The Author Queen of Night फॉलो Current Read Tum hi to ho - 4 By Queen of Night हिंदी प्रेम कथाएँ Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ४२ शाम तक सब कुछ हो जाने के बाद सब अपने अपने कमरे में जाकर आराम... Maryada of a girl........ In the village of Rajapur, nestled between rolling hills... आई कैन सी यू - 37 अब तक हम ने पढ़ा की रोवन ने अपनी आप बीती बताई के किस तरह उसे... आखेट महल - 2 दोनयी कोठी पर आज सुबह से ही गहमा-गहमी थी। इस कोठी को आबाद हु... Love Contract - 25 - (Last Part) सांवरी : दीदी मैं आज विराज को सारी सच्चाई बता दूंगी ... मुझे... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी उपन्यास Queen of Night द्वारा हिंदी प्रेम कथाएँ कुल प्रकरण : 11 शेयर करे Tum hi to ho - 4 (2) 2.5k 4.9k 1 चलिए शुरू करते यहां पर सिद्धी भी बाकी सारे काम कर घर से निकल गयी उसका आज जॉब इंटरव्यू था वैसे तो उसके बेस्ट फ्रेंड क्रिश की मदत से बहोत सारी जानकारी मिल चुकी थी और उसी ने उसे दो तीन कंपनी के इंटरव्यू के बारे मैं बताया था वो बाहर जा ही रहीं थी की उसे एक कॉल आया जिसपे bestie लिखा था उसने मुस्कराते हुए कॉल उठाया उसने हैलो कहा ही था की सामने से रिया ने बेस्ट ऑफ लक जान don't worry तुझे जॉब मिल जायेगी टेंशन ना ले ठीक है सब बढ़िया होगा वहीं एक लड़के की आवाज आयी सिद्धी रिया सही केह रही है हमें पता है तू कर लेगी और हाँ हम दोनों आंटी जी से मिलकर भी आयेंगे तो टेंशन फ्री होके इंटरव्यू देना सिद्धी ने उनकी बात सुनी तो खुश होकर कहा thank you सो मच आप दोनों हमेशा मेरा साथ देते हो मैं बहोत लकी हू की आप जैसे दोस्त मिले मुझे क्रिश कहता है बस हाँ सिद्धी मेरी जान हम फ्रेंड है यार सिद्धी कहती ओके रिया कहती है क्रिश सही केह रहा है और अब जल्दी जा लेट हो जायेगा फोन कट कर एक जॉब इंटरव्यू के लिये चलि जाति है सिद्धि बाहर जाकर रिक्शा ढूँढने लगती थोड़ी देर बाद रिक्शा मिलती है और वो चलि जाती है यहां शुभ भी निधि को लेकर चला जाता है उसे कॉलेज के सामने कार रोकी निधि उतर गयी उसने कहा bye कहा फिर शुभ अपने ऑफिस की और चला जाता है वहीं वो एक बिल्डिंग के आगे उनकी कार रुकती वहीं एक उसकी हम उम्र का आदमी आकर दरवाजा खोलता है शुभ ने मास्क पेहन रखा था जिसे सिर्फ उसकी काली गहरी आखें ही दिख रहीं थीं वो गाड़ी से उतरा और बिल्डिंग की और चल पड़ा उसके अंदर आते ही जहां ऑफिस मैं हलचल हो रहीं थीं सब शांत होगया सब अपनी जगह खडे होगये और एक साथ गुड मॉर्निंग कहते हैं शुभ सिर्फ एक नजर देख लिफ्ट की और बढ़ता है वहीं जब वो चला जाता है तो सब अपने काम में लग जाता है वहीं शुभ अपने कैबिन मैं बैठा था की दरवाजे से एक आवाज आयी may i come in sir उसने कहा come in और देखा तो उसका सेक्रेटरी राघव आया था राघव ने कहा सर आज दो घंटे बाद आपकी मीटिंग है. mr मनोहर के साथ शुभ ने कहा ठीक है और वो जो इंटरव्यू रखे थे उसका क्या हुआ सर वो दिग्विजय सर दो तीन दिन के इंटरव्यू के बाद मैनेजर की जगह किसे देनी है वो देखेंगे शुभ ने सुना तो उसने मन में सोचा कि दिग्विजय अंकल देखेंगे तो सही चुनेंगे और फिर वो राघव से केहने लगा ठीक है राघव ये दिग्विजय अंकल देख लेंगे तुम गाड़ी रेडी करो हमें जाने मैं टाइम लगेगा और हाँ रेस्टोरेंट बुक किया है ना राघव ने कहा येस सर ओके तुम जा सकते हो राघव अपने कैबिन से बाहर आया खुदसे केहने लगा ये सर भी पता नहीं हमेशा ऐसे ही रहते लगता है कि अगर गलती से भी कोई गलती करदी तो ये सजा देने मैं कोई गलती नहीं करेंगे आगे की कहानी बाद मैं ‹ पिछला प्रकरणTum hi to ho - 3 › अगला प्रकरण Tum hi to ho - 5 Download Our App