को अच्छा बनाना चाहता था

सिद्धि समझ गयी थी इसलिए उसने भी कहा
अभी तो जॉब ढूंढ रही हूँ
शुभ कहता है अच्छा तो मिल गयी
सिद्धि कहती है
नहीं experience नहीं है इसलिए जॉब नहीं मिल रही
शुभ कुछ सोचता है और कहता है
आपकी फाइल है क्या आपके पास
सिद्धि कहती है तो पर
वो कुछ कहती की
शुभ ने कहा तो क्या मैं एक बार देख सकता हूँ
सिद्धि उसे फाइल दे देती है

वहीं तब तक सिद्धि का घर आ चुका था दोनो ही गाड़ी मैं बैठे हुए थे
शुभ कहता है तुम्हारी qualifications अच्छी है
तभी वो पूछता है की तुम्हें drawing पसंद है मतलब क्या तुम ज्वेलरी के लिए डिजाइन बना सकती हो
सिद्धि कहती है मैंने ऐसे ही कुछ डिजाइन बनाई है मैं आपको दिखा सकती हूं
पर आप ये सब क्यूं पूछ रहे है
शुभ क्युकी मैं अपनी डायमंड कंपनी के लिए एक मैनेजर चाहता हूं अगर तुम intrested हो तो कल तुम अपनी डिजाइन लेके यहां आ जाना और वो उसे एक कार्ड देता जिसपे अमायरा लिखा होता है
पर मेरे पास कोई experience नहीं है और मैं मैनेजर की पोस्ट केसे सम्भाल पाऊँगी
ये तो तुम्हारी डिजाइन देखने के बाद ही समझ मैं आएगा की तुम किस पोस्ट के काबिल हो रही बात experience की तो तुम्हें दो महीने ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद जॉब स्टार्ट होगी उसके दौरान अगर कोई डिजाइन पसंद आयी तो उसके पैसे तुम्हें दे दिए जाएंगे

वेसे तो वो खुद चाहता था कि सिद्धी उसके सामने रहे पास रहें
पर वो अपने सपनों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था आज जहा पे वो था उस मुकाम को हासिल करने मैं भी बहुत टाइम लग जाता है
इसलिए वो उसे ट्रेनिंग देना चाहता था
actually सिद्धि को डिजाइन मैं भी बहुत शौक था इसके चलते उसकी हर drawing मैं कुछ अलग ही नूर रेहता
असल जब फाइल उसने दी तब गलती से उसने वो डिजाइन और drawing के सर्टिफिकेट भी दे दिये
इसलिए शुभ को पता चला की उसने डिजाइन का भी कोर्स किया है
सिद्धि बहोत खुश थी finally उसे जॉब मिलने के चांस थे वो अब इसे गवाना नहीं चाहती थी
इसलिए उसने कहा
thank you so much शुभम जी मैं कल सुबह जरूर आऊंगी
शुभ कहता है अभी नहीं जॉब मिलने के बाद thank you कहे
और हाँ सुबह 8 बजे
टाइम से आजाना मुझे discipline पसंद है
सिद्धि ने कहा ओके सर
शुभ उसकी और देख कर कहता है सर
सिद्धि ने कहा हाँ आप हमारे बॉस है इसलिए सर
and thank you
घर पोहचाने के लिए और जॉब के लिए मदद करने के लिए
और वो byy sir कहते हुए घर की और चली जाती है
शुभ उनके ख़यालों मैं खोए हुए गाना लगाते हैं और गाड़ी घर की तरफ बड़ा देते है

वेसे तो वो अभी अपनी फीलिंग्स केलिए sure नहीं था
पर
पहली नजर वाला प्यार की
कुछ अलग ही कहानी होती है

Byy guys बाकी की कहानी अगले भाग में