सफर का अंत - 9 Mehul Pasaya द्वारा यात्रा विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

सफर का अंत - 9

अब तो ऊपर वाला ही कोई चमत कार कर सकता है

आप सही बोल रहे है क्यू की ये काम इंसानों के हाथ में तो है ही नहीं बहुत भयानक बन जाती है वो चुड़ैल जब उसके नजदीक से कोई जाता है

हा ये भी है सही है लेकिन डोंट वरी जैसे हर बुराय का अंत होता होता है वैसे इस चुड़ैल का भी अंत हो जाएगा और वो सिर्फ बाबा ही कर सकता है

हा ठीक है तो सब मिलकर उस बाबा को बुलाएंगे

और ये सब तो ठीक है लेकिन रुद्र कहा रह गया उस फोन लगाओ कितनी देर हो गए वो अभी तक आया नही है

ठीक है में अभी फोन करता हूं

[इनकमिंग कॉल]

हेल्लो पापा बोलिए

हा बेटा कहा तक आए हो काफी देर हो चुकी है

जी पापा जस्ट अभी आ ही रहा हूं बस आधा मीटर दूर हूं घर से

ठीक है संभाल के आओ ओके

ठीक है और मम्मी से बोल देना की खाना बना के रखे आज ना मुझे भूक बहुत लगी है

ठीक है बोल दूंगा

ठीक है अब कॉल रकता हूं

हा रखो मुझे ड्राइविंग भी करनी है

[कुछ देर बाद]

अरे प्रिया सुनो वहा पे क्या वो खंडर जैसा

अरे अरे रुको अम्रीता वहा से एक कदम पीछे लेलो आगे बढ़ना भी मत

क्यू क्या हुआ कोई है क्या वहा पे

बिना सवाल किए पहले यहा पे आजाओं तो

हा आ रहे है रुको। ऐसा तो क्या है जो मुझे एक कदम भी आगे नही जाने दिया

अरे वाह तुम्हारी मा रहती है जो वहा जा रही थी

अरे मेरी मा तो मेरे घर रहती है यहा इस खंडर में थोड़ी

चुप रहो यार हर वक़्त मजाक लेके बैठ जाती हो

ओके बाबा ठीक है चुप रहते है अब बताओगे क्या चीज़ है वहा

अरे बोला ना वहा चुड़ैल रहती है फिर भी तुम पूछे जा रही हो की क्या हुआ क्या हुआ मेने एक बार ऐसे बोला समझ नहीं आता क्या

क्या कुछ भी बोल रही हो चुड़ैल वहा पे तुम्हारा दिमाग खराब है क्या इस खंडर में भला कोन रहेगा

तुमसे बात करना और समझाना बेकार है सो अब बहुत घूम लिया अब घर चलो कम ऑन

अब तो हम इस खंडर में जाएंगे और उस चीज का पता करेंगे की आखिर वहा कोनसी चुड़ैल रहती है और अगर रहती भी है तो उसे बात करूंगी और अगर ज्यादा बनी तो उसे दोस्ती कर लूंगी और क्या तुम फालतू में डर रही हो

ओह रियली तुम इस चीज को कर पाओगी प्लीज रहने ही दो तुम ठीक है

येस में करूंगी तुम देखो बस जस्ट वेट एंड वॉच

अरे रुको रोको गाड़ी ये वही जगह है ना जहा पे वो दो लोगो की जान गए थी कुछ गुंडों की वजह से। लेकिन वहा पे वो दो लड़कियां क्या कर रही है। उनको ये पता नहीं है क्या की वहा खतरे से खाली नहीं है कोई भी चीज। रुको में अभी आया ओके

अरे रुद्र भाई जरा संभाल के जाओ ओके

जी भाई आप यहा रहो में जस्ट उन लड़कियों को लेकर आया ओके

आगे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...


पढ़ना जारी रखे...