The Author Queen of Night फॉलो Current Read Tum hi to ho - 5 By Queen of Night हिंदी प्रेम कथाएँ Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books में और मेरे अहसास - 117 शीत लहर मिलन के वादे से दिल में मीठी शीत लहर छा गई l ख़त में... ..जुन्नूनियत..सी..इश्क.. (साजिशी इश्क़) - 2 ...!!जय महाकाल!!...अब आगे...!!द्रक्षता अपने काम में बिजी थी.... You Are My Choice - 43 "व्हॉट वोझ घाट?" काव्या को केबिन में आता देख जय ने पूछा।"नथि... गाँव और शहर के दरमियान फर्क मैं जब भी रिश्तेदार के वहाँ खाने जाता हूं, तो बहुत दिलचस्प ब... मुक्त - भाग 8 ( मुक्त ) --- उपन्यास की कहानी लिखने की इतनी बड़ी वजा य... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी उपन्यास Queen of Night द्वारा हिंदी प्रेम कथाएँ कुल प्रकरण : 11 शेयर करे Tum hi to ho - 5 (2) 2.4k 4.6k चलो शुरू करते हैं, शुभ निधि के अलावा किसी से भी फ्री होके बात नहीं करता था वो हमेशा arrogant rude होके ही बात करता उसका ऑफिस और बाहर वो strict behavior के लिए जाना जाता. वो अच्छे के लिए अच्छा और बुरे के लिए बुरा होता वो मदत करने से भी पीछे नहीं हटता था बस उसे नफरत थी तो झूट बोलने वालों से और धोका देने वालो से. यही अब सिद्धि थक चुकी थी उसने दो तीन जगह पर इंटरव्यू दिया पर कोई experience ना होने की वज़ह से उसे जॉब नहीं मिली शाम हो चुकी थी वो रस्ते पे चली जा रही थी की तभी उसका फोन बजा उसने उठाया तो क्रिश का कॉल था उसने उठाया क्रिश ने सामने से कैसा गया दिन जॉब मिली क्या सिद्धि ने उदासी से कहा नहीं क्रिश ने कहा क्यु सिद्धि ने कहा उनको experience वाले चाहिए मैंने इस फील्ड मैं कोई काम नहीं किया तो मैं कैसे कर सकती हूं क्रिश ने कहा अरे जब तक काम नहीं देंगे तो experience कहा से आएगा सिद्धि ने कहा पता नहीं कैसे मिलेगी जॉब वो अब बहोत परेशान हो चुकी थी उसे कुछ समज नहीं आरहा था क्रिश ने कहा अरे सिद्धि परेशान मत हो मिल जाएगी जॉब ठीक हैसिद्धि ने कहा हम्म by अब घर जा रहीं हू फोन कट हो जाता है वो आगे रिक्शा ढूंढ ही रहीं होती है कि वो देखती है 9एक 45 50 साल का इंसान रोड पार कर रहा था उसका ध्यान नहीं था वहीं एक ट्रक उन्हीं की तरफ आ रही थी सिद्धि दौड़ती हुई आयी और उन्हें रास्ते के एक तरफ कर दिया इसके चक्कर में उसे थोड़ा बहुत लग चुका था जिस आदमी को बचाये था वो और कोई नहीं दिग्विजय अंकल थे जो कुछ लाने के लिए गए थे और वो रोड पार करते हुए फोन पर बात कर रहे थे इसलिए उनका ध्यान नहीं था की एक ट्रक उन्हीं की तरफ आ रही थी जब दिग्विजय अंकल ने देखा की वो बच गए है पर जिसने उनकी जान बचाई उस ल़डकि को चोट आई है तभी सिद्धि उनके पास आयी और कहने लगी अंकल आप ठीक तो हो ना आपको लगी तो नहीं दिग्विजय अंकल ने देखा की जिस ल़डकि ने उन्हें बचाया था उसे चोट आयी है और शायद खून भी बेह रहा है दिग्विजय अंकल ने कहा बेटा मुझे बचाने के चक्कर मैं तुम्हें लग गयी है चलो पहले इसे पट्टी बांधलो सिद्धि ने कहा कोई बात नहीं ठीक है ज्यादा लगा नहीं चलिए पहले आप बैठ जाए वो उन्हें पास वाले एक कैफ मैं लेक जाती है वेटर से पानी लाने को बोल खुद उनके पास जाती है दिग्विजय अंकल खुद की सोच मैं डूबे थे अब बात ये है कि हमारी हिरोइन वैसे तो दिखने मैं बढ़िया है पर दिल से भी अच्छी है उन्हें वो पसंद आगयी थी अरे भाई हमारे हीरो के लिए बात ऐसी है की दिग्विजय अंकल चाहते थे कि अब शुभ की शादी हो जाए उसका कंपनी का काम तो चल ही रहा था समय के साथ वो बढ़ भी रहा था इसलिए वो चाहते थे की शुभ अब शादी कर. Byy guys आगे की कहानी बाद मैं ‹ पिछला प्रकरणTum hi to ho - 4 › अगला प्रकरण Tum hi to ho - 6 Download Our App