सफर का अंत - 1 Mehul Pasaya द्वारा यात्रा विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

सफर का अंत - 1


नमस्ते मित्रो हम आपके लिए एक अनोखी कहानी लेकर आए है। सो चलो शुरू करते है। सबसे पहले मिल लेते है। फैमिली वालो को फैमिली में सबसे पहले आपको मिलवाते है रुद्र से। रुद्र एक कंपनी में जॉब करता है। और वो अपनी फैमिली के बीच में रहता है। और खुशी से अपनी ज़िन्दगी बिता रहे थे सब लोग। और जैसे ही धीरे धीरे मुश्किलें बढ़ती है वैसे वैसे रुद्र की मुश्किलें बढ़ती गए। और आखिर में वह दिन आया को की आना था। फिर रुद्र अपनी मां से बोला धीरे धीरे" मां वो ना दरअसल मेरी जॉब चूट गए है। और फिर मेरी इस मंथ की सैलरी भी नहीं मिली है तो में कल वापस जाऊंगा और बात करूंगा कि सैलरी देदे.

फिर रुद्र की मां बोलती है कि" अरे बेटा तुम फिकर मत करो ईश्वर की कृपा से सब ठीक हो जाएगा ईश्वर पे भरोसा रखो. इतना बोल कर रुद्र की मां अपने किचन में चली. यह पे ये सारी प्रॉब्लम चल रही थी कि उसी वक्त एक और दुःख भारी खबर आ पड़ी रुद्र के सर पर और वो थी उसकी बहन शीवानी का एक्सिडेंट हुआ ऐसा करके अब रुद्र घबराया हुआ जल्दी जल्दी जाता है और बहन की हालत एक्सिडेंट होने के कारण बहुत खराब हो जाती है हद से ज्यादा छोटे लग गए थी. वो बात सुनने के बाद थोड़ी ही देर में एक और खबर मिलती है फोन के जरिए कि रुद्र के पापा गोपाल सिंह घर आने वाले है फिर रुद्र सब बताता है कि शिवानी का एक्सिडेंट हो गया ऐसा कह कर। फिर रुद्र के पापा तस्सली देते हुए रुद्र को बताते है कि में आ रहा हूं तुम शिवानी को हॉस्पिटल लेजाओ जल्दी से ठीक है

"ठीक है पापा हम ले जा रहे है"

कुछ देर बाद

"भाई में अभी मरना नहीं चाहती प्लीज मुझे बच्चा लो"

"डोंट वरी तुम्हे कुछ नहीं होगा को में हूं ना सब ठीक हो जाएगा अब हॉस्पिटल पहुंच गए अब डॉक्टर सर भी आ गए जस्ट अभी ट्रीट मेंट शुरू हो जाएगी तुम टेंसं ना लो तुम्हे कुछ नहीं होने दूंगा"

"थैंक यू भैया"

"डॉक्टर... डॉक्टर व्हेयर आर यू वॉट द हैल इस थिस कहा मर गए सारे के सारे डॉक्टर"

"अरे रुको सर डॉक्टर सर अभ बिजी है"

"वॉट प्लीज फिर से बोलिए जरा मेने सुना कि डॉक्टर बिजी है"

"हा सर हमने वही कहा जो अपने सुना"

"वेट ए मिनट"

"अरे सर आप ऐसे अंदर नहीं जा सकते प्लीज सर"

"ओ हेल्लो मिस्टर अंदर कैसे घुसे आ रहे है, इसको अंदर किसने आने दिया"

"में खुद आया हूं, एंड सिस्टर तुम ये कैसे कर सकती हो ये डॉक्टर यहा फोन पे गप्पे लड़ा रहे है"

"सॉरी सर हम मजबुर है जिम्मेदारियों से वरना हम ऐसे इंसान के हाथ के नीचे कभी काम नहीं करते"

"में पुलिस को बुला रहा हूं वॉट एवर"

"अरे रुको भाई में करता हूं सॉरी पुलिस को मत बुलाओ प्लीज ई रिक्वेस्ट"

"अभी के अभी मेरी सिस्टर का इलाज शुरू करो जल्दी हरी उप"

"ये येस सर"

[ऑपरेशन स्टार्ट]. सम टाइम लेटर….

आगे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...
पढ़ना जारी रखे...