सफर का अंत - 8 Mehul Pasaya द्वारा यात्रा विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

सफर का अंत - 8

[कुछ देर बाद]

ओह हेल्लो अम्रीता कैसे हो। और आज कल कहा रहते है दिखते भी नहीं हो

अरे नहीं प्रिया हम बाहर चले गए थे कुछ काम के सिल सिल में तो आने में बहुत दिन हो गए

ओह ओके ऐसा है। फिर सुनो अब तुम यहा रहोगी ना कहीं जाओगी तो नहीं ना

अरे तुम ऐसे क्यू बात कर रही हो। कुछ हुआ है क्या।

कुछ हुआ तो नहीं पर थोड़ी कमी सी हुए थी तुम्हारी इस लिए पूछा। दरअसल मन नहीं लग रहा था तुम्हारे बिना बस यही सोचती हूं कि कैसी होगी मेरी सहेली अच्छी तो होगी ऐसी ही यादे आती रही

ओ मुझे इतना सारा याद किया तभी में सोचू की मुझे इतनी हिचकी क्यू आ रही थी। यहा तो याद पे याद किया जा रहा था। और हमे पता भी नहीं सो सॉरी मी डियर। और अब यही रहेंगे साथ में कहीं नहीं जाएंगे तुमको छोड़ कर जहा भी जाएंगे तुमको साथ लेकर जाएंगे ओके अब खुश

ओके और बस ज्यादा मशका मत लगाओ साथ में लेजाने वाले आए बड़े

सच बोल रहे है यार कसम से तुमसे कभी हमने झूट बोल है क्या। नहीं ना तो फिर

ओके देखते है क्या होता है

देख लेना

ओके अम्रीता अब चलो आगे घूम कर आते है वैसे भी बहुत दिन हो गए घूमने नहीं गए सो चलो

हा हा चलो फिर घूम आते है।

[कुछ देर बाद]

हेल्लो दोस्तो कल रात शाम को पायल वाली चुड़ैल ने दो लड़कों की हत्या की। दरअसल बताया गया है कि जब वो रास्ते से गूजर रहे थे तब उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया और एक्सिडेंट उसी जगह हुआ जिस जगह उस चुड़ैल का साया रहता था। जहा वो आया जाया करती थी और इस चुड़ैल की कहानी थोड़ी लम्बी है और उस कहानी का राज उसी खंडर में साफ साफ लिखा हुआ है और जैसा लिखा है वैसा ही वो करेगी। लेकिन लेकिन अगर आप ये सून ये जानकारी पढ़ने जाओगे तो आपकी जान भी जा सकती है सो आप गलती से भी ये मत करिएगा सुरक्षित रहो और इस आत्मा से बचके रहो और आगे की खबर जाने के लिए जुड़े रहिए खबर टीवी के साथ।

अरे रुद्र के पापा सुनो तो ये टीवी में देखो उस चुड़ैल का कहर तो फैलता ही जा रहा है

लेकिन करे भी तो क्या करे उस लड़की की हत्या कि गए है और वो बदला लेने के लिए सबको परेशान कर रही है। और वो उन लडको को वो मार के है रहेगी

मेरा भोला भंडारी जाने अब क्या होगा बस कुछ ऐसा हो जाए कि किसी की जान भी ना जाए और उस लड़की का बदला भी पूरा हो जाए

लेकिन वो पहले से ही कई इंसानों की जाने ले चुकी अब क्या करे और कितनो की जाने बचाएंगे हम इस तरह। वहा पे उसके बारे पता है वहीं सिर्फ नहीं जाएगा लेकिन अनजान व्यक्ति तो चले जाएंगे ना

इसका कोई तो उपाय होगा ना इसे मिटाने का। अगर जल्दी कुछ नहीं किया तो फिर बहुत बड़ी मुसीबत आ सकती है


आगे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...


पढ़ना जारी रखे...